Friday, November 15, 2024
Breaking News

जारी रहा किसान अनशन, बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

⇒कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से जारी है किसान आंदोलन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कड़ाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से किसान आंदोलन जारी है। वृंदावन के कालीहद परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में पिछले नौ दिन से किसान अनशन पर बैठे हैं। नौंवे दिन आंदोलन स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। सत्याग्रह नौवें दिन मकर संक्रांति पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, स्वामी घनश्याम दास, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, रमेश सैनी, दामोदर पंडित, ताराचंद गोस्वामी आदि ने आहुतियां दीं। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई लखनऊ दिल्ली तक अगर जरूरत पड़ेगी तो हम सभी इस लड़ाई को लड़ेंगे और आने वाले चुनावों में भाजपा को एड़ी चोटी तक का जोर लगवा देंगे और जमीन से उखाड़ फेंकें। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि किसान अपने जीवन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि करने के लिए हवन यज्ञ किया गया है।

Read More »

श्री कृष्ण जन्मभूमि जन जागरण यात्रा शुरू

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। श्री कृष्ण जन्मभूमि जन जागरण यात्रा शनिवार को गोवर्धन के दानघाटी मंदिर से शुरू हुई। यात्रा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुख्य निर्माण ट्रस्ट के द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा में शामिल लोगों ने गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान दानघाटी,सौंख अड्डा, राजीव तिराहे व बड़ी परिक्रमा करते हुए लोगों में जन जागरण किया। यात्रा 14 अप्रैल को श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेगी। पीठाधीश्वर आशुतोष पांडे व महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण कराना है। उन्होंने आरोप लगाया पुलिस प्रशासन ने गुमराह कर यात्रा में व्यवधान डाला है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भृगुवंशी आचार्य, आशुतोष पांडे, महामंत्री महामंडलेश्वर महेंद्र धर्मेंद्र गिरी महाराज, साध्वी प्राची दीदी हरिद्वार, सत्यम पंडित, अनिल त्रिपाठी आदि यात्रा में शामिल रहे।

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस, प्रमुख परिक्रमा मार्ग पर सुविधाओं, रोगी कल्याण समिति, जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। गणतंत्र दिवस के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में सम्मान के साथ ध्वजारोहण करें। जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जनवरी को यूपी दिवस तथा दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के निर्देश दिये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे प्रभात फेरी, 8.30 बजे ध्वजारोहण, 9 बजे पुलिस परेड, 10 बजे विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं ओपन पुरुष व महिला क्रॉस कन्ट्री दौड़, 11 बजे शिशु सदन में फल एवं मिष्ठान वितरण, 03 बजे प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Read More »

ब्रज परिक्रमाः इस साल श्रावण मास में पड़ रहा है लौंद, तैयारी शुरू

⇒नौ प्रमुख परिक्रमा मार्गों के सौंदर्यीकरण पर दिया जा रहा जोर
पर्यटकों की सुविधाओं के लिए डीएम ने दिये निर्देश

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। इस साल लौंद का महीना है। अधिक मास में लाखों की संख्या में ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा करने के लिए देश के कौने कौने से परिक्रमार्थी आते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के मुताबिक वर्ष 2023 में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास पड रहा है। अधिक मास को ब्रज में लौंद का महीना कहते हैं। यह श्रावण मास भी होगा, इस लिहाज से अधिक मास में इस बार चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने के लिए आने वालों की संख्या कुछ ज्यादा रह सकती है। इसी क्रम में प्रमुख परिक्रमा मार्गों पर सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नौ प्रमुख परिक्रमा मार्गों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न निर्देश दिये।

Read More »

शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक 13 जनवरी को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जनपद में इसकी प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष कार्यों के डीपीआर शीघ्र तैयार कराकर प्रेषित कराए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसियों को दिए। कहा कि शत प्रतिशत स्थलों पर अविलंब कार्य शुरू हो जाने चाहिए। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्धारित समस्त कार्यों ट्यूबेल, ओवरहेड टैंक निर्माण, पाइप लाइन बिछाने, कनेक्शन आदि के कार्य अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए जिससे शासन के मंशानुरूप लोगों को नल से स्वच्छ पेयजल शीघ्र मुहैया हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई जाने के बाद क्षतिग्रस्त/टूटी सड़कों व रास्तों को ठीक नहीं कराने की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसी सड़कों व रास्तों को अविलंब ठीक कराये जाने तथा भविष्य में भी इस पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

Read More »

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में फिर पहुंची सीबीआई

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारा है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और दावा किया कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा। आप के सूत्रों ने कहा-सीबीआई ने सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय में स्थित ऑफिस पर सीबीआई ने छापा मारा है।
हालांकि सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एक टीम ने दस्तावेज लेने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के कार्यालय का दौरा किया था और यह कोई छापा नहीं था। सीबीआई के छापे को लेकर सिसोदिया ने ट्वीट में कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ़्तर पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। उन्होंने कहा-ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

Read More »

किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही सरकार: रामपाल धामा

बिनौली/बागपत। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के किसान संदेश अभियान के तहत शनिवार को बुढेडा गांव में कार्यकर्ताओं की सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया।
सभा में जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विडंबना ये है कि पेराई सत्र शुरू हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक मूल्य घोषित नही किया है। निजी मिल मालिकों से सरकार की मिलीभगत के चलते मूल्य घोषित नही किया जा रहा है। करोड़ों रुपए बकाया भुगतान भी निजी मिले दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत सिंह किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जयवीर तोमर एडवोकेट ने कहा कि रालोद ने हमेशा किसान, मजदूर व वंचितों के लिए काम किया है। प्रमेंद्र तोमर ने कहा कि बेसहारा गौवंश व आवारा पशु फसलों को भारी नुकसान कर किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे हैं। सरकार के पास इनको काबू करने का कोई प्लान नही है।

Read More »

गिलहरी पुल की बाउंड्री वाॅल तोड़कर कब्जा करने की शिकायत की

-अधिशाषी अधिकारी पर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का लगाया आरोप
इटावाः जन सामना ब्यूरो। नगर के गिलहरी पुल पर दक्षिणी दिशा में अतिक्रमणकारियों बाउंड्री वाॅल तोड़कर अवैध कब्जा जमा लिया है। शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाई ना किये जाने पर भाजपा नेता ने मुख्यमन्त्री को एक पत्र पुनः भेजकर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष (नि0) देवेन्द्र सिंह चौहान ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिख कर अवगत कराया है कि नगर के गिलहरी नाला पुल की लगभग 20 फुट की लम्बाई की बाउंड्री वाॅल को तोड़ कर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस सम्बन्ध में श्री चैहान ने एक पत्र सूबे के मुख्यमंन्त्री को भेजकर शिकायत की है कि नगर पालिका परिषद् का अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार, उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहा है। ऐसे में जनहित को देखते हुए किसी अन्य अधिकारी से उपरोक्त मामले की जाँच करवाई जाने की मांग की है।

Read More »

राम बहादुर मिश्रा की स्मृति में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने वितरित किए कंबल

इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बाल सखा रहे मुचेहरा गांव निवासी स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा प्रधान की 88 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के हाथों करीब 5 सैकड़ा से अधिक गरीबों को कंबल दान किए।
इस मौके पर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने स्वर्गीय राम बहादुर मिश्रा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा मिश्रा जी ने नेताजी के साथ काम किया था और उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला मिश्रा जी नेता जी के संघर्ष के साथी रहे। उन्होंने मिश्रा जी के बेटे आलोक मिश्रा उर्फ लालू को बधाई दी। कहा आप लोग आज उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं। आज कड़ाके की सर्दी में जहां गरीबों को कंबल भेंट करके उनके चेहरे पर जो खुशी मिश्रा जी की याद में दी जा रही है इससे बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता है। बहुत ही नेक कार्य है हम कहते हैं हर एक व्यक्ति को इस तरह के आयोजन के लिए आगे आना चाहिए।

Read More »

टीकाकरण से दें बच्चों को सुरक्षा कवचः बृजेश पाठक

⇒टीकाकरण के बाद घातक बीमारियों से मुकाबला कर सकेंगे बच्चे
⇒मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ किया उप मुख्यमंत्री ने
लखनऊ। टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। बच्चे बीमार कम पड़ते हैं। जिससे उनमें अधिक स्फूर्ति रहती है। स्कूल में अनुपस्थित नहीं रहते हैं। इसलिए बच्चों की सेहत के लिए टीकाकरण जरूर कराये। सरकारी चिकित्सालयों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सभी तरह के टीके मुफ्त लगाये जा रहे हैं। समय-समय अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। नौ जनवरी से प्रदेश भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पहले राउंड का अभियान 20 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 13 से 24 फरवरी तक दूसरे चरण का अभियान चलेगा। 13 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण का अभियान चलेगा। सभी अभिभावकों अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करायें। यह सलाह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जानकारी दी।

Read More »