Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध

कानपुर नगर। उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक (आई0ए0एस0) वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर की उपस्थिति में मर्चेंट चेंबर आडोटोरियम, में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वृहद कार्यशाला आयोजित की गई।
उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक, वेंकटेश्वर लू ने कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से गरीब व निर्धन बच्चों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का भरपूर प्रयास है कि गरीब छात्रों को अपनी बौद्विक क्षमता का सर्वागींण विकास करने का पूरा मौका मिलना चाहिये। इस महात्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के भी निर्धन एवं गरीब छात्रों को,जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति एवं मार्ग निर्देशन के अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका नही मिल पाता है, जबकि उनके अन्दर योग्यता है।

Read More »

देश के समस्त पत्रकारों को भी निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का आदेश दे सरकार:- शास्त्री

प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा है कि देश मे कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर मीडिया जगत का एक बड़ा वर्ग गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है, फिर भी देशभर के समस्त पत्रकार दिन रात मीडिया से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे है। हम सरकार से लगातार मीडियाकर्मियों को भी नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने व देश के समस्त पत्रकारों को बीमा कवर देने की मांग कर रहे है। लेकिन खेद है कि अभी तक पूर्णरूपेण इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि देश के प्रधानमंत्री महोदय एवं देश के समस्त प्रदेश सरकारे भी इस महामारी के दौर में मीडिया की प्रशंसा तो कर रहे है, लेकिन पत्रकारों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की घोषणा नहीं कर रहे हैं यहां तक कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स माना है।

Read More »

डाक विभाग की 25 वीं अखिल भारतीय कैरम टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पी.एम.जी. एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो. शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे।

Read More »

भारत विरोधी अभियान के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना हो – मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

नागरिकों के मूलभूत अधिकारों में अभिव्यक्ति की आज़ादी निरंकुश नहीं है, इस पर भी अनुच्छेद 19(2) में वर्णित प्रतिबंध लागू होते हैं – एड किशन भावनानी
वर्तमान तकनीकी युग के बदलते परिवेश में और डिजिटलाइजेशन की क्रांति में जहां अनेक लाभ मिलेते हैं तो स्वभाविक ही कुछ परेशानियों व विपत्तियों काभी सामना करना पड़ता है। हालांकि हर देश में इससे निपटने के लिए सूचना व तकनीकी अधिनियम भी बने हैं जो इसपर नियंत्रण करते हैं। बात अगर हम भारत की करें, तो यहां भी तीव्र गति से तकनीकी विकास व डिजिटलाइजेशन हुआ है और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (संशोधन)2009, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885, सूचना तकनीकी अधिनियम,यह अधिनियम सहित अनेक नियम विनियम बने हैं। अभी हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन का, मीडिया के अनुसार,कुछ वर्ग या कुछ देश प्रतिकूल फायदा उठाने में लगे हैं।

Read More »

ग्लेशियर का टूटना और उससे होने वाली भयानक तबाही

उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी 2021 को कुदरत ने तांडव मचा दिया। सुबह 10:30 से 11:00 के करीब नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटा तो सारा मंजर भयानक तबाही में बदल गया। न बादल फटा, न बारिश हुई, हिमालय की चोटी पर अचानक हलचल हुई, ग्लेशियर दरका और सैलाब का समंदर फूट पड़ा। ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया और इस सैलाब के सामने डैम, मकान, इंसान जो भी आया वह बहता चला गया। पानी और मलबे के साथ मौत चुपके से पहाड़ से नीचे उतरी और कई मासूमों को अपने साथ बहा ले गई। कुदरत के इस कहर से पूरा उत्तराखंड थर्रा उठा। वर्ष 2013 की केदारनाथ महाप्रलय की तस्वीर फिर से आंखों में तैर गई।

Read More »

राह दिखाएं भी क्यों

गम ए फुर्क़त उन्हें हम सुनाएं भी क्यों
दीदा -ए-तर सबको अपने दिखाएं भी क्यों
दिल जिनका बेखुशबू सा है गुलज़मी
रायगां ऐसी जगहों पर जाएं भी क्यों
तमाम खुशियां हैं जो करती हैं रौशन ये दिल
तेरे बेरूख़ी के अज़ाबों से दिल डराएं भी क्यों
जमाना निहायत नेक दिल को भी बख्सता नहीं
खुद को जमाने की बातों में हम उलझाएं भी क्यों
है काफ़ी मेरी मासुमियत तुझे जलाने के लिए
बेवजह मेरे अदू तुझसे टकराएं भी क्यों
जिन्हें नफरत के जंगल में है भटकना मंजूर
प्यार के चराग़ से उनको हम राह दिखाएं भी क्यों
फुर्कत-जुदाई, दूरी
दिदाए तर -आसुओं से भीगी आंखें रायगां- फ़िज़ूल में अदू- दुश्मन
बीना राय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

Read More »

गैस पाइप लाइन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा

लखनऊ, जन सामना। प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेस.वे जगदीशपुर.हल्दिया एवं बोकारो.धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई। दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रोजेक्ट की लंबाई 82.047 किमी व लागत 6091.57 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट को 28 फरवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है तथा अब तक 98 प्रतिशत भौतिक प्रगति हो चुकी है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दीर्घपुल 19 लघुपुल 08 फ्लाईओवर्स तथा 03 आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण 04 पैकेजेज में किया जा रहा है। जिसमें पैकेज.1 एवं पैकेज.3 का कार्य पूरा किया जा चुका है। पैकेज.2 एवं पैकेज.4 की भौतिक प्रगति क्रमशः 94.41 प्रतिशत एवं 97.56 प्रतिशत है। मुख्य सचिव ने अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं एनएचएआई को तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।जगदीशपुर.हल्दिया एवं बोकारो.धाम्रा गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मुख्य लाइन फूलपुर प्रयागराज से चन्दौली लम्बाई 160 किमी एवं वाराणसी से गोरखपुर लम्बाई 166 किमी को पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा इसमें अपने प्रदेश से सम्बन्धित कोई इश्यू शेष नहीं है।

Read More »

आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल की तरफ से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए भेजी मरकज़ी चादरे मोहब्बत

कानपुर, जन सामना। ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद ख्वाजा ख्वाजा कहते हैं, हिंदुस्तान में रहते हैं । शहन्शाहे हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,ग़रीबों के मसीहा ग़रीब नवाज़ जिंदाबाद,मुहब्बते रसूल के अलम बरदार ख्वाजा पिया जिंदाबाद के नारों की गूँज में मरकज़ी चादर को लेकर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के ज़ेरे एहतमाम मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना से अजमेर शरीफ के लिए रवाना की गयी। इस अज़ीम चादर को लेकर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के मिम्बरान अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए। इस अज़ीम चादर मुहब्बत की एक झलक पाने और उसे बोसा देने चूमने के लिए लोग बेक़रार नज़र आये, इस मौक़े पर आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के मिम्बरान ने ज़ायरीन अजमेर शरीफ़ व मिम्बरान आल इन्डिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल को चादरे मुहब्बत हवाले करते हुए कहा कि यह अमन व अमान की चादर है। मुल्क की तरक्क़ी व खुशहाली की चादर है, हज़रत मौलाना मो0 हाशिम अशरफ़ी राष्ट्रिय अध्यक्ष काउंसिल व इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कि हिन्दुस्तान के वज़ीरे आज़म की जानिब से हर साल पेश होने वाली चादर को हम मुहब्बत की निगाह से देखते हैं।

Read More »

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई स्वास्थ्य नीति के खिलाफ 14 फरवरी को करेगी उपवास

कानपुर, जन सामना। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ0 नीलम मिश्रा ने बताया की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आगामी 14 फरवरी को गांधी प्रतिमा  फूलबाग में भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति जितने चिकित्सा से जुड़ी तमाम रिमाओं जैसे एलोपथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद, सिद्धा 4 यूनानी आदि को बढ़ावा देने के बजाय इन सभी विधियों से मिश्रित मिक्सीपैथी चिकित्सा तैयार करना चाहती है। विरोध में चिकित्सकों द्वारा उपवास का आयोजन किया गया है। कानपुर आई.एम.ए के डॉक्टरों द्वारा किये जाने वाले इस सांकेतिक अनशन य विरोध का उद्देश्य आम जन के स्वास्थ्य पर सरकार की इस नीति से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ0 शिवाकांत मिश्र ने बताया कि इस क्रमिक अनशन का आयोजन आई एम.ए. हेड क्याटर के निर्देश पर पूरे देश में 1 फरवरी से 14 पारवरी तक विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर आई. एम. ए चिकित्सकों के आलावा आई.एम.ए की राष्ट्रीय व प्रादेशिक इकाई के प्रतिनिधियों को मी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Read More »

नृत्य की प्रस्तुति देकर कोलकाता में कानपुर का नाम किया रोशन

कानपुर, जन सामना । इंडी रॉयल क्वीन की संस्था के द्वारा मिस और मिसेज वेस्ट बंगाल जे.डब्लू मैरियट कोलकाता में आयोजित हुआ। जिसमें शहर की जानी मानी हस्ती डॉण् राखी बाजपेई निर्णायक मंडल में शामिल हुई । इस प्रतियोगता में सेलिब्रिटी गेस्ट अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता और सेलेब्रिटी होस्ट अमन यत्न वर्मा शामिल हुए इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया क्वीन ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टेंस रोली त्रिपाठी भी शामिल हुई डॉ0 राखी बाजपेई ने सभी प्रतियोगियो को नित्य की बारीकियों से अवगत कराया और अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया हर की जबान पर वाह.वाह के बोल एवं ताली बजाकर नृत्य का स्वागत किया। साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मनोबल बढ़ाया कहा कि ऐसी कला ना कभी देखा था। ना ऐसा देखने को मिलेगा! तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच झूम उठा!

Read More »