शिकोहाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जहां हर जगह अलर्ट जारी है। जिसके चलते सरकार ने ट्रेन, बस आदि वाहनों पर रोक लगा दी है। सरकार का आदेश है कि लोग आपस में ना मिले। जिसके लिए कुछ कंपनियों ने अपनी कंपनियों को बंद भी कर दिया है। इसी क्रम में आज सोमवार को माधोगंज स्थित हिंद लैम्प फैक्ट्री को बंद कर दिया गया। जिसमें प्रबंधक ने कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही। जिसको लेकर कर्मचारियों ने गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हिंद लैम्पस फैक्ट्री माधोगंज में बजाज कम्पनी की सीएफएल और बल्ब बनाने का कार्य होता है। इस फैक्ट्री में तैनात 390 कर्मचारी करते हैं। कोरोना वायरस के चलते प्रबंधक ने फैक्ट्री को बंद करके कार्य कर रहे कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही।
इंडिकेट श्रमिक संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव ने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ कर्मचारियों को लगा रखा है। जबकि कुछ कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। वहीं कर्मचारियों को आधा वेतन देने की बात कही गई है। इसी बात को लेकर के कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया और फैक्ट्री के दरवाजे पर पूरा वेतन लेने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
निबंधन प्रक्रिया को 31 मार्च तक स्थगित
टूंडला। कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष सचिव लखनऊ अजय कुमार अवस्थी द्वारा महानिरीक्षक निबंधन, लखनऊ स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग-1 को पत्र जारी किया है कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के द्दष्टिगत रखते हुए निबंधन प्रक्रिया को 31 मार्च तक स्थगित रखे जाने का आदेश पारित किया है। उक्त आदेश के अनुपालन मे महानिरीक्षक निबंधन लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त तहसीलो में किये जा रहे निबंधन कार्यों जैसे बैनामा, इकरारनामा, वसीयत आदि के पंजीयन को दिनांक 31 मार्च तक रोक दिया है। उक्त आदेश के अनुपालन में तहसील टूंडला के समस्त अधिवक्तागण, बैनामा लेखक, स्टांप विक्रेता, टाइपिस्ट, फोटोग्राफर व मुंशी आदि निबंधन कार्यालय टूंडला में निबंधन कार्य दिनांक 31 तक नही करेंगे।
Read More »प्रधानमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
श्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए अपने आप और अपने परिवार को बचाएं।
उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं।
श्रमिक अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आईएफएससी कोड खाता संख्या शाखा का नाम करायें उपलब्ध: विनीत त्रिपाठी
कानपुर देहात। उ0प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 1000/- प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात मे लगभग 56000 (छप्पन हजार) श्रमिकों को लाभान्वित किया जाना है किन्तु आधे से अधिक श्रमिंकों के बैंक खाते उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति मे इतनी बडी संख्या मे श्रमिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके बैक विवरण प्राप्त करना अत्यन्त ही कठिन कार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान (नवीनीकरंण) अद्यतन है वह अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आई0एफ0एस0सी0 कोड खाता संख्या शाखा का नाम आदि विवरण निम्न मोबाईल न0 (9984361936, 9838800287, 7310298487) एवं ईमेल आई डी leo.knpdehat/gmail.com पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें तकि उनके खाते मे दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्र्तगत रू 1000/-प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जा सके ।
कन्ट्रोल रूम में कोरोना संक्रमण की दी गयी जानकारी: सीएमओ
कानपुर देहात। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है। उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 19 मार्च 2020 राज्य मुख्यालय से ईमेल के माध्यम से आए यात्रियों की विवरण शून्य है तथा जनपद कन्ट्रोल रूम में दिनांक 19 मार्च 2020 को प्राप्त सूचना के द्वारा जुरिया झींझक निवासी उमा मिश्रा पुत्र ब्रहम्मानन्द मिश्रा द्वारा कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गयी जिसे झींझक सीएचसी की रैपिड रेस्पोंस टीम में डा0 शिव कुमार के द्वारा यात्री का परीक्षण किया गया उसे कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण नहीं पाये गये, मरीज को आवश्यक दवाई देकर घर पर आइसोलेशन हेतु परामर्श दिया गया।
Read More »जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश
⇒कैश काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी विशेष सावधानी बरतें- जिलाधिकारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बैंक कर्मियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियोंध्उपायों पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में कैश लेनदेन वाले काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सतर्क रहना होगा क्योंकि नोटों में इंफेक्शन रहने की संभावना ज्यादा रहती है। अतः ऐसे काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारी बार बार हाथ धोने के साथ ही अपने काउंटर, दराज, कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल आदि समस्त चीजों को हर बार सेनीटाइज भी करें साथ ही समस्त बैंक अधिकारी अपनी शाखाओं को कार्य प्रारंभ के समय, लंच के समय तथा अंत में कम से कम तीन बार पूर्ण रूप से सैनिटाइज अवश्य कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में बैंकिंग सेवाएं बहाल रखी जाएंगी इसके लिए अधिकारी समुचित तैयारी रखें साथ ही यह भी कहा कि कम से कम जितने स्टाफ में काम हो सकता है उतने स्टाफ को ही रोस्टर के अनुसार बुलाया जाए।
घर से अनावश्यक निकलने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
कानपुरः अर्पण कश्यप। आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में रविवार को जनता कफ्र्यू लगाया गया था। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को घरों के अन्दर रह कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने के लिये स्वयं जागरूक हों व दूसरो को भी जागरूक करने की बात कही थी। जिसके चलते बीती 22 मार्च को देश बंदी को लोगों ने इस अपील को सफल बनाया था जिसके बाद अब मोदी सरकार द्वारा बंदी को 25 तारीख तक और आगे बढ़ा दिया गया। साथ ही लोगों से अपील करी कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही व्यतीत करें और कोरोना को मात दें। किन्तु जनता ने सरकार की अपील को हल्के में लिया और लोग अनावश्यक ही रोड पर घूमते नजर आये जिसके बाद सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुये सड़कों पर घूम रहे लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिये हैं। आदेश आने के बाद कानपुर के कई थाना क्षेत्रों सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों का चालान किया गया व कुछ लोगों को हिदायत दे कर छोड़ा गया।
Read More »शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर माकपा ने की सभा
चकिया चन्दौली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील चकिया द्वारा गाँधीनगर में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण राम अचल के नेतृत्व में किया गया तथा बयोबृद्ध नेता का0 रामनन्दन की अध्यक्षता में सभा की गयी, संचालन पूर्व प्रधानाचार्य लालजी सिंह ने किया।सभा को लालचन्द सिंह एडवोकेट, लालमनी विश्वकर्मा, परमानन्द, महानन्द, पूर्व प्रधान विमल, राजेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया।
Read More »डीएम ने प्राइवेट अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
सभी ईओ अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव व साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग सहित सभी ईओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि अधिकारियों व प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट हास्पिटल के संचालक अपने अपने यहां एक ऐसी व्यवस्था पहले से ही बना ले कि इमरेन्सी में काम आय तथा फीवर जंाच करने वाली इन्फ्रारेड थर्मामीटर मशीन हर प्राइवेट अस्पताल में होनी चाहिए जिससे कि आने वाले मरीजों की जांच की जाय सके। उन्होंने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी देश, विदेश, राज्य व जिलों में फैल रही है तथा अभी हमारे जनपद में कोरोना वायरस कोई पोजिटिव नही है लेकिन हम सब को सचेत रहना होगा और पहले से ही तैयारी कर ले। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों से कहा कि अपने अपने यहां अलग से आइसोलेशन वार्ड बना ले तथा डाक्टरों की टीम भी रहे उसकी एक सूची तैयार कर ली जाये जिससे कि आवश्यकता पडने पर प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अपने अस्पतालों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये हर तीन घण्टे के बाद सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं छिडकाव व पोछा भी लगवाये तथा आने वाले मरीजों के लिए हाथ धुलने के लिए अलग से व्यवस्था कर दे तथा पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी लोगों को दी जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि अपने जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था दुरस्त रखे तथा आने वाले मरीजों को अलग से ओपीडी की जाये तथा लोगों को जागरूक किया जाये। दवाओं की उपलब्धता रहे तथा चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे तथा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते रहे कही किसी प्रकार की शिकायत नही मिली चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर, छिडकने वाली मशीनें, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी लेले जो विदेश या उस राज्य व जनपद से तो नही आया है जिस जनपद में कोरोना वायरस केस मिले है एक सूची बना ले तथा उनकी जांच भी कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं।
ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनधारकों को समय पर मासिक पेंशन जारी करने के निर्देश दिए
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत हर महीने 65 लाख से अधिक पेंशनधारकों को मासिक पेंशन का संवितरण कर रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। वर्तमान परिस्थिति के कारण पेंशनधारकों को किसी किस्म की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने ईपीएफओ के फील्ड कार्यालयों को चालू माह के लिए पेंशनधारकों के विवरण और पेंशन राशि संबंधी विवरण 25 मार्च, 2020 तक उत्पन्न करने और उनका मिलान करने के निर्देश दिए हैं।