Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये रिजवान पुत्र सलीम निवासी पत्थरवाली गली मधूगढी को गिरफ्तार किया है और इसके पास से 300 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई रामपाल, सिपाही प्रिंस त्यागी शामिल थे।

Read More »

एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां बेटी स्वस्थ

सासनी। गांव बरसै की एक प्रसूता को गांव से एंबुलेंस में सीएचसी लाते वक्त गांव से निकलते ही प्रसव हो गया। जिसमें महिला ने एक कन्या को जन्म दिया। स्वास्थ्य कर्मियो के अनुसार मां और बच्ची स्वस्थ है।जानकारी के अनुसार गांव बरसे निवासी बबलू शर्मा की पत्नी  जया शर्मा को दिनांक 8जून दिन बुधवार को प्रसव पीडा हुई तो परिजन उसे ऐंबुलेंस 108 के जरिए सीएचसी ले जाने लगे। मगर तभी उसकी पीडा और बढ गई। जिससे ऐंबुलेंस में मौजूद ईएमटी आजाद एवं पायलट रामकुमार ने ऐंबुलेंस में ही प्रसव कराना उचित समझा। और एंबुलेंस में मौजूद फस्टएडबाॅक्स का प्रयोग करते हुए  जया को सुरक्षित प्रसव करा दिया। इस प्रसव में जया ने एक कन्या को जन्म दिया। कन्या के जन्म की जैसे ही परिजनों को सूचना हुई तो वहां खुशी की लहर दौड गई। ऐंबुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि मां बेटी दोनों की स्वस्थ है।

Read More »

एनटीपीसी में आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं नन्हीं प्रतिभाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में आसपास के गांवों की प्रतिभाग कर रहीं बालिकाएं इस समय कराटे व मार्शल आर्ट्स आदि के माध्यम से आत्मरक्षा के सभी गुरों में पारंगत हो रही हैं। अभियान से जुड़ी संस्था हीरो माइंडमाइन व उनकी सहयोगी टीम ‘सेफ कैम्पस’ की फैकल्टी द्वारा बहुत सहज एवं निपुण तरीके से बच्चियों को आत्मरक्षा के सारे टिप्स समझाए जा रहे हैं और सभी नन्हीं बालिकाएं इसमें बहुत रुचि लेकर सीख रही हैं। उनके अंदर ये भावना भर रही है कि वे आत्मरक्षा के सभी गुरों को सीख कर न केवल स्वयं की रक्षा करें बल्कि प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार तथा आसपास की बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें प्रशिक्षण दें।संसाधनों तथा अभावों के मध्य में रही ये नन्हीं बालिकाएं एनटीपीसी के द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान के सभी क्षेत्रों में जिस तरह अपनी छीपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने में एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, उससे एनटीपीसी का ये आयोजन स्वयं के उद्देश्य को सार्थक कर रहा है और इससे बालिकाओं के अभिभावकों के साथ-साथ आसपास के गांवों के अन्य निवासियों में एनटीपीसी के इस कार्यक्रम के प्रति रूचि व विश्वास प्रबल हो रहा है।

Read More »

हयात ज़फर हाशमी को सहयोग करने वालों की जांच करने की मांग की

कानपुर/लखनऊः जन सामना डेस्क। बिगत दिनों कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क व आसपास की बस्ती में हुई अराजकता के बाद एक दूसरे पर आरोपों प्रत्यारोपों का दौर जारी है।
इसी बीच पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर तथा समाजसेवी डॉ नूतन ठाकुर ने कानपुर दंगे के मुख्य आरोपी हयात ज़फर हाशमी को दिए गए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष समर्थन की जाँच की मांग की है।
मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर तथा नूतन ठाकुर ने कहा है कि उन्हें प्राप्त जानकारी तथा फोटोग्राफ से यह सामने आता है कि हयात ज़फर हाशमी अपने कथित सामाजिक कार्यों के क्रम में स्वयं को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी का समर्थक बताता रहा है और शासन एवं प्रशासन के जिम्मेदार लोगों के साथ अपनी सामाजिक निकटता बनाए रखते हुए उसे चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित कर उसका लाभ लेता रहा है।

Read More »

कानपुर आउटर क्षेत्र: ध्वनि विस्तारक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा

कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0) कानपुर नगर दयानन्द प्रसाद ने बताया है कि विभिन्न राजनैतिक, साम्प्रदायिक एवं अन्य संगठनों द्वारा आए दिन आयोजित धरना, प्रदर्शन, जुलूस, श्रमिक समस्याओं, इदुज्जूहा (बकरीद) त्योहारों, कर्मचारी चयन आयोग, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, बी0एड0 द्वारा आयोजित संचालित परीक्षाओं तथा अन्य प्रस्तावित परीक्षाओं की दृष्टिगत रखते हुए शान्ति भंग की संभावनायें हैं, जिससे कानपुर आउटर क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था कुप्रभावित हो सकती है। चूंकि इतना समय नहीं है कि जिन व्यक्तियों के विरूद्ध यह आदेश पारित किया जा रहा है उन पर नोटिस की तामीली की जा सके, अतः यह आदेश एकपक्षीय पारित किया जा रहा है। कानपुर आउटर क्षेत्र की शान्ति भंग की संभावना से पूर्णतः सन्तुष्ट होते हुए पूर्व में पारित आदेश को अतिक्रमित करते हुए धारा 144 जा0फौ0 के अन्तर्गत निम्नलिखित आदेश पारित किये है।

Read More »

10 बड़े यूट्यूबर में शामिल हुए इटावा के मृदुल तिवारी

यूट्यूब पर एक करोड़ तेईस लाख सब्सक्राइबर, बहन प्रगति को देते है अपनी सफलता का श्रेय
इटावा फ्रेंड्स कालौनी में शादी समारोह में शामिल होने बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पहुँचे मृदुल
जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे मृदुल, नितिन, प्रगति
इटावा। महज 21 साल की उम्र में इटावा के मृदुल तिवारी यूट्यूब के बादशाह बन गए हैं हंसी से भरपूर उनके कई वीडियो यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हुए और करोड़ों लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं। मृदुल, नितिन, प्रगति जल्द ही एक बड़े पर्दे की फिल्म में नजर आएंगे।
इटावा के फ्रेंड्स कालौनी में अपनी बहन प्रगति व मित्र नितिन के साथ पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृदुल कल शहर आये थे।

Read More »

तीन -तीन वार्डों के विकास पुरुषों की जंग में फंसा, कानपुर दक्षिण का रामगोपाल चौराहा

रामगोपाल चौराहे से एक किमी के दायरे में पेयजल की कोई व्यवस्था न होने के कारण राहगीर बेहाल

अवनीश सिंह,कानपुर। गर्मी अपने पूरे शबाब पर है,इंसान तो क्या पशु पक्षी भी इस गर्मी से बेहाल है, गर्मी का तापमान 42 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है, ऐसे ही कानपुर दक्षिण के व्यस्ततम रामगोपाल चौराहे में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण रामगोपाल चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।तीन-तीन वार्डों के विकास पुरुषों के विकास की हकीकत को क्षेत्रवासियों की पीड़ा के रूप में बयां कर रही है। रामगोपाल चौराहा कानपुर दक्षिण और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के आवागमन का केंद्र बिंदु होने के कारण चौराहे में दिन भर भीड़-भाड़ रहती है, प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता रहता है। लेकिन पेयजल की कोई व्यवस्था न होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां गुजरने वाले राहगीरों से जब संवाददाता ने बातचीत की तो, जरौली निवासी शिवप्रकाश ने बताया कि रामगोपाल चौराहे से एक किमी के दायरे में न कोई हैंडपंप, सबमर्सिबल और न ही कोई प्याऊ की व्यवस्था है, रामगोपाल चौराहे में एक हैंडपंप लगा है, वो भी कई वर्षों से खराब पड़ा है।

Read More »

तरबूज विक्रेता से दबंग ने मांगी रंगदारी, न देने पर तोड़ा पैर

कानपुर दक्षिण। बर्रा निवासी मनोज यादव ने बताया कि गुजैनी थानाक्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास सड़क किनारे तरबूज की दुकान लगाये थे।वही ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे पवन सविता नाम के नशेबाज व्यक्ति ने शराब पीने के लिये पैसो की मांग, न देने पर गाली गलौच करने लगा,जिसकी सूचना उसके घर वाले दी, मौके पर पहुंचे नशेबाज पवन के घर वाले पवन के लेकर चले गये, पर थोडी देर मे पवन पीछे से वापस आया और किसी भारी डंड़े जैसी चीज से पैर पर वार किया। जिससे पैर की दोनों हड्डी टूट गई,जिसके बाद मनोज ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Read More »

शिक्षक के घर दिनदहाडे लाखों की चोरी,डाग स्कावयड़ टीम ने की जाँच

दिन के उजाले मे चोरो ने बंद घर मे की चोरी,कैश सहित किया लाखो की ज्वैलरी पर हाथ साफ
कानपुर दक्षिण। चौकी से नये थाने मे परिवर्तित गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी चाँदनी जो कि गजनेर गिरसी स्थित सर्वोदय इंटर कालेज मे प्रधानाचार्या के पद पर कार्ययत है। वही पति जितेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह भी पतारा बिधनू मे प्राथमिकी विधालय मे प्रधानाचार्य के पद पर कार्ययत है। परिवार मे तीन बच्चे अभियन्स, अंनत,कपिश के साथ वैष्णवी बिहार मे रहती है। चाँदनी ने बताया कि बीती पाँच तारीख से बर्रा आठ विल्स चौराहे के पास स्थित मायके मे भाई की शादी मे आना जाना लगा हुआ था,तो घर मे ताला लगा कर जाते रहते थे।

Read More »

शार्ट-सर्किट से गारमेंट्स की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जला

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड़ पर स्थित लुधियाना गारमेंट्स मे एसी मे हुई शार्ट शर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों का माल जल कर खाक हो गया। दुकान मे कैशियर के पद पर कार्ययत गोविन्द सिंह ने बताया कि ऊपर के तल पर लेड़िस डिपार्टमेंट है। जहां साड़ियां सूट आदि की बिक्री की जाती है। उसी तल पर आज एसी लाईन मे शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई।

घटना के वक्त मौजूद थे ग्राहक
गोविन्द ने बताया कि जिस वक्त आग लगी थी।उस समय ऊपर तीन से चार कस्टमर मौजूद थे। जिन्हे समय रहते शोरूम से बाहर निकाल दिया गया था।वही स्टाफ की बात करे तो सोलह से सत्तरहा स्टाफ केे लोग मौजूद थे। सबसे अच्छी बात ये रही कि घटना मे कोई जनहानि नही हुई।

Read More »