कानपुर देहात। परिवहन आयुक्त के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला जज/पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा, अधिकरण जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सेवा निवृत्त कार्मिकों में से सहायक लिपिक के पद पर संविदा पर चयनित किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। सेवा निवृत्त कार्मिक को संविदा के रूप् में मिलने वाली राशि संबंधी कार्मिक के अन्तिम आहरित वेतन में से शुद्ध पेंशन (राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो), को घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर मानदेय अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि उक्त आवेदन हेतु आवेदनकर्ता को न्यायालय कार्य प्रक्रिया का अनुभव एवं ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकरण, कानपुर देहात के कार्यालय से आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर के दिनांक 21 दिसम्बर 2020 तक अधिकरण कानपुर देहात के कार्यालय में जमा कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन सम्बन्धित समिति द्वारा किया जायेगा। समिति द्वारा लिया गया निर्णय ही अन्तिम एवं मान्य होगा। चयन प्रक्रिया सम्बन्धी साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थियों को दूरभाष के माध्यम से दी जायेगी।
Read More »समस्त शिक्षण संस्थानों को KYC कराना अनिवार्य
कानपुर देहात। जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों (प्राथमिक पाठशाला, उच्च प्राथमिक पाठशाला, हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट, महाविद्यालय, आई0टी0आई0, टेक्निकल कालेज आदि को जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों को केवाईसी की कार्यवाही की जानी है। जिसके सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बी0आर0सी0 स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झींझक व रसूलाबाद विकास खण्ड में 10 व 11 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन होगा। इसी प्रकार राजपुर व अमरौधा विकास खण्ड में दिनांक 14 व 15 दिसम्बर को, मैथा में 16 व 17 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर के0वाई0सी0 सत्यापन का कार्य नहीं कराया है वह प्रधानाचार्य, प्राचार्य अपना आई0डी0 प्रूफ (आधार/डी0एल0) की छायाप्रति, एक फोटो सहित अपने नजदीकी बी0आर0सी0 कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर के0वाई0सी0 का कार्य पूर्ण कराये।
Read More »कृषि कानून के खिलाफ जमकर हुए प्रदर्शन, सैकड़ों लोग गिरफ्तार
चकिया/चंदौली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों व राजनीतिक पार्टियों के 8 दिसंबर को भारत बंद के आह्वान पर जगह जगह प्रदर्शन हुए तथा लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई वहीं कुछ जगहों पर नेताओं को घर में ही नजरबंद कर देने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में बताया गया कि दोपहर बाद गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ सरकार और किसान नेताओं के बीच कई चक्र के वार्ता के बाद भी सामंजस्य न बैठ पाने के कारण भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिस पर प्रशासन अगले दिन शाम से ही काफी ज्यादा सक्रिय दिखा। 8 दिसम्बर को सुबह से ही पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में फोर्स के साथ भ्रमण करते दिखे।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 12.12.2020 को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, राजस्व संबंधी, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जाएगा। आप सभी जनमानस से यह अपेक्षा की जाती है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व माननीय हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिकाधिक करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक संपादन किया जा सके।
डीएम के निर्देश पर 737 बनाए गए आज गोल्डन कार्ड
कानपुर देहात। आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक पात्र परिवार को पाँच लाख रूपये तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड धारक व्यक्ति पाँच लाख रूपये तक का अपना मुफ्त इलाज चुने गये सरकारी/प्राइवेट अस्पताल में करा सकता है। जनपद में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में की जा रही शिथिलता/धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने विशेष अभियान चलाकर गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में आज 737 गोल्डेन काडे बनाये गये है।
Read More »किसान नेताओं को सुबह ही उनके घरों पर किया गया नजरबंद
रसूलाबाद में भारत बन्द का असर नही गया देखा
एसडीएम अंजू वर्मा व सीओ रामशरण सिंह व कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने किसान नेताओ से घरों पर जाकर लिए ज्ञापन
रसूलाबाद/कानपुर देहात। किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठन व देश के प्रमुख विपक्षी दलों के समर्थन पर भारत बंद के आवाहन को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना रहा और सुबह से ही किसान यूनियन के नेताओ के घरों पर पुलिस का सख्त पहरा लगाकर उन्हें नजर बन्द कर वही पर उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के द्वारा पर ज्ञापन लिया गया। रसूलाबाद में बन्द का असर नही देखा गया।किसानों के भारत बन्द के आवाहन को देखते हुए जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी रसूलाबाद आये।
भाजपा सरकार पुलिस की दम पर तानाशाही कर लोकतंत्र का गला घोंट रही : यामीन वारसी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रसपा अल्प संख्यक सेल के प्रदेश महासचिव यामीन खान वारसी ने किसान विरोधी बिल के विरोध में किसान संगठनों द्वारा भारत बन्द आवाहन पर पुलिस द्वारा किसान नेताओ व विपक्षी दलों के नेताओ को नजर बन्द किये जाने पर तीखी टिप्पणी व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।
प्रसपा अल्पसंख्यक सेल के महासचिव यामीन खान वारसी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटकर पुलिस की दम पर तानाशाही कर किसानों के साथ अत्याचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब जब किसानों पर सरकारों ने पुलिस की दम पर अत्याचार कराया गया तब तब उन सरकारों का पतन ही हुया है।
समरसता के रूप में मनाई अंबेडकर की पुण्यतिथि
सासनी/ हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सवंधिान रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रूप मे मनाया। नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सविधान के रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर देश मे एक महापुरुष के रूप मे माने जाते हैं। उन्होंने सर्वसमाज को समरसता का सन्देश दिया उन्होंने कहा कि समाज को जाति के आधार पर न बांटा जाये हर व्यक्ति को स्वतंत्र देश मे स्वतंत्र अधिकार है। आज के युवाओ को डा. भीमराव अम्बेडकर जी से प्रेरणा लेकर समाज के लिए आगे आकर काम करना चाहिए। जातिवाद के दलदल से निकल कर देश को नई दिशा देनी चाहिए। नगर मंत्री गोपाल शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपना सर्वस्व दलितों और पिछड़े वर्ग को एक करने के लिए जीवन लगा दिया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघठन है,
Read More »ग्रामीण को गोली मारकर चोरों ने किया घायल
सासनी/ हाथरस,जन सामना। गांव नगला लुड्डी में चोरी के इरादे से आए चोरों को ललकारान एक ग्रामीण को भारी पड गया। चोरों ने ग्रामीण के ऊपर जानलेवा फायर झोंक दिया। जिससे ग्रामीण बाल-बाल बच गया। ग्रामीण का उपचार सीएचसी में कराया हैं। वहीं ग्रामीण ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाली दी तहरीर में नगला लुड्डी निवासी नेत्रपाल सिंह रात्रि को खाना पीना खाकर अपने घर में सो रहा था। तभी देर रात अज्ञात चोरों ने उसके मकान पर धाबा बोल दिया। जिसकी आहट छत पर होने की आवाज आई तो ग्रामीण की नींद खुल गई। ग्रामीण ने छत पर जाकर देखा तो कथित अज्ञात चोर के रास्ते घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जिसे ग्रामीण ने ललकारा तो चोर ने ग्रामीण के ऊपर जानलेवा फायर झोंक दिया। असलाह से निकली गोली नेत्रपाल के पैर में जाकर लगी।
Read More »भाजपा ने अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया
हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भारत के संविधान व प्रथम कानून मंत्री का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने कहा कि डा. अम्बेडकर जी ने कहा था कि सबसे पहले हम भारतीय हैं, भारत की एकजुटता कायम रखने के लिए एक बनो, नेक बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरीशंकर राणा (भूरा पहलवान), नगर महामंत्री अशोक गोला, नगर महामंत्री दिनेश शर्मा, विवेक वार्ष्णेय, विशाल गुप्ता, विवेक गुप्ता, रवि वार्ष्णेय, सचिन वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।