नई दिल्लीः उमेश सिंह। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और हर जगह खुशी और समृद्धि की कामना की है।
एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री ने कहा, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर आप सबको बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।’’
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एनएचएआई ने 25 दिन में 25 लाख पौधे लगाए
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सम्पूर्ण वृक्षारोपण परियोजना के अंतर्गत अपनी फील्ड इकाई के प्रत्येक पौधे के स्थान, उसकी वृद्धि, प्रजातियों के विवरण, रखरखाव गतिविधियां, लक्ष्य और उपलब्धियों की निगरानी के लिए श्हरित पथश् नाम का एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। ऐप की शुरूआत आज केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की।
एनएचएआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्र को अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, इसने हाल ही में ‘हरित भारत संकल्प ’शुरू किया है, जो एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान है जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस पहल के अंतर्गत, एनएचएआई ने 21 जुलाई से 15 अगस्त 2020 के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर 25 दिन में 25 लाख पौधे लगाए। यह अभियान चालू वर्ष के दौरान पौधारोपण की कुल संख्या को 35.22 लाख तक ले जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्गों को हरित बनाने के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान को सक्रिय रूप से हाथ में लिया गया है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिकतम 5.0 लाख पौधे, इसके बाद राजस्थान में 3.0 लाख और मध्य प्रदेश में 2.67 लाखसे अधिक पौधे लगाए गए हैं। पौधों के 100 प्रतिशत जीवित रखने के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 1.5 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई वाले वृक्षों या बड़ी झाडियों की कतार लगाने पर जोर दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पौधों की वृद्धि और उनकी सेहत पर नजर रखने के लिए, हरित पथ का उपयोग करके अधिकार में लिए गए पौधों के डेटा के साथ तस्वीरें एनएचएआई के एआई संचालित बिग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म – डेटा लेक पर हर 3 महीने में अपलोड की जाएंगी। राजमार्ग ठेकेदार लगाए गए पौधों के रखरखाव और लापता ध् मुरझाए हुए पौधों को बदलने के लिए जवाबदेह होंगे। पौधों के की वृद्धि और विकास को इस काम के लिए ठेकेदारों के भुगतान से जोड़ा जाएगा।
ऐप शुरू होने के बाद, एनएचएआई ने तुरंत 150 आरओध्पीडीध्बागवानी विशेषज्ञों की यूजर आईडी बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा, टोडा का उपयोग करके लगभग 7800 पौधों को भी जियो टैग किया गया है।
डीओसीए जल्द ही देश में सभी उत्पादों के मानकीकरण के लिए ‘एक राष्ट्र, एक मानक’ योजना की शुरुआत करेगा
नई दिल्लीः उमेश सिंह। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज ज्वैलर्स के लिए पंजीकरण और नवीकरण की ऑनलाइन प्रणाली और जांच-परख और हॉलमार्किंग केंद्रों की मान्यता और नवीकरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की। इस ऑनलाइन प्रणाली तक भारतीय मानक ब्यूरो के वेब पोर्टल के माध्यम से पहुंच जा सकता है, ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत करते हुए श्री पासवान ने कहा कि पंजीकरण के लिए प्राप्त प्रस्तावों की बड़ी संख्या को मैन्युअल रूप से संभालना बहुत मुश्किल था, इसलिए ये ऑनलाइन माध्यम उन ज्वैलर्स और उद्यमियों दोनों के लिए कारोबार में सुविधा लेकर आएंगे जिन्होंने परख-जांच और हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित किए हैं या ऐसा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून 2021 से कीमती धातुओं के लिए हॉलमार्किंग की प्रक्रिया अनिवार्य होगी।
श्री पासवान ने मीडिया को इस योजना के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्रणाली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदनों को आगे बढ़ाने के लिए कोई मानवीय चेहरा शामिल नहीं होगा। अब ज्वैलर्स इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आवश्यक दस्तावेज और फीस जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय कोई भी ज्वैलर्स अपेक्षित शुल्क के साथ आवेदन जमा करता है, उसे पंजीकरण की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। एक ई-मेल और एसएमएस अलर्ट उसके पास चला जाएगा, जो कि पंजीकरण संख्या को सूचित करेगा, और फिर वे पंजीकरण संख्या का उपयोग करके पंजीकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
श्री पासवान ने कहा कि सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से, पंजीकरण के लिए आने वाले ज्वैलर्स की संख्या वर्तमान में 31 हजार से बढ़कर 5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। श्री पासवान ने कहा कि हॉलमार्क कराने के लिए आभूषण और कलाकृतियां की संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि यह संख्या 5 करोड़ के मौजूदा स्तर से बढ़कर 10 करोड़ भी हो सकती है। इसके माध्यम से जांच-परख एवं हॉलमार्किंग केंद्रों (एएंडएच) की संख्या में भी वृद्धि करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान समय में, देश के 234 जिलों में 921 केंद्र स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि बीआईएस जून, 2021 तक शेष 480 जिलों में भी एएंडएच केंद्रों की शुरुआत करने की दिशा में काम कर रहा है। श्री पासवान ने बताया कि अब केवल तीन श्रेणियों के लिए ही बीआईएस हॉलमार्क जारी किए जायेंगे। वे 14 कैरेट (14के585), 18 कैरेट (18के750) और 22 कैरेट (22के916) केवल एएंडएच सेंटर के पहचान चिन्ह /नंबर और ज्वैलर्स पहचान चिन्ह / नंबर के साथ उपलब्ध होंगे।
सी.एम.एस. के दो मेधावी छात्रों को एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार
प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सभी शहरों को बधाई। अन्य शहर भी स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करने के लिए प्रेरित हों। इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक भावना से स्वच्छ भारत मिशन को नया बल मिलता है और लाखों लोग लाभान्वित होते हैं।’’
पत्रकार पर जानलेवा हमला लाठी डंडे से मार कर मरणासन्न किया
मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर गुरुवार को देर कुछ बढ़ों द्वारा एक पत्रकार की जमकर लाठी डंडे से पीट कर मरणासन्न कर दिया जिसकी जानकारी आज शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है जिसमें बताया गया कि गुरुवार को सायं काल लगभग 5ः45 बजे थाना कोतवाली देहात पर ग्राम बेदौली कला निवासी वादी अमित तिवारी पुत्र लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि कल गुरूवार सांय काल लगभग पौने छः बजे के आस-पास दूसरे के विवाद में हटाने बढ़ाने की बात को लेकर विपक्षीगण शिवजतन विश्वकर्मा पुत्र रामअचल आदि व सात अन्य व्यक्ति सभी निवासी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेदौली द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त सम्बन्ध में इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 212ध् 20 धारा 323 504 506 147 324 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई।
Read More »लेखन प्रतियोगिता में शिवाजी ने मारी बाजी
सासनी, हाथरस। सरकार जहां शिक्षा पर बल दे रही है, वहीं बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए भी भरकस प्रयास कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा ढूंढकर निखारने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयेाजन करा रही है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में मेरी उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी के अध्यापिका श्रीमती विमलेश ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में चित्रकला, लघुकथा लेखन, निष्प्रयोज्य सामग्री से क्राफ्ट निर्माण की प्रतियोगितायें कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में हर माह का विषय अलग निर्धारित किया गया है । माह जुलाई 2020 में आयोजित मेरे मित्र विषय पर विद्यार्थियों को लेख दिया गया। इस लेख पर लिखी गई लघुकथा लेखन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी के छात्र शिवाजी ने प्रदेश स्तर पर विजेताओं की सूची में अपना स्थान बनाया । इस बच्चे की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में विद्यालय की अध्यापिका का विशेष योगदान रहा । ऐसी अन्य प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सासनी श्रीमती पवन कुमारी ने प्रतियोगिता में विजयी हुए शिवाजी को पुरस्कृतकर देकर सम्मानित किया । पुरस्कार वितरण के समय जितेंद्र कुमार सिंह आईआरपी विज्ञान राजेंद्र लवानिया संजय कुमार शर्मा राजकुमार देवेंद्र सिंह प्रदीप सागर आदि लोग उपस्थित थे।
पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। सिकन्दरा रोड स्थित गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु ताल आगरा में शिवा पर्यावरण महिला उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शुक्रवार को गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल के मुख्य संत प्रीतम सिंह को प्रथम पौधा रुदाक्ष पौधा भेंट कर पौधा रोपण किया गया। संत प्रीतम सिंह पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुये कहा संस्था का हर जगह-जगह ओषधीय पौधे रोपित करना सहारीनीय कार्य है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने मे पेड पौधे बडे ही सहायक होते है। संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने कल्पवृक्ष, कदम, बेल, सोन चंपा, रुद्राक्ष, वैजयंती माला, सैजना आदि पौधे रोपित किए। इस दौरान बूटा सिंह, हरी सिंह, हरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के केशव फौजी के निर्दंेेश पर प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य नानकचन्द्र अग्रवाल की देखरेख में संत नगर स्थित एक प्लाट में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Read More »प्रशिक्षण सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
शिकोहाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर जारखी में प्रशिक्षण सत्र अगस्त में प्रवेश हेतु अभ्यार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए बेबसाइट को खोलकर उस पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर विवरण की गहनता से अध्यन करने के उपरांत फार्म को भरना होगा। ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण शुल्क बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी द्वारा करना होगा। यह जानकारी नोडल प्राचार्य ने दी।
Read More »शिकोहाबाद पालिका को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान
शिकोहाबाद। भारत सरकार द्वारा पूरे देश की नगर निगम एवं नगर पालिकाओं का स्वच्छ सर्वेक्षण कराया था। शिकोहाबाद नगर पालिका को रेकिंग में अब्बल स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि नगर पालिकाओं में प्रदेश में तीसरा और सभी पालिका एवं नगर निगमों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में दसवां स्थान पाया। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 95स्थान मिला है, जबकि 2018 में 29वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस सम्मान में नगर पालिका के साथ नगरवासियों का भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने इस सफलता के लिए नगर की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
भारत सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया था। इसके लिए विभिन्न मानकों को तय किए गए थे। जिसकी स्वच्छता कमेटी ने विभिन्न मानकों पर निरीक्षण कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी रिपोर्टों के आने के बाद इसका मूल्यांकन किया गया, जो परिणाम आया उसमें शिकोहाबाद नगर पालिका को पूरे प्रदेश में तीसरा और राष्ट्रीय स्तर में 95 वां स्थान मिला है। पालिका को मिले इस सम्मान में शिकोहाबाद के निवासियों से लेकर इस पूरे अभियान में जुटीं नगर पालिका की अध्यक्षा मुमताज बेगम, ईओ अवधेश कुमार, सभासद, पालिका के अधिकारी और कर्मचारी, मीडिया बंधुओं, सामाजिक संगठन, एनजीओ, विद्यालयों के स्टाफ, छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा है।