Sunday, November 17, 2024
Breaking News

‘डीवर्मिंग-डे’ मनाइये, खुश और स्वस्थ रहिये

राष्ट्रीय डीवर्मिंग दिवस को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को द्विवार्षिक रूप से मनाया जाता है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1- 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों में आंतों के कृमि संक्रमण के इलाज के लिए एक निश्चित दिन है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह के अनुसार नियमित रूप से डीवर्मिंग करने से बच्चों और किशोरों में कृमि संक्रमण समाप्त हो जाता है, जिससे बेहतर पोषण और स्वास्थ्य प्राप्त करने में योगदान होता है। हेल्मिंथियासिस परजीवी कृमियों से होने वाला संक्रमण या रोग है। राष्ट्रीय डीवर्मिंग दिवस को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को द्विवार्षिक रूप से मनाया जाता है। डीवर्मिंग का कार्यान्वयन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में, महिला और बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ और तकनीकी भागीदारों से तकनीकी सहायता के सहयोग से किया जाता है। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था।

Read More »

पर्वतमाला परियोजना, पहाड़ों की मुश्किल भौगोलिक स्थितियों के लिए वरदान साबित होगी

पर्वतमाला परियोजना से रोपवे के बुनियादी ढांचे संचालित प्रमुख कारकों परिवहन का किफायती माध्यम, तेज माध्यम पर्यावरण के अनुकूल लास्ट माइल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा- एड किशन भावनानी
भारत तेज़ी के साथ अपने लक्ष्य विज़न 2047 सहित अनेक क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को नए भारत, डिजिटल भारत के अनुसार बनाने, ढांचागत सुधार करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए अर्थव्यवस्था में जान फूंकने कौशलता विकास कार्यक्रमों, स्टार्टअप, एमएसएमई, डिजिटल कृषि सहित परिवहन क्षेत्र में सबसे बड़ी परियोजनाओं भारतमाला, सागरमाला और अभी बजट 2022 में प्रस्तावित पर्वतमाला परियोजनाओं को शामिल करके बुनियादी परिवहन ढांचे का आधुनिकीकरण कर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में परिवहन कनेक्टिविटी से पर्यटन उद्योग और रोज़गार को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी और वर्तमान प्रस्तावित पर्वतमाला परियोजना से रोपवे के बुनियादी ढांचे संचालित करने वाले प्रमुख कारकों में परिवहन का किफायती मध्यम, तेज माध्यम, पर्यावर अनुकूल, लास्ट माइल कनेक्टिविटी का अधिक लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है।

Read More »

मुरादाबाद से लापता युवती को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

फिरोजाबाद। मुरादाबाद से लापता युवती को शिकोहाबाद पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उसके गुमशुदगी दर्ज थी।
शिकोहाबाद सुभाष चौराहा पर सोमवार की शाम एक युवती खड़ी थी। पुलिस वालों की उस पर नजर गई तो उससे पूछताछ की। लड़की ने अपना नाम मुस्कान बताया। उसने बताया वह रामगंगा बिहार थाना सिविल लाइन मुरादाबाद की रहने वाली है। पुलिस ने लड़की के बताए मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी।

Read More »

पीएसी के जवानों ने चौराहों पर चलाया चेकिंग अभियान

फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव कराने को जनपद से फोर्स रवाना होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पीएससी संभाले हुए हैं। नगर के प्रमुख स्थानों पर पीएसी तैनात कर चेकिंग की गई।प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनपद से दो दिन पूर्व काफी संख्या में पुलिस बल को बाहर भेजा गया है।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शिकोहाबाद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व अवस्थापना सुविधाऐं जैसे पेलिंग बूथों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से मौके पर परखा। उन्होने उपस्थित सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन किसी भी मतदाता को मतदान करने में असुविधा नही होनी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं अभी से पूर्ण कर ली जाऐं।

Read More »

अधिवक्ता परिषद के सदस्य जनता के बीच जाकर जगायेंगे राष्ट्रवाद की अलख

फिरोजाबाद। मंगलवार को अधिवक्ता परिषद जनपद इकाई की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ता परिषद के सदस्यों की विधानसभा चुनाव के लिये जिम्मेदारी तय की गई। तथा निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता परिषद के सदस्य जनता के बीच जाकर राष्ट्रवाद की अलख जगाने का काम करेंगे।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।बैठक में विधानसभा चुनाव में अधिवक्ता परिषद के सदस्यों की सार्थक भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही समाज में राष्ट्रवाद की अलख जगाने का संकल्प भी लिया गया।

Read More »

मतदान जागरूकता मुहिम ने पकड़ी रफ्तार

फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने ककरऊ कोठी चौराहे से लेकर शनि देव मंदिर तक मतदाता जागरूकता की टोली निकाली।जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता होर्डिंग भी लगाई जा रही है। निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान है।

Read More »

आपके एक वोट से सत्ता बन या बिगड़ सकती है-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में नियमित और सुनियोजित तरीके से पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी बीस फरवरी को शत प्रतिशत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया गया। टूंडला विधानसभा के हजरतपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने लोगों 20 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को एक-एक वोट का महत्व समझाया हुए कहा कि लोकतंत्र में केवल एक वोट से सत्ता बन या बिगड़ सकती है। सभी लोग अपना प्रत्येक मत जरूर डालें। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, पूरनमल, रणवीर सिंह, यशोदा देवी, प्रवीन कुमार, राजेश कुमार, महावीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, हेतराम ,संतोष कुमार आदि का सहयोग रहा।

Read More »

40 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार

हाथरस। प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बाग बधिक, महरारा व मानिकपुर में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सादाबाद-जलेसर मार्ग पर वाहनों के चेकिंग की गई।

Read More »

खाते से 64 हजार रूपये पार,खलबली

हाथरस। साइबर अपराधियों के फ्रॉड एवं उनके झांसे में आने से बचाव हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी साइबर अपराधी इतने शातिर हैं कि वह किसी न किसी तरीके से किसी न किसी को अपने झांसे में फंसा कर अपना शिकार बना लेते हैं और ऐसे ही शहर के एक युवक को साइवर अपराधियों ने अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से 64 हजार रूपये पार कर दिए और घटना की खबर से युवक व उसके परिजनों में भारी खलबली एवं हड़कंप मच गया है।

Read More »