विद्युत महा शिविर में उपभोक्ता सही करवाएं विद्युत बिल
सोमवार से मिल सकते हैं किसानों को बीज, मिलेगा 50% अनुदान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कृषि प्रधान क्षेत्र और रबी की फसल के महत्व को देखते हुए बीजों की किल्लत किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। और किसान आयेदिन सरकारी बीज खरीद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। और बीज नहीं मिलने के बाद अपने आप को ठगा सा महसूस कर बैरंग लौटने के लिए मजबूर हैं। बताते चलें कि इस दौरान कृषि बीज भण्डार मे गेहूं और चने के बीज उपलब्ध हैं। जबकि क्षेत्र में प्रमुखता से बोई जाने वाली सरसों, मटर, मसूर, अलसी, जौ के बीच पूरी तरह खत्म हैं। जबकि कृषि कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रति दो हेक्टेयर कृषि भूमि पर बीज खरीद पर 50% का अनुदान किसानों को दिया जाता है। वहीं बीजों के आभाव के मामले में गोदाम प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया कि सोमवार तक एक सौ पचास कुंतल मटर, चार कुंतल मसूर, तीन कुंतल सरसों के बीज आ जायेंगे। जबकि सरसों के बीजों पर कोई अनुदान नहीं दिया जाता है।
Read More »चार जुआरियों पर दर्ज किया गया धारा 188 और 269 के मुकदमा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। इस समय कस्बे सहित क्षेत्र में सज रहे जुएं के फड कोतवाली पुलिस के लिए परेशानी बने हुए हैं। हालांकि गाहेबगाहे कोतवाली पुलिस जुए के फडों पर छापेमारी कर अपनी पीठ थपथपाने का काम जरूर कर लेती है। ऐसे ही एक जुए के फड मे कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जुए के फड सहित जुआरियों के पास से चालीस हजार रुपये की रकम भी बरामद की है। बताते चलें किकोतवाली क्षेत्र के पढोरी रोड पर निहाल के खेत में चल रहे जुए के फड मे छापेमारी कर कस्बे के हैदर गंज पीरबाबा निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र कमाल उददीन, प्रताप नारायण पुत्र जोधा प्रसाद निवासी ग्राम चंदपुरवा, राकेश कुमार पुत्र रामाधार निवासी चंदपुरवा, परशुराम वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी ग्राम परछछ,को गिरफ्तार किया है। जिनके फड मे लगभग तैंतीस हजार रुपये और जामा तलाशी मे लगभग आठ हजार रुपये बरामद कर जुए की धारा 13, के साथ ही धारा 188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read More »फिट स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेंगे अवार्ड और सर्टिफिकेट
हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण से मोर्चा लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों का ‘फिट हेल्थ वर्कर अभियान’ के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शुरू किया गया है। अभियान 23 अक्टूबर तक चलेगा। जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी स्तर पर फ्रंट लाइन वर्करों की सेहत की जांच होगी। फिट वर्कस को अवार्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सीधे तौर पर फ्रंट लाइन वर्करों के प्रभावित होने की ज्यादा संभावना रहती है। लिहाजा इस खतरे को कम करने के उद्देश्य से गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपन चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, आशा संगिनी, एएएन, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन और सहायक लैब टेक्नीशियन के स्वास्थ्य की जांच हो रही है।
Read More »अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी
हमीरपुर, अंशुल साहू। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जडि़या द्वारा सरस्वती वन्दना से हुयी। इस अवसर पर मातृ भारती की अध्यक्षा छाया ने कहा कि बेटिया अगर चाहे तो सब कुछ सम्भव हो सकता है। आज हमारी सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनायें बालिकाओ के लिए चलायी है। यदि आवश्यकता है तो सिर्फ एक चीज की कि उन्हे अपने अधिकार और कर्तव्यो के प्रति जागरुक किया जाये। आज हमारे देश की महिलायें न पहले कम थी और न ही आगे भी कमजोर होगी।
Read More »स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोविड 19 मे लगी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए कर्मचारियों की मौत को लेकर उनके परिवारों को पचास लाख रुपये मुआवजा देने और पचास साल की सेवा समाप्ति के विरोध को लेकर आज कस्बे के सरकारी अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कहा गया है आगामी 14/10/2020 को सारे देश में(इप्सेफ) इण्डियन पब्लिक सर्विसेज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर किए जा रहे एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में तहसील मुख्यालय में अजय कुमार निगम मण्डल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
Read More »अवर अभियंता ने अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराई शिकायत
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों से आयेदिन होने वाले तेल चोरी और डण्डा मारकर फेस गोल करने के मामले का संज्ञान लेते हुए आज राजू प्रसाद अवर अभियंता 33/11 उपखंड मौदहा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मौदहा उपखंड कार्यालय में अवर अभियंता के पद पर तैनात राजू प्रसाद ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे सहित क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों से आयेदिन तेल चोरी करने और डण्डा मारकर फेस गोल कर बिजली आपूर्ति बाधित करने के मामले सामने आ रहे हैं। अवर अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »भैंस चराकर लौट रहे वृद्ध को सांप ने डसा, हालत गंभीर
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। भैंस चरा कर लौट रहे वृद्ध को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे हालत खराब होने पर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर वृद्ध का इलाज किया जा रहा है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी बारेलाल (65)पुत्र हीरोवा शाम के समय नदी के किनारे से अपनी भैंस चराकर लौट रहा था। तभी नदी के किनारे वृद्ध को जहरीले सांप ने काट लिया।वृद्ध की हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा वृद्ध का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वृद्ध की हालत मे सुधार होना बताया जा रहा है।
Read More »ओवर लोड सात बालू लदे ट्रक सीज
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। पुलिस और परिवहन निगम के साथ ही खनिज विभाग की सख्ती के बाद भी क्षेत्र में अवैध बालू के ट्रकों की आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध ओवर लोड बालू लदे सात ट्रको को सीज किया है। बताते चलें कि हमीरपुर जनपद की खदानें बंद होने के कारण अब बांदा जनपद से अवैध बालू लदे ओवर लोड ट्रकों के निकलने का सिलसिला जारी है जो मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी से सिसोलर होकर सुमेरपुर के रास्ते से जाते हैं। आज कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर टिकरी के निकट सात ओवरलोड अवैध बालू लदे ट्रकों को सीज किया है।
Read More »