Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सामाजिक दूरी के साथ ‘थिंक राइट’ भी हो अनिवार्य

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, नगर पंचायत कर्मचारी, मीडिया कर्मी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने नगर पंचायत कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोतवाली कार्यालय आदि में जाकर सभी अधिकारियों को उत्साहवर्धन किया। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों का उत्साहवर्धन करना हमें इस कोरोना की लड़ाई और प्रोत्साहित करेगा। नायब तहसीलदार अजय संतोष का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सादाबाद प्रभारी बीके भावना बहन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ, पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान हृदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए। अपनी सावधानी की लिस्ट में ‘थिंक राइट’ को सबसे ऊपर रखें। संकट में निडर और निर्भय होना हमारी जिम्मेदारी है।

Read More »

चंदपा पुलिस ने दबोचे 12 जुआरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा आज लॉकडाउन में भी जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना चंदपा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गांव नगला मनसा के पास से जुआ खेल रहे धीरेंद्र पुत्र पन्नालाल, पप्पू पुत्र प्रभुदयाल सोनपाल पुत्र बंगालीराम, पूरन सिंह पुत्र ध्रुवसिंह, वीरेंद्र पुत्र सूरजपाल, बनी सिंह पुत्र सुन्ना राम निवासीगण नगला मोती राय, बहादुर सिंह पुत्र हजारीलाल, बृजेश पुत्र बाबूलाल, जितेंद्र पुत्र बुद्धसेन, मोनू पुत्र भगवान सिंह, धवल सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह, वृंदावन पुत्र रामसहाय निवासीगण गांव नगला मनसा को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 52 ताश पत्तों के अलावा 1920 रूपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई जगवीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, सिपाही अरूण कुमार, सफीक सैफी, मनोज तोमर, रमन यादव, जुल्फिकार अली शामिल थे।

Read More »

भाजपा नेता ने किया थाना प्रभारी का सम्मान

हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कोल्ड स्टोरेज संचालक ब्रजेश चैहान द्वारा कोतवाली प्रभारी डीके सिसौदिया का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं कोतवाली परिसर में ब्रजेश द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को खाद्यान्न वितरण भी किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने सभी से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर एसएसआई राकेश यादव, एसआई विनोद कुमार मिश्र, एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सीपी सिंह, एसआई रामाधार यादव, कॉन्स्टेबल राहुल आदि का विपिन लाल, अनिल जादौन, अमन गुप्ता, अरून कौशिक, प्रशान्त कुमार, दीपक उपाध्याय, चंद्र प्रकाश माहौर, रोहताश माहौर आदि ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

Read More »

नगर पंचायत अफसर, कर्मियों का सम्मान

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत सादाबाद ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये हर सम्भव प्रयास किये हैं। अभी भी नगर पंचायत की टीम सेनेटाइजिंग कार्य, मास्क वितरण कर रहीं हैं। सफाई कार्य और जन जागरण के लिए पूरे नगर में लगवाए उद्घोषकों के लिए गली राम मंदिर के समाजसेवियों द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लल्लनराम यादव, अनुपम गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र चैहान का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कर्ताओ में मण्डल मंत्री अमित वर्मा बंटू, सभासद रूप मनोहर नंदू, लोकनाथ गर्ग, राहुल जैसवाल आदि शामिल रहे।

Read More »

वाहन चैकिंग में 4 के चालान व एक सीज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत जिले की सीमा व बाजारों में स्थापित 34 बेरियरों पर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन चेकिंग के दौरान कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक पुलिस द्वारा 79 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें से चार वाहन का चालान काटा गया तो एक वाहन को सीज किया गया तथा धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में एक मुकदमा भी कायम किया गया है।

Read More »

भाजपा महिला मोर्चा ने सफाई कर्मी को किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैली कोरोना वैश्विक महामारी में 24 घंटे दिन रात आम जनों की सेवा में लगे हुए कोरोना योद्धाओं को भाजपा महिला मोर्चा की टीम द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्यरत सफाई नायकों व चिकित्सकों का अलीगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकुमारी चौहान, संतोष जोशी, मनीषा गोस्वामी, कृष्ण मुरारी, सुनील पंडित, प्रेमचंद गुप्ता आदि शामिल थे।

Read More »

सफाई कार्य में जुटे सफाई सैनिकों को पालिका ने बांटीं पीपीई किट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने हेतु पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद के नेतृत्व में पूरे शहर को जहां सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं अब तक शहर को तीन बार सैनिटाइज कराया जा चुका है। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सैनिटाइजेशन के सफाई कार्य में लगे पालिका के कर्मचारियों के बचाव हेतु पीपीई किट मंगा कर उन्हें प्रदान की गई हैं।
शहर में पालिका प्रशासन द्वारा लगातार चल रहे सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा शहर के सभी 27 वार्डों में एक-एक सफाई कर्मचारी को सैनिटाइजेशन हेतु छोटी मशीन के साथ उच्चस्तरीय पीपीई किट भी प्रदान की गई हैं तथा पीपीई किट वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों के खड़े होने हेतु गोल घेरे बनाए गए और उन्हें पीपीई किट वितरित की गई। पालिका द्वारा बताया गया कि वार्ड में एक सफाई सैनिक तैनात कर दिया गया है और वह उस वार्ड की गली मोहल्लों जहां पर बड़ी मशीन आसानी से नहीं जा सकती है वहां पर सैनेटाइजेशन का कार्य करेगा।

Read More »

मुरसान कस्बा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आये

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना के चलते कस्बा में चेयरमैन रजनीश कुशवाहा के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन कस्बा में विभिन्न स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कस्बा मुरसान में भी आम जनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु चेयरमेन रजनीश कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे कस्बा के सभी वार्डों में प्रत्येक घर, गली व दुकानों को केमिकल व दवायुक्त सैनिटाइजर से सेनेटाइज कराया जा रहा है। कस्बा में सैनिटाइज के दौरान चेयरमैन के साथ सभासद भानु शर्मा व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Read More »

जायलो वाहन की चपेट में आने से मासूम बालक की दुखद मौत

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। कछवा थाना क्षेत्र में आज बुधवार को सांय में जायलो वाहन के चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बालक की दुखद मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय लगभग सवा पांच बजे थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम बजरडीहा के पास कछवा चुनार रोड पर, सात वर्षीय भोला पुत्र सत्यम का जायलो वाहन से एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर थाना प्रभारी व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Read More »

नगर पालिका के सफाई कर्मियों पर हमला करने वालो पर मुकदमा कायम

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। थाना विन्ध्याचल के कंतित शरीफ में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु रमेश पुत्र मिश्री निवासी सबरी फाटक थाना को0 कटरा (सफाई नायक स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका परिषद मीरजापुर) व उनकी टीम द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा था, इरफान पुत्र हजरत व शानू पुत्र अज्ञात निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल सहित काफी अज्ञात लोगों द्वारा गैर कानूनी ढंग से एकत्रित होकर सेनेटाइजेशन कर रही टीम को गाली देकर सरकारी कार्य में बाधा डाला गया और बिना मास्क लगाये धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघन किया गया। इस संबंध में सफाई नायक रमेश की तहरीर पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0स0-53/2020 धारा 143, 353, 504, 188, 269, 270 भा0द0वि0 पंजीकृत कर  विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »