कानपुर देहात। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 29 अगस्त को 130 हिंदू समुदाय व 10 मुस्लिम समुदाय के कुल 140 जोड़ों का उनके अपने-अपने रीति रिवाज के अनुसार संबंधित तहसील क्षेत्र में चिन्हित किए गए वैवाहिक जोड़ो को चिन्हित स्थलों पर वैवाहिक आयोजन होगे।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए अकबरपुर तहसील के ईको पार्क माती में अधिशासी अधिकारी अकबरपुर को आयोजक बनाते हुए अकबरपुर उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है इसमें कुल 32 जोड़े का विवाह होगा।
DM के नेतृत्व में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर दिलाई वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर रक्षा सूत्र बांधा गया और उनको संरक्षित करने का उपस्थितजनों ने संकल्प पत्र पढ़ा। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
थोक एवं फुटकर विक्रेता अपने केन्द्र पर अधिकारियों का नाम, नम्बर करायें अंकित
कानपुर देहात। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के समस्त थोक एवं फुटकर विक्रेता, उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन को अवगत कराया है कि साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक, कुर्सी बराबंकी एवं सचेतक विधान मण्डल दल भा0ज0पा0, उ0प्र0 तथा सदस्य प्राक्कलन समिति विधान सभा उ0प्र0 द्वारा सुझाव दिया गया है कि उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन एवं बीज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओ के बिक्री केन्द्रों पर सामने की ओर जनपद के जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के मोबाइल नम्बर उनके पदनाम के साथ पेन्ट से खि जाये, जिससे कृषक किसी प्रकार की परेशानी हाने से सीधे इन अधिकारियों को अपनी समस्याऐं बता कर निराकरण करा सके। उन्होंने समस्त थोक एवं फुटकर विक्रताओं को निर्देशित किया कि अपने अपने प्रतिष्ठान पर उप कृषि निदेशक सीयूजी मोबाइल नम्बर 7839882510, जिला कृषि अधिकारी 7839882512, जिला कृषि रक्षा अधिकारी 7839882511 पेन्ट से अंकित कराना सुनिश्चित करें।
Read More »संचालित अप्रेंटिसशिप योजना में करायें पंजीकरण
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के 14 वर्ष से अधिक आयु के युवकों, युवतियों हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित अप्रेन्टिसशिप योजना व लाभ प्राप्त करने के लिए www.apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण कीजिए और उद्योगों में रोजगारपरक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनिए, प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 6500 से 8000 के मध्य भुगतान भी प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जनपद के राजकीय आईटीआई अथवा मोबाइल नम्बर 9450970360 पर सम्पर्क करें। यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर राम सिंह ने दी है।
Read More »कृषि जैव विविधता को मजबूत करने उसके तकनीकी संरक्षण पर वैश्विक ध्यान केंद्रित करना जरूरी
मानवीय जीवन यापन में ज़रूरी खाद्य और पोषण क्षमता विकास पर अंतरराष्ट्रीय मंथन एक सकारात्मक कदम – एड किशन भावनानी
भारत एक कृषि व गांव प्रधान देश है जहां अधिकतम जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। भारतमाता की मिट्टी में जीवन यापन में ज़रूरी खाद्य पोषक के उत्पादन की अपार क्षमताएं हैं, जिसके कारण यहां पोषक अनाज की भरपूर मात्रा उत्पन्न होती है, जिसमें बासमती चावल में भारत का स्थान भी शुमार होता है। हमारा देश खाद्य और पोषकके उत्पादन, कृषि कार्यों के लिए जंग प्रसिद्ध है। यही कारण है कि, भारत की पहल और प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीयपोषक अनाज वर्ष के रूप में घोषित किया है व वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है।
हॉकी के जादूगर थे मेजर ध्यानचंद
भारत में प्रतिवर्ष हॉकी के पूर्व कप्तान मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को ‘खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 29 अगस्त 1905 को जन्मे ध्यानचंद हॉकी के ऐसे महान् खिलाड़ी और देशभक्त थे कि उनके करिश्माई खेल से प्रभावित होकर जब एक बार जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने उन्हें अपने देश जर्मनी की ओर से खेलने का न्यौता दिया तो ध्यानचंद ने उसे विनम्रतापूर्वक ठुकराकर सदा अपने देश के लिए खेलने का प्रण लिया। हालांकि उन्हें बचपन में खेलने का कोई शौक नहीं था और साधारण शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे सोलह साल की आयु में दिल्ली में सेना की प्रथम ब्राह्मण रेजीमेंट में सिपाही के रूप में भर्ती हो गए थे।
गुनगुनाते रहे
धुंध भरी इस जिंदगी में भी हम
एक एक कदम बढ़ाते रहे
दिल बिखर सा गया हादसों में फिर भी
उम्मीद का दिया जलाते रहे
ग़म की आंधियों ने जब भी डराना चाहा
बेवजह मुसलसल मुस्कुराते रहे
चमन में कांटों की परवाह किए नहीं
फूलों से हम खिलखिलाते रहे
अब तो तन्हाइयों से है प्यार हो गया
अपनी मस्ती में हम गुनगुनाते रहे
बाढ़ की विभीषिका से जूझते लोगों की उम्मीद बने जितेंद्र
गोरखपुर के चिल्लुपार-बड़हलगंज इलाके के दीयारा व कछार के दर्जनों गांवों में बांट रहे समाजवादी बाढ़ राहत सामग्री
गोरखपुर (यूपी)। समाज उन्हे याद रखता है जो समाज को कुछ देने का जज्बा रखते हैं। चिल्लूपार विधानसभा के बड़हलगंज इलाके में बाढ़ की विभिषिका हो या जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना हो जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव हर जगह लोगों के बीच मौजूद रहते हैं। राजनीति को सेवा का बेहतर माध्यम माना जाता है। इसके जरिये जन सरोकार के मुद्दों पर राजनेता पूरी शिद्दत से संघर्ष करते हैं। बदलते परिवेश में राजनीती के मूल्यों में गिरावट आयी है बावजूद इसके कुछ लोग अब भी राजनीती को सेवा का बेहतर माध्यम मान कर आम जन के दुःख व पीड़ा को कम करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक नाम है जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव का।
रोडवेज़ बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत
इटावा। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस, जो कानपुर से आगरा की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें बच्चे समेत 3 सवारियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और लगभग 30 सवारियां घायल हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कानपुर से आगरा की ओर एक रोडवेज बस जा रही थी। स्पीड अधिक होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और एक सामान लदे हुए ट्रक में जा टकराई। यह घटना लगभग 2 बजे की है। जिसमें 3 यात्रियों के हताहत होने की सूचना है और लगभग 30 यात्री घायल है जिनमें गंभीर घायलों को सफाई रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा यातायात सामान्य कर दिया गया है। सभी घायलों का उपचार पुलिस के सहयोग से करवा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि ड्राइवर नींद के झोंके में भी हो सकता है।
मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर किया मरणासन्न
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में लाठी-डंडों से पीटकर एक युवक को मरणासन्न कर दिया गया है।उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव मतरौली का है ।ग्राम पंचायत के मजरे गांव पूरे पासिन में बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद में बड़े कूद गए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।दोनों पक्षों में जमकर लाठियां बरसाईं गई।जिसमें बृजेश कुमार नामक एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल बृजेश को लेकर सीएचसी आई है।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि घायल की स्थिति बहुत नाजुक है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है|