Sunday, November 17, 2024
Breaking News

महिलाओं ने पानी समस्या को लेकर मेयर से लगाई समाधान की गुहार

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के नेतृत्व में नारायण नगर की महिलाऐं शुक्रवार को नगर निगम में महापौर नूतन राठौर से मिली और अपनी समस्या से अवगत कराया।
नरायण नगर कि महिलाओं ने मेयर नूतन राठौर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा पिछले एक वर्ष से नारायण नगर के वांशिदे पानी की एक-एक बंूद के लिए जूझ रहे है। उन्होने मेयर से समस्या का जल्द हल निकालकर समाधान की मांग की। महापौर ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे तीन दिन के अंदर समाधान कराने की बात कही। विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि यह महिलाएं काफी समय से पानी की समस्या से परेशान है। इनकी समस्या को समझ कर विद्यार्थी मंच ने इस समस्या का समाधान कराने का बीड़ा उठाया और महापौर से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। अगर समस्या का समाधान बताए गए समय के अनुसार नहीं होता है तो विद्यार्थी मंच नारायण नगर के बाशिंदों को लेकर सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा शुक्रवार को 1984 के दंगों में जो सिख समाज के लोग मारे गए थे। उनके प्रति जो गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान दिया गया है। जिसका भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है। इसी को लेकर आज सुभाष तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोद का पुतला दहन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा सिख समाज जो कि हिंदुओं का तत्व है हिंदू समाज का गौरव है ऐसे समाज के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी पर उनके प्रति गैर मर्यादित बयान जो सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया है। उसकी हम निंदा करते हैं। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा महानगर अंकित तिवारी ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी जिन्होंने हिंदू समाज के लिए अपने पंच तत्वों के प्राणों की आहुति देते हुए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था। ऐसे सिख समाज के प्रति हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दंगों में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सैम पित्रोदा के बयान की घोर निंदा करते हैं। जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपक गुप्ता ने कहा काग्रेस के नेताओ दुवारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं। राहुल गांधी अपने ऐसे नेता और सलाहकारों को समझाएं और गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान देंने से रोके।

Read More »

नशा मुक्ति पर छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मंदिरा मुक्ति अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सम्मान प्राप्त गणमान्य अतिथियों का टोपी लगाकर व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद छात्राओं नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में 18 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील वाजपेई आयकर आयुक्त आगरा, सुकेश यादव कुलाधिपति जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद, हरिकिशोरी तिवारी, विजयपाल सिंह बघेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, मंयक भटनागर, डीपीएस राठौर, सतेन्द्र जैन सौली, महेन्द्र जैन, शिल्पी जैन, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. रितु नारंग, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. ममता अग्रवाल, अमित जैन, संतोष कुशवाह, सुरेन्द्र कुशवाह, अरूण शर्मा, राहुल शर्मा, रामदास कुशवाह, मंजुला पचैरी, दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, शिवांगी, श्वेता, इंद्रपाल सिंह, मंयक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने बच्चों को वितरित किए चश्मा

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किये गये थे बच्चे
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की पहल पर शुक्रवार को नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल आडीटोरियम में आयोजित मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्में का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु बच्चोें के स्वास्थ्य में सुधार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आरबीएसके की टीमों द्वारा स्कूल स्तर पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों की आंखों मेें समस्या मिली, उन्हे चश्मा दिये जाने हेतु अन्धता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित किया गया। उन्होने बताया कि आज के समय मेें बच्चों की आदतों में परिवर्तन, खेल-कूद, खान-पान इत्यादि पर पर्याप्त ध्यान न देने तथा मोबाइल, टीवी एवं कम्प्यूटर के अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखों पर भी बुरा प्रभाव पडता है और नजरें कमजोर होने लगती हैं। उन्होने बताया कि आज आयोजित इस मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्मा वितरण कराया जा रहा है और शेष बच्चों को ग्रीष्मावकाश के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण किया जायेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिये किये गये प्रयासों के विषय में बताते हुये उन्होने बताया कि स्कूलों मेें लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये किया जायेगा। शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे़ स्कूलों की सीसीटीवी रिकार्डिंग विशेषज्ञ पैनल को भेजी जायेगी जो गुणवत्ता सुधार के लिये अपनी राय देंगे। इसके साथ ही अन्य प्रयासों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया बन्धुओं को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने अध्यापकों से अपेक्षा की कि वह जितना ध्यान अपने बच्चों पर देते है, उतना ही अपने विद्यालय के बच्चों पर भी दे तो निश्चित ही सरकारी विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों का स्तर समान हो सकेगा।

Read More »

दो लैपटाॅपों सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। विगत आठ दिन पूर्व थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर के समीप एक कार से यूनीसेफ कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों के दो लैपटोप अज्ञात चोरो द्वारा गायब कर लिये थे। पीडित़् लोगो ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विगत दिन कार्यवाही करते हुए दो लोगो को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी संजय वर्मा ने बताया कि विगत दो मई 2019 को महावीर नगर स्थित पचैरी ट्रैवल्स के समीप पंचर की दुकान पर यूनीसैफ कम्पनी के कुछ लोग कार संख्या यूपी 83 एएस 0303 के पंचर होने पर ठीक करा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात चोरो ने कार के अन्दर रखे दो लैपटोप चोरी कर ले गये। पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड गये। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त मामलें में अभियोग दर्ज करते हुए, वही पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरो को तलाशने का प्रयास किया। पुलिस ने विगत दिन दो लोगो को उक्त घटना में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए दोनो चोरी के लैपटोपों को मय बैग के बरामद करा दिया। पुलिस पकडे गये अभियुक्त थाना उत्तर क्षेत्र शिवाजी मार्ग निवासी देवराज उर्फ देवा पुत्र गिरीश कुमार, थाना उत्तर क्षेत्र आर्यनगर निवासी गोपाल पुत्र हरवंश को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की फांसी लगने से मौत

पति परिजनों के साथ शव को मौके पर छोड भाग निकला
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र झील की पुलिया के समीप एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद उसका पति मायका पक्ष के लोगो को सूचना करने के बाद मौके से परिजनों सहित गायब हो गया। आक्रोशित मायका पक्ष के लोगो ने पति सहित ससुराल के कई लोगो के खिलाफ तहरीर दी।
बताते चले कि शुक्रवार की दोपहर थाना उत्तर क्षेत्र झील की पुलिया के समीप देवकी नगर निवासी 22 वर्षीय रजनी पत्नी किशन चन्द्र की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी मृतका के मायका पक्ष को फोन द्वारा हिमायूपुर दक्षिण क्षेत्र को सूचना दी। मृतका का भाई उमेश चन्द्र अपने परिजनों के साथ रजनी के घर पहुंचा तो उसके होश उड गये। शव फंदे पर लटका था। पति परिजनों सहित गायब था। आक्रोशित भाई ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के भाई उमेश चन्द्र ने बताया कि उसके पिता की मौत बालकाल में हो गयी थी। बहन लालन-पालन कर लगभग डेढ वर्ष पूर्व शादी कर दी थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति उसके साथ आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर मारपीट करता था।

Read More »

चिलचिलाती धूप में लगता है भीषण जाम, राहगीर होते हैं परेशान

कानपुर नगर। इसे विभागो की लापरवाही कहें या फिर असफल योजना जो वर्षो से जाम से जूझ रहे इस शहर को निजाद नही दिला पा रहे है। बातें तो बडी-बडी की जाती है लेकिन सडकों की हकीकत कुछ और है। वाहनो की आडी-तिरक्षी चाल, अतिक्रमण यह सब जाम लगाने के मुख्य कारण है। नगर निगम द्वारा यदि अतिक्रमण अभियान चलाया भी जाता है तो हालत यह कि दुबारा उससे भी ज्यादा सडकों पर कब्जा हो जाता है। स्थानीय पुलिस वसूली के कारण अवैध कब्जा करने वालो को संरक्षण देती है।
शुक्रवार को सुबह नौबस्ता सागर हाइवे पर भीषण जाम लग गया। जाम इस कदर कि लोग पैदल भी नही निकल पा रहे है। सूरज चढने के साथ जाम की स्थित और भी भयावह होती गयी और सडक पर वाहनो की लंबी कतारे लग गयी, जिसे जहां जगह मिलती गयी वो उधर से निकलने की कोशिश में लग गया। घंटो चले इस जाम को पुलिस ने खुलवाया। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो गया।

Read More »

विभिन्न समस्याओं के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन

घाटमपुर, कानपुर नगर। समस्याओं से जूझ रही स्थानीय जनता किसानों, मजदूरो, आदि की समस्याओं को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम रजा उर्फ भोलू बादशाह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार हरिशचंद सोनी को सौंपा जिसमें किसानों के खेतों में आग लग जाने से फसलें राख हुई है, जिनकी जांच करवाने के बाद फसलों के लागत मूल्य को जोड़कर मुआवजा दिलाए जाने, पड़ रही भयंकर गर्मी लू लपट के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पड़े पोखरों, तालाबों में पानी भरवाए जाने की मांग की गई, भीषण गर्मी होने के कारण किसान जानवर परेशान है इस समस्या का निराकरण कराए जाने,ग्रामीण इलाकों में लिंक रोडो, सड़कों की मरम्मत कराए जाने, क्षेत्र में अवैध हरे पेड़ों का कटान व्यापक रूप से किया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद करवाए जाने, क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों में अवैध कटान के पेड़ों को ठिकाने लगाया जाता है। ऐसी आरा मशीनों को तत्काल बंद करवाने,उन्हेअवैध घोषित करने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष आशिक मिस्त्री जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल देवी प्रसाद गोस्वामी संजय संखवार सेवा कली, शीला गोस्वामी खलील अहमद देवी प्रसाद गोस्वामी आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की गोष्ठी सम्पन्न

कानपुर। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय इकाई रावतपुर केंद्रीय कार्यशाला द्वारा संगठन का क्षेत्रीय अधिवेशन एवं परिवहन विकास गोष्ठी का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास के नेतृत्व में संपन्न हुआ! प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई सभा में परिवहन निगम विकास हेतु सहायता के रूप में गुजरात सरकार की तरह यूपीएसआरटीसी को भी सरकार 1000 करोड़ रुपए बजट में अनुदान प्रदान करें 1988 तक यूपीएसआरटीसी की राज्य सरकार द्वारा 22.50 करोड़ का अनुदान मिलता था चर्चा में प्रदेश महामंत्री जसवंत सिंह द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित 16 सूत्री मांग पत्र प्रबंधक निर्देशक महोदय को दिया और यह भी कहा कि समस्याओं का निदान जल्द नहीं होता है तो जून माह में 1 अजार कर्मचारी के साथ मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और फिर भी समस्या को समाधान नहीं होता है तो कठोर आंदोलन कर बसों का चक्का जाम किया जा सकता है!

Read More »

घरेलू विवाद के चलते बाइक सवार को लात मार कर किया घायल

रात साढे नौ बजे की घटना, सडक पर गिरकर युवक हुआ बेहोश
डाक्टरों न बताया रीढ की हड्डी में हुआ फैक्चर, बिस्तर से तीन महीने लगा रहेगा पीडित
कानपुर नगर, आज के समय मेें अपसी रिश्तों में दरार पडने के बाद एक दूसरे को नीचा दिखाने या बुरा करने में कोई संकोच नही किया जाता। किसी भी प्रकार जीतना लोगो का ध्येय बन जाता है और तब यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है जब बदला लेने की धुन सवार हो जाती है और लोग जान के दुश्मन बन जाते है। इसी प्रकार के एक मामले में अपने आॅफिस से रात को बाईक से घर जाते बीमार यवुक को उसके सगे साले के साले ने पहले रास्ते में गाली-गलौज की बाद में गुस्से से उसकी बाइक पर जोरदार लात मार दी, जिससे बाइक सडक पर गिर गयी और यवुक बेहोश हो गया। युवक की बाइक चला रहे आॅसिफ के एक लडके ने युवक के परिजनो को खबर की। होश में आने के बाद युवक ने 100 नं0 डायल किया लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची, जिसके बाद उसे किसी प्रकार हैलट ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टर ने रीढ की हड्डी में फैक्चर बताया तथा तीन-चार माह बिस्तर पर लेटे रहने की सलाह दी।
मेस्टन रोड निवासी अंकुर गुप्ता रात लगभग साढे नौ बजे नौबस्ता बाईपास अपने आॅफिस से वापस बाईक से अपने घर लौट रहे थे। उन्होने बताया कि बीमारी के कारण कार्यालय में कार्यरत अजय मिश्रा उन्हे छोडने के लिए आता है क्यांेकि बीमारी के कारण व बाईक नही चला सकते है। अंकुर गुप्ता ने बताया कि जब उनकी बाइक शनिदेव मंदिर के पास पहुंची तो वहां पहले से खडा उनके साले का साला प्रदीप ओमर, उसकी बुआ का लडका तथा एक अन्य व्यक्ति जो हैलमेट पहने था बाईक पर खडे थे। बताया कि उन्होने पहले तो गाली-गलौज की और रंगदारी मांगने के लिए रास्ते में ही रोक लिया। पीडित ने बताया कि वह किसी प्रकार वहां से निकले और कोई झगडा न हो इसलिए ध्यान न देकर हम लोग आगे बढते रहे लेकिन उनके साले ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और रास्ते में गाली देते रहे साथ ही बाइक भी रोकने का प्रयास किया। बताया कि जैसे ही किदवई नगर जगंली देवी मंदिर के पास पहुंचे साले के साले प्रदीप व उसकी बुआ के लडके ने मिलकर मेरी बाइक पर जोरदार लात मार दी जिससे बाइक सडक पर गिर गयी। अंकुर को घर ले जा रहे अभय मिश्रा ने बताया कि बाइक गिरते ही अंकुर बेहोश हो गये। घबडाकर परिजनों को फोन किया गया तथा किसी प्रकार उन्हे होश आया, जिसके बाद 100 नं0 पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही आयी। परिजन तथा दोस्तों के मौके पर पहुंचने पर उन्हे हैलट अस्पताल ले जाया गया। वहीं जांच के दौरान डाक्टरो ने बताया कि अंकुर की रीढ की हड्डी में फैक्चर हुआ है और ऐसे में उन्हे तीन-चार महीने बिरस्तर पर आराम करना होगा।

Read More »