Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पेट्रोल पम्प से ट्रैक्टर ट्रोली चोरी

मुरसान/ हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के गांव जटोई से बीती रात्रि को अज्ञात चोर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना पुलिस को दी गई तहरीर में संजीव कुमार शर्मा पुत्र प्रेम मुरारी शर्मा निवासी गांव जटोई ने कहा है कि बीती रात्रि को लगभग 3 बजे उनका ट्रैक्टर ट्रॉली फार्मा ट्रैक 4 जी संख्या यूपी 85 बीए 3571 उनकी पेट्रोल पंप एस्सार पंप पर खड़ा हुआ था, जिसे रात्रि को अज्ञात चोर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर चोरी की घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, तमंचा बरामद

हसायन/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा एक शातिर युवक को पांच तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह बीती रात्रि को पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे| तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटाई नहर पुलिया के पास से जरैरा की ओर से आते एक युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस द्वारा नाजायज पांच तमंचों को बरामद किया गया है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम खालिद पुत्र मुबारक अली निवासी गांव असोई बताया है। पुलिस के मुताबिक उक्त युवक के खिलाफ अपराधिक इतिहास है और इसके खिलाफ अवैध हथियार रखने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे दर्ज हैं। उक्त शातिर युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, एसआई अरविंद सिंह, एसआई दिलीप सिंह, सिपाही राहुल कुमार व दिनेश कुमार शामिल थे।

Read More »

आंवला नवमी पर पूजन को उमड़े भक्त

हाथरस, जन सामना।  आंवला नवमी पर महिलाओं द्वारा आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की गई और अपनी मनोकामना की गईं। इस मौके पर शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आंवला पूजन के लिए महिला भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी |महिलाओं द्वारा समूह के रूप में आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की गई और आंवला के वृक्ष की परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं की गईं। इस मौके पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन आदि करने से माहौल भारी भक्तिमय बन गया और सभी ने पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ आंवला नवमी के पूजन को किया।

Read More »

बाजार में घुसा जंगली सूअर

बिसावर/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में आज सुबह बाजार में लोगों का जमावड़ा उस समय लग गया जब उन्होंने बाजार में जँगली सूअर को देखा। जंगली सूअर को बाजार में भागता देख लोगों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार दिया। उक्त जंगली सूअर ने कस्बा के ही एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और जंगली सूअर के हमले में पंजाबी सिंह घायल हो गए।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली वृद्ध की लाश,सनसनी

हसायन/हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के जरैरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला सकत के जंगलों में नहर किनारे आज सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई है|  घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। क्षेत्र के गांव नगला सकत के जंगलों में जाऊ नहर के किनारे पेड़ पर आज सुबह एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई|  पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम गृह के लिये हाथरस भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी है।

Read More »

एनसीसी दिवस पर किया कोरोना एवं स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन

कानपुर, जन सामना।  एसएन सेन बा. वि. इ. कालेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बाटलियन के कैडेटों प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है, तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके। रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया। प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया यातायात के नियमों के शिव सिंह छोकर ने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।

Read More »

ठंड से राहत के लिए कम्बल का किया वितरण

कानपुर, जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी की 103वी जयंती पर युवा कांग्रेस कानपुर के नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने रात में पड़ रही ठिठुरने वाली ठंड में रोड के किनारे अपना बसेरा बनाए हुए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये। कानपुर में विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया गया जिनमे किदवई नगर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने भी विधानसभा की विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया। नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि इंदिरा जी हमेशा ही गरीबो, ज़रुरतमंदों और समाज के हर उस इंसान की नेता थी जो समाज की आखरी पंक्ति में खड़ा रहता है। उनके ही मार्गदर्शन से आज कानपुर में ठंड से बचाव के लिए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए और आगे आने वाले समय मे भी युवा कांग्रेस ऐसे कार्य लगातार करती रहेगी।

Read More »

डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकर्स द्वारा रूचि न लेने पर रोष प्रकट किया

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स समिति व आईसीडीपी योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालकों के ऋण स्वीकृति व किसान क्रेडिट कार्ड जनपद के सभी बैंकों द्वारा न रूचि लेने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकों के खिलाफ पत्र भी एलडीएम के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में सुधार न हुआ तो कडी कार्यवाही करते हुए पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति निराश न हो। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, मत्स्य विभाग आदि विभागों द्वारा योजनायें शासन की योजनायें है इनमें किसी भी प्रकार से कोई बैंकर्स व जनपद स्तरीय अधिकारी लापरवाही न करें लापरवाही करने पर दण्ड के लिए तैयार रहे।

Read More »

दिव्यांगजन सर्जरी कराने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की शल्य चिकित्सा/काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जानी है। जनपद कानपुर देहात के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जो पोलियोे से ग्रसित हैं। दिव्यांग शल्य चिकित्सा/ काॅक्लियर इम्प्लाण्ट एवं करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं।
उपरोक्त जनकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व फोटो सहित 26 नवम्बर 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नं0-105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में आवेदन जमा कर दें, ताकि पात्र दिव्यांगजनों की सर्जरी कराये जाने हेतु अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Read More »

27 नवंबर को अटल घाट पर गंगा आरती

कानपुर नगर। गंगा नदी कानपुर की जीवन रेखा है और इतिहास, संस्कृति, परंपरा और उद्योग गंगा जी पर बहुत हद तक निर्भर करते हैं। लोगों में “स्वच्छ और प्रचुर मात्रा में गंगा” के बारे में जागरूक लाने के उद्देश से, प्रशासन अटल घाट पर “गंगा आरती” शुरू करने की योजना बना रहा है।
एक ट्राइयल के रूप में 27 नवंबर को अटल घाट पर गंगा आरती कराने की योजना है, जिसमें सभी उचित कदम और आवश्यक उपाय किए जाएँगे।
चूंकि यह एक दिन के लिए प्रारम्भिक ट्राइयल है, इसलिए यह आयोजन एक घंटे का होगा और अधिकतम 100 व्यक्तियों के साथ होगा। और आवश्यकतानुसार समस्त COVID एहतियाती उपाय भी किए जाएँगे।

Read More »