Sunday, November 17, 2024
Breaking News

छात्र की छात्रवृत्ति से रुपए निकालने का लगाया आरोप

सादाबाद| थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव मढाभोज का किशोर सादाबाद राया रोड स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा का छात्र है।उक्त छात्र ने 14 फरवरी को गोविंद जन सेवा केंद्र शिव प्लाजा में अपना खाता चेक करवाया तो लोकवाणी संचालक ने उसका अंगूठा मशीन पर लगवाया। संचालक बोला तुम्हारे खाते में ₹135 हैं, तो उक्त छात्र को शक हुआ और उसने दूसरी लोकवाणी पर चेक कराया तो दूसरी लोकवाणी वाले ने कहा कि तुम्हारा अंगूठा मशीन पर नहीं आ रहा है।

Read More »

शीतग्रह में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू

सादाबाद | तहसील क्षेत्र आलू उत्पादन के लिए जहां प्रमुख क्षेत्र है वहीं क्षेत्र में इन आलू के रखरखाव के लिए तमाम कोल्ड स्टोरेज भी है तथा खेतों में जहां आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। वहीं कोल्ड स्टोरेज ओं को मैं भी आलू रखने का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में आज एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग जाने से जहां भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई, वही कोल्ड स्टोरेज में लाखों रुपए कीमत की मशीनरी जल गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग पर जैसे तैसे काबू पाया उक्त आयोजन की घटना में कोल्ड स्टोरेज में भारी नुकसान बताया जा रहा है।

Read More »

कृषि को आधुनिक और स्मार्ट बनाने बजट 2022 के प्रभावोत्पादक प्रस्तावों को 1 अप्रैल से लागू 

कृषि क्षेत्र को आधुनिक, डिजिटल और स्मार्ट कृषि बनाने बजट 2022 में सुझाए गए सात रास्ते सराहनीय कदम- एड किशन भावनानी

गोंदिया। भारत में कृषि क्षेत्र में पुराने साधनों, संसाधनों, लकड़ी का हल, बैल द्वारा जुताई, खार रोपाई, धान कटाई, भराई इत्यादि अनेक प्रक्रियाएं आदिकाल से ही पौराणिक प्रथाओं के रूप में होती थी। परंतु बड़े बुजुर्गों का कहना है कि समय का चक्र घूमते रहता है और पलों का घेरा, सुख-दुख, पुराना नया, ऊंचा नीचा सभी को घेरे में लेते हुए चलता है!!! ठीक उसी प्रकार यह चक्र आज कृषि क्षेत्र में भी पुरानी आदिलोक से चली आ रही कृषि प्रक्रियाओ को बदलकर आज के नए भारत डिजिटल भारत में स्मार्ट कृषि, डिजिटल कृषि के रूप में लाकर खड़ा कर दिया है!!!

Read More »

महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगायें काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

मात्र ₹ 251 में घर बैठे मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त खूब उमड़ रहे हैं। काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं।महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहाँ दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा।

Read More »

हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया गया ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का स्थापना दिवस

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के मुख्य सचिव एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का 7वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने संस्थान के नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण भी किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में विकास को लेकर काफी गम्भीर है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, जिसके लिए सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने वाले दिनों में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में औद्योगिक विकास का नया पर्याय बनेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आ रही कमी की भरपाई के लिए जिम्स को एस0जी0पी0जी0आई0 व एम्स के समान बनाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एस0जी0पी0जी0आई0 और एम्स जैसा बनने की क्षमता रखता है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ायी गयी एम0बी0बी0एस0 की सीटों के साथ ही परास्नातक व पैरामेडिकल पाठयक्रम के क्षेत्र में संस्थान के योगदान की भी जानकारी दी।

Read More »

दो बाइक सवारों लुटेरों ने महिला की चेन लूटी

इटावा। रामनगर से विजय नगर के बीच शाम लगभग 7ः 15 बजे बच्चे की स्कूल की किताब कॉपी लेने जा रही एक महिला संगीता यादव निवासी 94 रामनगर जिनके पति अंशू कुमार जो कि जनपद एटा में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है, की दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरे डेढ़ तोले की सोने की जंजीर चलती सड़क पर सरेआम गले से खींचकर भाग गये।
पीड़ित महिला ने बताया कि, लुटेरों की बाइक काले रंग की थी। एक पतला लड़का बाइक पर पीछे बैठा था।

Read More »

बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जसवंत नगर, इटावा। गुजरात के लोथरा में स्थित स्टील कंपनी में काम करने गए ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री बिजेंद्र पाल पुत्र बटन लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है उसके साथ अनहोनी घटना होने से मौत हुई है।थाना क्षेत्र के ग्राम धरवार निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री करीब 6 माह पूर्व से गुजरात के राजकोट लोथरा में स्थित तपाड़िया स्टील प्लांट में बतौर बिजली पद पर रहकर किसी ठेकेदार के साथ मिलकर कार्य करता था। गुरुवार सुबह उसके परिजनों के पास फोन से सूचना मिली कि बिजेंद्र पाल की ह्रदयघात होने से मौत हो गई हैं। मृतक का कानूनी प्रक्रिया कराने के बाद शव को एम्बुलेंस द्वारा गांव के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी संगीता व 16 वर्षीय पुत्र यीशु, 13 वर्षीया पुत्री नन्दनी सहित अन्य स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर हादसे को लेकर मृतक के भाई राजेंद्र सिंह ने बताया है उसके भाई के साथ कोई अनहोनी घटी हैं।

Read More »

पुत्र की मौत के बाद सदमे में मां के निधन से परिवार में मचा कोहराम

इटावा। भरथना नगर के मोहल्ला महावीर नगर में संजय शाक्य नीटू की बुधवार की रात के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही उनकी घर पर ही मौत हो गई।मृतक अपने पीछे पत्नी ऊषा देवी, पुत्री प्रिया (23 वर्ष), पुत्र प्रियांशू (20 वर्ष) को रोता बिलखता छोड गया है।वही गुरुवार को मृतक संजय शाक्य की अंतिम क्रिया के बाद शाम करीब 4 बजे उनकी बीमार बुजुर्ग मां मधुलता 65 वर्ष का अचानक निधन हो जाने पर घर मे कोहराम मच गया।मृतक के चचेरे भाई प्रशान्त शाक्य ने बताया कि 42 वर्षीय भाई संजय शाक्य उर्फ नीटू जोकि तंबाकू का व्यवसाय करते थे,बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई,वह पहले से डाइबिटीज रोग से ग्रस्त थे। गुरुवार को चचेरे भाई संजय शाक्य की अंतिम क्रिया के बाद अचानक उसकी बुजुर्ग मां का भी निधन हो गया।वह डाइबिटीज के हेपेटाइटिस बीमारी से ग्रस्त थी।

Read More »

बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक गंभीर रूप से हुए घायल, रेफर

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सोनामऊ गांव के निकट लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग रिटार्यड शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए ऊँचाहार सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर परिजनों ने पिता-पुत्र को लाठी डंडे से पीटा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हुए जमीनी विवाद को लेकर परिवारीजनों ने पिता पुत्र को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।  दोपहर गांव निवासी श्रीराम गुप्ता 65 वर्ष का परिवारीजनों से जमीनी मामले को लेकर विवाद हो गया।

Read More »