Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। रविवार को तहसील क्षेत्र ऊंचाहार की ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊंचाहार विधानसभा में समाजवादी पार्टी से विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय रहे। सेवक संघ परिवार के सदस्य अनुज उपाध्याय व ग्राम प्रधान फूलचंद्र ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ सेवक संघ परिवार और ग्राम प्रधान की लोकप्रियता को दर्शाता है। गांव के सेवक व प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायत पट्टीरहस कैथवल के पक्का सागर स्थित हनुमान मंदिर पर आज दिनांक 14 जनवरी को सुन्दर कांड के भव्य पाठ का आयोजन व हवन पूजन किया गया।

Read More »

रामसिंह कालेज के छात्र-छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

टूंडला। रामसिंह महाविद्यालय नगला सिकन्दर द्वारा ग्राम भोंडेला में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें एनएसएस छात्र-छात्राओं ने ग्राम के मुख्य मार्ग की सफाई की तथा जगह-जगह पड़े कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया। रविवार को एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य बीपी सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें प्राचार्य द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा स्वच्छता से ही रोगों को शरीर से दूर रखा जा सकता है। स्वयं सेवक और सेविकाओं ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन का उद्वेश्य समझाया। इस मौके पर योजना अधिकारी सुभाष चंद्र, दीक्षा शर्मा, श्रीमती फूलश्री, नेत्रपाल सिंह, मंजू सिंह, प्रेमलता शर्मा, संदीप ओझा, सीमा सिंह आदि के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया

फिरोजाबाद। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से सेंट्रल चौराहे पर ढ़ाई कुंतल खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख समाजसेवी एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खॉ ने हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई के धर्म गुरुओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर खिचड़ी वितरित की। हिकमत उल्ला खान ने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। आगे भी इस तरह के आयोजनों को मुझे करने का अवसर मिलता रहे इसके लिए मैं यहां पर आए सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, गुरुद्वारा हेड करनैल सिंह, हाजी बॉबी सिद्दीकी, शहजाद खान (एफएच), रवीन्द्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, शुभम राजपूत, देशदीपक यादव, जकीउल्लाह खान एड, हनीफ खाकसर, शारिक खान, अरुण जैन, प्रदीप जैन, कौशल किशोर उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, विजय भामानी, मौजम परवेज, वसीम शेख सद्दाम वारसी, शाहनवाज शानू, आमिर बाबा आदि मौजूद रहे।

Read More »

फाइनल में आईवी चौलेंजर्स की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय अभिभावक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आईवी चौलेंजर्स एवं आईवी नाइट राइडर्स के मध्य मैच खेला गया। जिसमें आईवी चौलेंजर्स टीम विजेता रही। आईवी चौलेंजर्स के कप्तान नेपाल सिंह ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में सभी विकेट होकर 143 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी चौलेंजर्स की टीम ने छह विकेट से यह मैच जीत लिया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए राघवेंद्र यादव को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। व

Read More »

जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों संग गोपाल आश्रम में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा रविवार को स्वच्छ तीरथ व क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान के अंतर्गत गोपाल आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हाथों में झाडू थामकर स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार को महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन, अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन, सिटी मजिस्ट्रेट कृतीराज ने पार्षदों संग हाथों में झाडू थाम गोपाल आश्रम परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान करते हुए नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।

Read More »

21 को गाजे बाजे के साथ निकलेगी भव्य रामेण दर्शन यात्रा

फिरोजाबाद। प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य रामेण दर्शन यात्रा दोपहर 12 बजे से गाजे बाजे के साथ नगर में निकलेगी। जिसमें रामायण के सभी पात्रों के स्वरूप शामिल रहेंगे। यह उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चन्द्रनगर विभाग के विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भव्य रामेण दर्शन यात्रा 21 जनवरी दोपहर 12 बजे गांधी पार्क चौराहा से शुरू होगी, जो कि सेंट्रल चौराहा, काली मंदिर, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड होते हुए गोपालाश्रम पर पहुंचेगी। जहां प्रभु श्रीराम, सीता माता, भाई लक्ष्मण एवं रामायण के अन्य पात्रों के स्वरूपों की आरती की जायेगी। उन्होंने सभी सनातनी एवं रामभक्तों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को भी इस दर्शन यात्रा का सहभागी बनाएं। अर्थात रामायण के पात्र के रूप में सज्जित करें एवं पूरे परिवार सहित इस अलौकिक एवं दिव्य दर्शन यात्रा के साक्षी बने।

Read More »

जिले में कुत्तों का बढ़ रहा आतंक

फिरोजाबाद। जिले में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चे महिलाओं के अलावा युवा और वृद्धों पर हमला कर कुत्ते ने घायल कर दिया। घायल लोगों ने अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाए हैं। ग्रामीणों ने हमला करने वाले कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है। पूरा मामला शिकोहाबाद क्षेत्र का है। 62 वर्षीय राजवीर सिंह सुबह शौच करने के लिए खेत में गए थे। जहां हाथ साफ करते समय पीछे से कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गए। उनके अलावा अब्बास नगर निवासी 31 वर्षीय नगमा पत्नी मोनू सड़क पर चल रहीं थीं। तभी कुत्ते ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। 25 वर्षीय लवकुश पुत्र संतोष यादव निवासी सलेमपुर नगला खंगर को भी खेत पर जाते समय कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।

Read More »

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शहरवासियों को आमंत्रण देने के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शहरवासियों को भाग लेने के लिए गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के काकादेव स्थित कार्यालय से रविवार को रामभक्तों ने आमंत्रण जूलूस यात्रा निकाली। जुलूस में शामिल लोगों ने गोविंद नगर विधानसभा में यात्रा निकाली इस क्रम में रामभक्त विभिन्न देवी व देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आसपास के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को मंदिरों में कीर्तन, भजन, जागरण का आयोजन करने एवं संध्या में अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया।

Read More »

विधान भवन सचिवालय परिसर में सफाई कर विशेष स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधान भवन सचिवालय परिसर में सफाई कर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सचिवालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की और सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सचिवालय परिसर के अंदर यदि कोई प्लास्टिक फेंकता हुआ दिखे, तो उसपर जुर्माना लगाया जाए। स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सचिवालय स्वच्छ रखने से सचिवालयकर्मियों को कार्य करने में आनंद की अनुभूति होगी। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालयकर्मियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में 14 जनवरी, 2024 से 21 जनवरी, 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

खिचड़ी और कम्बल का किया वितरण

मथुरा। मकर संक्रांति पर श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान द्वारा न्याय पंचायत सोनाई क्षेत्र में रेलवे-स्टेशन के समीप श्रीदेवी गौशाला प्रांगण में 7 ग्राम सभाओं के गरीब असहाय लोगों को खिचड़ी प्रसाद व 200 कंबलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी चंदनश्री महाराज और विशिष्ट अतिथि जगदीश एडवोकेट एवं गंगाधर वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करनवीर सिंह रावत और संचालन मनीष कुमार रावत एवं नथाराम पाठक ने किया। संस्था के प्रबंधक एस0 सी0 कुशवाह ने जनता से निवेदन किया कि हम सभी को मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अधिक ध्यान देना है। उन्होंने विश्वास दिया कि वर्ष 2024 में क्षेत्र के किसी भी गरीब परिवार में बेटी जन्म लेगी तो उस परिवार को संस्था के माध्यम से सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Read More »