ऐसा महौल बनता सा जा रहा है कि भारतीय समाज हिंसक एवं असभ्य होता जा रहा है। सुर्खियों पर अगर विचार करें तो ऐसा महसूस हो रहा है कि एक ऐसा हिंसक समाज बन रहा है, जिसमें कुछ लोगों को दिन भर में जब तक किसी ना किसी तरह का अपराध कारित कर देते है तब तक उन्हें बेचैनी-सी रहती है। हालांकि ऐसे कृत्य कोई नये नहीं हैं। इतिहास में ऐसे कुछ विकृत दिमागी लोग हुए हैं, जिन्हें यातना देकर या परेशान करके किसी को मारने में आनंद आता था। उन्हें एक अलग तरह की अनुभूति हो थी, लेकिन आधुनिक सभ्य समाजों में ऐसी प्रवृत्ति का कायम रहना गहन चिन्ता का विषय है। यह समझना मुश्किल होता जा रहा है कि शिक्षा का स्तर आधुनिक होने के बावजूद वर्तमान के लोगों में असहिष्णुता, असहनशीलता और हिंसा की प्रवृत्ति इतनी कैसे बढ़ रही है कि जिन मामलों में उन्हें कानून की मदद लेनी चाहिए, उनका निपटारा भी वे खुद करने लगते हैं और कानून हांथ में ले रहे हैं।
ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का चरित्र देश का चरित्र है। जब चरित्र ही बुराइयों की सीढ़ियां चढ़ने लग जाये तो भला कौन निष्ठा के साथ देश का चरित्र गढ़ सकता है और लोक तंत्र के आदर्शों की ऊंचाइयां सुरक्षित कैसे रह सकती हैं? सवाल यह भी उठता है कि जिस देश की जीवनशैली हिंसाप्रधान होती है, उनकी दृष्टि में हिंसा ही हर समस्या का समाधान है ? अनेक उदाहरण सामने आ चुके हैं और लोगों ने मामूली बात पर या कहा-सुनी होने पर खुद इंसाफ करने की नीयत से कानून को अपने हांथ में ले लिया और किसी की हत्या करके अफसोस की बजाय कई लोग गर्व का अनुभव करते दिखे हैं। ऐसा देखने को मिला है कि मानो किसी की जान ले लेना अब खेल जैसा होता गया है।
केडीए का भ्रष्टाचार जनता कर रही अपने घर गिराने की गुहार
कानपुर दक्षिण, अवनीष सिंह। शहर के किदवई नगर स्थित केडीए रेजीडेंसी में एक अजब प्रकरण निकल कर आ रहा है। यहां रहने वाले लोगों ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से परेशान होकर केडीए रेजीडेंसी की बाहरी दीवारों पर बैनर लगा कर योगी सरकार से अपने घरों को गिराने की मांग की है। बैनरों में साफ-साफ यहां के लोग केडीए के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं एवं योगी जी से अपने अपार्टमेंट को गिराने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 3 वर्ष पूर्व लिए गए फ्लैटों से पानी रिस रहा है, कॉलम और बीम में दरारें आ गई है, जिससे यहां पर रहने वाले परिवारों को जान का खतरा दिन रात सता रहा है।
Read More »डीएम ने अटल घाट का किया निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना डेस्क। जिला अधिकारी विशाख जी0 द्वारा उप जिला अधिकारी सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अटल घाट का निरीक्षण किया गया।अटल घाट के विस्तारीकरण के सम्बंध में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार को जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा की गयी अपेक्षा के अनुसार विस्तारी करण हेतु प्रस्तावित क्षेत्र के जमीन चिन्हांकन एवं राजस्व अभिलखों से मिलान किये जाने हेतु उपस्थित तहसील दार, सदर एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया
Read More »जलभराव से पीड़ित लोगों की सुनीं समस्यायें
कानपुर, जन सामना डेस्क। जिला अधिकारी विशाख जी0, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0 एन0 द्वारा संयुक्त रूप से लक्ष्मीपुरवा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से वार्ता की। लोगों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जलभराव के कारण काफी कठिनाई हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को लगातार निगरानी करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मी पुरवा में राशन वितरण कराने के लिए जिला पूर्ति अधि कारी को कैंप लगाकर राशन वितरण करने के भी निर्देश दिए कि तत्काल क्षेत्र में राशन वितरण सुनिश्चित कराए जाएं।
Read More »जेपी हॉस्पिटल में मिलेंगी लिवर ओपीडी सेवाएं
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जेपी हॉस्पिटल कानपुर के प्रथा हॉस्पिटल में संचा-लित करेगा लिवर ओपीडी सेवाएं लोगों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करते हुए जेपी हॉस्पिटल नोएडा, कानपुर में लिवर रोगों के लिए व्यापक ओपीडी सेवाओं की शुरूआत करने जा रहा है स्पेशलटी लिवर ट्रांसप्लान्ट डॉक्टर – डॉ0 के आर वासुदेवन ओपीडी का दिन- माह का हर तीसरा शुक्रवार स्थान- प्रथा हॉस्पिटल, 107, 279, ब्रह्म नगर, हर्ष नगर कानपूर समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे। सभी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जेपी हॉस्पिटल के मिशन के तहत ये ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं। जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ आस- पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उपचार के सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध कराएंगे। डॉ0 के आर वासुदेवन डायरेक्टर डिपार्टमेन्ट ऑफ लिवर ट्रांसप्लान्ट जेपी हॉस्पिटल ने कहा कि जब लिवर ठीक तरह से काम करता है तो खून साफ होता है यह भोजन को पचाने और इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है यह भोजन में मौजूद पोषक तत्वों को ऐसे उत्पादों में बदलता है जो शरीर की सही कार्यप्रणाली के लिए ज़रूरी हैं ऐसे में यह शरीर के मेटाबोलिज्म और इम्यून सिस्टम को ठीक बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज के दौर में जीवनशैली में आए बदलावों पश्चिमी आहार के बढ़ने चलन, गतिहीन जीवनशैली और एल्कॉहल के सेवन की वजह से भारत में लिवर रोगों के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। लिवर रोगों पर नियन्त्रण की बात करें तों जीवनशैली में कुछ बदलाव लाना बहुत ज़रूरी होता है जैसे वज़न कम करना, कॉलेस्ट्राल कम करना।
Read More »शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री को सम्बोधित 34 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के माध्यम से प्रेषित करने हेतु सौंपा गया।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने ज्ञापन देने के बाद एक विज्ञप्ति में दी है।
प्रमुख समस्याओं में वित्तविहीन शिक्षकों को न्यूनतम रू0 15000/- कोषागार से भुगतान करने, शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिये जाने, एन0 पी0 एस0 को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू किये जाने, तथा शिक्षकों एवं व्यवसायिक शिक्षकों को विनियमित किये जाने, जीर्ण- शीर्ण विद्यालयों की मरम्मत कराये जाने, सभी प्रकार के अवशेषों को सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से भुगतान किये जाने, मूल्यांकन एवं बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक भुगतान रूप से सम्मिलित है।
परोपकार का सबसे बड़ा लाभ है आत्मसंतुष्टि-रीता पाण्डेय
चन्दौली। शहाबगंज सेमरा परोपकार का सबसे बड़ा लाभ है आत्म संतुष्टि, आत्मा को शांति मिलना कि मैंने दूसरों के हित के लिए यह काम किया है। परोपकार निस्वार्थ भाव से किया जाता है किंतु इसके बदले में परोपकारी प्राणी को वो संपत्ति प्राप्त हो जाती है जो लाखों रुपए देकर भी नहीं खरीदी जा सकती वह संपत्ति है मन का सुख। ये बातें कही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकिया की अध्यक्ष सुश्री रीता पाण्डेय ने। मौका था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय वाराणसी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का। शिविर का संचालन सुबाष विश्वकर्मा व सुमन्त कुमार मौर्य ने किया।
Read More »सपा विधायक किए गए नजरबंद, विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन की थी तैयारी
लखनऊ, जन सामना डेस्क। बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों को विधानसभा पर धरने देने की मंशा को पुलिस ने असफल कर दिया।
14 से 18 सितंबर तक समाजवादी पार्टी ने विधायक दल द्वारा जनसमस्याओं पर विधानसभा भवन में चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर 5 दिवसीय शांतिपूर्ण धरना की घोषणा की थी।
प्रतिदिन 25 से 30 विधायक धरने पर बैठने वाले थे। लेकिन पुलिस ने कई नेताओं को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। पार्टी ऑफिस पर भारी फोर्स लगा कर गिरफ्तारी करवा लिया गया। सपा विधायकों को विधानभवन तक नहीं पहुंचने दिया गया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।
दिव्यांगों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
कानपुर। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय परिसर (पुराना कलेक्ट्रेट भवन) में अधिवक्ताओं द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन स्टैंड हटाने, दिव्यांग पेंशन रोके जाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने, दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, आवास दिलाने, आधार कार्ड बनाने, आय प्रमाण पत्र दिव्यांग जनों की आमदनी के अनुसार बनाने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिरंजीवी को दिव्यांग बोर्ड में उपस्थित रहने व विभागों द्वारा भेजे गए प्रोफार्मा पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराने, दिव्यांग बोर्ड में अतिरिक्त लिपिक की तैनाती कराने, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनवाने व इलाज हेतु आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कानपुर। अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन हटाने के मुद्दे पर प्रशासनिक स्तर पर से प्रयास करने पर मंडलायुक्त का आभार व्यापारियों ने प्रकट किया। इस दौरान हुई वार्ता में केस्को द्वारा प्री पेड़ मीटर लगाए जाने से होने वाली दिक्कतों कार में पिछली सीट पर बेल्ट न लगाने आदि पर यातायात पुलिस द्वारा चालान करने की कोशिश करने व विकराल जाम लगने के कारण घंटाघर से टाट मिल चौराहे तक एक नया ओवर ब्रिज बनाए जाने आदि विषयों पर विचार विमर्श करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
मंडलायुक्त ने प्री पेड़ मीटर के मामले को केस्को एम डी व कार के पिछली सीट के चालान के मामले को पुलिस कमिश्नर को भेजने का आश्वासन दिया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह के नेतृत्व में महानगर महामंत्री कमल त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, युवा संयुक्त महामंत्री अरविंद गुप्ता, अब्दुल वहीद, मोहित तिवारी, मनीष वसंदानी, सत्यम मिश्र, प्रकाश गुप्ता, आदित्य गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन हटाने के मुद्दे पर प्रशासनिक स्तर पर से प्रयास करने पर मंडलायुक्त राजशेखर का आभार प्रकट किया।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने मंडलायुक्त राजशेखर से वार्ता में कहा कि केस्को द्वारा प्री पेड़ मीटर लगाए जाने से होने वाली कई दिक्कते हैं, जो स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता सही समय से बिल जमा कर रहा है उसका मीटर न बदला जाय और इसे ऐच्छिक किया जाय किसी भी उपभोक्ता पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए।