Thursday, November 28, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ने घायलों की कराई प्लास्टिक सर्जरी

ऊॅचाहार रायबरेलीः ब्यूरो। एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे से एनटीपीसी परिवार हतप्रभ जरूर है लेकिन प्रत्येक क्षेत्र में तत्परता से रात दिन काम करके सभी लोगो का विष्वास जीतने के लिए भी बेताब है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए घायल मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा के साथ साथ जले हुए अंगों की प्लास्टिक सर्जरी (स्किन ग्राफिंटग) कराकर शरीर को न केवल पुराने रूप में लाने बल्कि उसको निखारने का भी काम एनटीपीसी कर रही है ताकि घायल पीड़ित पूरे आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सके। प्लास्टिक सर्जरी(स्किन ग्राफिंटग) के बाद स्वस्थ्य लाभ ले रहे उमाशंकर पांडे ने बताया की हादसे में घायल होने के बाद उसने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। एनटीपीसी ने उसे बचा तो लिया लेकिन वो इस हीन भावना से ग्रसित था कि अब जले के निशान लेकर वो समाज में कैसे जिएगा।

Read More »

56 सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रुका

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लगातार धरना-प्रदर्शन जारी रखने पर शासन ने सख्त रवैया अपनाया है। केंद्रों के न खुलने पर 5666 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अक्टूबर माह का मानदेय रोक दिया गया है। इससे आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। वहीं, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी की समझौते को लेकर की जा रही कोशिशें व्यर्थ साबित हो रही हैं। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके चलते जिले के 2833 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका हुआ है। हड़ताल के चलते अक्टूबर माह में शबरी संकल्प योजना के तीनों चरण फ्लॉप हो गए। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हड़ताल से दूर रखने के लिए अधिकारियों ने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पिछले 27 दिन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका धरना प्रदर्शन कर रही हैं। इस पर शासन ने कड़ा रुख अपनाने हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के अक्टूबर माह का मानदेय रोक दिया है। इस कार्रवाई से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

अधिकारियों ने प्रिटिंग प्रेस में छापा मार चुनाव सामग्री जब्त की

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर स्थित चैहान मार्केट में संचालित कई प्रिटिंग प्रेस में देर शाम फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दबिश दी। तीन छापाखानों से नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के प्रचार के लिए छपी सामग्री टीम ने जब्त कर ली। प्रचार सामग्री का जितना ब्योरा प्रेस में लिखा था, उससे कई गुना ज्यादा प्रकाशन की बात सामने आयी। टीम प्रभारी ने बताया कि दोषी पालिकाध्यक्ष व सभासद उम्मीदवारों के साथ ही ¨प्र¨टग प्रेस के संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता प्रभारी आलोक कुमार (सिटी मजिस्ट्रेट) के साथ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सबसे पहले अवध प्रिटिंग प्रेस में छापा मारा। यहां नगर पालिका अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी नसरीन बानो के लगभग 70 हजार नमूना मतपत्र मिले।

Read More »

जनता दल यू ने कांग्रेस को समर्थन की बात कही

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जनता दल यू के तत्वावधान में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को विजय बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान करते हुए भारी बहुमत से विजय बनाये। इस मौके पर कहा गया कि भाजपा को लगातार दो बार जनता ने विजयी बना कर नगर निगम भेजा। परंतु आज भी शहर की समस्याओं में कोई सुधार नहीं है। शहर में भीषण गंदगी है, दूषित पीने का पानी, नगर निगम के स्कूल और अस्पतालों की हालत खराब है। किसी भी क्षेत्र में भाजपा महापौर ने उपलब्धि नहीं की है। सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है। ठेकेदारी प्रथा पर काम करके लूट की जा रही है।

Read More »

जानलेवा गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली फैजाबाद मार्ग हाइवे पर बने जानलेवा गड्ढे लोगों के लिए मुशीबतों का शबब बन गए हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर खौफजदा होकर गुजरते हैं। इस हाइवे पर अमावां में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के घर के सामने बने गढ्ढे में तो चार पहिया वाहनों की चेचिस धर जाना तय रहता है। इस गड्ढे में कितने बाइक सवार चुटहिल होकर अस्पताल पहुच चुके है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 ए की दुर्दशा रतापुर से ही शुरु हो जाती है। रतापुर चैराहे पर बने गड्ढों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी सड़क पर आगे बढ़ने पर देवानन्दपुर खसपरी पावर ग्रिड के पास मंचितपुर तकिया चैराहे नईया नाले पर बने गढ्ढे सिधौना स्कूल के सामने दुसौती नहर पर बने गड्ढे इतने खतरनाक है कि जरा सा चूके तो अस्पताल पहुचना तय है।

Read More »

भाजपा को रोकना है तो गठबंधन जरूरी-डा. मसूद

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि मोदी व योगी दोनों ही झूठे हैं। यदि भाजपा को रोकना है तो गठबंधन बहुत जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि वह जातिवाद या फिर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने नहीं आए हैं। वे तो भाईचारा चाहते हैं। आज जरूरत मौकापरस्त ताकतों के खिलाफ हर वर्ग को एकजुट होने की है। उन्होंने बसपा व सपा पर भी कटाक्ष किए।
उक्त बातें रालोद के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन के समर्थन में बीती रात्रि को मौहल्ला मधुगढ़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। रालोद प्रदेशाध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने कहा कि इंकलाब हमेशा गरीबों से आया है। हालात से आप सभी वाकिफ हैं। इसलिए एक-एक वोट गिनवा दो, ताकि आपकी अहमियत को राजनीतिक दल समझ सकें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, फिर जीएसटी से किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं। इसलिए समय के साथ चलो और रालोद के हाथ मजबूत करो। इससे पूर्व पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष डा. अनिल चैधरी ने कहा कि आज यहां एक ही परिवार को सभी पद चाहिए। ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका, जिला पंचायत व मंत्री तक रहने के बाद हाथरस, चंडीगढ़-पेरिस नहीं बन सका। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चैधरी गेंदालाल ने भी नाम लिए बगैर जिले के एक राजनीतिक परिवार पर तंज कसे।

Read More »

युवाओं ने रायबरेली में की पहली कार्यशाला

-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों का किया मार्गदर्शन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पढ़े लिखे युवाओं का मार्गदर्शन करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयरी के लिए टिप्स देकर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन ने रायबरेली में युवा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अनवरत परिश्रम करने और लक्ष्य बना कर अध्ययन करने की सीख दी है। यूथ युनाईटेड फाॅर वैल्यू आॅडिशन द्वारा आईएस परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में किया जा चुका है। इसके अलावा बैंक, आईबीपीएस, सफाई अभियान, कैरियर काॅउंसिलिग वर्क शाप, पुलिस सबइंस्पेक्टर परीक्षाओं के लिए मुफ्त कक्षायें, विधिक जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ती कार्यक्रम और रैलीयां समेत विभिन्न प्रोग्राम चलाये जा चुके हैं। उनके प्रयास से अब तक 35 युवा लाभान्वित हो चुके है। शहर रायबरेली मे युवां की पहली कार्यशाला डिग्री कालेज चैराहे के निकट जयगणेश आइएस कोचिंग मे संपन्न हुई। इस कार्यशाला में आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे सनोज त्रिवेदी ने आईएएस तथा अन्य परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर चर्चा की। युवा कार्यक्रम का उद्देश्य रायबरेली में छात्रों के छोटे छोटे समूह बनाना है जिसमें वे आपस में विचारों का आदान प्रदान कर सामूहिक मूल्य संवर्धन कर सकें। इसकी कोई मेम्बरशिप फीस नहीं है। ये एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से जिले के युवा आपस में सार्थक संवाद स्थापित कर स्वयं को और अपने चारों ओर के वातावरण को बेहतर बना सकते हैं। चर्चा में सभी इस बात पर सहमत हुए कि सभी चीजें किताबें पढ़ने से नहीं सीखी जा सकतीं।

Read More »

ऐतिहासिक रहा बसपा का रोड शो, तोड़े सारे रिकार्ड

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। हाथरस नगर पालिका क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन में आज शहर में विशाल रोड शो बामौली हाउस आगरा रोड से शुरू हुआ और रोड शो में जहां हजारों की संख्या में समर्थक, शुभचिन्तक एवं मतदाताओं की भीड थी वहीं हाथों में हजारों समर्थक नीला झण्डा एवं महान दल का झण्डा उठाये हुये ऋतु उपाध्याय जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये चल रहे थे और जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि आज शहर के ऊपर आसमान में नीले बादल छा गये है और पूरा शहर नीले रंग में रंगा हुआ नजर आया।
पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन व उन्हें विजयश्री दिलाने के लिए बसपा का रोड शो आज दोपहर आगरा रोड स्थित बामौली हाउस से शुरू हुआ और इस रोड शो में उ.प्र. के वरिष्ठ कद्दावर नेता, पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय, जोन इंचार्ज लल्लन बाबू एडवोकेट, बसपा नेता रिजवान अहमद कुरैशी, जिलाध्यक्ष बृजमोहन राही, डा. अकील अहमद कुरैशी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ-साथ महान दल के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाह सहित बसपा व महान दल के अन्य पदाधिकारी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में सभी दुकानदारों, राहगीरों एवं आवागमन कर रहे सभी मतदाताओं से ऋतु उपाध्याय को हाथी चुनाव निशान पर वोट माॅग कर जिताने की अपील कर रहे थे।

Read More »

माया गुप्ता को जिताने के लिए व्यापारियों का मांगा समर्थन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी माया गुप्ता को कानपुर के व्यापारी और वैश्य समाज का इकतरफा समर्थन जा रहा है। यह बात अबू आजमी ने माया गुप्ता और पार्षद प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभाओं में कही। अबू आजमी ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और वैश्य समाज के कई प्रतिनिधि मुझसे मिले और उन सबने मुझसे दावा किया कि कानपुर का व्यापारी और वैश्य समाज इस बार अपना इकतरफा समर्थन माया गुप्ता को दे रहा है बस अब आपके अल्पसंख्यक समाज के साथ की जरूरत है। अबू आजमी ने कहा कि मैने सभी को आश्वस्त किया कि कानपुर का अल्पसंख्यक समाज, कमजोर समाज और शोषित समाज भी माया गुप्ता का इकतरफा समर्थन कर रहा है। अबु आजमी ने कहा कि कानपुर में पहली बार समाजवादी पार्टी की महापौर जीतने जा रही हैं।

Read More »

टेक्निकल कोर्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

– DOEACC ‘O’ Level में सर्वश्रेष्ठ अंक निकिता और मोहित को मिले
– कम्प्यूटर के कोर्सों में सबसे ज्यादा छात्राओं का रुझान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम छात्र-छात्राओं को और भी तेजी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी राह पर चल रहे ‘सौरभ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजीज संस्थान ने रविवार को ‘प्राइड मूमेंट फाॅर एसआईटियंस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में DOEACC ‘O’ Level  पास आउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस बार DOEACC ‘O’ Level में बैठे परिक्षार्थियों में सौरभ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Read More »