सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं की जानी हकीकत
फिरोजाबाद। जिले के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा बुधवार को जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का स्थलीय निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने जिला पंचायत में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत एकीकृत कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जो कि चैबीसों घंटे तीन पालियों में संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
औषधि निरीक्षक व नोडल अधिकारी ने की दवा प्रतिष्ठानों की जांच
कानपुर देहात। जनपद में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों द्वारा महंगे दामों पर औषधि की विक्रय के सम्बन्ध में विभिन्न मीडिया एवं समाचार पत्रों द्वारा खबर छापने के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन मंे औषधि निरीक्षक रेखा सचान व नोडल अधिकारी नर्सिंग होम उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एपी वर्मा द्वारा अकबरपुर में संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर एक अनजान व्यक्ति को प्रिरिक्रप्शन के साथ भेज कर कोविड में इस्तेमाल होने वाली औषधि का क्रय विभिन्न मेडिकल प्रतिष्ठानों से कराया गया।
Read More »जिलाधिकारी ने टीम.9 के साथ की समीक्षा बैठक
वार्ड ब्वाय रजनीश शुक्ला के ऊपर गुंडा एक्ट लगाकर कार्यवाही करेंः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कोविड.19 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सम्बन्धित डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारी दोनों शामिल हुए। इस बैठक में प्रत्येक दिन की भांति आज भी टीम.9 की समीक्षा की गयी इस समीक्षा के दौरान यह मालूम चला कि आज जनपद में 1638 सैम्पल लिए गये जिसमें से 8 नये मरीज पाये गये पाजिटिव रेट जनपद 0.4 प्रतिशत रही जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 349 है। जिसमें 291 मरीज होमआइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि एल.1 में 4 और एल.2 हाॅस्पिटल में कुल 11 मरीज भर्ती हुए। जबकि प्राइवेट हाॅस्पिटलों में कुल 20 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 16 मरीज गौरी हाॅस्पिटल में और 4 मरीज अनन्तराज में हैं। इसके अलावा शेष मरीज बाहर के जनपदों में हैं।
श्रमिक अपडेट कराएं बैंक खाता, पाएं एक हजार की मदद
कानपुर देहात। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिको को दैवीय आपदा राहत योजना के अन्तर्गत 1000.की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से बैक खातो मे हस्तान्तरित की जानी है। अतः सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिको से अपेक्षा है कि यदि उनका नवीनीकरण या बैक खातो का विवरण अपूर्ण है। तो जन सुविधा केन्द्र सी0एस0सी के माध्यम से या कार्यालय मे उपस्थित हो कर नवीनीकरण एवं बैक खातो का विवरण पूर्ण करा ले।
Read More »रश्मि बानो ने कोरोना से जीती जंग
कानपुर देहात। सम्राट अशोक और बादशाह अकबर इस कारण नहीं महान कहलाए कि उन्होंने अनेकों विजय की अपितु उनकी महानता का कारण उनका प्रजा हितैषी होना है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री निर्देशन में और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की निष्ठा और लगन का परिणाम रहा, कि जनपद के नागरिक जो कोरोना संक्रमित हो गये थे। उनमें तेजी से सुधार हो रहा है और उनमें से कुछ मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर सामान्य जीवन बिता रहे हैं। इन्हीं में से यह कहानी रश्मि बानो की है जो कानपुर देहात जनपद के राजपुर ब्लाक के डुबकी गांव के रहने वाली है। ये कोविड.19 से संक्रमित हो गयी थीं। इनका ऐन्टीजेन और आरटीपीआर दोनों टेस्ट पाॅजिटिव आया था इन्होंने इसकी सूचना शासन को दी प्रशासन ने डाॅक्टरों को इनकी स्थिति से अवगत कराया,। डाॅक्टरों की सलाह पर इनको होम आइसोलेशन में रखा गया होम आइसोलेशन में रहते हुए इनके पास कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से लगातार दूरभाष पर वार्ता की गयी। इनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार डाॅक्टर लेते रहे और अपने महत्वपूर्ण सलाह से इनको अवगत कराते रहे। साथ ही इनका मनोबल भी लगातार बढ़ाते रहे। कानपुर देहात भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने स्वयं इनसे बात की और इनका हालचाल लिया।
फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
इलिया,चन्दौली। पुलिस ने गोवध एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित फरार चल रहे आरोपित परवेज खां को बुधवार की सुबह बड़ौरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर गठित इलिया पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित आरोपी परवेज खां बड़ौरा पुलिया के पास बैठकर वाहन की प्रतीक्षा कर रहा है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित परवेज खां को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।इस सबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार परवेज खां बबुरी थाना अंतर्गत टड़िया का निवासी है। जो पशु तस्करी का वांछित आरोपित है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना शहाबगंज जनपद चंदौली में मु0अ0सं0 25/2021धारा 3( 1) उ०प्र० समाज विरोधी क्रियाकलाप नि० अधिनियम पंजीकृत है। जिसका मुख्य पेशा गौतस्करी करना है।
लखनऊ मेडिकल कॉलेज को सपा के राष्ट्रीय सचिव ने आवश्यक सामिग्री दान की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव उर्फ दीपू व उनकी पत्नी समाजसेविका अभिलाषा यादव ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 130 मास्क, 30 ग्लूकोमीटर, एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 नेबुलाइजर मशीन, 30 सेंट्रल लाइन, 20 इंफ्रारेड थर्मोमीटर 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 नेजल प्रांगस, 30 क्लोज सेक्शन कैथेटर, 20 डिजिटल बीपी ऑपरेट्स, 2 इन्फ्यूजन पंप आदि सामिग्री कोरोना से निपटने के लिए दान में दी। यह सामिग्री डॉ अभिजीत चंद्रा को सौंपी गई। इस अवसर पर अनुराग यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के अखिलेश यादव के आव्हान पर कोरोना युद्ध में लखनऊ मेडिकल कॉलेज को हमारी ओर से जनहित एक छोटी सी सहायता की जा रही है उन्होंने सभी समाजवादियों से अपील की के कोरोना की रोकथाम वाह मरीजों के इलाज व देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी समाजवादियों की है उन्होंने कहा कि जनता से समाज है और सामान से समाजवाद है।
बाराबंकी में 100 साल पुरानी मस्जिद तोड़ा जाना निंदनीयः अखिलेश यादव
बाराबंकी/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी के राम सनेही घाट में सौ साल पुरानी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है।यादव ने कहा कि शासन.प्रशासन का यह कृत्य भारतीय संविधान के सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के विरुद्ध है। यूपी में चुनाव निकट आता देख भाजपा सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में सक्रिय हो गई है। देश की गंगा जमुनी संस्कृति को बिगाड़कर बीजेपी अपनी राजनीति करती रही है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है। जनता को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। सौ वर्ष पुरानी मस्जिद को तोड़ना सत्ता का दुरुपयोग है। भाजपा का ऐसे कृत्यों में संलिप्त रहने का इतिहास रहा है। अखिलेश यादव ने बाराबंकी की घटना की जाँच माननीय उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से किए जाने और मस्जिद का पुर्ननिर्माण किये जाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से सम्पर्क कर इस घटना के बारे में वार्ता करेंगे।
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की सामने आई संकुचित सोंच!
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति जितना अधिक शिक्षित हो जाता है यानीकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर लेता है, उस व्यक्ति की सोंच उतनी ही विस्तृत और उच्च श्रेणी की हो जाती है और लोग उसके विचारों व कृत्यों के मुरीद हो जाते हैं, लेकिन कानपुर महानगर में बिल्कुल इसके विपरीत नजारे देखने को मिल रहे हैं, विशेषकर व्हाट्सएप से अलग होने के मामले में!
जी हाँ, कानपुर महानगर में पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था लागू हो चुकी है। अस्तु, यहां पुलिस विभाग की व्यवस्था में बदलाव किया गया तो इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अनेक आई. पी. एस., पी. पी. एस. अधिकारियों की तैनाती कर दी गई। चर्चायें आम हो गई कि जब शहर में इतने अधिक उच्च स्तर के अधिकारियों की तैनाती हो गई है तो अब बड़े स्तर का सुधार हो जायेगा क्योंकि उच्च स्तर के अधिकारियों की सोंच भी अलग तरह की यानीकि उच्च स्तर की होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं बल्कि उन्होंने एक ऐसा उदाहरण पेश कर दिया जिससे यह प्रतीत होने लगा है कि जो अधिकारी इन दिनों तैनात हैं उनकी सोंच उच्च स्तर की नहीं अपिुत संकुचित स्तर है।
सामाजिक कार्यकर्ता बेसहारा पशु व पक्षियों के लिए कर रहे दाना-पानी का इंतजाम
कानपुर नगर। मिशन अंत्योदय के तहत ग्वालटोली में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पशु प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को बेसहारा पशुओं के लिये पानी पीने हेतु चरही का वितरण किया गया। मिशन अंत्योदय के संस्थापक देव कबीर ने कहा कि बेसहारा पशुओं के प्रति हमारी संवेदनाएं लगभग मर चुकी हैं। हमें नहीं लगता कि इन्हें भी भूख लगती है, इन्हें भी पीने के लिए पानी चाहिए, आराम करने की जगह चाहिए, दवा और इलाज चाहिए, लोगों का प्रेम चाहिए। बेसहारा जीवों की इस नाकदरी के कारण ही प्रदूषण फैलता है, बीमारियां बढ़ती हैं मनुष्य तमाम रोगों और आपदाओं का शिकार होता है। इन बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए मिशन अंत्योदय के तहत 10 लोगों को चरही का वितरण किया गया।