Monday, November 18, 2024
Breaking News

ऋण वितरण शिविर का आयोजन 4 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद(ओ0डी0ओ0पी0) के अन्तर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में पूर्वान्ह 12ः00 बजे किया जायेगाा साथ ही उपरोक्त योजनाओं में ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र व जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी । यह जानकारी उपायुक्त उद्योग चन्दभान ने दी है।

Read More »

कई मार्ग दुर्घटनाओं में 5 घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र में हुई तीन मार्ग दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हो गए गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम कानपुर देहात जनपद के ग्राम हर चंदापुर निवासी सुलेमान का पुत्र नाजिम 18 वर्ष वापस घर लौट रहा था। भदरस मोड़ के पास दुर्घटना में नाजिम घायल हो गया। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम आनूपुर मोड़ में बीती शाम मार्ग दुर्घटना में कानपुर के मुहल्ला टुकनियापुरवा निवासी पप्पू खोटे का पुत्र रिंकू 25 वर्ष, शिवप्रसाद का पुत्र अनुराग 17 वर्ष व सुरेश का पुत्र अमन 18 वर्ष मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया तथा हमीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह दुर्घटना में थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम टिकवांपुर निवासी गोपाल का पुत्र अवधेश 25 वर्ष घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

मैथा तहसील को शिवली मैथा तहसील किये जाने के लिए नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

दीपक गुप्ता के कार्य से शिवली नगर वासियों में खुशी की लहर
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील में शिवली नाम को जोड़कर शिवली मैथा तहसील किये जाने को नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौपा गया। नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता को वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक गुप्ता ने मैथा तहसील के नाम को शिवली मैथा तहसील किये जाने कीये जाने का ज्ञापन सौंपा। जल्द नाम जोड़े जाने का आश्वासन दिया गया। आपको बता दे कि नगर निकाय विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने झींझक में एक कार्यक्रम का आयोजन में प्रतिभाग करने आये थे। वही दीपक गुप्ता ने नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को तहसील मैथा में शिवली नाम को जोड़कर शिवली मैथा तहसील किये जाने का ज्ञापन दिया वही मंत्री जी ने दीपक को आश्वासन दिया कि आप की मांग को जल्द पूरी किया जाएगा। कानपुर देहात की नव सृजित मैथा तहसील का नाम शिवली मैथा तहसील किये जाने की मांग की तेज हो रही है। जिससे शिवली मैथा के लोगो में आपसी प्रेम भावना में ठेस न पहुँचे और प्रेम व्यवहार सकुशल बना रहे। शिवली मैथा का नाम सुर्खियों में आता रहे। जिससे शिवली ओर मैथा की जनता की मांग पर दीपक गुप्ता ने मिलकर ज्ञापन के माध्यम से बात कही। शिवली कस्बे के लोगो ने दीपक के कार्य की प्रशंसा की मुख्य रूप से रिशु प्रजापति, आदिल, समीर, बिपिन गुप्ता, अनिल यादव, रवि, आजम, शोएब, पंकज, रामलखन, अमित, प्रदीप आदि लोगो ने खुशी जाहिर की।

Read More »

मि & मिसेज हिन्दुस्तान एशिया 2020 ऑडिशन में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। शुभ आइकोनिक मॉडलिंग इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित हुए मि & मिसेज हिन्दुस्तान एशिया 2020 के लिए कानपुर ऑडिशन जो कि लैक्मे अकेडमी, गोविंद नगर, कानपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक प्रिया सिंह ने बताया कि इस ऑडिशन में कानपुर तथा कानपुर से बाहर के युवक और युवतियों ने भी परफॉर्म किया और अपनी स्किल भी दिखाई जिनको सेलेब्रिटी ट्विंकल कपूर जो कि टॉलीवुड/पॉलीवुड की अभिनेत्री ने जज किया साथ में संध्या श्रीवास्तव ने भी जज किया तथा साथ मे युवाओ को मॉडलिंग के गुण भी सिखाये। इसके अतिरिक्त हम एसिड अटैक पीड़ितों, गरीब बच्चों, वृद्धाआश्रम के माता-पिता को सहारा प्रदान करने और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की विचारधारा रखते हुए कार्यक्रम का संपादन किया। जो कि उन्नति फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सका जिसकी झलक ऑडिशन में भी दिखाई दी और ओनर शुभम मिश्रा ने बताया कि ये झलक यहाँ से लेकर फिनाले तक प्रभावी रहेगी। इस ऑडिशन में कानपुर के कई जाने माने लोग पूर्व विधायक अजय कपूर, आर.एस, एफ अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवक अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह, सतेन्द्र अवस्थी इत्यादि लोगों ने इस इवेंट के लिए बहुत सपोर्ट किया। इस ऑडिशन में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 20 प्रतिभागियों का सेलेक्शन किया गया। इस अवसर पर अयोजक प्रिया सिंह, सह-आयोजक राज मानिक, ओनर शुभम मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल मिश्रा, पंकज राव, मेकअप आर्टिस्ट जशी मिश्रा, डिज़ाइनर सोनम कुरील तथा वैभव, हृदेश, कमल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

रोजा संस्थान ने किशोरी समूह के सदस्यों को अधिकारों के बारे में किया प्रशिक्षित

प्रशिक्षण के साथ साथ महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन पर डाला गया प्रकाश
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। रोजा संस्थान के तत्वावधान में क्राई नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को मुजफ्फरपुर गाँव के लाठे पर स्थित बौद्ध मंदिर के प्रांगण में महादेवपुर कला, दिरेहू, पुरानाडीह, मुजफ्फरपुर, नेवाजगंज, गनेशपुर, फिरोजपुर तथा भीषमपुर में संस्थान द्वारा प्रेरित बाल समूह, किशोरी समूह के सदस्यों को कुपोषण कम करने व बिमारियों से बचाव तथा सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं और इससे सम्बंधित सेवादाताओं तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में CMC परियोजना की काउंसलर संध्या ने बाल अधिकार में जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा सहभागिता का अधिकार के बारे में बताया। काउंसलर गुंजन ने संतुलित आहार तथा उसके सेवन के बारे में बताया तथा साथ साथ खेल गतिविधि कराकर स्वस्थ रहने की जानकारी दी। बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के साथ करने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा नई नई जानकारी मिलने से मानसिक क्षमता वर्धन होता है, बच्चों में पढने की रूचि बढती है। काउंसलर रीता,बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवदास, पूजा मौर्या, सुनील कुमार द्वारा बारी बारी से प्रशिक्षण तथा खेल गतिविधि किया गया। महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन के बारे में बच्चों ने जाना।इस प्रशिक्षण में किशोरी सुनीता, पायल,पूजा, उजाला, जागृति, महिमा, चंदना, शीतल, आकांक्षा, ख़ुशी, आरती तथा बाल समूह के शिवम्, नंदन, आजाद, अजय, रोहित, विकास, भोरेलाल, अजित, इन्द्रजीत, रामगनेशन कुल 32 लोगों ने भागीदारी किया।

Read More »

व्यापारियों को जागरूक करने आए जीएसटी अधिकारी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने कस्बे का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें सरकार से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से परिचित कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य अशफाक अहमद के निर्देशन में घाटमपुर आए असिस्टेंट कमिश्नर सूर्यपाल सरोज वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभान सहायक उमेश श्रीवास्तव बाबू रामपाल की टीम ने कस्बे के पोस्ट ऑफिस रोड कानपुर रोड मूसानगर रोड हमीरपुर रोड में भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया।

Read More »

नि:शुल्क नेत्र शिविर में छात्रों का परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा स्थित जे एच एन इंटर कॉलेज में आज आशा आई केयर सेंटर द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया गया। नेत्र शिविर में लगभग 280 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखें जांची गई, जिसमें 70 छात्रों का दूर एवं नजदीक की नजर कमजोर पाई गई। आशा आई केयर सेंटर के प्रबन्धक डॉ योगेश सचान ने बताया कि जेएचएन इंटर कॉलेज घाटमपुर के छात्रों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया है। जांच के पश्चात उन्हें आंखों की समस्याओं और बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल एवं लैपटॉप से दूरी बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया। शिविर आयोजक जेएचएन इंटर कॉलेज घाटमपुर के प्रबंधक प्रखरदीप आर्या, प्रधानाचार्य  सिद्दीका नाज एवं शिक्षकों ने इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

Read More »

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पतंजलि योगपीठ के सयुक्त सहयोग से वीरसावरकर नगर में पैमेष्वर षाखा गोपीनाथ इण्टर कालेज में योग षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लेते हुए योग क्रियों को आनन्द लिया।
संघ देष के साथ समाज के बीच जाकर उनके सुख-दुख के साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखता है। इसी क्रम में चन्द्र नगर महानगर के वीरसावरकर नगर पैमेष्वर शाखा गोपीनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य योगाचार्य महानगर योग प्रमुख विनोद आर्य द्वारा षिविर में आये लोगो को योग कलाओं के बारे में जानकारी देतें हुए योग कराये। वही योगी बनो-निरोगी रहो का संदेश देते हुए योग भी कराये। वही पतंजलि योग पीठ के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा योग कला का प्रर्दषन किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसटी महामन्त्री अर्चना आर्य, जिला संगठन मन्त्री सरिता गुप्ता, जिला प्रभारी ज्योति गुप्ता, पवन गुप्ता, सर्योधन राणा, राधा राजपूत, कु0 गुजंन, कु0 झलक, तुषार, ओमप्रकाश चित्तोडी, हरिओम गुप्त, हरिओम राना, आकाश रतन बस्ती प्रमुख पैमेष्वर, योग नगर कार्यवाह प्रदीप कुमार, सरिका गुप्ता आदि सैकडों स्वंयसेवक मौजूद रहे।

Read More »

सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जिलाधिकारी द्वारा सोशल ऑडिट की गठित टीम की ब्लॉक ऑडिटर प्रिया शुक्ला विनोद सिंह अरुण कुमार सुषमा की टीम ने घाटमपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मैंधरी में पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के लिए ग्राम प्रधान को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों को समय से भुगतान करें। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। सोशल ऑडिट टीम द्वारा मैंधरी गांव में रैली निकाली गई। और सोशल ऑडिट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को उनके अधिकार बताए गए। प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा के द्वारा खोदे गए तालाब का निरीक्षण किया गया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान विपिन पाठक तकनीकी सहायक महिप शुक्ला सोशल ऑडिटर विनोद सिंह अरुण कुमार सुषमा आदि मौजूद रहे।

Read More »

महिला तुलसी का अधिष्ठान कार्यक्रम संपन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैष्य इन्टर नेशनल महिला तुलसी क्लब का वार्षिक अधिष्ठान समारोह विगत देर सांय वाटिका रेस्टोरेंट में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गर्वनर राकेष गुप्ता, पूर्व गवर्नर एव बाइस गर्वनर ने 2019 -2020 की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। पुरानी टीम को सम्मान के साथ पद मुक्त किया।
इस मौके पर गर्वनर राकेष गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष महिला तुलसी क्लब का समाज सेवा के लिए गठन किया जाता है। 2019 की टीम में वर्ष भर समाज की सेवा करते हुए अपने वर्ष का समय पूरा करने जा रहे है। आगामी 2020 की टीम में अध्यक्ष के लिए अल्का दयानन्द गुप्ता सचिव राखी कन्हैयालाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष पूनम प्रदीप गुप्ता चुना गया है। वही 2019 की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, सचिव सरिका गुप्ता और उनकी टीम का सम्मान के साथ वर्ष भर किये गये कार्य के लिए बधाई दी। इतना ही नही गरीब निर्धन कन्या की ष्षादी की एक्टविटी के साथ बुजुर्ग माता का सम्मान किया गया। गत वर्ष में हुए एक्टविटी में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जलही जीवन पेड बचाओं आदि कार्य किये गये। कार्यक्रम में आषा राकेष राखी पूनम, ज्योति प्रीति नीतू, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एमबी महिमा कमलगुप्ता उर्फ राम भाई ने किया।

Read More »