Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कार की खिड़की से टकराई बाइकः दो घायल

हाथरस। कस्बा हाथरस जंक्शन पर आज एक कार के चालक द्वारा अपनी खड़ी कार की अचानक खिड़की खोल देने से बाइक सवार दो सगे भाई उससे टकरा कर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही भाइयों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव खोंडा रति निवासी करीब 40 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान महेश कुमार पुत्र चरणसिंह अपने भाई करीब 50 वर्षीय गिर्राज सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बा हाथरस जंक्शन आ रहे थे और वह जैसे ही रेलवे रोड पर आए तो उस रोड पर एक पहले से ही खड़ी कार के चालक द्वारा कार की अचानक एक खिड़की खोल देने से उक्त दोनों बाइक सवार भाई टकरा कर सड़क पर जा गिरे। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें उपचार हेतु अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

Read More »

मेंडू में पाॅलीथिन के खिलाफ चला अभियानः 32 के चालान

हाथरस। नगर पंचायत मेंडू की अधिशासी अधिकारी द्वारा आज कस्बा में प्रदूषण को रोकने हेतु पॉलिथीन के खिलाफ चलाए गए अभियान से पॉलिथीन विक्रेताओं व पॉलिथीन में रखकर सामान बेचने वाले लोगों में भारी खलबली मच गई और नगर पंचायत की कार्यवाही से बचने के लिए कुछ दुकानदार पॉलिथीन को इधर-उधर छुपाते हुए नजर आए।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा आज मेंडू पुलिस चैकी इंचार्ज राजेश कुमार एवं पुलिस बल तथा नगर पंचायत कर्मियों के साथ कस्बा में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह द्वारा करीब 32 दुकानदारों के चालान काटे गए। अधिशासी अधिकारी की उक्त कार्यवाही से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है। वहीं अनामिका सिंह द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें, इससे जहां प्रदूषण फैलता है वहीं मानव जीवन के लिए भी घातक है।

Read More »

श्याम सरोवर सौन्दर्यीकरण का पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

हाथरस। मथुरा रोड स्थित श्याम सरोवर के सौन्दर्यीकरण का कार्य दिन रात पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष द्वारा आज मौके पर जाकर श्याम सरोवर के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि इस सौन्दर्यीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पहले इस स्थल पर भूमाफियाओं का कब्जा हुआ करता था। जिसको पालिका परिषद द्वारा शासन प्रशासन कि मदद से इसको अपने कब्जे में लिया गया और अब इस स्थल पर जल्द ही मृत बच्चों के दाह संस्कर का अच्छा मोक्षधाम बनाया जाएगा।

Read More »

कालेज में हंगामा करने पर दो गिरफ्तार

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित श्यामकुंज में एक विद्यालय संचालक के पुत्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख से एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा अभद्रता करने एवं कॉलेज में कुर्सियां फेंकने आदि के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के आगरा रोड स्थित श्यामकुंज में एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक विशेष समुदाय के छात्र द्वारा कई माह से शिक्षण शुल्क जमा नहीं किए जाने व शुल्क मांगने पर अभद्रता करने तथा छात्र के परिजन व उसके अन्य मित्र कालेज की प्रधानाचार्या के कक्ष में कुर्सियां फेंकने व हंगामा करने लगे।

Read More »

भाजपा नेता की पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष की थाना मुरसान क्षेत्र के सादाबाद मुरसान रोड स्थित गांव गदाई पर संचालित पेट्रोल टंकी पर बीती रात्रि को कुछ अराजक तत्वों द्वारा लूट के उद्देश्य से पहुंचने व उसमें सफलता न मिलने पर असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल टंकी पर जमकर तोड़फोड़ किए जाने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई।
बताया जाता है शहर के बीएच मिल रोड निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष दयाराम शीतल की थाना मुरसान क्षेत्र के सादाबाद मुरसान रोड पर गांव गदाई पर भारत पैट्रोलियम की दयाराम एंड संस के नाम से पेट्रोल पंप है और बीती रात्रि को दो बाइकों पर सवार अज्ञात करीब आधा दर्जन लोग उनकी पेट्रोल पंप पर आए और उनके कर्मचारियों से कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कहा। जिस पर कर्मियों द्वारा दरवाजा लॉक न खोलने पर उक्त लोग उग्र हो गए और उन्होंने पेट्रोल टंकी के शीशे आदि को तोड़ दिया। इसके अलावा उक्त लोग उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ कर भाग गए।

Read More »

फर्जी तरीके से नियुक्ति लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार

हाथरस। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक व्यक्ति द्वारा कल जनपद न्यायालय परिसर में नियुक्ति लेने के लिए पहुंचने व उसके नियुक्ति पत्र के फर्जी होने के शक पर जांच पड़ताल करने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे आज कोतवाली पुलिस द्वारा जेल भी भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कल जनपद न्यायालय प्रांगण में प्रशासनिक कार्यालय में एक व्यक्ति फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंच गया और उस पर कुछ शक होने पर जब अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उसके बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है तो इसकी सूचना तत्काल ही कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाली सदर पुलिस उसे पकड़ कर ले आई और उससे पूछताछ की गई तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के नियुक्ति पत्र पर उसका नाम मिथलेश कुमार शाह पुत्र तपेश्वर शाह निवासी भीकापुर पोस्ट कोशियार थाना चैरी जनपद भोजपुर बिहार लिखा था।

Read More »

चैकिंग में 22 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

हाथरस। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तड़के सुबह शहर के तीन क्षेत्रों में विद्युत टीम द्वारा छापामार चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ द्वितीय पवन वर्मा के नेतृत्व में जेई राम कुमार व श्रीकांत तथा पुलिस बल के साथ शहर के अईयापुर कलां, रानी का नगला व जोगीपुरा क्षेत्र में तड़के सुबह छापामार बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया और चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत टीम द्वारा 22 घरों में बिजली चोरी को पकड़ा गया है और विद्युत टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करने वालों की केबिलें भी जब्त की गई हैं और इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

धारा 182 के नोटिस किये चस्पा

हाथरस। जानलेवा हमला व अन्य मामलों में न्यायालय में विचाराधीन मुकद्दमे में न्यायालय से वांछित चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा धारा 182 के तहत कार्यवाही करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक थाना हाथरस जंक्शन में पुलिस द्वारा लाढ़पुर पुलिस चैकी क्षेत्र के न्यायालय से वांछित चल रहे दो आरोपियों राजेंद्र पुत्र कंचन सिंह व रवि पुत्र मेहताब सिंह निवासी गण गांव लाढ़पुर के कोर्ट में हाजिर न होने पर धारा 182 के तहत उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि कल मुवीन पुत्र नबाव खां निवासी अग्रसैन पुरम ट्रांस यमुना कालौनी आगरा ने तहरीर दी थी कि नाई का नगला स्थित लियाकत अली के मकान से अज्ञात चोर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर घटना का खुलासा करते हुये आरोपर दीपक पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नाई का नगला को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी किये गये दो चूडी सोने की, दो लेडीज अंगूठी, एक टीका, एक कुन्डल, एक हार, दो रवा हार व 2100 रूपये बरामद किये हैं।

Read More »

प्रदेश की उ0प्र0 किशोरी बालिका योजना, किशोरियों के लिए साबित हुआ है वरदान

लखनऊ। बाल्यावस्था तथा यौवन के बीच की अवस्था होने के कारण किशोरावस्था नारी के मानसिक, भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक विकास की दृष्टि से अत्यन्त परिवर्तनशील होती है। इसीलिए किशोरावस्था नारी के जीवन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था मानी गई है। ऐसी स्थिति में मानव संसाधन विकास के उद्देश्य से चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं, कार्यक्रमों में किशोरियों को स्थान देना जरूरी है। किशोरियों में आत्मविश्वास, उत्साह एवं आत्मगौरव की भावना में वृद्धि करने के उद्देश्य से उनके पौषाणिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार योजनाएं चलाकर उनका विकास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की गरीब परिवार की बालिकाएं, स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं के लिए ‘‘उ0प्र0 किशोरी बालिका योजना (एसएजी)’’ लागू की गई योजनान्तर्गत उन्हें जीवन कौशल, शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक-कानूनी मुद्दों तथा मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है।

Read More »