Thursday, November 14, 2024
Breaking News

स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान को सफल बनाये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान केे सफल बनाने के आदेश समस्त एसडीएम खंड विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारियों को दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को निर्देश दिये कि वे विकास खंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाये जाने संबंधी कार्यवाही करे तथा इसकी प्रगति की आख्या से अवगत कराये। 

Read More »

मदरसों की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के पत्र मदरसा पोर्टल www.madarsaboard.upsde.gov.in पर समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों व्दारा अपनी सूचनायें 15 सितम्बर 2017 तक अपलोड की जानी है। अन्तिम तिथि के उपरान्त मदरसों का वेब पोर्टल पर अपलोडिंग Freeze कर दी जायेगी और तदुपरान्त मदरसों व्दारा डाटा अपलोड नहीं किया जायेगा और रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने वेबसाइट के अवलोकन से मदरसा पोर्टल की प्रगति में रूचि नहीं ली जा रही है। यदि अन्तिम तिथि तक मदरसों व्दारा रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मदरसा के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो का उनका स्वयं का होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन की मंशानुसार मदरसा पोर्टल पर मदरसा के रजिस्ट्रेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार 15 सितम्बर 2017 तक डाटा अपलोड अवश्य करायें।

Read More »

रोहिंग्या शरणार्थियों का बढ़ता संकट

2017-09-12-01 SSP- lky– डाॅ0 लक्ष्मी शंकर यादव
म्यामांर के रखाइन में 25 अगस्त को प्रातः 24 पुलिस पोस्ट और आर्मी बेस पर रोहिंग्या उग्रवादियों के हमले में एक दर्जन सुरक्षा कर्मियों सहित लगभग 89 लागों की मौत हो गई। स्टेट काउंसलर के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तकरीबन 150 रोहिंग्या उग्रवादियों ने दो दर्जन से ज्यादा पुलिस चैकियों एवं एक सैन्य अड्डे पर तेज हमला किया। इस हमले में देशी बारूदी सुरंगों का भी प्रयोग किया गया। रखाइन के साथ-साथ बुथिदाउंग शहर भी भीषण हिंसा का शिकार हुआ। धार्मिक घृणा के चलते बंटे तटीय देश में पिछले साल अक्टूबर से चल रही हिंसा में यह सबसे बड़ा भीषण हमला था। रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश से आए हुए बताए जाते हैं। अवैध प्रवासी बताकर म्यांमार ने इन्हें नागरिकता देने से इंकार कर दिया है। रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ पिछले वर्ष सेना ने बड़ी कार्रवाई की थी जिसके परिणामस्वरूप लगभग 87 हजार रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश चले गए थे।
म्यांमार के अशान्त रखाइन प्रान्त की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। 24 अगस्त के हमले के बाद सेना ने रोहिंग्या विद्रोहियों और उनके अड्डों को खत्म करने का अभियान छेड़ दिया है। एक सितम्बर तक इस खूनी टकराव में लगभग 400 लोग मारे जा चुके हैं। म्यांमार सेना के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 370 रोहिंग्या विद्रोही, 13 सेना के जवान, दो सरकारी अधिकारी और 14 आम नागरिक हैं। इसके अलावा कुछ विद्रोहियों को पकड़ा भी गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस सैन्य अभियान के बाद 38 हजार रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और तकरीबन बीस हजार से ज्यादा शरणार्थी सीमावर्ती इलाकों में फंसे हुए हैं। इस दौरान शरणार्थियों से लदी एक नौका म्यामांर तथा बांग्लादेश को बांटने वाली नफ नदी में डूब गई थी जिसमें तकरीबन 40 लागों की मौत हो गई। बांग्लादेश के सीमाई इलाके काॅक्स बाजार में हजारों की तादाद में भूखे-प्यासे रोहिंग्या शरणार्थी पहुंच रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने हिंसा में आम लोगों मारे जाने की रिपोर्ट पर गहरी चिन्ता जताई है। गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका की ओर से जारी बयान में बांग्लादेश से शरणार्थियों का सहयोग करने आग्रह किया गया है।

Read More »

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही तेल की फैक्ट्री पकड़ी

2017-09-11-08 SSP- apkकानपुर, अर्पण कश्यप। एक नामी कम्पनी के हेयर आयल बजाज आलमान्ड के नाम से मिलता जुलता हेयर आयल का कारखाना बिना रजिस्ट्रेशन के चलता हुआ पाया गया जिसे नौबस्ता पुलिस ने सीज कर मशीन सहित फैक्ट्री संचालक को थाने ले आयी।
नौबस्ता पुलिस ने आज रात मुखबिर की सूचना पर राजीव बिहार नौबस्ता के एक घर मे बिना रजिस्ट्रेशन चल रही तेल की फैक्ट्री में छापा मार कर काफी मात्रा में तेल व बजाज आलमान्ड की टू कापी बजरंग आलमान्ड के रेपर पकड़े। फैक्ट्री संचालक ने अपना नाम चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 रविन्द्र कुमार निवासी चरन सिंह कालोनी थाना गोविन्द नगर बताया चन्द्र प्रकाश ने बताया कि वो सारा माल कल्कटर गंज व मेस्टन रोड़ से लाता था जिसकी खरीदारी का बिल भी उसके पास है। पर फैक्ट्री चलाने का लाईसेंस नहीं है चन्द्र प्रकाश ने छः महीने पहले ही ये काम चालू किया था।

Read More »

महिला नेत्री की चैन छीनने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

2017-09-11-07 SSP- apkकानपुर, अर्पण कश्यप। तीन दिन पहले घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते समय महिला नेत्री के साथ हुई चैन छिनैती की घटना को अन्जाम देने वाले सहयोगी बाईक चालक को बाईक समेत पुलिस ने तो पकड़ लिया लेकिन जिस युवक ने महिला से हाथापायी कर चैन छीनी थी वो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
मामला थाना नौबस्ता के वाई ब्लाक निवासी महिला नेत्री शशमिता का है जो सुबह अपने बेटी को स्कूल छोड़ कर वापस घर आयी और अपनी स्कूटी खड़ी करने लगी तभी पीछे से आये दो पल्सर बाइक सवार युवकों में से एक ने शशमिता से कहा कि मुझे आपकी चैन चाहिये जब तक महिला कुछ समझ पाती एक युवक ने शशमिता को धक्का दे दिया व चैन तोड़ कर भाग गए जिसका पूरा वाक्या बगल में ही स्थित लक्ष्य अस्पताल में लगे सीसीटीवी मे भी कैद हो गया था व शशमिता ने भी भागते हुये बाईक नम्बर नोट कर लिया था जिसकी निशानदेही पर नौबस्ता पुलिस ने कर्रही निवासी गोलू पुत्र रमेश राजपूत को छिनैती में उपयोग बाईक सहित पकड़ लिया। वही मौके से उसके दो साथी रोहित व मनीष भाग निकले।

Read More »

बर्रा-8 में चला बुलडोजर टूटे आशियाने

2017-09-11-06 SSP- apkकानपुर, अर्पण कश्यप। योगी के आदेश पर शहर भर के भूमाफियाओं पर शिंकजा कसने का असर दिखा और के.डी.ए की बीस साल पुराने अवैध कब्जे की जमीन को आज खाली कराया। लेकिन सबसे चैकाने वाली बात ये है कि यहां पर क्षेत्र का ही एक दबंग बीस साल से लोगों को इस जमीन पर घर बनाने के बदले में किराया वसुल रहा था।
थाना बर्रा के बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पम्प के पीछे की जमीन पप्पू उर्फ छेदी की बतायी जा रही थी चूकि पप्पू दबंग किस्म का है इसलिये क्षेत्र में इस मसले में कोई हाथ भी नही डालता था। करोड़ों की जमीन पर असम से आये सैकड़ों परिवार को पॉच सौ रूपये महीने के हिसाब से सबको जगह दे दी थी वर्तमान मे देखा जाये तो पूरी जमीन मे करीब पॉच सौ परिवार व सैकड़ों दुकाने चल रही है जिसका हर महीने मोटा किराया वसूला जाता है पर आज के.डी.ए अधिकारी व तहसीलदार आत्मस्वरूप अपनी टीम व पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर आये व पूरी जमीन में बने घर व दुकानों को गिरा कर सैकड़ों लोगों को बेघर किया और दर्जनों लोगों का रोजगार छीन लिया।

Read More »

स्टूडियों में तोड़फोड़ कर की मारपीट

2017-09-11-05 SSP- apkकानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र में दंबगों ने खूब उत्पात किया और यह सब पुलिस के सामने हुआ, जहॉ कुछ दबंगों ने विवाद के चलते एक दुकान में घुस कर दुकानदार की पिटाई कर दी। पास ही स्थित चैकी के सिपाही सबकुछ देखते हुए 100 नम्बर का या शिकायत आने का इन्तजार करते दिखे।
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के नौबस्ता चैकी के बगल का है जहॉ 12 से 15 हथियार बन्द दबंगों ने एक फोटो स्टूडियो में घुस कर जमकर उपद्रव व मार-पीट की। यही नही इंसानियत जागने पर बीच बचाव करने आये चैकी इंचार्ज को भी नहीं बख्शा। दबंगो ने उनसे भी हाथा-पाई कर डाली जिससे दबंगों की दबंगई का अंदाजा लगाया जा सकता है। वही ये पूरा घटनाक्रम वहीं पर लगे एक सी०सी० टी०वी० कैमरे में कैद हो गयी जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित पुरुषोत्तम गुप्ता की शक्ति स्टूडियो की नाम से दुकान है जिनका पड़ोस में रहने वाला गौरव गुप्ता उर्फ नीलू से काफी पुराना प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते आज नीलू अपने 12 से 15 दबंग दोस्तों के साथ एकदम फिल्मी स्टाइल में आकर पहले तो स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की। उसके बाद पुरुषोत्तम गुप्ता को मारपीट कर गल्ले में रखे रूपये पैसे लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दबंगई का 15 मिनट का वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि कितनी बेरहमी से दबंगों ने पीडितो की पिटाई की। जमीन पर बिखरे हुए कांच के टुकड़े और हॉकी स्टिक भी सबकुछ साफ बयां कर रही थी कि वो मंजर क्या होगा। खास बात यह भी दिखी कि पुलिस दबंगों को नहीं पकड़ पाई तो पीड़ित पक्ष को ही थाने में बैठा लिया वहीं थाना प्रभारी की माने तो 3 आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

फसली ऋण मोचन योजना के तहत आधार कार्ड फीडिंग का कार्य जारी

2017-09-11-04 SSP- Skc 3फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। फसली ऋण मोचन योजना के द्वितीय चरण का लाभ कृषकों को ससमय देने के उद्देश्य से आधार कार्ड फीडिंग का कार्य सोमवार को भी मिशन मोड में जारी रहा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों जिसमे एन.आई.सी. समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, लोकवाणी, ई-डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं, में उपलब्ध कम्प्यूटरों पर किसानों के ऋण मोचन खातों में आधार कार्ड लिंक किये जाने का कार्य हुआ। सभी बैंकों के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर फीडिंग का कार्य किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीयों ने पूरे दिन फीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ससमय सभी उपलब्ध आधार कार्डों को उपलब्ध कराये गए पोर्टल के माध्यम से बैंक खातों में लिंक करा दिया जाए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया की ऋण मोचन योजना के द्वितीय चरण में केवल उन्ही किसानों को लाभ मिल पायेगा जिनके लोन एकाउंट के साथ आधार लिंक हैं। उन्होंने फसली ऋण मोचन योजना का लाभ लेने के लिए अर्ह किसानों से अपील की है कि वह तत्काल सम्बंधित बैंक में अपना आधार कार्ड अपने लोन एकाउंट में पोर्टल के माध्यम से फीड करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि फसली ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज किये जाने हेतु तहसीलों से साथ साथ जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित हैं जिसका नं 05612-285550 है।

Read More »

हिंदी के श्राद्ध पर्व पर हिंदी पत्रकारिता का पिंडदान

हिंदी दिवसः पखवारे पर गुरू स्मरण
हिन्दी और हिन्दी पत्रकारिता के कर्मकांडी श्राद्धपर्व के माहौल में हिन्दी बोलने पर जुर्माने की सजा! हिन्दी का पिण्डदान करने सरकारी अय्याशों के साथ ‘कामसूत्र’ की नई विधा तलाशने का सपना संजोए हिंदी पुत्रों के विदेश जाने का शुल्क बस पांच हजार! देश में रोमन लिपि में लिखी हुई हिंदी का पाठ करके या फेसबुक पर हिन्दी के पुरखों का तर्पण करते हुए अंग्रेजी को एक आंख दबाकर सच्चे प्रेमी होने का दावा मुफ्त में बरकरार। हिन्दी की साहित्यिक पत्रकारिता के शंकराचार्यों की पालकियां भी अपने-अपने मठों से निकल कर प्रेमचंद, निराला, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की परिक्रमा कर चंदे-धंधे जुगाड़ लेंगी और श्राद्ध पर्व का समापन हो जाएगा बगैर यह जाने, बांचे कि अरबी-फारसी, उर्दू, अंग्रेजी के मजबूत किलों को हिन्दी के किन महारथियों की कलम ने ध्वस्त किया था? हिन्दी पत्रकारिता के किस पितामह ने अपना सर्वस्व होम किया था। चंदनामों के आगे घंटा-घड़ियाल बजा उनकी आरती का सस्वर पाठ शायद रोजी-रोटी का इंतजाम कर देता हो, लेकिन नई पीढ़ी को तो अज्ञानता के प्रदूषण का शिकार बना रहा है। तभी तो ताजादम पत्रकारों की पीढ़ी ‘माधुरी’ पत्रिका का प्रकाशक ‘गंगा-पुस्तक माला’ और प्रेमचंद को ‘माधुरी’ का सम्पादन करने लखनऊ आने को लिखने की भूल कर बैठती हैं।
लखनऊ में हिन्दी पत्रकारिता के भीष्म पितामह आचार्य पं. दुलारेलाल भार्गव ने हिन्दी की कीर्ति पताका तब फहराई जब फारसी, उर्दू और अंग्रेजी आम भाषा थी। सबसे पहले उन्होंने सन् 1923 में ‘माधुरी’ का प्रकाशन अपने चाचा विष्णु नारायण भार्गव के साथ किया। इसके साथ ही लाटूश रोड स्थित अपने निवास से गंगा-पुस्तक माला प्रकाशन संस्था की शुरूआत की थी। इस संस्था में लाल बहादुर शास्त्री, निराला, आचार्य चतुरसेन शास्त्री, गोपाल सिंह नेपाली, इलाचन्द्र जोशी, प्रेमचन्द, मिश्रबंधु जैसे दिग्गज भार्गव जी के सहयोगी रहे। सन् 1927 में ‘सुधा’ मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया, इसमें उनके सहयोगी थे पं0 रूप नारायण पाण्डेय, इसके सह सम्पादक रहे प्रेमचन्द। एक सौ बीस पृष्ठ की पत्रिका में तीन-चार रंगीन चित्र छपते थे।

Read More »

लूट काण्ड की योजना बनाते चार अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोचा

2017-09-11-02 SSP- skc 2आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी के घर डकैती, हत्या से पूर्व ही अभियुक्त गिरफ्तार
सीमेन्ट कारोबारी के घर पर 50 से 60 लाख रूपये की थी सूचना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद आगरा के प्रसिद्ध सीमेन्ट कारोबारी की हत्या होने से पूर्व ही थाना दक्षिण पुलिस ने डकैती लूट हत्या काण्ड के चार अभियुक्तों को घटना करने से पूर्व ही दबोच लिया गया। पुलिस की कार्यवाही की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत दिन जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं अपराध की रोक-थाम हेतू जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एव इण्टेलीजेन्स विंग प्रभारी को जनपद में गस्त एंव चैकसी के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने अपनी सयुक्त टीम के साथ विगत रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर फुलवाडी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मकान के पास सफेद रंग की बोलेरो गाडी में कुछ संदिग्ध लोगो के होने की जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घेरा बन्दी करते हुए चार लोगो को मौके पर ही दबोच लिया।

Read More »