पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सौजन्य से पारिस्थितिकी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन तथा पुरातन संस्कृति के संवर्धन की भावना से ओत-प्रोत बैसाख मेला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन तथा उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा कराबी सेन के द्वारा संयुक्त रूप से गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मेले का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया। श्री एवं श्रीमती सेन का परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी व महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी ने स्वागत किया।
मेले में प्रियदर्शिनी महिला क्लब की सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों के स्टॉल लगाए गए। सभी स्टॉलों में अतिथियों ने पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ लिया तथा महिलाओं के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। मेले में विभिन्न प्रकार के दोपहिया एवं कारों के स्टॉलों के साथ-साथ झूले एवं हाथ से बने उत्पादों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर एनटीपीसी कंपनी एवं ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया।