पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अखिल विश्व में हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि निर्माण के सबसे मजबूत स्तंभ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी अपना योगदान देने वाले कल्याण सिंह का बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बुधवार को शाम 6 बजे हिंदू युवा वाहिनी रायबरेली द्वारा गोलोक वासी परम श्रद्धेय कल्याण सिंह (बाबूजी) की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राणा व राम प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रायबरेली, जिला कोषाध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश अग्रहरी जिला मंत्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला मंत्री महेंद्र पांडे, रमेश द्विवेदी जी, भगवत प्रसाद जी, गिरजा शंकर अग्रहरी जी, सुंदर लाल यादव जी, दयाशंकर अग्रहरी जी, संजय अग्रहरी, अतुल अग्रहरी, सुमित अग्रहरी, अनुज अग्रहरी, सुशील तिवारी, शशि तिवारी, वीरेंद्र साहू , विपत प्रसाद, अनूप अग्रहरी, विजय धीमान, अनुज कुमार, शिवम अग्रहरी, आशु अग्रहरी, सोनू अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »सीएचसी को गोद लेने की होड़ में भी कमजोर पड़ीं मूलभूत सुविधाएं
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित ऊंचाहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतापगढ़ जनपद तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं। किन्तु लगातार गिर रही सीएचसी की व्यवस्था से मरीजों का आना भी कम हो रहा है।
बतातें चलें कि अभी पिछले ही दिनों एक दूसरे से कंपटीशन के तौर पर शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान के द्वारा ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की प्रक्रिया की गई थी जिसके बाद दूसरे ही दिन से सीएचसी परिसर के अंदर कुछ साफ-सफाई का कार्य कराया गया था। जिसको लेकर वाहवाही भी बटोरी गई । वाहवाही इसलिए क्योंकि जब ऊंचाहार सीएचसी की स्वच्छता को कैमरे में कैद करने के लिए सोचा गया तो परिसर के बाहर तो छोड़िए चिकित्सालय परिसर के अंदर ही जगह-जगह गुटखा और पान की गंदगी का अंबार दिखा। मरीजों को सूचना देने वाले बोर्ड काफी दिनों से नई लिखावट का इंतजार कर रहे हैं। मरीजों एवं उनके संबंधियों को मर्ज से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले परिसर के अंदर लगे बड़े बोर्ड में भी जंग लगे हुए हैं। जिन पर लिखे हुए शब्दों को पढ़ना मुश्किल हो रहा है और मुख्य राजमार्ग के किनारे इस चिकित्सालय में पहुंचने के मार्ग में एवं चिकित्सालय के गेट पर भी कोई मर्करी लाइट उपलब्ध नहीं है।
परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनः दे सकेंगे अंक सुधार परीक्षा
रायबरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के ऐसे परीक्षार्थियों से जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं या उनके परीक्षाफल में अंक अंकित नहीं हैं केवल ‘प्रमोट’ लिखा है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को दिनांक 18 सितंबर 2021 से आयोजित पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को केवल एक आवेदन पत्र अपने विद्यालय में दिनांक 27 अगस्त 2021 तक जमा करना होगा। तभी उसे पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
Read More »उत्कृष्ट कार्य के लिए ऊंचाहार देहात व कोटिया चित्रा प्रधान हुए सम्मानित
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध और ईमानदारी से कार्य निष्पादन और गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए ऊंचाहार देहात के प्रधान धनराज यादव व कोटिया चित्रा के प्रधान नरेंद्र यादव को प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया है ।
एक समाचार पत्र द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया गया है। ऊंचाहार तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक ऊंचाहार देहात में धनराज यादव लगातार तीसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए है। जबकि कोटिया चित्रा प्रधान नरेंद्र यादव दूसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए है। गांव के लोगों में दोनों प्रधानों की लोकप्रियता और मनरेगा, राज्य वित्त व चैदहवें वित्त के अन्तर्गत कराए गए कार्यों में यह ग्राम पंचायतें अव्वल रही है। निजी एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों में सरकारी योजनाओं का सही और गुणवत्ता पूर्ण निर्वहन किया गया है। मनरेगा के तहत गांवों में कई विकास कार्य कराए गए।सभी कार्य में न सिर्फ गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ योजनाओं पर काम किया गया है। पंचायत विभाग द्वारा शौचालय निर्माण व स्वच्छता अभियान में भी इस गांव में बेहतर कार्य किया गया है।गरीबों को आवास सुविधा के साथ-साथ गरीबों को पेंशन, कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन व गांव में रोजगार सृजित करके सर्वाधिक लोगों को रोजगार इस गांव में दिया गया है।निजी एजेंसी ने पूरे प्रदेश के हर जिले में यह सर्वे किया है। जिसमें रायबरेली जनपद में ऊंचाहार देहात और कोटिया चित्रा के प्रधान का कार्य सबसे बेहतर पाया गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर
इटावा। इटावा जनपद की पछाय गांव पुलिस को 25000 के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता मिली है। इनामी गैंगस्टर 2018 से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हम आपको बता दें राशिद बंजारा निवासी फलावदा कस्बा जनपद मेरठ का रहने वाला है। उसके ऊपर इटावा के जसवंतनगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है साथ ही उसके ऊपर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। लेकिन वह लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार था लेकिन मुखबिर की सूचना पर पछायगांव थाना पुलिस ने नए पूर्वा पुल के पास राशिद बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। राशिद बंजारे के ऊपर ₹25000 का इनाम रखा गया था।
Read More »स्वतंत्र बनो स्वच्छंद नहीं
वृंदा खुद खुले खयालात वाली इक्कीसवीं सदी की माँ है, उसने अपने बच्चों को हर तरह की आज़ादी देते हुए बिंदास तौर तरीकों से पाल पोष कर बड़ा किया। किसी बात पर रोकटोक नहीं बच्चों को पूरी आज़ादी दी, पर भीतर से वृंदा कहीं न कहीं अपनी संस्कृति और कुछ उसूलों के साथ जुड़ी हुई थी तो आज जब अपनी बेटी ग्रेसी ने ये कहा की मोम मैं अक्षय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हूँ, देखना चाहती हूँ हम दोनों के विचार और ज़िंदगी जीने के टेस्ट मिलते है की नहीं।
Read More »युवक की बेरहमी से हत्या के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम
शिवली/कानपुर देहात। बीते दिनों युवक की बेरहमी से लोहे की नुकीली सरिया से युवक के सिर व गर्दन पर प्रहार करके दबंगो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था दंबगो ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फ़रार हैं घटना के करीब 16 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है म्रतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
Read More »पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके रखरखाव व उनकी रक्षा की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशों में प्रकृति की अनमोल धरोहर को बचाने की मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद में कई स्थानों पर प्राचीन एवं विशालकाय वृक्षों के साथ-साथ अन्य सभी छोटे बड़े पेड़ पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
वन विभाग और राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत थाना मटसैना के गांव जैंदामई में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दो अपहरण कर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माल बरामद
हमीरपुर। 2 अपहृताओं दो दिवस में सकुशल बरामद किया एवं उनके कब्जे से घर से ले जाया गया संपूर्ण सोना (अनुमानित कीमत करीब 16 लाख) एवं 2 लाख नगद बरामद कर लिया गया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जरिया में दिनांक 21.08.2021 को वादी मुकदमा रामकरन सोनी पुत्र बाबूराम सोनी निवासी मु0 तिलक नगर कस्वा गोहाण्ड थाना जरिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बावत 02 अभियुक्तों द्वारा वादी की पुत्री सीमा (काल्पनिक) उम्र करीब 22 वर्ष एवं भतीजी मीना (काल्पनिक) को सुभाष नगर गोहांड थाना जरिया निवासीगण 02 बाल अपचारी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने एवं वादी की पुत्री द्वारा अपने घर में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी लेकर ले जाने के सम्बंध में थाना जरिया में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा क्षेत्राधिकारी सरीला एवं थाना जरिया को उपरोक्त पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
एक सितंबर से स्कूली बच्चों का होगा स्वास्थ परीक्षण
हमीरपुर। जनपद में स्कूलों के खुलने के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम सक्रिय हो गई हैं। एक सितंबर से एक बार फिर स्कूली बच्चों की सेहत की जांच का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सातों ब्लाक की आरबीएसके टीम माइक्रोप्लान बनाने में जुट गई हैं।
कोरोना से बच्चों को सुरक्षित बनाने के लिए स्कूलों को बंद कर दिया था। इसी माह से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि सभी स्कूलों में पचास फीसदी बच्चों को ही बुलाया जा रहा है और इसके लिए दो शिफ्ट में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।
आरबीएसके के नोडल अधिकारी / एसीएमओ डॉ. आरके यादव ने बताया कि एक सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच टीम द्वारा की जाएगी। इसके लिए समस्त ब्लाक की टीम ने माइक्रोप्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। एक सितंबर से कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों के भी खुलने की संभावना है। उक्त कक्षाओं के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर अभी शासन स्तर से किसी तरह की कोई गाइडलाइन नहीं आई है, जैसे गाइडलाइन आएगी, उसका पालन कराया जाएगा।