Monday, November 18, 2024
Breaking News

के.जी. एन. आरोग्य चिकित्सालय में मनाई गई ‘यूनानी डे’

सदाबाद/हाथरस जन सामना। डिफा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.नूर मोहम्मद ने बताया कि 11 फरवरी यूनानी डे विश्व स्तर पर मनाया जाता है।विश्व यूनानी दिवस को रोग निवारण और उपचार द्रष्टि कोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदत से स्वास्थ्य देखभाल देने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्तर मनाया जाता है। डॉ.सकील ने बताया कि विश्व यूनानी दिवस प्रख्यात यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान साहब की जयंती के रूप में मनाया जाता है।डॉ.अतीक सलमानी ने बताया कि हकीम अजमल साहब नई दिल्ली की जामिया इस्लामिया के संस्थापक में से थे,जो प्रसिद्ध भारतीय यूनानी चिकित्सक थे ऑर यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने केक काटकर यूनानी दे मनाया और एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर डॉ.नूर मोहम्मद, डॉ.सकील खान , डॉ.अतीक सलमानी , डॉ.जाहिद अली , डॉ.वसीम , डॉ.विनय दीक्षित , डॉ.पुष्पेंद्र कौशिक ,एडवोकेट शैलेन्द्र नगाइच , सौकत अली ,राम सेवक अग्रवाल , डॉ.कफील बेग, दिवाकर शर्मा एडवोकेट ,विनय जैसवाल,गजेंद्र शर्मा ,आदि लोग मौजूद थे

Read More »

एन एस आई सी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

कानपुर,जन सामना।भारत सरकार की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा एवं एन एस आई सी के तत्वाधान में जालौन में संचालित किए जा रहे। जी के आर ए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े व्यस्थित ढंग से किया गया। इस मौके पर 18 छात्र उपस्थित रहे यह कार्यक्रम भारत सरकार की संस्था सीएफटीआई द्वारा गरीब एससी एसटी छात्रों के लिए चलाया गया। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों से कार्यक्रम प्रशिक्षण के दौरान मौखिक प्रशिक्षण के साथ.साथ प्रोडक्ट बनाया एवं सिखाया गया इसमें छात्रों ने हस्त निर्मित लेडीज और जेंट्स सेंडल तथा जूतों का निर्माण प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा स्वयं किया, उन्हें इस योजना में टी.शर्ट, स्टडी किट, तथा बनाए हुए प्रोडक्ट को दिए जाने का प्रावधान था। इस कार्यक्रम में छात्रों को स्वावलंबी बनने के उपाय भी बताए गए तथा उन्हें सरकार की सहायता का मार्ग भी केंद्र द्वारा बताया गया। यह कार्यक्रम 50 दिनों तक संचालित किया गया।

Read More »

विधायक ने पार्क के लिए किया भूमि पूजन

कानपुर,जन सामना। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने वाई 1 ब्लॉक स्थित पार्क का भूमि पूजन किया तथा उसके जीर्णोद्धार की नींव रखी जिसमें बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया जो कि नगर निगम द्वारा लगभग दस लाख की अनुमानित लागत से किया जाएगा ।भाजपा विधायक के इस कार्य को आस पास के लोगों ने तथा पार्क के चारों ओर की जनता ने काफी सराहा तथा उनका आभार प्रकट कर अभिवादन किया इसके पश्चात विधायक महेश त्रिवेदी पशुपति नगर वार्ड 66 में श्रीकांत दीक्षित के निवास पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एक बैठक का आयोजन करते हुए। उसमें सम्मिलित हुए तथा समस्याओं को सुनकर एवं उसके निस्तारण का त्वरित आश्वासन दिया इस मौके पर सत्यम शुक्ला, गिरीश बाजपेई, छोटू सिंह, पार्षद पति लक्ष्मी शंकर राजपूत,हरी स्वरूप तिवारी, अंकुर दीक्षित, सुरेश मिश्रा, रमन तिवारी, बृजेश द्विवेदी,गौरव बाजपेई, सुशांत अवस्थी, मनीष बाथम, पुष्कर दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल

कानपुर नगर। भारत वर्ष प्राचीन काल से ही स्वच्छता पसंद देश रहा है। स्वच्छता न केवल हमारे आस-पास घर आँगन सड़क के लिए है, बल्कि यह हमारे शरीर जीवन के हर पहलू में आवश्यक है। स्वच्छता गाॅव, मुहल्ला सहित राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता से जहाॅ घर आँगन मुहल्ला और शरीर स्वच्छ-साफ रहती है, वहीं देखने में भी सुन्दर लगती है। यह व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ा है। स्वच्छता दबाव से नही बल्कि अच्छी आदत एवं स्वेच्छा से अपनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में गाॅव, मुहल्ले, गली, सड़क, शहर के नाले, नाली, ऑफिस अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ शौचालयों का निर्माण, खुले में शौच पर होने वाले प्रदूषण गन्दगी व रोगके विषय में जागरूकता आदि कार्य तेजी से होने लगें।

Read More »

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध

कानपुर नगर। उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई।
उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागींण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है, जबकि उनके अन्दर योग्यता है।

Read More »

देश के समस्त पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश दे सरकार:- शास्त्री

प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि देश मे कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर मीडिया जगत का एक बड़ा वर्ग गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, फिर भी देशभर के समस्त पत्रकार दिन रात मीडिया से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे है। हम सरकार से लगातार मीडियाकर्मियों को भी नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने व देश के समस्त पत्रकारों को बीमा कवर देने की मांग कर रहे है। लेकिन खेद है कि अभी तक पूर्णरूपेण इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि देश के प्रधानमंत्री महोदय एवं देश के समस्त प्रदेश सरकारे भी इस महामारी के दौर में मीडिया की प्रशंसा तो कर रहे है, लेकिन पत्रकारों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं यहां तक कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स माना है।

Read More »

डाक विभाग की 25 वीं अखिल भारतीय कैरम टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पी.एम.जी. एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो. शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे।

Read More »

भारत विरोधी अभियान के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना हो – मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

नागरिकों के मूलभूत अधिकारों में अभिव्यक्ति की आज़ादी निरंकुश नहीं है, इस पर भी अनुच्छेद 19(2) में वर्णित प्रतिबंध लागू होते हैं – एड किशन भावनानी
वर्तमान तकनीकी युग के बदलते परिवेश में और डिजिटलाइजेशन की क्रांति में जहां अनेक लाभ मिलेते हैं तो स्वभाविक ही कुछ परेशानियों व विपत्तियों काभी सामना करना पड़ता है। हालांकि हर देश में इससे निपटने के लिए सूचना व तकनीकी अधिनियम भी बने हैं जो इसपर नियंत्रण करते हैं। बात अगर हम भारत की करें, तो यहां भी तीव्र गति से तकनीकी विकास व डिजिटलाइजेशन हुआ है और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (संशोधन)2009, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885, सूचना तकनीकी अधिनियम,यह अधिनियम सहित अनेक नियम विनियम बने हैं। अभी हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन का, मीडिया के अनुसार,कुछ वर्ग या कुछ देश प्रतिकूल फायदा उठाने में लगे हैं।

Read More »

ग्लेशियर का टूटना और उससे होने वाली भयानक तबाही

उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी 2021 को कुदरत ने तांडव मचा दिया। सुबह 10:30 से 11:00 के करीब नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटा तो सारा मंजर भयानक तबाही में बदल गया। न बादल फटा, न बारिश हुई, हिमालय की चोटी पर अचानक हलचल हुई, ग्लेशियर दरका और सैलाब का समंदर फूट पड़ा। ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया और इस सैलाब के सामने डैम, मकान, इंसान जो भी आया वह बहता चला गया। पानी और मलबे के साथ मौत चुपके से पहाड़ से नीचे उतरी और कई मासूमों को अपने साथ बहा ले गई। कुदरत के इस कहर से पूरा उत्तराखंड थर्रा उठा। वर्ष 2013 की केदारनाथ महाप्रलय की तस्वीर फिर से आंखों में तैर गई।

Read More »

राह दिखाएं भी क्यों

गम ए फुर्क़त उन्हें हम सुनाएं भी क्यों
दीदा -ए-तर सबको अपने दिखाएं भी क्यों
दिल जिनका बेखुशबू सा है गुलज़मी
रायगां ऐसी जगहों पर जाएं भी क्यों
तमाम खुशियां हैं जो करती हैं रौशन ये दिल
तेरे बेरूख़ी के अज़ाबों से दिल डराएं भी क्यों
जमाना निहायत नेक दिल को भी बख्सता नहीं
खुद को जमाने की बातों में हम उलझाएं भी क्यों
है काफ़ी मेरी मासुमियत तुझे जलाने के लिए
बेवजह मेरे अदू तुझसे टकराएं भी क्यों
जिन्हें नफरत के जंगल में है भटकना मंजूर
प्यार के चराग़ से उनको हम राह दिखाएं भी क्यों
फुर्कत-जुदाई, दूरी
दिदाए तर -आसुओं से भीगी आंखें रायगां- फ़िज़ूल में अदू- दुश्मन
बीना राय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

Read More »