पुलिस की मौजूदगी में प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कोआपरेटिव सोसाइटी में हर दिन खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ती है लेकिन हर दिन यह भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है। किसानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें खाद मिल भी रही है लेकिन क्षेत्र के किसानों की हजारों की संख्या में उमड़ती भीड़ से सरकार और प्रशासन की कोरोना के लिए बनाई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है।
विद्यालय में छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण
फिरोजाबाद। श्री आर.के. बालिका विद्यालय कोटला में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण, हाइजीन एवं स्वास्थय संबंधी परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जाटऊ की टीम ने श्री आर.के बालिका विद्यालय कोटला में डा. राहुल यादव द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, डा. दिनेश शर्मा द्वारा हाइजीन, डा. शैलेंद्र किशोर द्वारा नेत्र परीक्षण किया। दुर्गा व हेमलता यादव द्वारा छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरण किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता गुप्ता एवं संचालन विद्यालय सहायक अध्यापक विवेक अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक रामनरेश यादव, धीरज धीरज कुमार यादव, साधना जादौन, नीलम व समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Read More »डीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच लाभार्थियो को बांटे प्रशस्त्री पत्र
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसान व लाभार्थी जो कि विगत वर्षाें से रवी व खरीफ फसलों का योजनांतर्गत बीमा कराते रहे है। जिनमें से आज विगत रवी की फसल में हुए नुकसान के प्रतिकात्मक लाभार्थी के तौर पर पांच किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में कार्य करने वाले कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, जनसुविधा केेद्र प्रभारियों व बैंक कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा वह अपने क्षेत्र के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बेहतरी के बारे में बताए और उन्हें रवी व खरीफ की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करें। ताकि और भी किसान इस योजना से आच्छादित हो सके।
Read More »ग्राम राजा का ताल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराएं जाने की मांग
फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा ग्राम राजा के ताल के सड़क किनारे भूमि चिंहित कर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की गई है। इस संबंसध प्रसपा पदाधिकारियों ने सदर ब्लाक में बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।मंगलवार को प्रसपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता फिरोजाबाद ब्लाक पहुंचे। जहॉ उन्होंने बीडीओ जितेन्द्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि ग्राम राजा का ताल में 30 गांव का स्थानीय बाजार है। गांव में तीन राष्ट्रीयकृत बैक, डाकघर, पशु अस्पताल एवं कई कारखाने है। यह प्रतिदिन हजारों स्त्री-पुरूष अपने-अपने कार्य के लिए आते है। लेकिन वह कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण लोगों का काफी परेशानी होती है। प्रसपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ ने सरकारी जमीन चिंहित कर ग्राम राजा का ताल पर सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय बनाएं जाने की मांग की है।
Read More »मेयर ने मेहताब नगर में नलकूप स्थापना कार्य का किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने मेहताब नगर में अम्बे मैरिज होम के पास हवन-पूजन कर नलकूप निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वे वित्त की धनराशि लगभग 32 लाख 50 हजार रूपए से कराया जायेगा। महापौर ने बताया कि विगत काफी दिनों से मेहताब नगर में पेयजल की समस्या थी। जिसके निराकरण हेतु आगणना तैयार कराने के बाद आज नलकूप कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी। इस दौरान महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियन्ता (जल) तारकेश्वर पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (जल) शिवराम वर्मा, उप-सभापति योगेश शंखवार व किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष राधाकृष्ण (राधे-राधे), पार्षदगण संतोषी देवी राठौर, संतोष राठौर, विद्याराम शंखवार, गेंदालाल राठौर के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।
Read More »छात्राओं को प्रतिज्ञा पत्र वितरित
हाथरस। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा के निर्देशन पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने कॉलेजों पर जाकर छात्र और छात्राओं को प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में यदि छात्रों के विकास के लिए कोई सोच रहा है तो वह केवल और केवल कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी सोच रही हैं।
Read More »किशोर-किशोरियों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान कर रहा साथिया एप
यौन, प्रजनन एवं मानसिक स्वास्थ्य आदि के बारे में मिल रही जानकारी
हाथरस। किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों के बीच किशोर-किशोरियों (10-19 आयु वर्ग) के मन में तमाम तरह की जिज्ञासाओं और शंकाओं को लेकर अंर्तद्वंद चलता रहता है। उम्र के इस मोड़ पर संकोच और शर्म के चलते वह अपनी मुश्किलों को दूसरों से नहीं कह पाते हैं, ऐसे में कई बार वह गलत रास्तों पर भी चल पड़ते हैं।
Read More »संसद में सांसद ने उठाया हा.जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा
हाथरस। हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़े यात्री गाड़ियों की गंभीर समस्याओं को सदन में उठाया। सांसद ने सदन में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाथरस के रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन पर कालका मेल तथा महानंदा एक्सप्रेस वे गाड़ियों का ठहराव होता था। जिसको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Read More »कबाड़ा गोदाम में लगी भयंकर आग,अफरा-तफरी
हाथरस। शहर की पत्थर वाली रोड़ स्थित कबाड़े के गोदाम में बीती अर्द्ध रात्रि को भीषण आग लग गई। आग की खबर के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कमप मच गया। फायर विग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग इतनी जबरदस्त थी कि लोग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते रहे। बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र की मधुगढ़ी निवासी बंटू कुरेशी की पत्थर वाली रोड पर प्लास्टिक कबाड़े का गोदाम है।
Read More »आजादी के सही मायनों को समझना अमृत महोत्सव-एसपी
हाथरस। आजादी के सही मायनों को समझना ही अमृत महोत्सव है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, मैनपुरी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता व प्रचार अभियान कार्यक्रम जनपद के रामचंद्र अग्रवाल बालिका इंटर कॉलेज, चवाड़ गेट में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
Read More »