Sunday, November 17, 2024
Breaking News

धूमधाम से मनाया गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव

गुरुद्वारे में हुआ सबद कीर्तन, अटूट लंगर
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सुहागनगरी में शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु नानकदेव का जन्मोत्सव गुरुद्वारे में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शबद कीर्तन के साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे को विद्युत झालरों से सजाया गया था।
सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव का 549 वें जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी। फेरी में महिला-पुरुष और बच्चे शबद कीर्तन करते चल रहे थे। नगर भ्रमण के उपरांत गुरुद्वारे पर समापन हुआ। गुरुद्वारे में निशान साहब चढ़ाया गया। गुरुद्वारे में चल रहे श्री अखंड पाठ साहब का समापन हुआ। हुजरी रागी जत्था आगरा से आए बीबी मंजीत कौर, सरनी कौर नानक इंटर कालेज के बच्चों द्वारा शबद-कीर्तन किया गया। दोपहर को गुरुद्वारे के पाईजी द्वारा अरदास के साथ ही हुकुमनामा पढ़ा गया। दोपहर के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अटूट लंगर चखा।

Read More »

खेल जीवन जीने की कला सिखाता है: जिलाधिकारी

बाँदा, जन सामना संवाददाता। खेल जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से लड़ने-जूझने की ताकत देता है। यह जीवन जीने कला सिखाता है। केवल किताबे पढ़़ने वाले बच्चों का विकास एकतरफा होता है। बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत, कला, सामाजिक कार्य, हस्तकला, और अन्य रचनात्मक कार्यों से जोड़ें। गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है गांवों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने की। उक्त उद्गार हीरालाल जिलाधिकारी बांदा ने हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा में आयोजित 34 जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। आगे कहा कि मैं सरकारी स्कूल से ही पढ़कर इस पद तक पहुंचा हूं। आज बच्चों का प्रदर्शन देखकर आनंदित हूं। बच्चों के लिए समर्पित शिक्षकों को आगे बढ़ने के लिए मैं हर सम्भव कोशिश करूंगा। जल्दी ही कला उत्सव के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच और मौका मिलेगा। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर खेल ध्वज को फहरा कर आठ ब्लाकों से आये खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली। साथ ही मशाल प्रज्ज्वलित कर गत मंडल चैम्पियन धाविका को सौपी जिसने ट्रैक की प्रदक्षिणा कर सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतिज्ञा दिलायी।

Read More »

सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही मजदूर भी बनते हैं हजूर : सिंचाई मंत्री

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर के रंगोली गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा प्रबुद्ध वर्ग पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी में सिर्फ हजूर ही हजूर बनते हैं किन्तु भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जहाँ पर मजदूर ही हजूर बनते हैं मैं स्वंय भी किसान परिवार से आता हूँ, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी एक गरीब परिवार से आये हैं जो तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब प्रधानमंत्री हैं। जिनकी निजी संम्पत्ति देश के किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेताओं में सबसे कम है अतः यह सिद्ध है कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी ऊंचाई पर पहुँच सकता है।

Read More »

युवक की लाश मिली

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड स्थित गांव फुलरई के पास आज एक अज्ञात करीब 45 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

मीट से भरी गाड़ी पकड़ीः मांस नष्ट कराया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा बीती रात्रि को वाहन चैकिंग के दौरान आगरा-अलीगढ बाईपास पर मीट से भरी मैटाडोर को पकडा गया है तथा पुलिस ने मीट के सैम्पल भरवाये जाने के बाद नष्ट करा दिया। सूचना पाकर मौके पर हिन्दुवादी भी पहुंच गये थे।
पुलिस के मुताबिक बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही आगरा-अलीगढ बाईपास पर वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें आगरा की ओर से एक मैटाडोर आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने चैकिंग हेतु रोककर चैक किया तो उसमें लदे करीब 8 ड्रमों में मीट भरा मिला जो कि शायद अलीगढ ले जाया जा रहा था। गाडी के चालक-परिचालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और पुलिस गाडी को थाने ले आयी।

Read More »

दबंगों ने दम्पत्ति पर बोला हमलाः घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव रंगपुरा में आज खेत की सिंचाई हेतु पानी की पाइप डालने को लेकर दबंगों ने एक दम्पत्ति पर हमला बोल दिया और उन पर फावडा से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल दम्पत्ति विपिन पाठक पुत्र भूदेव व इसकी पत्नी श्रीमती शशि पाठक को पुलिस ने उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

समान अधिकार पदयात्रा संयोजक का जोरदार स्वागत

हरिजन एक्ट कानून काला कानून-शेर सिंह राणा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गांव हतीसा भगवन्तपुर स्थित महादेव मन्दिर पर सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा समान अधिकार पदयात्रा के संयोजक शेरसिंह राणा के सम्मान में किया गया। सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहना कर एवं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत द्वारा पगड़ी बांधकर, तलवार भेंट करते हुये सम्मान किया गया।
महासभा के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाई शेरसिंह राणा किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। भाई शेर सिंह राणा ने अपनी जान हथेली पर रखकर हमारे महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लाकर अपनी वीरता और साहब का परिचय जो समाज को दिया है उसके लिए तहेदिल से क्षत्रिय महासभा व सर्वसमाज की तरफ से उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देता हूं। इस महान कार्य के लिए समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा और युगो युगान्तर भाई शेर सिंह राणा को इस महान कार्य के लिए याद किया जायेगा। क्योंकि जिस कार्य को भारत सरकार नहीं कर पाई उस कार्य को भाई शेर सिंह राणा ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरा किया।

Read More »

यातायात नियमों का पालन करें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यातायात माह के मद्देनजर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र के नेतृत्व में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत आगरा रोड स्थित सिन्ट कम्प्यूटर सेन्टर पर गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिये आगे आना होगा। उन्होंने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुये यातायात नियमों का पालन करने का आव्हान करते हुये दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करने का आव्हान किया। श्री मिश्र ने कहा कि कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनना होगा तथा दूसरों से उपेक्षा करने से पहले अपने आचरण में उतार कर दिखाना होगा। पर्यावरणविद ने मांग उठायी कि जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डलवाते समय दोपहिया वाहन चालकों पर हैलमेट होने की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाये।

Read More »

पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर में पुलिस झंडा दिवस धूम-धाम से मनाया गया। वहीं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, सहित कोतवाली में तैनात एसआई हैडकांस्टेबिल, कांस्टेबिलों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि 23 नवंबर 1952 उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन के लिए ऐतिहासिक दिन था। जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज दिया था। यह ध्वज पुलिस के चरित्र को दर्शाता है और उस गौरवशाली इतिहास क भी प्रतीक है जिसमें पुलिस कर्मियों ने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपरायणता में योगदान दिया है। यह ध्वज पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणादायी है और इसके फहराने पर नई ऊर्जा का संचार होता है। झंडारोहरण के बाद ध्वज भी पुलिस कर्मियों की वर्दी पर लगाए गए। महेश पाल सिंह, रामधार, देवेन्द्र कुमार, हेमंत राघव, अवधेश कुमार, रामबाबू शार्म, रूप किशोर, सुदंर सिंह, दिनेश शर्मा, कायम सिंह, रामवीर सिंह, राजकुमार वर्मा, विमला देवी, सुरेश चंद्र, शिवम चौधरी, मोहित गोस्वामी, नरेश्ज्ञ पाल रिंह, रिचा माथुर, प्रीति, सुमित कुमार, अरूण, अवनीश कुमार, संदीप राघव आदि मौजूद थे।

Read More »

कोतवाली में हुई श्री रामदरवार व श्री राधाकृष्ण प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान श्री राम दरवार तथा श्री राधा कृष्ण प्रतिमाओं की प्राण पतिष्ठा की गई। जिसमें आचार्या ने विधिवत वेदमंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया तथा पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की। आचार्य राजकृष्ण ने वेदमंत्रों के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां देकर देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की वहीं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा ने हवन यज्ञ में आहूतियां दी। सेवक चंद्रकांत चौहान, योगेश चौहान, एसआई मनीषा यादव, राहुल यादव रामवीर सिंह, महेश पाल सिंह, रामधार, देवेन्द्र कुमार, हेमंत राघव, अवधेश कुमार, रामबाबू शार्म, रूप किशोर, सुदंर सिंह, दिनेश शर्मा, कायम सिंह, रामवीर सिंह, राजकुमार वर्मा, विमला देवी, सुरेश चंद्र, शिवम चौधरी, मोहित गोस्वामी, नरेश्ज्ञ पाल रिंह, रिचा माथुर, प्रीति, सुमित कुमार, अरूण, अवनीश कुमार, संदीप राघव आदि ने भी हवन यज्ञ में आहूतियां देकर देश और समाज कल्याण की प्रार्थना की।

Read More »