फिरोजाबाद। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा 13 अगस्त को जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को पॉलीवाल हॉल में सम्मानित किया जायेगा। मुख्य संरक्षक मुकेश गुप्ता मामा व अध्यक्ष गौरव बंसल ने कहा कि जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा 13 अगस्त को पॉलीवाल हॉल में सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रभारी सत्यवीर गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, डॉ रिहान फारूख एफ.एच मेडीकल कॉलेज टूंडला मुख्य अतिथि रहेंगे।
Read More »बच्चों के मध्य डिबेट, क्विज, निबन्ध लेखन व खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित कर, बच्चों का करें सर्वांगीण विकास-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प व गुणात्मक शिक्षा के साथ, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य डिबेट, क्वीज, निबन्ध लेखन व खेल प्रतियोगिता आयोजित कराए। उन्होने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में अवशेष अवस्थापना सुविधा सम्बन्धी कार्याें को पूरा कराए जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए।
Read More »सीपीएस सांइस ओलपियाड में सुदिति ग्लोबल के छात्र उज्जवल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
फिरोजाबाद। सुदिति ग्लोबल अकादमी के कक्षा आठ के छात्र उज्जल गुप्ता ने सीपीएस साइंस ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम चरण में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे चरण में पूरे भारत में 18 वीं रैंक प्राप्त की। यह कार्यक्रम लोक कला मंच नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। अवॉर्ड के तौर पर छात्र को प्रमाण पत्र व घड़ी देकर सम्मानित किया गया। एसवीडी के ओपन चेस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा तन्वीराज ने जिला स्तर शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पदक मिला।
Read More »नूंह घटना में मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग
⇒राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के पदाधिकरियों ने प्रधानमंत्री के संबोधित ज्ञापन सौंपा
फिरोजाबाद। हरियाण के जिला नूंह में भगवा यात्रा निकाले जाने के दौरान की गई पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना का सुहागनगरी में विरोध किया गया। बुधवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। बुधवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि हरियाणा के जिला नूंह में हिंदू संगठनो द्वारा भगवा यात्रा निकाली जा रही थी।
कनेक्शन लेकर बिल जमा करना भूल गए ’120000 उपभोक्ता’
⇒जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया उनके खिलाफ अभियान चलाएगा विद्युत विभाग
मथुरा। जनपद में एक लाख बीस हजार से अधिक ऐसे विद्युत उपभोक्ता है जो बिजली का कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा करना ही भूल गये। यानी इन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग अभियान चलाने जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल लाखों में बकाया है, लेकिन वह बिल जमा करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। दूसरी और विद्युत विभाग लगातार चौकिंग अभियान चला कर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। वसूली के लिए सभी लोग लगे हुए हैं। सभी को टारगेट दे दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब से कनेक्शन लिया है और कभी बिल जमा ही नहीं किया है, ऐसे लोगों को कॉल कर रहे हैं कि वह बिल जमा करें।
पूर्व विधायक के घर हुई चोरी का खुलासा, 28.5 लाख का माल बरामद
⇒25 लाख रुपये की ज्वैलरी, 3.5 लाख नकदी हुई बरामद
⇒मुठभेड़ के बाद चार आरोपी दबोचे, दो अवैध असलहा जब्त किये
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भाजपा के पूर्व विधायक के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरों से पुलिस ने 28.5 लाख का माल बरामद किया है। इसमें 25.5 लाख की ज्वैलरी और 3.5 लाख की नकदी है। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा कार्यवाही करने वाली संयुक्त टीम को 50 हजार रुपये का इनाम व पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा 25 हजार रुपये और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को दिया गया है। रात्रि में मालगोदाम रोड पर माला गेस्ट हाउस के सामने रेलवे लाइन के पास चार बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भोला पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति आश्रम डैगरा थाना जमुनापार मथुरा, सतीश पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम अधियाना मतलौडा जिला पानीपत हरियाणा, गब्बर पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति नगर आश्रम डैगरा थाना जमुनापार मथुरा तथा रोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी शांति नगर आश्रम डैगरा थाना जमुनापार हैं।
मेवात की घटना के बाद मथुरा के अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बढ़ाई गयी सतर्कता
⇒मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस और पीएसी ने किया फ्लैग मार्च
मथुरा। हरियाणा के नूह मेवात में सोमवार को हुए उपद्रव के बाद मथुरा जनपद में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। हरियाणा के मेवात से सटे में प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। प्रशासन के द्वारा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संभ्रांत लोगों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है। पीस कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। शेरगढ़ में पीएसी बल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया।
जन्म मृत्यु पंजीकरण में मथुरा रहा प्रदेश में अव्वल
⇒मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर रजिस्ट्रार मथुरा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य में प्रदेशभर में मथुरा जनपद प्रथम स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग, मथुरा ने सीएसआर सॉफ्टवेयर पर एक जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के जन्मे बच्चों का जन्म पंजीकरण शत प्रतिशत डाटा फीड कर शासन से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर जिला रजिस्ट्रार को नागरिक पंजीकरण प्रणाली के अन्तर्गत किये जा रहे जन्म मृत्यु पंजीकरण में असाधारण उत्साह एवं उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में दिनांक 11 जुलाई 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सहर्ष प्रदान किया गया है।
अपना घर आश्रम में मिला पंजाब से गायब हुआ युवक
⇒तरन तारन पंजाब से युवक को लेने पहुंचे परिजन
मथुरा। करीब तीन माह पूर्व घर से अचानक गायब हुआ युवक कोकिलावन स्थित अपना घर आश्रम में मिला। परिजन उसे कुशल पाकर बेहद खुश हुये। आश्रम प्रबंधन ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज दिया। अपना घर आश्रम कोकिलावन को करीब तीन माह पूर्व एक युवक बेहद ही खराब हालत मिला। जिसके बाद उन्होंने उसे उपचार दिया। स्वस्थ होने पर युवक ने अपना नाम अमरजीत सिंह अमृतसर पंजाब बताया। जिसके आधार पर अपना घर आश्रम प्रबंधन ने उक्त थाना क्षेत्र की पुलिस से संपर्क कर युवक के बारे में बताया।
स्वयं सहायता समूह ने वितरित किया खराब पोषण आहार
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को पोषण आहार वितरण कराया जा रहा है। शेरगढ़ थाना के गांव विशंभरा में सरकार के द्वारा जच्चा और बच्चा के लिए चलाई जा रही पोषण आहार योजना के तहत गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए स्वयं सहायता समूह से पोषण आहार वितरण करा रही हैं। जच्चा और बच्चा कैसे स्वस्थ रहेंगे जब वही पोषण आहार सड़ा व कीड़े से युक्त हो। आज ऐसा ही मामला विशंभरा में राधारानी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लाभार्थी बच्चे व जच्चा को ऐसा ही पोषण आहार दिया गया।
Read More »