इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सूखा तथा संभावित बाढ़ के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठककर आवश्य निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हैण्डपम्प की समस्याओं को तीन दिन के अंदर सही करायें। उन्होंने कहा कि जहां हैण्डपम्प के रिबोर की आवश्यकता हो वहां तत्काल रिबोर कराकर हैण्डपम्प सही कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां नये हैण्डपम्प की आवश्यकता हो वहां भी कार्य प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान भी अपने स्तर से अपने ग्राम सभा में हैण्डपम्पों की स्थिति सही करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनापार की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां ग्राउण्ड वाटर नीचे जा रहा है तथा वहां सूखा की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसलिए वहां के उप जिलाधिकारी उसे बुंदेलखण्ड योजना से जोड़कर किसानों की मदद करें।
Read More »