Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क 40 टेबलेट किये गए वितरित

हरिद्वार, जन सामना। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन और स्पर्श गंगा परिवार के सयुक्त तत्वाधान में अमेज़न इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टेबलेट फोन प्रदान किए। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम मैनेजर शाहिद चौहान ने बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में उन बच्चों को टेबलेट फोन मुहैया कराए जा रहे हैं। जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन उपलब्ध नहीं है। हमारी संस्था विद्यालय को टेबलेट फोन मुहैया करा रही है। जिस का रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने इंडिया फाउंडेशन और अमेजॉन इंडिया का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके विद्यालय के निर्बल और गरीब विद्यार्थियों को टेबलेट फोन उपलब्ध कराएं, उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली जिला मंत्री आशु चौधरी ने कहा कि हमारे डिजिटल इंडिया के तहतएएयह कार्यक्रम आयोजित किया गया है

Read More »

डीएम ने जिलापूर्ति कार्यालय एवं सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में लिपिक सुरील कुमार व शिवम मिश्रा अनुपस्थित पाये गए। यह कर्मचारी इससे पूर्व मंे 21 नवम्बर 2020 को उपस्थिति की जांच में भी अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा इनके साथ-साथ अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण व उनके एक दिन के वेतन की कटौती के निर्देश प्रदान किए गए थे, जिसका अनुपालन जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा अभी तक नही किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देश दिए है कि वह उपरोक्त दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अवगत कराए व समय से सभी कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

चोरी की बिजली से चल रही थी बेकरी की फैक्ट्री, मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना।  विद्युत विभाग द्वारा नगर में विद्युत चोरी के खिलाफ समय पर अभियान चलाये जा रहे हैं। लेकिन इसके बाबजूद विद्युत चोर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को विभाग द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुस्तफाबाद रोड पर एक बेकरी की फैक्ट्री चोरी की बिजली से चलती हुई मिली। विभाग ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि आवास विकास उप संस्थान से विद्युत सप्लाई करने वाले इलाके में अधिशाषी अभियंता झब्बूराम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुस्तफाबाद रोड निवासी बालकृष्ण पुत्र बटेश्वरी की बेकरी की फैक्ट्री चोरी की बिजली से चलती मिली। टीम के सदस्यों ने उसकी वीडियो बनाई और आरोपी बालकृष्ण के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं सर्वेश कुमारी निवासी नगला कुंवर प्रसाद मोहल्ला मधीपुर के यहां भी बिजली चोरी से चलती मिली। विभाग ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

Read More »

जमीनी विवाद में नातियों ने की बाबा की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना। जमीनी विवाद में सेवानिृत शिक्षक रिश्ते में (बाबा) की संगे नातियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दीं। गोली लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए। शादी वाले घर में अचानक हुई फायरिंग से कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये। घटना की जानकारी होते ही थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर गंभीर हालत में वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मौके से आरोपी महिला रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रोफेसर कॉलोनी शिकोहाबाद निवासी राजपाल सिंह  (75) अपने पुत्र ललित के साथ मकान में रहते थे। इसी मकान से सटे दूसरे मकान में बड़े पुत्र स्व. रशिम के दोनों पुत्र और पुत्रवधू रहती हैं। मकान मृतक राजपाल की पत्नी पदमावती के नाम है। इसी मकान को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। आरोप है कि मृतक के पौत्र राजहेमंत उर्फ मोनू और राज बसंत उर्फ गोपाल पुत्र स्व. रशिम कुमार बाबा पर मकान नाम कराने का दवाब बना रहे थे।

Read More »

स्नातक निर्वाचन:भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

फिरोजाबाद, जन सामना।  आगरा खंड स्नातक निर्वाचन शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह (गुरुजी) के समर्थन में करबला और सुहाग नगर में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा, महामंत्री केशव सिंह फौजी, उपाध्यक्ष उदय प्रताप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, महामंत्री दीपक गुप्ता कालू, संजय कुशवाहा, धीरज पराशर, किशोर अग्रवाल, उदय गुप्ता, सूरज पाल बघेल, आकाश गुप्ता, श्याम सिंह कोहली, अंकित सिंह चक, दीपक, ज्ञान सिंह शंखवार, राहुल शंखवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम

फिरोजाबाद, जन सामना। परिवहन विभाग द्वारा त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह एम.जी. डिग्री काॅलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों कें प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता सहित परिवारीजनों व सगे संबंधियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि हमारे जनपद में सड़क सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। यह अभियान इसलिए जरूरी है| सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी व लापरवाही से रोजाना कोई न कोई सड़क दुर्घटनाऐं होती है और उसमें अनेको लोगों की जाने चली जाती है। उन्होने अभी हाल ही में सब्जी मण्डी टूण्डला में दो छात्राओं की दुर्घटना में हुई मृत्यु का जिक्र करते हुए दुख व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सभी से मास्क लगाने, हेल्मेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

Read More »

प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, घायल

एक पैर कटने के कारण घायल प्रेमी को चिकित्सकों ने किया आगरा रेफर
फिरोजाबाद, जन सामना। रसूलपुर क्षेत्र नीबू वाला बाग गली नम्बर पांच के समीप रेलवे लाइन पर एक युवक घायल हालत में लोगों को मिला। जिसने प्रेमप्रंसग के चलते ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या का प्रयास किया। घायल को इलाका पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया। दक्षिण क्षेत्र राजपूताना सम्मी ट्रांसपोर्ट पर रहकर जीवन यापन करने वाले 25 वषीय भोला पुत्र राजपाल आज दोपहर रसूलपुर क्षेत्र नीबू वाला बाग गली नम्बर पांच में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जहाॅ उससे कुछ कहासुनी होने पर नाराज होकर रेलवे ट्रेक पर पहंुच गया। जहाॅ से गुजर रही एक ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसका एक पैर कटने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंची।

Read More »

महापौर ने नगर निगम अधिकारियों संग निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों संग राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे वार्ड नं. 10 के मोहल्ला रैपुरा रोड पर हो रहे सीसी सड़क एवं रैलिंग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार आनन्द शर्मा को निर्माण कार्य अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार कराएं जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अवर अभियन्ता को निर्देश दिये गये|  उक्त निर्माण कार्य के सम्पन्न होने तक नियमित रूप से निर्माण कार्य का अवलोकन करते रहे, जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न कर सके। यदि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाये तो ठेकेदार के विरूद्ध समुचित कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। वहीं ओवरब्रिज के नीचेे ठेले लगाये दुकानदारों से गंदगी नहीं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के प्रभारी अधिशासी अभियन्ता अतुल पाण्डेय, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, सोबरन सिंह दिवाकर, दिनेश कुमार, अभदेश बाल्मीकि, मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।

Read More »

ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सिरसागंज/ फिरोजाबाद, जन सामना। फेसबुक पेज देवांशी क्रिएशंस द्वारा मिस्टर एंड मिस ग्लैमरस फेस ऑफ द ईयर 2020 ऑनलाइन माॅडलिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को सिरसागंज के गुंजन रिसोर्ट के हॉल में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में का शुभारम्भ ब्लॉक अध्यक्ष सलिल यादव, कीठोत प्राइमरी स्कूल से मोहम्मद शाहिद, जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन व दीक्षा यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों के अभिनंदन के बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के आयोजक करण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के तीन चरण थे और विभिन्न शहरों से लगभग 45 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले निर्णायक मंडल में दिल्ली के नृत्य निर्देशक आयुष सक्सेना जिन्होंने प्रत्येक ग्रुप से लगभग 6-6 विजेताओं को सेमीफाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट किया। फाइनल राउंड का निर्णय पंजाबी अभिनेत्री सांवी धीमन द्वारा किया गया। जिन्होंने लाइव द्वारा अपने प्रतिभागियों का निर्णय सुनाया। मुख्य अतिथि महोदय ने विभिन्न वर्गों में चयनित प्रतिभागियों की प्रशंसा की और सभी चयनित प्रतिभागियों को शील्ड, प्रमाण पत्र व क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

प्रयागराज, जन सामना। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने  बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार 18.11.2020 से 24.11.2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन मंगलवार को यूनाइटेड कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड रिसर्च कालेज नैनी, प्रयागराज में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केसरी देवी पटेल, सांसद फूलपुर, विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक शहर उत्तरी ने प्रतिभाग किया। सांसद  ने अपने सम्बोधन में बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम जनता के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देने में महती भूमिका अदा किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक शहर उत्तरी ने अपने सम्बोधन में बताया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोड़ पर वाहन धीमी गति से चलायें। राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने सभागार मे उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य महानुभावों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। राजकुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Read More »