सासनी/हाथरस,जन सामना। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कंकाली मंदिर के निकट एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गये। कार चालक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कतवाली में प्रेरित तहरीर में धौलपुर राजस्थान निवासी सनी पुत्र बनवारी अपेन साथी सतीश पुत्र शिवसिंह के साथ कार द्वारा धौलपुर से अपने एक रिश्तेदार के यहां घूमने अतरौली जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार कंकाली मंदिर के निकट पहुंची वैसे ही पीछे से चल रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। कुछ मिनटों के लिए राजमार्ग भी बाधित हो गया। इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। किसी प्रकार कार चालक कोतवाली पहुंचा और वहां जाकर उसने ट्रक नंबर के आाधर पर चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से ट्रक चलाते हुए टक्कर मारने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग,हजारों का माल खाक
सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी के मुख्य बाजार बंगाली महल में जूता- चप्पल की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर जुटी भीड और दमकल कर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मंगलवार को जानकारी के अनुसार कस्बा के मुख्याबाजार में बंगाली महल मार्केट में जैनपुरी निवासी होरीलाल के पुत्र श्यामबिहारी की जूता चप्पल की दुकान है, जिसे वह सोमवार की देर शाम रोजाना की तरह भली भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी करीब देर शाम साढे नौ बजे श्याम बिहारी को दुकान में आग लगने की खबर लगी। खबर पाते ही वह अपने परिवार के साथ दुकान की ओर भागा। जहां दुकान से निकल रहे धुएं को देखकर उसके होश उड गये। आनन-फानन में दुकान का ताला खोला और उसमें लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते बाजार में अन्य दुकानदारों की भीड जुट गई। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही दमकलकर्मी मौके पर दौड लिए।
नानऊ रोड पर पलटा ई-रिक्शा, बैठी सवारी हुई घायल
सासनी/हाथरस,जन सामना। नानऊ मार्ग स्थित नगला ताल के निकट एक ईरिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
मंगलवार को सासनी से एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर नानऊ रोड की ओर जा रहा था। ई-रिक्शा में करीब आधा दर्जन से अधिक सवारियां भरी हुई थी। बताते हैं कि जैसे ही ई-रिक्शा गांव नगला ताल के निकट पहुंचातो वहां जर्जर सडक पर हो रहे जलभराव के कारण ई-रिक्शा चालक को सडक में गड्ढा दिखाई नहीं दिया। जिससे ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें बैठी सवारियां गंदे पानी में गिरकर घायल हो गईं और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। ई-रिक्शा पलटने पर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर निकट खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिन्होने बडी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए ऐंबुलेंस के जरिए सीएचसी भिजवाया।
दशकों से नहीं हुआ जलभराव खत्म
बता दें कि गांव नगला ताल और गीतांजली इंटर कालेज के निकट सडक पर गांव का पानी भर जाता है, जिसकी निकासी का कोई रास्ता नहीं है। इस जलभराव के कारण सड़क खराब हो जाती है, सडक गड्ढे होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं, मगर अभी तक किसी भी संबधित अफसर के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी अफसरान कुंभकरण की नींद से नहीं जागे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक का तो अब भगवान ही मालिक है।
गंदा पानी बना राहगीरों के लिए नासूर
ग्रामीणों द्वारा घरों से सडक पर छोडे पानी को लेकर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है, कई बार तो बाइक सवार इस पानी में गिरकर चुटैल हो चुके है। मगर ग्राम प्रधान से लेकर संबधित अफसर गांधी के तीन बंदरों की तहर बैठे है|
व्यक्ति ने सरेआम लहराया तमंचा, लड़की को रोक गाली गलौज मारपीट का आरोप
फिरोजाबाद,जन सामना। जसराना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में मारपीट के दौरान युवक ने तमंचा लहराकर किया जान से मार देने के एलान। वीडियों वायरल होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक का किया गिरफ्तार। जसराना क्षेत्र सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही अन्य व्यक्ति की लड़की जो कि अपने चाचा की दुकान पर बिस्कुट लेने गई थी उसे आरोप है तमंचा दिखाकर रोक लिया और गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बना ली जो कि शोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फिलहाल इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया है कि साक्ष्य में तौर।पर पुरानी रंजिश के चलते इस हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति की वीडियो भी बना ली गई ।वीडियों वायरल होने की सूचना पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी रामगोपाल को पुलिस द्वारा तमंचा सहित दबोच लिया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही भी की गयी।
नगर निगम में उपसभापति के लिए दूसरी बार चुने गये योगेश शंखवार
फिरोजाबाद,जन सामना।नगर निगम में स्थित मीटिंग हालत में विगत दिन से नगर निगम कार्यकारणी के सदस्यों को चुनाव किया गया था। चुने गये 12 सदस्यों ने आज उपसभापति का भी वोट डालकर चुनाव किया। विगत दिन नई कार्यकारणी का चुनाव नगर निगम के मीटिंग हालत में किया गया था। जिसमें 12 सदस्यो का चुनाव हुआ, कुछ पुराने सदस्यों को पुनः चुना गया वही कुछ नये सदस्य चुने गये। वही सोमवार को उप सभापति का भी चुनाव हुआ। जिसमें चुने गये 12 सदस्यों ने उपसभापति के लिए वोट लिया। चुनाव के दौरान योगेश शंखवार रेखा यादव ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया। चुनाव के दौरान रेखा यादव को पांच वोट व योगेश शंखवार को सात वोट मिले। दो वोट से योगेश शंखवार को उपसभापति के लिए विजय घोषित किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, महापौर नूतन राठौर व कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में योगेश शंखवार, अभिनेन्द्र यादव, मो० शाह खालिद, मो० शाहिद अंसारी, विमला देवी राठौर एवं विमला सिंह जादौन आदि थे।
अनियंत्रित कार पीछे से आगे चल रहे ट्रक में घुसी-एक की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज क्षेत्र के बाबा की साला के समीप कोहरे के चलते एक तेज गति से आ रही कर सामने चल रहे ट्रक में घुस गयी। जिसके कारण एक की मौत हो गयी। वही तीन लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आज सुबह सिरसागंज क्षेत्र हाईवे बाबा की शाला पर हुए सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए, जिनको मौके पर पहुची इलाका पुलिस रहागीरों की सहायता से आनन-फानन में कार से निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ से हाललत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने घायलों को आगरा रेफर किया। घायलों ने बताया कि उक्त लोग कार द्वारा नोएडा से जालौन की ओर जा रहे थे। हादसें में मृतक का नाम 30 वर्षीय सुमित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी जायगा थाना रामपुरा जालौन बताया गया। वहीं तीनों घायलों में अजय पुत्र बलबीर सिंह निवासी बसंतपुरा जिला भिंड और प्रदीप पुत्र जय बहादुर निवासी हैदलपुरा, थाना माधवगढ़ जालौन और टिंकू पुत्र जंग बहादुर निवासी माधवगढ़ बताए गए है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
फिरोजाबाद,जन सामना। रसूलपुर क्षेत्र मोहम्मदपुर निवासी एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीन लीला समाप्त कर ली। मृतका के परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये। बताते चले कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मोहम्मदपुरअंबेडकर वाली गली निवासी 20 वर्षीय शिवानी पुत्री विजय सिंह की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। आनन फानन में उसे परिजन उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आये।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही बताया उसके गले पर फंदे के निशान थे, परिजन परीक्षण को लाये थे। फिलहाल वह मृत थी उसे मृत अवस्था में लाया गया था। घटना की सूचना क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को सूचना दे दी गई । वहीं संभावन जताई गई कि उक्त युवती की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हुई है।
भारत की विदेश नीति में चमत्कारिक बदलाव/
विश्व इतिहास में यदि एक नजर डालें तो वैश्विक परिदृश्य में जर्मनी का सिद्धहस्त कूटनीतिज्ञ बिस्मार्क के बारे में यह कहा जाता है| कि वह विदेश नीति के मामले में हमेशा पांच गेंदों से खेला करता था जिसमें तीन गेंदे हवा में तथा दो गेंदे हाथ में रखता था।और वह इस राजनैतिक कूटनीति में समय काल में सिद्धहस्त सफल राजनीतिज्ञ माना गया है। वह सदैव फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इटली, रूस और इंग्लैंड को विदेशी मामलों में उलझाए रखने में जादूगर की तरह माहिर था।वह देश भक्त होने के साथ.साथ अपने देश को आत्मविश्वास तथा आत्म गौरव दिलाने में विश्वास रखता था और उसके पड़ोसी देश तत्कालीन समय में बड़े ही सशक्त एवं ऐश्वर्यावान थे,उन परिस्थितियों में बिस्मार्क ही ऐसा चतुर चालाक एवं बुद्धिमान राजनेता थाए जो अपने देश की तरक्की के साथ.साथ विदेशियों को भी यह एहसास दिलाता रहा है कि फ्रांस एक शक्तिशाली राष्ट्र है, वर्तमान परिपेक्ष में यदि भारत की अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बनाए रखने की नीति है वह भी इसी दिशा में जाने वाली होगी, भारत अब 1961 और 1972 वाला राष्ट्र नहीं रह गया है। जो अपने पड़ोसी देशों को मुंह तोड़ जवाब न दे सके। भारत देश की विदेश नीति में बड़े परिवर्तन हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से भारत की विदेश नीति में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हो या एस जयशंकर प्रसाद हों। प्रधानमंत्री ने आगे बढ़कर विदेश नीति को अपना नेतृत्व प्रदान किया है और संभवत यह उनके बुद्धि कौशल का ही कमाल है की विदेश नीति में जिस तरह अमेरिका की दादागिरी या वर्चस्व रहा है। उसको समझ बूझ कर प्रधानमंत्री ने लगभग अर्ध शतक राष्ट्रों के प्रमुख लोगों से स्वयं मिलकर उनसे गहरी मित्रता कर ली है। और इस बात को वे बखूबी समझते हैं की वैश्विक स्तर पर किस देश की कितनी अहमियत है। और इसी के चलते अपने परंपरागत मित्र रूस के अलावा उन्होंने सीमा क्षेत्र में पड़ोसी राष्ट्र चीन ने 40 वर्षों में सबसे ज्यादा हानि पहुंचाने की कोशिश के परिपेक्ष में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जापान और दक्षिण पूर्व के एशियाई देशों के शक्तिशाली देशों से अपने संबंध प्रगाढ़ एवं मजबूत बनाने की कूटनीति सफलतापूर्वक की है। इस रणनीति के चलते भारत ने चीन की विस्तार वादी नीति खिलाफ जबरदस्त तथा समयानुकूल कूटनीति को विस्तार देकर एक बुद्धिमानी पूर्वक कदम उठाया है।
Read More »
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं “प्रगति” रिपोर्ट की समीक्षा बैठक
लखनऊ,जन सामना। प्रधानमंत्री जी के समीक्षा बिन्दुओं ‘प्रगति’ की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मथुरा.झांसी के मध्य तीसरी रेलवे लाइन, आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन.हर घर जल योजना तथा उपभोक्ता मामलों से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से निर्धारित टाइललाइन के अनुसार कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। मथुरा.झांसी के मध्य तीसरी रेलवे लाइन हेतु आवश्यक 20.2004 हेक्टेयर भूमि रेलवे द्वारा क्रय की जा रही हैए जिसमें से 15.640 हे0 भूमि की रजिस्ट्री रेलवे के पक्ष में की जा चुकी है तथा शेष 4.5596 हे0 भूमि क्रय व रजिस्ट्री की कार्यवाही भी रेलवे द्वारा की जा रही है। मथुरा.झांसी तीसरी रेलवे लाइन कुल लम्बाई 274 किमी है। जिसमें उत्तर प्रदेश 98 किमी मध्य प्रदेश 141 किमी तथा राजस्थान में 35 किमी है। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 3678 करोड़ रुपये है तथा इसे माह सितम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है और कार्य की भौतिक प्रगति 30 प्रतिशत है।आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रदेश में संचालित है तथा माह दिसम्बर, 2020 के दूसरे सप्ताह तक 40.37 लाख परिवारों के 1.01 करोड़ गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा शेष परिवारों को कवर करने के लिये 15 दिसम्बर, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक अभियान चलाया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत 841 कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर तथा 158 डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पीटल को पहले ही इम्पैनेल्ड किया जा चुका है। माह दिसम्बर 2020 के द्वितीय सप्ताह तक 5.38 लाख कार्ड्स का उपयोग किया गया है। जहां मई 2019 के अंतिम सप्ताह में 3831 कार्ड्स का उपयोग किया गया था।
Read More »पीएम ने किया उद्घाटन, न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन की हो गई शुरुआत
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू भाऊपुर से न्यू खुर्जा के बीच 351 किमी के तैयार डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर (डीएफसी) ट्रैक पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
कानपुर देहात के न्यू भाऊपुर जंक्शन से मालगाड़ी रवाना कर दी गई है। यहां पर आयोजित समारोह में रेलवे अफसर, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग इस एतिहासिक पल के गवाह बने हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है।