कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। शहर दक्षिणी इलाके के बर्रा-4 में स्थित ममता गैस एजेंसी के होम डिलीवरी मैन की चोरी उस वक्त पकड़ी गई जब वह एक सिलेंडर डिलीवरी करने पहुँचा। जब ग्राहक ने सिलेंडर को उठाया तो कम लगने पर वजन कराया। जिसके बाद सिलेंडर में 3 से 4 किलो गैस कम निकली। इसके बाद ग्राहक ने ट्राली में रखे अन्य सिलेंडर को भी तौलाया तो सभी सिलेंडरों का अमूमन यही हाल था लगभग सभी मे गैस कम थी। जिसके बाद ग्राहक ने एडीएम आपूर्ति को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर ने मौके से 12 सिलेंडर की गैस चोरी पकड़ी गई जिसके बाद अधिकारियों ने 12 सिलेंडर सीज कर अपने साथ ले गए है।
Read More »रिठारी गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर उपचार
– गांव में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचना पर पहुंची टीम
– 80 घरों का सर्वे किया, 43 सामान्य मरीजों को दवाए दी, 15 मरीजों की जांच की गई
हमीरपुर। कुरारा ब्लाक के रिठारी गांव में डेंगू बुखार फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। गुरुवार को टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया। 15 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर मौके पर ही जांच की गई, लेकिन किसी को भी मलेरिया, डेंगू या कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। गांव के चार मरीजों के कानपुर में भर्ती होने और दो के ठीक होकर वापस लौट आने की पुष्टि हुई हैं। इन चारों मरीजों की बुखार की वजह से प्लेटलेट्स कम हुई थी। किसी को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई थी। मौसम में बदलाव के साथ ही मलेरिया, डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि रिठारी गांव प्रधान चंद्रेश सिंह गौर ने गांव में बुखार फैलने और चार मरीजों के कानपुर में भर्ती होने की सूचना दी थी। जिसके बाद टीम ने गांव में कैंप लगाकर उपचार किया।
खून की कमी से परेशान महिला दिया खून
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि निवादा निवासी बेबी सिंह पत्नी रतन सिंह को बुंखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच के बाद रिपोर्ट में खून की कमी बताई गयी। जिस पर पीड़ित के परिजन एबी पांजिटिव ग्रुप के खून के लिये जिला अस्पताल ब्लड बैंक गये जहां उन्हे खून नहीं मिला तो वह निराश हो गये जिसकी सूचना समिति के सहयोगी रोहित सिंह को मिली सूचना मिलने पर रोहित ने समिति के सदस्यों को सूचित कराया। जो जिला अस्पताल में मौजूद थे। तो समिति ने पीडित महिला के लिये एबी पांजिटिव ब्लड के प्रबंध हेतू लोगो से संपर्क करना चालू किया। जिस पर चैथी बार रक्तदान करने आये कुरारा से विजय ओमर जो की हमीरपुर आयकर विभाग मे एकाउंटेंट पद पर तैनात हैं। समिति वीर रक्तदानी को हृदय से सलाम करती है।
भाजपा के नाराज पार्षद ने जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेटा, हुई नोकझोंक
कानपुर। वार्ड 87 को बीजेपी पार्षद मेनका सेंगर ने आज नगर निगम के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए जोनल स्वास्थ अधिकारी सुरेश यादव को बंधक बनाने का प्रयास किया। साथ ही ये आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में 14 सफाई कर्मचारी नगर निगम के द्वारा नियुक्त किए गए हैं। जिनमें से 14 में से 12 कर्मचारियों की कई महीनों से सैलरी नहीं आई है। जिसको लेकर कई बार उन्होंने जोनल स्वास्थ अधिकारी से शिकायत की है। मगर उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता भी करते हैं। जिसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने पार्षद को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।
पार्षद द्वारा अधिकारी को भगवे अंगौछे मे लपेटने का वीडियो भी वायरल: जोनल अधिकारी को अंगौछे में लपेट कर खींचने का भी वीडियो बहुत जोरो से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जोनल अधिकारी को किस तरह पार्षद अंगौछे से खींचती नजर आ रही है।
क्या कहा पार्षद ने ?
सब्जी खरीदने आये युवक की बाईक हुई चोरी
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र चोरों लुटेरों का गढ़ बनता जा रहा है। जहाॅ पुलिस केवल गश्ती के नाम मलाई काट रही है। बर्रा पुलिस चोरी और छिनैती को रोकने में सुस्त है। जिसका मजा चोर लुटेरे ले रहे हैं।
कुछ दिन पहले हुई मोबइल लूट का व साईकिल छिनैती का मामला तो फाईल मे रद्दी बन गई।
आज का ताजा मामला बर्रा आठ के राम गोपाल सब्जी मंडी का है। जहां जरौली फेस वन निवासी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी पुत्र विजय शंकर त्रिपाठी शाम सात बजे घर से रामगोपाल चैराहा सब्जी लेने आये थे। गाडी खडी करके कुछ दूरी पर सब्जी खरीदने लगेे। वापस आने पर देखा तो बाईक गायब थी। जिसके बाद सूर्य प्रकाश ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर जाॅच कर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत देने की बात कह पीडित को थाने भेजा।
आरक्षण खत्म करने विरोध में काली पट्टी बाध कर किया प्रदर्शन
कानपुर। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांग व्यक्तियों का आरक्षण कोटा खत्म करने के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किदवई नगर के एच ब्लाक चैराहा स्थित शनि देव मंदिर में काली पट्टी बाध कर थाली और ताली पीट कर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांगों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है। आईपीएस, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली, अंडमान और निकोबार, लक्ष्यदीप,दमन दीप, दादरा और नगर हवेली, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल सहित सशस्त्र पुलिस बल की नौकरियां आरक्षण हटाने वालों में शामिल हैं।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा कि समानता के अवसर और समाज के पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले की हम निन्दा करते हैं।
थाना किदवई नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर
कानपुर। थाना किदवई नगर पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो समरसेबल की मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार देर रात पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान केशव नगर नौबस्ता निवासी गोपू उर्फ गोपाल सोनकर और विश्व बैंक द्वारा निवासी रवि शंकर यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज है और दो सबमर्सिबल मोटर बरामद हुई हैं। अभियुक्त गोपाल सोनकर के ऊपर थाना किदवई नगर में 5 और थाना रायपुरवा में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र कुमार ,एसआई राजेश प्रसाद बाजपेई, काॅन्स्टेबल मोहित कुमार, मोहम्मद इमरान शामिल रहे।
Read More »पतंग के मांझे से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा
प्रशासन के साथ-२ समाज की संवेदनशीलता भी इस मामले पर अब तक परिपक्व नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के गोल चौराहा के पास मधुबन क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर आजकल राहगीरों को पतंगे उड़ती दिखाई दे रही हैं। इन उड़ती पतंगों से समस्या तो तब उत्पन्न हुई जब बीते दिन बुधवार को एक बाइक सवार रतापुर से सिविल लाइन की तरफ आ रहा था तो इस ओवर ब्रिज पर गोल चौराहे की तरफ उतरते समय एक कटी हुई पतंग का मांझा उसके चेहरे पर लगे हेलमेट में आकर फंस गया और हेलमेट में लगा हुआ शीशा थोड़ा सा खुले होने के कारण उस मांझे से उसके नाक और मुंह के बीच का हिस्सा खरोंच गया। हालांकि हवा तेज होने के चलते जल्द ही वह मांझा उसके चेहरे से खिसक कर निकल गया।इस तरह कटी हुई पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक बड़ी दुर्घटना होने से सकुशल बच गए। लेकिन तभी चौराहे के आसपास के स्थानीय रिक्शा चालक और दुकानदारों ने बताया कि अक्सर खुशनुमा मौसम में ओवर ब्रिज के आसपास बने मकानों से कुछ युवा दोपहर के समय में पतंग उड़ाते रहते हैं।
अधेड़ के साथ हुई 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये अधेड़ से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मामले की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गयी है। क्षेत्र के रत्नापुर मजरे ऐहारी बुजुर्ग गाँव निवासी रामसुमेर बुधवार को पैसा निकालने बाबूगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आया हुआ था, जैसे ही बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर वो बाहर निकला तभी वहां पर मौजूद दो टप्पेबाजों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर उसे गुमराह करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
स्कूल का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री व खेल का सामान चोरी
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर चोर खाद्यान्न व खेल का सामान उठा ले गए है। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
घटना प्राथमिक विद्यालय वंशपुर की है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रजापति का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। उस कमरे में रखा सात बोरी खाद्यान्न व बच्चों के खेल का समान गायब था। स्कूल में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई। मामले की सूचना पहले विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई। उसके बाद घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में छान बीन की जा रही है।