Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नगर निगम ने शहर के वार्डो में सॉल्यूशन एवं कीट नाशक दवाओं कराया छिड़काव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस से बचाव के लिये महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पांच सेक्टरों में टीमों का गठन कर शहर के क्षेत्रों में एक प्रतिशत हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कराया गया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिडकाब कराया गया। जिसमें टीमों के द्वारा टैंकरों के द्वारा डबरई मुख्यालय, जिला मुख्यालय कालोनी डबरई, मण्डी समिति, रानी नगर, नगला मिर्जा, तिलक नगर, हबीबगंज, इन्द्रपुरी, असफाबाद, दुर्गेशनगर, जैननगर, टापाकलां, झलकारीनगर, मायापुरी बाल्मीक बस्ती, कौशल्यानगर, शिव कालोनी, संतनगर, आर्यनगर, शीतल खाॅ, डाकबगलां, तीसफुटा, कश्मीरी गेट, चिश्ती नगर, दीदामई, दुर्गेश नगर, करबला, ढोलपुरा, महावीर नगर, भीम नगर, सरस्वती नगर, विभव नगर, नगला भाऊ, जैन नगर, गणेश नगर, सत्य नगर, पैमेश्वर गेट, कटरा सुनारान, मोहल्ला टीला, लेवर कालौनी, नगला विश्नू, आदि वार्डों में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूय एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाब कराया गया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद के साथ स्वाथ्य विभाग के सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, अरविंद भारती, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्वत, संजीव चैरसिया, प्रकाश सिंह, दिनेश पाल सिंह, सुदेश यादव, विपन पाण्डे एवं खद्य निरिक्षक मौजूद रहे।

Read More »

दुकान में मीट बेचते पकड़ा -मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लॉक डाउन में बंदी के बावजूद मीट बेचने की सूचना पर तहसीलदार ने छापे मारकर दुकानदार को पकड़कर थाने ले आए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाॅक डाउन किया गया है। भीड़ एकत्रित होने पर रोक लगी हुई है इसके बावजूद भी मंगलवार दोपहर को नगर के मोहल्ला रुकनपुर में एक मीट की दुकान खुली मिली जिस पर वह दुकान पर बैठा हुआ था। दुकान पर मीट बेचा जा रहा था। सूचना मिलते ही तहसीलदार सत्य प्रकाश ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान पर मीट बेचा जा रहा था मौके पर वहां बड़ी संख्या में ग्राहक भी खड़े हुए थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोग भाग खडे हुए। तहसीलदार ने दुकान स्वामी कदीर कुरैशी और उसका पुत्र आदिल मौहल्ला पड़ाव को पकड़ लिया। और उसे पकड़ कर थाने ले आए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और दोनों को थाने से जमानत दे दी गई है।

Read More »

नागरिकों को भोजन एवं उनके रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड.19 के सम्बन्ध में अन्य राज्यों के नामित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अन्य राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी नागरिकों को भोजन एवं उनके रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों हेतु आवश्यक संख्या में शेल्टर होम विकसित करने के साथ.साथ भोजन की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अन्य राज्यों में अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर यह पता लगाएं कि राज्य में कहां.कहां पर खाने की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में प्रदेश के लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए।

Read More »

डीएम-एसपी ने नेशनल हाइवे का लिया जायजा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लाकडाउन की व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी निगाह डालने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुजर रहे वाहनो पर कोई भी व्यक्ति भारी संख्या में तो नही बैठे है। उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग भी कराई तथा कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य जिले से पलायन करते हुए अपने गांव की ओर जा रहा है तो उसे रोक कर उसकी जांच करायी जाए तथा जनपद से होकर गुजरने वाले कानपुर, इटावा हाईवे मार्ग व झांसी हाईवे मार्ग पर पहुंच अधिकारियों द्वारा लाक डाउन की स्थिति पर अपनी निगाह डाली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह व सदर क्षेत्राधिकारी संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा गया कि बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाये तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच अवश्य करायी जाये।

Read More »

डीएम ने ट्रामा सेन्टर में क्वाॅरेंटाइन हेतु बनाये गये 20 बेड का किया निरीक्षण

आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को किया जायेगा एडमिट: डीएम
डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेन्टर हास्पिटल का निरीक्षण किया। हास्पिटल में मरीजों को रखने के लिए 20 क्वाॅरेंटाइन बेड बनाये गये है सभी बेड अलग-अलग कमरो में बनाये गये है, जिसमें शौचालय, पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में वहां पर अभी कोई मरीज नहीं है, जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पडने पर मरीजों को एडमिट किया जायेगा। जिलाधिकारी को चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की डयूटी लगायी गयी है, खाने के लिए भी किचन की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, चिकित्साधीक्षक आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इसके पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कस्बा अकबरपुर के मुख्य मार्गो में भ्रमण किया तथा लोगों से घरों में रहने की अपील भी की।

Read More »

लॉकडाउन के आठवें दिन भी बटॉ भोजन

कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के ऑठवे दिन भी संकल्प सेवा समिति संस्था ने अपने कहे अनुसार लगभग 100 लोगो के असामी परिवार को खाना वितरण किया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी टीम दीपक मिश्रा, मोहम्मद आलीम, जगदम्बा सिंह, के एन पाल, नीरज चौहान के साथ असामी जाति के लगभग 90 लोग के परिवार में 120 पैकट लंच बाटा गया है। साथ ही बच्चों को बिस्किट व चिप्स के पैकट दिये गये है। वही रोज की तरह आज भी संकल्प सेवा समिति ने कच्ची मढैया में रह रहे दिहाड़ी मजदूरो में लंच पैकट बाटा साथ ही आने वाले लॉकडाउन अवधि में एक समय का भोजन की जिम्मेदारी ली।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार दिये

कानपुर। खबरों के साथ अपने सामाजिक सरोकार का निर्वाहन करते हुए कानपुर प्रेस क्लब भी मदद के लिए आगे आया। कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की आर्थिक मदद की। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को चेक सौपी। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में पत्रकार जिलाधिकारी के बंगले पर पहुँचे। वहाँ जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पत्रकारों के इस जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सहयोग अपने आप में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Read More »

घर से निकलने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक खाते से निकालें पैसेः डाक निदेशक

एक दिन में 10 हजार रुपये तक तक की राशि निकालने की सुविधा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं- डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आपका किसी बैंक में खाता है और आप लॉकडाउन के चलते वहाँ पैसे निकालने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा” के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकाले।

Read More »

करणी सेना भारत जिला सचिव ने 21 हजार की धनराशि दान दी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद वासियों को कोरोना वायरस जैसे विशाल महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को आधारभूत सुविधाएं जैसे खाना बच्चों की जरूरत के लिए दूध, फल आदि उपलब्ध कराने के लिए आज सिविल लाइन क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 से सिविल लाइन मुन्नी के अड्डे से अर्चना भदौरिया तथा पुत्र के साथ जाकर जीतू सिंह चौहान करणी सेना भारत जिला सचिव ने जाकर जिलाधिकारी जे बी सिंह को ₹21000 की धनराशि कि चेक द्वारा इस विषम परिस्थिति में लोगों का सहयोग करने में मदद दी।

Read More »

मजदूर घरों के लिये पलायन न करें, कार्य स्थल पर ही रहे: विनीत त्रिपाठी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करा दे।

Read More »