मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे की पेयजल सहित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर दो बार पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के बाद भी समाधान न होने से नाराज कांग्रेसी आज पार्टी की जिला अध्यक्ष नीलम निषाद के नेत्रृत्व में पुनः उपजिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए उपजिलाधिकारी ने पाच लोगों को ज्ञापन के लिए बुलाया। जिसपर कांग्रेसियों ने उन्हें कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लेने को कहाँ और नारे बाजी शुरू कर वहीं धरने बैठ गए। इस एसडीएम अजीत परेश ने पुलिस बुलाने के साथ ही कोरोना जाच टीम भी बुला ली। इस से भड़के कांग्रेसियों ने तहसील के बाहर पहुँच मुख्य मार्ग जाम कर दिया। लगभग 45 मिनट कड़ी धूप में बैठे कांग्रेसियों को कोतवाल ने ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम निषाद, सचिव मोहम्मद शहजादा चिश्ती गांधी, सलीम अहमद, डा0 शाहिद अली, गुलाम मुर्तजा, सफकतुल्ला, राजू, मनजू कुशवाहा, दुर्गा देवी, पंकज सोनकर, किरण, मुजीब उद्दीन, शकीला बानो उर्फ मामा भारती, रामकली, नरेश कुमारी सहित दर्जनों कांग्रेसी आज कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसियों द्वारा बताया गया कि कस्बे के वार्ड नंबर-1 में पाइपलाइन न होने से पेयजल समस्या विकराल हो चली है। जबकि कमहरिया रोड के समीप नई बस्ती में भी पानी की समस्या चरम पर है। गफूराबाद में भी पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से बनी है। वही सिचैली पुरवा में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। जबकि कस्बे के कई मार्ग खुदे पड़े है। कांग्रेसियों ने बताया कि उक्त जैसी जनसमस्याओं को लेकर वह पूर्व में दो बार उपजिलाधिकारी मौदहा को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग कर चुके हैं किंतु समाधान ना होने से व्यथित आज उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलम निषाद के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने गए थे लेकिन बाद में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
Read More »भैंस चरा रही महिलाओं को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, तीन गंभीर
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । सडक किनारे बैठ कर भैंस चरा रही महिलाओं के ऊपर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चढ जाने से एक युवती सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि युवती का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी रमाकांती (48) पत्नी सियाराम और आशा (46) पत्नी कमलेश व पूजा (13) पुत्री स्व. जागेश्वर मौदहा अरतरा मार्ग पर अरतरा के निकट सडक किनारे बैठ कर भैंस चरा रही थी तभी यूपी 91 पी 5659 चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आया और तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईजबकि युवती को भी गंभीर चोंटे आई हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि युवती का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चार पहिया वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया है।
Read More »करंट लगने से विवाहिता गंभीर
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कूलर का प्लग लगाते समय करंट लगने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। सिसोलर थाना निवासी अंजू (26) पत्नी राकेश कूलर का प्लग लगा रही थी। तभी कूलर मे करंट उतरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
Read More »हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लिखा गया बलात्कार का मुकदमा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कल दिन में हुए दो घंटे तक हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने 366, 342, 376 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि एक अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज मे कल दोपहर एक घर में युवक युवती के घुसे होने की सूचना पर मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।लेकिन कोतवाली पुलिस ने घर की तलाशी लेने के बाद भी युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन युवती की तलाश नहीं कर सकी। उक्त मामले में मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए।और कोतवाली पुलिस ने दोबारा घर की तलाशी ली। लेकिन फिर भी युवती को बरामद नहीं कर सकी। पुलिस के वापस लौट जाने के बाद मोहल्ले वालों ने उसी घर से युवती को निकाल कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन अभी हाईटेक ड्रामे का दूसरा एपिसोड बाकी था। देर रात युवती के पिता ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र दिया कि मेरी लडकी घर से काम करने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में बुल्ला पुत्र भाऊ निवासी मोहल्ला हुसैन गंज ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर असलहा लगाकर मेरी पुत्री को वहीं के एक घर में ले जाकर घंटों बंधक बनाए रखा।और बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 342/366/376 के तहत मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
Read More »ठेकेदार द्वारा किए गए उत्पीड़न की मजदूरों ने लगाई गुहार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। ठेकेदार द्वारा ईंट भट्ठे मे ले गए मजदूरों को मजदूरी नहीं देने को लेकर आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी बददू, अरविंद और कृष्ण कुमार सहित आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे एक शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रमोद निषाद पुत्र जयदेव निषाद निवासी ग्राम मवईया हम सभी को ईंट भट्ठे मे काम कराने के लिए मध्य-प्रदेश के मुरैना जिले में ले गया था।और वहां पर हमसे आठ घंटे प्रतिदिन काम लिया जाता रहा है। जबकि उक्त ठेकेदार भट्ठा मालिक से हमारी पूरी मजदूरी की रकम ले चुका है। लेकिन हमें हमारी मजदूरी नहीं दे रहा है। और पैसा मांगने पर हमें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। और उक्त ठेकेदार ने हमारी झूठी शिकायत कोतवाली मौदहा मे कर दी है। और हमारे ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगा दिये हैं। इस लिए हमारे मामले की निष्पक्ष जांच अति आवश्यक है। वहीं कोतवाली ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »महिला को पीटने पर पति ने ड्राइवर को कुल्हाड़ी मार कर किया लहूलुहान
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर की उद्योग नगरी में बीती रात को शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने एक दुकानदार की पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। सुबह फिर से उसी की दुकान में पहुंच जाने पर घायल महिला के पति ने कुल्हाड़ी मारकर ड्राइवर को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था किन्तु मामले की तहरीर किसी पक्ष द्वारा पुलिस को न दिए जाने पर मुकदमा कायम नहीं हो सका है। बताया जाता है कि फैक्ट्री एरिया में बाबूलाल नामक व्यक्ति दुकान किए है। बीती रात को भोगनीपुर का रहने वाला ड्राइवर मजलूस खान ट्रक लेकर बाबूलाल की दुकान में जा पहुंचा। रात को दुकानदार व ड्राइवर के बीच विवाद हो गया बीच बचाव करने आई दुकानदार की पत्नी सोनिया को ड्राइवर ने पीट दिया तो वह घायल हो गयी। उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था, तब तक ड्राइवर वहां से गायब हो गया था। सुबह होते ही ड्राइवर पुनः उसी की दुकान में जा पहुंचा तो उसे देखते ही दुकानदार ने उस पर कुल्हाड़ी से उसके पैर में वार करके उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में पुलिस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमेरपूर ले जाया गया। वहां से उपचार कराने के बाद ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है, न ही दुकानदार की पत्नी की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर दी गयी है जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस चैकी इंचार्ज हरिश्चंद्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Read More »नाबालिका को भगाने का आरोप
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक नाबालिका को भगा ले जाने का मामला पंजीकृत कराया गया है। नाबालिग बालिका के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री को गांव के निवासी धर्मेंद्र, राकेश व सियादुलारी तीनों मिलकर बीते 17 सितम्बर को बहला फुसलाकर भगा ले गए है। उसकी काफी खोजबीन की गयी। लेकिन अभी तक पता नही चल सका। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Read More »पुलिस ने पैदल गस्त कर चलाया चेकिंग अभियान
हमीरपुर, अंशुल साहू। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल के साथ बैरियर, पेट्रोल पम्प, अंतर्जनपदीय बॉर्डर, ग्राम एवं कस्बों में पैदल गस्त किया गया। इस दौरान, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की। जनमानस को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 52 व्यक्ति बिना मास्क लगाए पाये गये। उपरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रुपये 7,200/- रुपया शमन शुल्क वसूल किया गया। जनमानस को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया गया।
Read More »पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग अभियान
हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहाके आस-पास व देहात क्षेत्र में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव, कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। बालिकाओं, महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया।
Read More »धरना प्रदर्शन करने पर दो दर्जन सपाईयों पर दर्ज हुआ मुकदमा
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर में गुरुवार को बेरोजगारी व महगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर स्थानीय पुलिस ने 9 ज्ञात व 15 अज्ञात कुल दो दर्जन सपा के लोगों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर मुकदमा कायम किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कस्बे के लक्ष्मीबाई पार्क के पास सपा के व्यापार सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नंद किशोर शिवहरे के आवास के सामने सपा के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। बेरोजगारी व मंहगाई के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद सभी को नजर बंद कर दिया गया था। बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर उप निरीक्षक अजब सिंह की तहरीर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव, व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद किशोर शिवहरे, प्रकाश बाबू शिवहरे, शोनू शिवहरे, नीलू यादव, ध्रुव शिवहरे, करण खगार व राम मोहन यादव 9 ज्ञात तथा 15 अज्ञात सपाईयों के खिलाफ थाना सुमेरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Read More »