Thursday, November 28, 2024
Breaking News

दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी के पंजीकरण 20 जनवरी 2018 तक

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रायबरेली में पोलियोग्रस्त दिव्यांगजनों की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी करायी जानी है। जिसके अन्र्तगत ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष की हो, उन्हें प्रथम चरण में सर्जरी हेतु परीक्षण (असेसमेन्ट) शिविर के माध्यम से चिन्हित कर दिव्यांगजन की पोलियो करेक्टिव सर्जरी की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जो कि 0 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के हो, जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता हो, वह अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, नवीनतम फोटोग्राफ तथा आय प्रमाण-पत्र सहित अपना पंजीकरण कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकासभवन, रायबरेली में दिनांक 20 जनवरी, 2018 तक अवश्य करा लें ताकि उनका चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कराकर निःशुल्क पोलियों करेक्टिव सर्जरी करायी जा सकें।

Read More »

पिकप बैक करते समय महिला पर चढ़ी गाड़ी, दर्दनाक मौत

महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को सुबह लगभग 8 बजे पिकअप बैक करते समय एक 40 वर्षीय महिला के ऊपर पहिया चढ़ा दिया। जिससे महिला कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे महिला इंडिया मार्का हैंडपंप में पानी भर के घर जा रही थी तभी गाड़ी के नीचे दब गई। और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा पोस्ट चंदापुर की रहने वाली राजकली 40 वर्षीय पत्नी भारत लाल सुबह घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भर के घर जा रही थी। तभी पिकअप बैक करते समय चालक की घोर लापरवाही के चलते यह बड़ी दर्दनाक घटना हो गई इसमें चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हंसता खेलता एक परिवार का एक सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा पति का अब पत्नी से साथ छूट गया और हंसते खेलते बच्चों ने अपनी मां को खो दिया ऐसी घोर लापरवाही से क्षेत्र में चालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है घटना के बाद पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।

Read More »

घंटे वाला मंदिर में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। चुन्नीगंज में प्रसिद्ध घंटे वाला मंदिर के श्री श्री 108 पीला मंदिर आदर्श सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों के द्वारा समिति अध्यक्ष अजीत बाघमार को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और अजीत के शुभ हाथो से खिचड़ी भोज के प्रसाद शुभ आरम्भ किया गया। हजारों की तादाद में भक्तगणों ने प्रसाद को ग्रहण किया और भक्तगणों ने मंदिर में नतमस्तिष्क होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रसाद वितरण करते हुए समिति के कार्यकर्ता बब्लू बाघमार, नरेन्द्र कुमार, जिम्मी बाघमार, कमलेश वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि, अरविन्द बाघमार, रानू बाघमार, मनहर कुमार, टूल्लू बाघमार, पिन्टू चैधरी, बिरजू बाघमार, आशीष कुमार, आशू कुमार, कुलदीप चैहान, पंकज यादव, विनोद कुशवाहा, अरविन्द ठाकुर, विकास ठाकुर, शुभम पटेल, अजय यादव मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने की 26 जनवरी की तैयारियों के लिए बैठक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज सायं 4:30 कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यो तथा 26 जनवरी के तैयारियों के संबंध में बैठक की। कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों के द्वारा निस्तारित मुकदमों के बारे में जानकारी की।
जिलाधिकारी महोदय ने थाना अध्यक्षों से जमानत प्रार्थना पत्रों के मामले में सज्ञान लेते हुये जानकारी ली कि कितने पत्र स्वीकार किये गये है तथा कितने निरस्त किये गये है। साथ ही संवेदनशील केसों पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये तथा बेल देने से पूर्व केस के बारे में पूर्ण रूप से अध्ययन कर ले तथा उसके उपरान्त ही बेल दे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभिन्न धाराओं में लम्बित केसों के संबंध में जानकारी ली। तथा आगामी बैठक में धाराओं के अनुसार रिपोर्ट बनाने को कहा। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध पूरी तैयारी से पैरवी करें। जिससे समाज में एक सकारात्मक माहौल पैदा हों। तथा अपराधी किसी भी गलत काम करने से डरें।
जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी से कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, सजा पाने से बचना नहीं चाहिये-सुनिश्चित किया जाये। अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है। साथ ही निर्दोष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी नेे आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये।

Read More »

नगर आयुक्त द्वारा खादी प्रदर्शनी का समारोह सम्पन्न

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मोतीझील लाॅन में 1 जनवरी से खादी ग्रामाधोग प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा था, जिसका विधिवत समापन कल मंगलवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा किया गया। इस समापन समारोह में अनूप पचैरी विशेष अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि खादं एवं ग्रामोधोग वस्तुओं का यहां बडी मात्रा में पद्रशन किया गया जो पूरे प्रदर्शनी अवधि में विशेष आकषर्ण का केन्द्र बना रहा। उन्होने खादी की सर्वाधिक बिक्री के लिए प्रथम पुरस्कार स्वराज्य आश्रम, सर्वोदय नगर को प्रदान किया, द्वितीय पुरस्कार ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर व तृतीय पुरस्कार तरूण ग्रामोधोग संस्थान कानपुर के दिया गया। ग्रामोधेगी स्टाम में प्रथम पुरस्कार भूमित्र आयुर्वेदिक सेवा संस्थान इटावा, द्वितीय मानव सेवा समिति गाजियाबाद व तृतीय पुरस्कार स्वाति ग्रामोधोग सेवा संस्थान कानपुर को प्रदान किया गया। इससे पूर्व अविनाश सिंह, अतिथि अनूप पचैरी व उ0प0 ग्रामोधोग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता द्वारा गांधी कुटी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर आयुक्त का अभय कुमार त्रिपाठी परखिेत्रीय ग्रामोधोग अधिकारी कानपुर मण्डल व हरिश्चन्द्र मिश्र जिलाग्रामोधोग अािकारी कानपुर द्वारा मोमेन्टो व शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया।

Read More »

25 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का कराया जायेगा लोकार्पण एवं शिलान्यास

उत्तर प्रदेश दिवस का तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा अवध शिल्प ग्राम में
मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक कर उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये दिये निर्देश
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की 44 विभागों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कराया जायेगा। लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ 24 जनवरी तथा समापन 26 जनवरी को भव्य कार्यक्रम के साथ आयोजित कराया जायेगा। प्रत्येक जनपद में मा0 प्रभारी मंत्रियों द्वारा 25 जनवरी को विकासपरक् योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के शिलापट लगाये जाएंगे। उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं में से 11 हजार 506 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा 12 हजार 950 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कराया जायेगा। भव्य कार्यक्रम में भारत के मा0 उपराष्ट्रपति श्री वैकेंया नायडू सहित प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा0 राज्यपाल श्री राम नाईक जी सहित प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद की डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म भी सम्बन्धित विभाग द्वारा बनाकर अल्प समय में प्रसारित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश के बारे में आवश्यक जानकारियां आम नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु एक डाॅक्यमेन्ट्री फिल्म भी बनवाकर प्रसारित कराई जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर सम्मानित किये जाने वाले महानुभावों की सूची को यथाशीघ्र अन्तिम रूप देकर सम्मानित किये जाने वाले बाहर से आने वाले महानुभावों के रूकने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर आवश्यक जानकारी सम्बन्धित महानुभावों को उपलब्ध करा दी जाये।

Read More »

सूरज पाण्डे बने राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के दर्शनपुरवा 119/427 निवासी सूरज पाण्डे को राष्ट्रीय युवा वाहिनी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। एक आयोजन के दौरान यह जानकारी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान सूरज पाण्डे को नियुक्तिपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सूरज पाण्डे ने कहा कि वह हिन्दुत्व के प्रति आशावान और विश्वस्त है साथ ही वह संगठन की नीतियों और सिद्धान्तों के अनुरूप अनुशासित तरीके से कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।

Read More »

लाल इमली को पीपीपी माॅडल से चलाने की तैयारी

फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक वेतन सम्भव
कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। बीआईसी की लाल इमली मिल को पीपीपी माॅडल से चलाने की तैयारी हो रही है। जहां तक नीति आयोग का पेंच था वह खत्म हो चुका है। यह बात हिन्द मजदूर सभा की सूती मिल मजदूर यूनियन की बैठक में बताई गयी।
बैठक की अध्यक्षता राजू ठाकुर ने करते हुए बताया कि अभी तक लाल इमली का कोई खर्च का बजटीय प्रावधान नही होता था, अर्थात लगातार लाल इमली घाटे में चली गयी और बन्द होने की स्थिति में आ गयी, लेकिन नई योजना के तहत लगभग 400 कर्मचारियों को वीआरएस लेना हो, जोकि पिछले वीआरएस से लुभावना होग, सूती मिल मजदूर यूनियन ने मांग की है कि वीआरएस को नये वेतनमान के दायरे में आलकर के ही दिया जाए। यूनियन की एक वार्ता डिप्टी जनरल मैनेजर गजेन्द्र शुक्ला से हुई। इस वार्ता में उन्होने वेतन के लिए कहा कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक 7 माह का वेतन सम्भावित है।

Read More »

चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। आज मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर की घटना के सम्बन्ध में गठित उच्च स्त्रीय जांच समिति द्वारा की गयी संस्तुतियों के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सचिव, वित्त, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में उच्च स्तरीय जांच समिति द्वारा राजकीय मेडिकल कालेजों / संस्थानों में चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों / संस्थानों में व्यापक सुधार हेतु मुख्य सचिव द्वारा दिये गये सुझावों के क्रियान्यवयन हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों की अध्यक्षता में 10 कमेटियों का गठन किया गया। उक्त कमेटियों द्वारा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार एवं मेडिकल कालेजों में उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न सुझाव दिये। कमेटियों द्वारा दिये गये सुझावों के क्रम में स्ट्रेटजी सेल का गठन, मेडिकल कालेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में नियमित इन्फेक्शन प्रिवेन्शन प्रोटोकाल को लागू करना, हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन हेतु अलग से काडर गठित करना, एन0आई0सी0यू0 / पी0आई0सी0यू0 / एस0आई0सी0यू0 का उच्चीकरण करना आदि का क्रियान्यवयन समुचित रूप से किया जा रहा है।

Read More »

काॅस्मेटोलाॅजी में बढ़ते रोजगार के अवसर -अनीता गौड़

क्रेडिट रोल- भारती तनेजा, डाॅयरेक्टर आॅफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी
समृद्धि, संपन्नता और फैशन की लहर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को काफी लोकप्रिय बना दिया है। आज महानगरों में ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी कई पर्सनाॅलिटी ग्रूमिंग और ब्यूटी सेंटर खुल गए हैं क्योंकि आज ये जरूरी होगया है, कि आप न सिर्फ अपने परिवार में बल्कि दूसरों की निगाहों में भी सुंदर दिखें। इसी जागरूकता के कारण ही ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर भी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐसा ही एक कामयाब करियर है, काॅस्मेटोलाॅजी की लाइन में। काॅस्मेटोलाॅजी में करियर केवल आपको ब्यूटी में ही नहीं बल्कि ब्यूटी, मेकअप व हेयर तीनों में एक्सपर्टाइज बनाएगा, जिसके चलते आप केवल एक ब्यूटी एक्सपर्ट नहीं बल्कि ब्यूटी डाॅक्टर भी कहलाएंगी। कैसे बने एक सफल काॅस्मेटोलाॅजिस्ट, जानते हैं….सुप्रसिद्ध काॅस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस काॅस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डाॅयरेक्टर भारती तनेजा जी से।
संपूर्ण करियर- एक सफल काॅस्मेटोलाॅजिस्ट बनने के लिए ये जरूरी है कि आपको ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप की कंप्लीट जानकारी हो, क्योंकि आज के इस हाईटेक वल्र्ड में सिर्फ प्राॅब्लम के बेसिक जानना ही काफी नहीं बल्कि उन प्राॅब्लम्स की जड़ों तक पहुंचना और उन्हें ठीक करने के लिए नई तकनीकों का ज्ञान होना भी जरूरी है, जो आपको सिर्फ डी.बी.एच.एम यानि ब्यूटी, हेयर एंड मेकअप में डिप्लोमा करके प्राप्त हो सकता है। ये कोर्स आप एल्पस एकेडमी की किसी भी ब्रांच से कर सकते हैं।
कोर्स कंटेंट- हेल्दी और ग्लोइंग स्किन हमेशा से ही खूबसूरत चेहरे का राज रही है। स्किन कोहेल्दी रखने के लिए दो तत्वों की जरूरत होती है….पहला तेल और दूसरा नमी। इन दोनों की संपूर्ण पूर्ति किस प्रकार और कैसे करनी है… इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी एकेडमी में स्टूडेंट्स को स्किन की एनाटाॅमी व फिजियोलाॅजी के बारे में बताया जाता है साथ ही उसे कैसे न्यूट्रीशियन देना है, इस बात की भी पूरी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा आईब्रोज की शेप बनाना, अपरलिप, फोरहेड और चिन के अनवांटेड हेयर्स को रिमूव करने के लिए थ्रेड और रेड वैक्स का इस्तेमाल करना, बाॅडी के अलग-अलग पार्ट्स पर वैक्सिंग करने की तकनीक, सावधानी और बारीकियों को समझाना और कब क्या नहीं करवाना या लेना है, इन सभी के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें अनवांटेड हेयर कलर को लाइट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लीच और उसके अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया जाता है।

Read More »