फिरोजाबाद। नगर निगम में निर्माण कार्य के टेंडर को खीचतान आम बात हो गई है। निगम में टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ पार्षदों में दो फाड़ होते दिख रहा है। पार्षद देशदीपक यादव के नेतृत्व में निगम पहुंचे कुछ पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप टेंडर कराने को लेकर पक्ष रखा। पार्षद देशदीपक यादव ने कहा कि नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा 15 वें वित के जो टेंडर डाले जा रहे है। इस टेंडर प्रक्रिया पर कुछ पार्षदों ने टेंडर मैनेजमेंट (ठेकेदारों एवं अधिकारियों) द्वारा करने का आरोप लगाया जा रहा है। हम अन्य पार्षदों को यह आरोप किसी भी तरह से उचित प्रतीत नहीं होता है। टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से हो रही है। कोई भी ठेकेदार इसमें प्रतिभाग कर सकता है। इसलिए टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से साफ-सुथरी प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। हर तरफ चहुंमुखी विकास हो।
Read More »भाजपा पार्षदों ने टेंडरों को मैनेज करने व लाखों रूपए की धनराशि गबन करने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद। सुहागनगरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम भरपूर्ण प्रयास कर रहा है। लेकिन अपनी छवि धूमिल होने से नहीं बचा पा रहा है। गुरूवार को सत्ताधारी दल के पार्षदों ने टेंडरों को मैनेज करने का आरोप लगाते हुये निरस्त करने की मांग की हैं। उन्होंने लाखों-करोड़ो रूपए की धनराशि गवन किये जाने की बात भी कही है। भाजपा पार्षदों ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 15 वे वित्त के कार्यों को सपा से जुडे हुए ठेकेदारों की बैठक बुलाकर करीब 158 कार्यों के टेंडरों को छोटे-बड़े करके मैनेज कर लिया गया है। लाखो, करोड़ो रूपये की धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है। पूर्व में जो टेंडर स्वीकृत किये गये थे उनसे स्पष्ट है कि दो प्रतिशत से लेकर पांच प्रतिशत तक बिलो (कम) डाले गये थे। लेकिन नगर आयुक्त को संज्ञान में दिया तो उन्होंने तत्काल रूप से उनके प्रतिशत को बढ़ा दिया गया। क्योंकि 14 वें वित की धनराशि को 31 मार्च 2021 तक समाप्त कराने का आदेश था। उक्त टेंडरों को मैनेज करने में बड़े ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों के इर्द-गिर्द बने रहकर छोटे ठेकेदारों को प्रभावित करते है और उनके झांसे में लेकर दबाब बनाते है। पार्षदों के बीच में बैठकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है। पार्षदों ने कहा कि टेंडर निरस्त करके पुनः टेंडर निकाले जाएं। नगर निगम केवल निर्माण कार्यों को छोड़कर अन्य समस्याओ पर भी ध्यान दे।
Read More »बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर
नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ बैठक कर वार्ड, मोहल्ला निगरानी समिति को सक्रिय करने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद। कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर नगर आयुक्त ने नगर निगम के जीवाराम हाॅल में वार्ड निगरानी समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रिय पार्षदगणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम व वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों को फिर से सक्रिय कर दिया है। जिससे महामारी की रोकथाम की जा सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुये नगरायुक्त विजय कुमार ने कहा कि शासन के आदेश पर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय क्षेत्र में इसके प्रसार को रोकने के लिये शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति को तत्काल सक्रिय किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। पूर्व की तरह जो समितियां गठित थी उन सभी को आदेशित कर दिया गया है कि सभी जल्द ही अपने-अपने क्षेत्रों में पहले की तरह काम करने लगेंगी। लगातार बढ़ते मामले को लेकर भी नगर आयुक्त ने जनता से भी अपील की है कि 2 गज फासले का ख्याल रखें। मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं।
महापौर ने नवरात्रि पर्व पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर नवरात्रि पर्व को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 13 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही नवरात्रि पर्व पर शहर के प्रमुख राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण एवं उसके आस-पास उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव एवं रंगोली आदि सजावट कराएं जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही कोविड-19 का ध्यान रखते हुए मंदिर परिसर के आसपास एवं शहर में सेनीटाइजेशन का छिड़काव कराने के निर्देश जारी किए। वहीं अन्य देवी मंदिरों के आसपास भी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की बात कहीं गई। इसके अतिरिक्त नवरात्रि के दिनों में शुद्व पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में कराते हुए, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाएं।
Read More »डीएम.एसपी ने संवेदनशील मतदान बूथों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.2021 को देखते हुए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली। सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर में पहुंचकर मतदान स्थल की स्थितियों का जायजा लिया। इस मतदान स्थल में कुल 11 बूथ बने है। उन्होंने कहा कि यहां पर मतदान सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाये। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि यहां पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न किया जाये अन्यथा इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। यहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी जिलाधिकारी महोदय को अश्वासन दिया कि वे यहां विकास कार्यो को प्राथमिकता देंगे। साथ ही सरकारी नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई के निर्देश भी दिये।
Read More »डीएम.एसपी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को दिया टिप्स
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण दिनांक 08 अप्रैल से 13 अप्रैल तक के कार्यक्रम में पहुंचकर मतदान कार्मियों को राज्य निर्वाचन अयोग के गाइडलाइन की जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पता होना चाहिए कि कैसे करना है, कब करना है और क्या करना है। शासकीय अधिकारियों के बीच कार्यो का समुचित विभाजन हो ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए जरूरी है। सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े और आत्मसात् कर ले। इसके साथ ही उन्होंने मतपेटियों का भी निरीक्षण किया और उन्होंने चुनाव प्रशिक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि समय पर मतपेटियों को दुरूस्त कर लिया जाये।
Read More »सपा को झटकाःपंचायत चुनाव में मुलायम की भतीजी को बीजेपी ने दिया टिकट
पंचायत चुनाव को लेकर सियासी राजनीतिक दांव.पेंच शुरू हो गए, भाजपा ने सपा में सेंध लगाते हुए मुलायम सिंह की भतीजी संध्या यादव को टिकट देकर चली सियासी चाल
मैनपुरी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने मैनपुरी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है।निर्वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या ने बुधवार को घिरोर के वार्ड संख्या 18 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। संध्या सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के भतीजे एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं। धर्मेंद्र को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का खासा करीबी माना जाता है। संध्या के नामांकन के दौरान उनके पति अनुजेश प्रताप यादव और भाजपा जिला अधक्ष प्रदीप चौहान भी मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी कुर्सी बचाने में सफल रही थीं।
Read More »मुलायम सिंह यादव के करीबी रामफल बाल्मीकी ने सैफई प्रधान के लिए किया नामांकन
सैफई, इटावा। उत्तर प्रदेश भर में सर्वाधिक चर्चित मानी जाने वाली समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई से प्रधान पद के लिए रामफल वाल्मीकी ने नामांकन कर दिया है। उनके निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है । प्रधान पद का नामांकन करने वाले रामफल बाल्मीकी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी है। 1967 से मुलायम सिंह यादव से जुडे रामफल बाल्मीकी की पत्नी इससे पहले कई दफा जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है । सैफई गांव के प्रधान पद के लिए पहली दफा अनसूचित जाति के लिए आरक्षित किये जाने पर रामफल बाल्मीकी को सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरी झंडी दी है । इससे पहले मुलायम सिंह के दोस्त दर्शन सिंह 1972 से निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होते आये है।
Read More »मुख्य सचिव ने आई0ए0एस0 एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित ‘अपडेट पत्रिका’ के अप्रैल अंक का किया विमोचन
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आई0ए0एस0 एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित ‘अपडेट पत्रिका’ के अप्रैल 2021 अंक का विमोचन किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछला एक वर्ष अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा है। हमारी सेवा ने हमें मानवता की सहायता करने और संकट से निपटने के लिए अपना अधिकतम योगदान देने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कोविड.19 की अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यस्तता के बीच साहित्य कार्य के लिए समय निकालना अत्यंत ही प्रशंसनीय है। यह पत्रिका आईएएस अधिकारियों व उनके परिवारीजनों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है।
Read More »कोविड-19 प्रोटोकाॅल का करें पालन,धूम्रपान करने से बचें
हाथरस। कोरोना वायरस एक बार रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गईं हैं। लेकिन विभाग के साथ-साथ आम नागरिकों का भी दायित्व है कि वह इस सब में अपना सहयोग प्रदान करें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। धूम्रपान करने से बचें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार बताते हैं कि धूम्रपान से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। जिसके चलते वह लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों को कोरोना का खतरा कई गुना अधिक रहता है। बीड़ी-सिगरेट ही नहीं बल्कि अन्य तम्बाकू उत्पादों के साथ ही हुक्का, सिगार, ई-सिगरेट के प्रयोग से आप बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए इनके सेवन से बचें।
Read More »