कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई डाक्टर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का मूल्यांकन किया। जो इस बात को सिद्ध करता था कि यहां पर डाक्टर सही तरीके से कार्य नही कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर एमओआईसी डॉक्टर विकास पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण लेने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं वहीं कोविड.19 वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया जहां मात्र 20 टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित डाक्टरों को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 300 व्यक्तियों का टीकाकरण का है।
Read More »महापौर ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आवारा जानवरों को खुलेआम छोड़ने वाले पालको को चिन्हित कर होगी कार्यवाही
फिरोजाबाद। कोविड-19 एवं नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम में मंगलवार को मेयर ने सफाई व्यवस्था, सैनेटाइजेशन, नाला सफाई कार्य को लेकर नगरायुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए। जिसमें महाप्रबंधक-जल, प्रभारी अधिशासी अभियंता-निर्माण, जोनल सैनेट्री आफीसर एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। मेयर नूतन राठौर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में सफाई के उपरांत वार्डों से कूड़ा उठाने हेतु वाहनों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़े के संग्रहण एवं परिवहन हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये जाने वाले वाहनों को अतिशीघ्र मंगवाये जाने एवं एक सप्ताह के अंदर ट्रायल कराकर शीघ्र वाहनों को वार्डों में भेजा जाएं। प्रभारी कार्यशाला ने बताया कि संबंधित कम्पनी ने 15 मई तक का समय मांगा है। प्रभारी कार्यशाला ने आश्वस्त किया कि करीब एक माह के अंदर सभी वार्डों में वाहन पहुंचा दिये जायेंगे।
पंचायत चुनाव में अवैध शराब खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का किया भंडाफोड
स्वाट व मक्खनपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पांच को पकड़ा, सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाने की तैयारियां चल रही है। लेकिन एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान से अवैध शराब माफिया और मादक पदार्थ के तस्करों में खलबली मची हुई है। इसी क्रम में स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये सरगना वीरेंद्र सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध शराब, उपकरण एवं मैक्स गाड़ी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओ द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर पाले मंसूबों को किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसी के चलते स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अपमिश्रित, जहरीली शराब तैयार कर पंचायत चुनावों में खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का भंडाफोड़ किया है।
डीडीएम काॅलेज में धूमधाम से मनी बाबा साहब की 130 वीं जयंती
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। छात्रा कुमारी प्रतीक्षा लहरी ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रसंगों को ध्यान में रखकर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। विभिन्न घटनाओं, देश के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक योगदान में उनकी मुख्य भूमिका पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रेमलता ने बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं उनका कृतित्व व्याख्यान का विषय पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जयंती प्रभारी डॉक्टर अंजु गोयल ने किया।
Read More »गुरूद्वारे पर मनाया गया बैशाखी का पर्व
फिरोजाबाद। मंगलवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे पर बैशाखी का पावन पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरूद्वारे पर सुबह से ही श्री अखंड पाठ साहिब जी का पाठ किया गया। वही यानी हरविद सिंह के द्वारा संत कीर्तन किया गया। इस मौके पर सिंख समाज के लोगो ने गुरूजी का आर्शिवाद प्राप्त कर प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान सरदार कुलदीप सिंह मल्होत्रा, जितेंद्र पाल सिंह भाटिया, गुरुचरण सिंह, अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसविंदर सिंह, कुलजीत सिंह बग्गा, विक्की मल्होत्रा ने सभी को बैशाखी की पर्व की शुभकामनायें दी।
Read More »जनपद में निकले 47 कोरोना संक्रमित मरीज
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद को जकड़ती जा रही है। लोग है कि सावधानी को दरकिनार करने से बाज नहीं आ रहे है। जागरूकता के बाद भी लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे है। कोरोना संक्रमण की जड़े हर रोज अपना पैर पसारते जा रही है। लेकिन लोग है कि सजगता बरतने में कोताही कर रहे है। मास्क, दो गज की दूरी के अलावा सैनेटाइजर का भी प्रयोग नहीं कर रहे है। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4564, ठीक हुये मरीज 4038 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 71 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 455 पर पहुंच गई है।
Read More »रमजान एवं कोरोना को लेकर सीओ सिटी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक
फिरोजाबाद। रमजान के महीना को एवं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुये। मंगलवार को सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने मस्जिद मेवा फरोशान सदर बाजार में पहुंचकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरू मुफ्ती इमाम मौलाना हाफिज से मुलाकात की। उन्होने धर्मगुरूओं से सभी लोगो को कोरोना के नियमों की जानकारी देने एवं उसका पालन करते हुये रमजान का पर्व मनाने की अपील करने को कहा। सदर मौलाना शफी साहब ने कहा कि हम सब लोग अमन पसंद हिंदुस्तानी है। हम हमेशा से ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मस्जिदों के अंदर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। बेवजह किसी जगह पर इकट्ठा ना हो। मौलाना अमीन अख्तर मौलाना अहमद अलीम आवाम ने कहा कि आप सब लोग इस महामारी के खत्म होने की दुआ करें। क्यों कि इस मुबारक के महीने में अल्लाह बंदे की हर दुआ को कबूल करता है।
Read More »नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर हुई मां शैलपुत्री की पूजा
फिरोजाबाद। कोरोना काल के बीच नवरात्रों के शुभारंभ के साथ ही प्रथम शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। महिला-पुरूष के अलावा बच्चों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों पर लगना शुरू हो गई। हर कोई मां के दर्शन करने को कतार में खड़ा दिखाई दिया। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने घरों में ही मातारानी की पूजा अर्चना की। घर-घर मेें कलश व नारियल रखकर देवी की स्थापना की गयी। वहीं थर्मल स्क्रैनिंग कर भक्तों को अंदर प्रवेश दिया गया। नवरात्रों के प्रारंभ के साथ ही भोर की प्रथम बेला से ही कैलादेवी मंदिर, बड़ी माता मंदिर, अन्य देवी मंदिरों के अलावा घरों में देवी के जयघोष गुंजायमान होने लगे। कोरोना वायरस के चलते देवी मंदिरों में भक्तों के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिर की तरफ रूख करते देखी गई।
भारत विकास परिषद ने मनाया नवसंवत्सर
हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा हिन्दू नववर्ष व नव संवत्सर के पावन पर्व को बड़े ही उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा भकाभेंडा मंदिर रामलीला ग्राउंड पर भगवान परशुराम एवं भारत माता के छवि चित्रों पर अध्यक्ष रघुकुल तिलक दुबे, प्रदेश सचिव आरसी नरूला द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी व सभी के चन्दन टीका लगाया। परिषद द्वारा मिष्ठान, सतुआ एवं शर्बत का प्रसाद के रूप में जनमानस के लिए वितरण किया गया। सभी नागरिक व राहगीरों ने इस अवसर पर प्रसाद का आनन्द लिया।
Read More »राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर्षोल्लास से मनाया भारतीय नववर्ष
हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनपद में वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सासनी, सादाबाद , मुरसान , सिकंदराराऊ, हाथरस नगर में विभिन्न शाखाओं पर वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये। सिकंदराराऊ में नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार को “आद्यय सरसंघचालक प्रणाम” कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डॉ. हरीश रौतेला ने स्वयंसेवकों को भारतीय नवबर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व मे सर्वव्यापी है। राष्ट्र उत्थान ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य उदेश्य है। सामाजिक समरसता से ही देश को परम वैभव पर ले जाया जा सकता है। संघ की शाखाओं से ही सामाजिक समरता का निर्माण होगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से अहवान किया कि देश में सामाजिक समरसता लाने का संकल्प ले।