Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

श्री सनातम धर्म रामलीला महोत्सव समिति की कार्यकारिणी घोषित

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति की वार्षिक प्रबंध समिति वर्ष 2020-21 का चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल की देखरेख में विगत सप्ताह निर्विरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि 19 जुलाई को घोषित चुनाव कार्यक्रमानुसार 22 जुलाई को 175 संस्था की सूची प्रकाशित की गई थी। जिसमें 13 सदस्यों ने 27 जुलाई को अपने-अपने नामांकन उनके समक्ष प्रस्तुत किए। 29 जुलाई को अनिल बघेल व सतेन्द्र पाल सिंह ने अपने नाम वापिस लिए जाने के कारण केवल 11 सदस्य ही प्रबंध समिति में रह गए।

Read More »

कुशवाह सभा ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

फिरोजाबाद। कुशवाह जिला महासभा के जिला महामंत्री राजू सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मृतक चंद्रपाल कुशवाह के निवास महादेव नगर पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर आर्थिक मदद की। महेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि चंद्रपाल कुशवाह सीधे साधे समाजसेवी थे। जिला सभा व समाजसेवी लोग पीड़ित परिवार की मदद कर रहे। लेकिन प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की गई है। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया था। इसके बाबजूद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की मदद नहीं की गई है। प्रतिनिधि मंडल में केदार सिंह कुशवाह, विजेन्द्र सिंह, संतोष कुशवाह एड., अजीत सिंह कुशवाह, फैंसी बाबू कुशवाह, राजू कुशवाह, धर्मेद्र सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त शनिवार को जनपद की समस्त आवकारी अनुज्ञापन, दुकानें, यथा थोक एवं फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा बियर, भांग माडल शाप्स, सीएल-1 सी, एफएल-2, एफएल-7, 7 बी. बार, एफएल-7 सी क्लब बार, एफएल-6 समिश्र बार, एफएल-16 व 17 तथा एमए-4, आबकारी अनुज्ञापन की शर्तो के अधीन बन्द रखने के निर्देश दिये है।

Read More »

कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ सादगी एवं हर्षोंल्लास के साथ कोविड-19 से बचाव की पूर्णतयाः व्यवस्थाओं के साथ मनाया जायेगा।
इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को नगरों में विशेष सफाई व्यवस्था और आयोजन स्थलों व प्रमुख मार्गों पर चूना इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने यह भी निर्देश दियंें है कि 14 अगस्त की रात्रि को सार्वजनिक स्थलों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं आदि की पर्याप्त साफ-सफाई कर लाइटिंग लगाया जाना सुनिश्चित करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने सरकारी कार्यालयों पर लाइटिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें। समस्त सरकारी एवं अद्र्व सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयांें एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 09 बजे पूर्णतयाः सोशल डिस्टेसिंग के साथ किया जायेगा। तदोपरांत प्रातः 10 से 12 बजे तक जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित चिकित्साधिकारी द्वारा राजकीय बाल संरक्षण गृह में किशोरों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण कराकर उन्हे वस्त्र आदि का वितरण किया जायेगा।

Read More »

चादर चढ़ाने गई महिला का खेत में मिला शव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के गाँव गोपाल पुर में एक नगीना नाम की महिला उम्र लगभग 45 वर्ष अपने बेटे आबिद के साथ गांव के बाहर खेतों पर सैय्यद बाबा की मजार पर चादर चढाने गई थी, महिला धान के खेत मे मृत अवस्था मे मिली है, वही घर वालों का कहना है कि महिला के ऊपर ऊपरी हवा का चक्कर था,परिवारीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया हैं, वही महिला की मौत की खबर गाँव में फैलते ही गाँव मे सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, हसायन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नही आई है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

दो भाइयों को मारी गोली एक की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हसायन इलाके के गांव सीधामई में शराब पीने के चलते 3 युवकों में हुआ विवाद, विवाद इतना बढ़ा की एक युवक को मार दी गोली, युवक की हुई मौके पर मौत, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई को भी युवको ने मार दी गोली, दूसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने घायल को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, वही गोली कांड की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और आला अधिकारी, शव को लिया कब्जे में और मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
आपको बतादें हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई का युवक राहुल और गांव के ही दो युवक देर शाम गांव के पास ही एक ट्यूबल में बैठकर शराब पी रहे थे, शराब पीने के दौरान पुरानी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा के साथ बैठे युवकों ने राहुल के गोली मार दी।

Read More »

नई शिक्षा नीति

सरकारी विद्यालयों की बात करें तो प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता गया और नतीजा यह हुआ कि प्राईवेट स्कूलों अथवा निजी स्कूलों की बाढ़ सी आ गई। सरकारें अपने स्तर से तमाम योजनायें चलाती रही लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर नहीं सुधर पाया। हां, सरकारी स्कूलों की पहिचान मिड-डे-मील और बस्ता बांटने तक ही सिमट गई। ऐसे में नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही केंद्र सरकार और विशेष रूप से शिक्षा मंत्रालय को यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि राज्य सरकारों के साथ शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों व शिक्षकों की भी नई शिक्षा नीति को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में इसका उल्लेख करते हुए यह रेखांकित किया कि इस मामले में वह राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन उन्हें इसका भी आभास होना चाहिए कि उनकी प्रतिबद्धता का मतलब क्या है अगर नौकरशाही अपने स्तर से काम करेगी और चुने हुए जनप्रतिनिधि सबकुछ देखते हुए नजरअन्दाज करते रहेंगे! अगर अतीत पर नजर डालें तो मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है ऐसे में भाजपा सांसदों ने सरकारी स्कूलों पर क्या अपनी नजर नहीं डाली ? अगर नहीं डाली तो क्यों ? क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि उनके क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा पायें?
देश के प्रधानमंत्री के इस कथन से शायद ही कोई असहमत हो कि देश का शैक्षिक ढांचा बिगत वर्षों से जिस पुराने ढर्रे पर चल रहा था उसके कारण नई सोंच और ऊर्जा को बढ़ावा नहीं मिल पाया है, विशेषकर सरकारी स्कूलों में। बात तो सही है लेकिन प्रधानमन्त्री जी को यह भी ध्यान रखना चाहिये कि बिगत 6 वर्षों में भी शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता ही आया है अब ऐसे में नई शिक्षानीति से कितना बदलाव आयेगा, यह तो भविष्य की गर्त में है।
हां, यह अच्छा कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने इस बात को महसूस किया कि शिक्षा की नीतियों में बदलाव जरूरी है। लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि इतना बड़ा सुधार सिर्फ कागजों पर होता रह जाये! इस पर बल देने की जरूरत है कि इसे जमीन पर कैसे उतारा जाए?

Read More »

एपवा के आह्वान पर मनाया विरोध दिवस

चकिया, चन्दौली। क्षेत्र के बरावं गांव में भाकपा (माले) के महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के राष्ट्रीय आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर ने सरकार से विभिन्न मांगे की। जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं के सामूहिक कर्ज माफ किये जाये, एक लाख रुपये तक का निजी कर्ज चाहे वो सरकारी, माइक्रो फायनेंस संस्थानों अथवा निजी बैंकों से लिए गए हों, का लाॅकडाउन के दौर का सभी किस्त माफ को माफ करें, सभी छोटे कर्जों की वसूली पर 31 मार्च 2021तक रोक लगे, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और उनके उत्पादों की खरीद सुनिश्चित हो। एक लाख रुपये तक के कर्ज को ब्याज मुक्त किया जाये, शिक्षा लोन को ब्याज मुक्त करें। सामूहिक कर्ज के नियमन के लिए राज्य स्तर पर एक आॅथोरिटी बने,स्वरोजगार के लिए 10लाख रुपये तक के कर्ज पर 0-4प्रतिशत ब्याज दर हो,जिस छोटे कर्ज का ब्याज मूलधन के बराबर या उससे अधिक दे दिया गया हो उस कर्ज को समाप्त किया जायेद्यप्रमुख रूप से रही। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के आलावा जिला सचिव अनिल पासवान, एपवा जिला उपाध्यक्ष श्यामदेई मौजूद रही।

Read More »

गरीबों के आवास के नाम पर अफसरों ने किया खेल

मृतकों को भी अलॉट हुई कॉलोनी, खाते से धन भी निकला, करोड़ों के घोटाले की आशंका !
आरोप : विकास दुबे के संरक्षण में प्रधानपती रामजी त्रिवेदी ने अफसरों की मिलीभगत से छीना गरीबों का हक, जन सामना से बयां की पीड़ा
वादी दस सालों से अफसरों की चौखट पर दे रहा दस्तक, कोई सुनने वाला नहीं, शिकायत पर अफसर लगाते फर्जी रिपोर्ट
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। खूंखार अपराधी विकास दुबे ने अपने आतंक के साये में न वल्कि अपराधियों की फेहरिस्त खड़ी की अपितु सरकारी अफसरों को भी अपनी जालसाजी का हिस्सेदार बनाया। यही वजह रही कि क्षेत्र का कोई भी अफसर विकास दुबे व उसकी टीम के किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाता था। शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्र ही वह शख्स थे जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अपराधियों के आगे घुटने नहीं टेके।
गुरूवार को विकास खण्ड व तहसील बिल्हौर थाना ककवन क्षेत्र ग्राम अनेई निवासी बालकृष्ण पुत्र मथुरा ने जन सामना से अपनी पीङा बयां की तो उनका दर्द छलक पङा। बालकृष्ण ने बताया कि गत् दस सालों से वह अपने हक के लिए अफसरों की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं।

Read More »

पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

हरिद्वारः मदन यादव। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पर्श गंगा की तरफ से ब्लाॅक बहादराबाद ग्राम जमालपुर कलां की करीब 5 बीघा जमीन व सरकारी स्कूल परिसर की जमीन पर पौधा रोपण किया गया। यह जमीन गायत्री वेद माता की है। पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।

Read More »