प्रदेश में काफी भूमि ऊसर, बन्जर, ऊँची-नीची, सूखा प्रभावित परती, अनुपजाऊ ऊबड खाबड आदि पड़ी है। ऐसी जमीनों को सही ढंग से उपचारित कर कृषि योग्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास घटक (आई0डब्लू0एम0पी0) का संचालन समान मार्गदर्शी सिद्वान्त के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के 71 जनपदों (जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सम्भल एवं शामली को छोड़कर) में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा सिंचित क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन, प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबन्धन तथा उसका दीर्घ कालिक उपयोग सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्थामूलक कार्यकलाप, क्षमता निर्माण, आजीविका संवर्धन, उत्पादन प्रणाली एवं सूक्ष्म उद्यम विकास आदि कार्य सम्पादित किया जाता है।
Read More »आपदा में लापता है तो उनकी सूचना कंट्रोल रुम में दे
कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि दिनांक 07 फरवरी, 2021 को उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने के कारण भारी तबाही हुयी है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है इस आपदा से उ0प्र0 राज्य के कई जनपदों के लोग हताहत, लापता एवं फसें होने की सूचनायें हैं। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर में यदि किसी ऐसे व्यक्ति की जानकारी है कि वह व्यक्ति उत्तराखण्ड की आपदा में लापता है तो उसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के सी0आर0ए0 कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्थापित कंट्रोल रुम नम्बर- 0512-2302910 पर अवगत कराने का कष्ट करें। उक्त कंट्रोल रुम के प्रभारी अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) होंगे तथा उक्त कंट्रोल रुम 24 घण्टें क्रियाशील रहेगा।
Read More »को-आपरेटिव के बकायेदार पंचायती चुनाव नहीं लड़ सकेगे
कानपुर देहात। सहकारी समितियों एवं उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैक लि0 के बकायेदार नही लड़ पायेगे पंचायत चुनाव को-आपरेटिव के बकायेदार पंचायती चुनाव नही लड़ सकेगे। चुनाव मे दावेदारी करने के लिए पहले उन्हे सहकारी समिति व एल0डी0बी0से लिया गया कर्ज चुकाना होगा। अपर मुख्य सचिव सहकारिता एम0बी0एस0 रामी रेड्डी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस आशय के निर्देश प्रसारित किये थे कि वित्तीय संस्थानो के बकायेदारो को नामांकन के समय नोड्यूज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिसके उपरान्त विभिन्न जिलाधिकारियो ने अपने जनपदो में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत चुनाव के नामांकन के समय सहकारी समिति एवं एल0डी0बी0 से नोड्यूज लिए जाने की बाध्यता का आदेश जारी कर दिया है जिसके क्रम में जिलाधिकारी कानपुर देहात डा0 दिनेश चन्द्र ने भी दिनाॅक 06 फरवरी 2021 को जारी अपने आदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामाकंन के समय सहकारी समिति एवं उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 का नोड्यूज प्रत्याशियो द्वारा अनिवार्य रुप से प्रस्तुत किये जाने का आदेश जारी किया है।
Read More »चमोली ग्लेशियर हादसा, वैश्विक जलवायु परिवर्तन का आकस्मिक परिणाम
चमोली जिले में विदेशिया पिघलने की घटना अचानक नहीं हुई, इसकी पृष्ठभूमि में जलवायु परिवर्तन के घटक तत्व अंतर्निहित है| इस दुर्घटना में अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं एवं कुल 171 लोग लापता भी हैं| ऐसा क्यों होता है की उत्तरांचल में हिमस्खलन या ग्लेशियर के पिघलने की घटना पिछले कई वर्षों से होती आ रही है| हम सोचते हैं कि प्राकृतिक आपदा है| निसंदेह यह प्राकृतिक आपदा है, पर इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन एवं इस क्षेत्र में ऊंचाई पर बनाए गए मानव निर्मित कई बड़े बांध भी इसके जिम्मेदार हैं| ग्लेशियर के फटने से ऋषि गंगा परियोजना के रूप में जाने जाने वाले तपोवन हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर डैम पूरी तरह तबाह और ध्वस्त हो गया है| सैकड़ों लोगों की गुमशुदगी के साथ वहां के निवासी मृत्यु को प्राप्त हुए हैं|
Read More »श्री बालाजी महाराज का छठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
शिवली/कानपुुुर देहात। श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा जागेश्वर धाम पर श्री बालाजी महाराज का छठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज की सुंदर झांकी का दर्शन करने एवं परम पूज्य बंगरा वाले अनूप महाराज का सानिध्य प्राप्त परम पूज्य माताजी बंगला वाली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। वार्षिकोत्सव अवसर पर हवन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। उपस्थित भक्तों ने हवन में भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया वहीं रूरा निवासी अनूप महाराज की जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा सुंदरकांड एवं प्रस्तुत किए गए भजनों को सुन भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गये।
Read More »जिलाधिकारी ने गो सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण,लगाई फटकार
हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद गौसंरक्षण केन्द्र पुन्नेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्माणाधीन गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की गति धीमी हाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए ,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था/ठेकेदार द्वारा कार्य को बन्द कर देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था/ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारियों का स्पस्टीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि बन्द कार्य को तत्काल कार्य तेजी के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण समय समय पर करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि वृहद गौ संरक्षण केन्द्र समय सीमा के अन्तर्गत बनने चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि गौशाला की चार दीवारी का स्टीमेट तैयार करते हुए कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
Read More »पुलिस ने कुख्यात तस्कर को किया गिरफ्तार, हेरोइन व गांजा बरामद
फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने भारी मात्रा में हेरोइन व गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक कुख्यात तस्कर मौहम्मद जाबिर नाई को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्कर के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन व पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रूपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ लूट, हत्या, मादक पदार्थ, जुआ सट्टा आदि से जुड़े 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है। जाबिर ने पूछताछ में बताया कि उसको सफेदपोश राजनेता, मीड़ियाकर्मी व कुछ पुलिसकर्मियों का भी संरक्षण प्राप्त था। जिसकी जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
Read More »कोविड चेतना रथों के माध्यम से माघमेले में जनमानस को किया गया जागरूक
प्रयागराज,जन सामना। जनमानस को कोविड.19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आज सेक्टर दो स्थित विभाग के शिविर से कोविड.19 जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज चेतना रथों के काफिले को विभाग के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डा0 लाल जीए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी झांसी के0विवेकानन्द, प्रचार सहायक वी0डी0 शर्मा और वरिष्ठ कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी तथा चेतना रथों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने में सहयोग करने वाले युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। रिजवी ने बताया कि चेतना रथों के साथ झांसी तथा वाराणसी कार्यालय के अधिकारी अपने अपने सरकारी वाहन के साथ इस काफिले में आगे और पीछे चल रहे थे। सेक्टर एक, दो, तीन से गुजरे चेतना रथ लोगों को हैण्डबिल स्टीकर और अन्य प्रचार सामग्री देकर अनुरोध कर रहे थे, कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तथा दूसरों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं का पालन करें। और मास्क दो गज दूरी तथा अपने हाथों को लगातार बीस सेकेण्ड तक धोते रहने से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। चेतना रथों के साथ चल रहे डा0 लाल विवेकानन्द और वी0डी0 शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी मेले में आये श्रद्धालुओं से कोरोना से बचने के लिए सभी बताये गये सुरक्षा उपायों को अपनाने की बात कही।
Read More »25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का लखनऊ में होगा आयोजन
वाराणसी,जन सामना। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 9 से 13 फरवरी 2021 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 डाक परिमण्डलों के 140 कैरम खिलाडी भाग लेंगे। जिनके बीच टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। इनमें मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छतीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और ओडिशा परिमंडल की टीमें शामिल हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस संबंध में मंथन हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। कांफ्रेंस के आरंभ में पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने सिन्हा को पौधा भेंटकर स्वागत किया और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया।
Read More »09 दिवसीय विराट किसान मेले का हुआ समापन
प्रयागराज,जन सामना। माघ मेला 2021 के साथ कृषि विभाग द्वारा 09 दिवसीय विराट किसान मेला दिनांक 30.01.2021 से 07.02.2021 तक की अवधि में किया जा रहा है। मेले के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के0पी0 सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है। इन स्टालो का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा ही शक्ति है। यदि शिक्षा नहीं है तो कृषि के साथ.साथ किसी भी विधा में उन्नति सम्भव नहीं है। मेले में स्टालों के निरीक्षणोपरान्त इन्होंने विभिन्न कृषकों द्वारा संचालित समूहों/एफ0पी0ओ0 की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यों की माध्यम अन्य कृषकों को सीख लेने की सलाह दिया। कृषि यंत्रों पर कृषकों को मिल रहे 50 से 80 प्रतिशत अनुदान की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों के प्रतिभागियों एवं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। यू0एस0 गौतम , कुलपति बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा द्वारा विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है।
Read More »