Sunday, November 17, 2024
Breaking News

CISF के जवानों ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस,दी श्रद्धांजलि

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दायित्व निर्वाह के दौरान शहीद हुए पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथियों की याद में गुरुवार को ऊंचाहार के सीआईएसएफ यूनिट के परेड ग्राउंड में उन्हें नमन किया गया। एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सीआईएसएफ के लाइन में एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान सभी शहीद साथियों की याद में सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

Read More »

तहसील चौराहे पर १२ रबी उल अव्वल का कार्यक्रम हुआ संपन्न

सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  12 रबी उल अव्वल मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर सलोन में मदहे सहाबा के रूप में मनाया जाता हैlसारी दुनिया को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले काले और गोरे ऊंच-नीच के भेदभाव का फर्क मिटाने वाले महिलाओं का सम्मान के साथ अधिकार दिलाने वाले सारी इंसानियत के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा का आज जन्म दिवस है।जिन्होने इंसानियत भाईचारे का पैगाम दिया यतीमो और बेसहारा लोगों की मदद की जो कुछ कहा उस पर खुद अमल करके दिखाया।इस अवसर पर हम संकल्प लें कि हम अपने देश में भाईचारा अमन सलामती का पैगाम पहुंचाएंगे मिलकर रहेंगे और मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपनाएंगे।

Read More »

मेला देखने आए युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी

सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बाजारों और मेले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं लेती है।चोरों के इन कारनामों से स्थानीय पुलिस के गश्त की पोल भी खुलती है।पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर खड़ी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लोग उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि वह बारावफात का मेला देखने के लिए घर से निकला था।

Read More »

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रदर्शन करना व अपनी मांगों को उठाना सबका अधिकार है।इसी को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में काली पट्टी बांध अपना विरोध प्रदर्शन किया। बताते चले कि काफी अरसे से मांग को पूरा किए जाने की आवाज उठा रहे चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने आखिरकार संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए गुरुवार की दोपहर सीएचसी परिसर में काली पट्टी बांध अपनी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि मांग पर विचार ना किए जाने पर संगठन के निर्देश पर आन्दोलन किए जाने को बाध्य होना पड़ेगा।

Read More »

आज की लड़की डिवोर्स और सेप्रेशन से नहीं घबराती

उनकी स्वायत्तशासी का स्वीकार करो पितृसत्ता के पक्षधरों, अपनी लकीरों में खुद खुशियाँ भरना सीख गई है, आज की नारी प्रताड़ित होते देहरी के भीतर आँसू बहाना भूल गई है। था एक ज़माना जब महिलाएं कमज़ोर, बेबस, लाचार कहलाती थी। किसी और के तय किए हुए दायरे में सिमटी आज़ादी को तरसती, कोई भी निर्णय लेने से डरती हर हाल में जी लेती थी। तलाक और सेप्रेशन जैसे शब्दों से परहेज़ करती जैसे पति और ससुराल वालें रखें रह लेती थी। पर आज की लड़की मुखर हो गई है ज़िंदगी जीने का द्रष्टिकोण ही बदल लिया है। दहलीज़ के बाहर कदम धरने की फिराक में सदियों की जद्दोजहद से जूझते ख़्वाहिशों को परवाज़ देने कि हिम्मत बटोर ली है। नहीं घबराती अब ज़िंदगी की चुनौतियों से मर्द की प्रतिस्पर्धी बनकर उभर रही है।

Read More »

प्लास्टिक पूरी दुनिया के पर्यावरण को कर रही दूषितःज्योति बाबा

कानपुर। 1998 में बांग्लादेश में आई भयानक बाढ़ का कारण यही प्लास्टिक ही था। मुंबई के ड्रेनेज सिस्टम को प्लास्टिक ने चोक कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी थी, इसीलिए प्लास्टिक आज पूरी दुनिया के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ प्लास्टिक भगाओ अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में संस्था कार्यालय में आयोजित ई संगोष्ठी शीर्षक प्लास्टिक मानव सभ्यता के लिए बनता नासूर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने कहा की हमारी लापरवाही और कचरा प्रबंधन प्रणालियों की खामियों की वजह से पॉलिथीन या प्लास्टिक कचरा ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम को ठप कर देता है।

Read More »

जिलाधिकारी ने मैथा हवाई पट्टी का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी के आसपास बारिश के कारण हुए जलभराव का लिया जायजा, जल निकासी के दिए निर्देश

कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मैथा तहसील क्षेत्र के हवाई पट्टी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी के आसपास बारिश के कारण हुए जलभराव के तहत हवाई पट्टी में बने नाले का जायजा लिया तथा उप जिलाधिकारी मैथा विजय तिवारी को निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में पानी भरा है उसको चिन्हित कर वहां के पानी के निकासी हेतु प्रबंध करें तथा हवाई पट्टी में जहां कहीं बाउंड्री वॉल टूटी है तथा गड्ढे आदि को चिन्हित कर ले तथा हवाई पट्टी की पत्रावली प्रस्तुत करें तथा हवाई पट्टी के मरम्मत के लिए शासन को पत्राचार किया जाए।

Read More »

बदहाल सड़कों पर बाबा अनशनकारी के नेतृत्व में जनता ने किया धरना प्रदर्शन

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सड़क की जर्जर व बदहाल हालत पर बुधवार को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त बाबा अनशनकारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र दिया गय लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। बताते चलें कि महाराजगंज क्षेत्र के इन्हौना मुख्य सड़क मार्ग बीते सालों से काफी सुर्खियों में रहा है।सड़क मार्ग निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने भी अभी कुछ दिनों पूर्व धरना-प्रदर्शन किया था।जिसमें उप जिलाधिकारी महाराजगंज के सकारात्मक आश्वासन के जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया। वहीं छः माह बीत जाने पर भी जब सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नही किया गया, तो मकऊ क्षेत्र के सिकंदर पुर के रहने वाले बाबा रामकेवल अनशनकारी ने पूर्व में प्रशासन को लिखित सूचना देकर प्रदर्शन की चेतावनी दी।जिसके क्रम में आज 20 अक्टूबर को अनशनकारी बाबा के समर्थन में क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़कों पर निकल कर बदहाल सड़क पर प्रदर्शन किया और मरम्मत कार्य न शुरू होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

 

 

Read More »

राजस्व विभाग के कार्याे की समीक्षा के दौरान दिये निर्देश

कानपुर। राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार (राजस्व विभाग, उ0प्र0) ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण तथा सर्किट हाउस में राजस्व विभाग के कार्याे की समीक्षा बैठक की।
इस मौके पर उन्होंने राजस्व विभाग के कार्याे की समीक्षा करते हुये राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्ववादों के लम्बित प्रकरणों में सुनवाई नियमित रुप से तेजी के साथ करके अधिक से अधिक राजस्ववादों का निस्तारण प्रतिमाह करें। उन्होंने बैठक में ग्राम समाज की जमीनों व चकरोडो पर अवैध कब्जे आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण नहीं होने पाये।
उन्होंने खसरा, खतौनी जारी किये जाने के कार्याे तथा राजस्व संबंधित शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुये जनहित से जुडे मामलों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत दो हजार रुपये तथा ग्रामों के आपसी मामलों का निस्तारण करने हेतु घरौनी दिये जाने का कार्य किया जा रहा है।

Read More »

वाल्मीकि समाज के बच्चों को शिक्षित करने का लिया संकल्प

कानपुर। माल रोड स्थित पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि के निवास पर सामाजिक समरसता विभाग द्वारा महर्षि वाल्मीकि प्राक्ट्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रवक्ता डॉ0 रतन लाल, विशिष्ट अथिति भाजपा मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि, ट्रेड यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि रहे। मुख्य अथिति व विशिष्ट अतिथि द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसी क्रम में मुख्य अथितियों का भी जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि के विचारों पर गम्भीरता से डॉक्टर साहब ने जानकारी दी और बताया कि महर्षि वाल्मीकि कोई साधारण महापुरुष नहीं थे। इन्होंने ही रामायण रचना की थी।
पार्षद ने बताया कि वाल्मीकि समाज बहुत ही भोलाभाला होता है। ऐसे में समाज के हम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने पर ध्यान देना चाहिए तभी इस समाज को आगे बढाया जा सकता है। जैसे महर्षि वाल्मीकि जी ने कलम के द्वारा सस्कृति में रामायण की रचना की थी वैसे ही इस समाज में भी कलम को पकड़ना होगा। तभी समाज आगे बढ़ पायेगा। ट्रेड यूनियन अध्यक्ष ने जानकारी दी कि वाल्मीकि समाज के पढे लिखे लोगों को समाज को आगे बढाने के लिए आना चाहिए तभी समाज तरक्की कर पायेगा।

Read More »