हाथरस,जन सामना। हर वर्ष की भॅाति इस वर्ष भी डिब्बा गली स्थित प्राचीन मन्दिर\ वराह भगवान पर आज मोक्षदा एकादशी के अवसर पर भव्य फूल बंगला व मण्डली द्वारा विशाल संकीर्तन का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुये मन्दिर वराह भगवान के पं. चक्रपाणि ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर भगवान विष्णु ने शूकर रूप धारण कर पृथ्वी को हिरणाच्छय नामक राक्षस का वध कर उसके चंगुल से बचाया था, इस कारण इसे मोक्षदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन कुरूक्षेत्र मे विष्णु रूपी कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था । इसे गीता जयन्ती के नाम से भी जाना जाता है। चक्रपाणि ने सभी धर्म प्रेमी जनता से भव्य फूल बंगला के दर्शन कर होने बाले विशाल संकीर्तन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिये आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित
प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बड़ी जुगौली से आकाश ने प्रथम और बेसिक विद्यालय लाजपत नगर से अब्दुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
लखनऊ। सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था शेफ और एच0सी0एल0 के तत्वावधान में माई स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले लखनऊ के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिये आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो वर्ष 2020 के करेंट अफेयर्स पर आधारित थीं।
यह प्रतियोगिता डिजिटल प्लेटफार्म जूम के माध्यम से आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता को सुगमता से संचालित करने के लिये जूम चैटबाॅक्स और गूगल फाॅर्म भरने के लिये बच्चों को शेफ वालंटियर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये। प्रतियोगिता का संचालन शेफ-उदय ‘माई स्कूल’ प्रोजेक्ट की पेडोगोजी इंचार्ज श्रीमती शिक्षा के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के तीन चरणों और नियमों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिये और परिणाम का अवलोकन करने के लिये एक जूरी कमेटी बनाई गई। कमेटी में एच0सी0एल0 वालंटियर पुष्पेन्द्र, पवन, आशीष और सत्यम शामिल थे।
क्या वैक्सीन भी प्रभाव हींन होगी, नए करोना 2 पर ?
वैज्ञानिकों के सामने एक नई वैश्विक चुनौती उभर कर सामने आई है उनका कहना है कि ब्रिटेन में फैले करोना के नए वर्शन पर अ नथक मेहनत के पश्चात ईजाद की गई करोना विरोधी वैक्सीन, शायद वर्तमान करोना से पीड़ित लोगों पर कम प्रभावशाली या प्रभाव हीन हीं हो सकती है, ऐसे में वैश्विक स्तर पर नागरिकों की सुरक्षा करना एक नई और बड़ी चुनौती सामने आ गई है, वैज्ञानिकों का यहां तक कहना है कि यह संक्रमण पूर्व संक्रमण से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। गौरतलब है की ब्रिटेन में करोना वायरस के नए रूप रंग को देखने के बाद ब्रिटेन सरकार दहशत में आ गई है| इसके साथ ही साथ नये वायरस को लेकर पूरी दुनिया में खौफ तथा चुनौती सामने आई है| और नई महामारी के स्वरूप के चलते भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली, इजरायल समेत अन्य कई देशों ने ब्रिटेन से आने जाने वाली तमाम हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया है| भारत सरकार ने एहतियात के तौर पर ब्रिटेन से आने वाली व्यक्तियों को मंगलवार तक कड़े कोविड-19 परीक्षणों से गुजर कर आइसोलेशन सेंट्रो में रखा जाएगा,साथ ही ब्रिटेन के लिए समस्त उड़ानों पर 31 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है|
बंगाल चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करेगा
बंगाल एक बार फिर चर्चा में है। गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, औरोबिंदो घोष, बंकिमचन्द्र चैटर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन चरित्र की विरासत को अपनी भूमि में समेटे यह धरती आज अपनी सांस्कृतिक धरोहर नहीं बल्कि अपनी हिंसक राजनीति के कारण चर्चा में है।
वैसे तो ममता बनर्जी के बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में दोनों ही कार्यकाल देश भर में चर्चा का विषय रहे हैं। चाहे वो 2011 का उनका कार्यकाल हो जब उन्होंने लगभग 34 साल तक बंगाल में शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता से बेदखल करके राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हो। या फिर वो 2016 हो जब वो 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीतकर एकबार फिर पहले से अधिक ताकत के साथ राज्य की मुख्यमंत्री बनी हों। दीदी एक प्रकार से बंगाल में विपक्ष का ही सफाया करने में कामयाब हो गई थीं।
धारा 144 लागू, 15 फरवरी तक रहेगी प्रभावी: डीएम
कानपुर देहात। कोविड-19 को वैश्विक स्तर पर महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा इस रोग की रोकथाम के उपाय हेतु एडवाइजरी के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु शासन द्वारा भी अधिसूचना निर्गत की गयी है। विभिन्न राजनैतिक, साम्प्रदायिक एवं अन्य संगठनों द्वारा आए दिन आयोजित धरना, प्रदर्शन, जुलूस, श्रमिक समस्याओं, क्रिसमस डे, नव वर्ष, मकर संक्रान्ति, गुरू गोविन्द सिंह जयंती, गणतन्त्र (26 जनवरी), बसन्त पंचमी आदि त्योहारों, विश्वविद्यालयों कर्मचारी चयन अयोग, उत्तर प्रदेश सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा एवं परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए शांति भंग की सम्भावनाए के चलते उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा के तहत जनपद में धारा 144 दिनांक 22 दिसम्बर से दिनांक 15 फरवरी 2021 तक लागू की गयी है।
Read More »बुनकरों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध सरकार
उत्तर प्रदेश में खेती के बाद अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हथकरघा क्षेत्र रोजगार और उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक तकनीक और डिजाइन विकास ने इस उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में सराहनीय और प्रमुख भूमिका निभाई है। देश में कुल बुनकरों की संख्या में से एक चैथाई बुनकर उत्तर प्रदेश में है, जो प्रदेश की जनता की वस्त्र आवश्यकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अत्यधिक प्रतिस्पद्र्धा वाले बाजार की परिस्थितियों और हथकरघा एवं पावरलूम से अपनी आजीविका का संचालन करने वाले बुनकरों के व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु अनेक कल्याणकारी कदम सरकार ने उठाये हैं। अनुकूल वातावरण सृजित किया गया है। गरीब बुनकरों के हालातों को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी निर्णय लिये गये हैं, जिससे बिचैलिए बुनकरों का शोषण न कर पायें और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बुनकरों को आर्थिक सहायता, कच्चे माल की सहज उपलब्धता, प्रबंधकीय एवं प्रशिक्षण की मदद, कार्यशालाओं का निर्माण, डाई एवं प्रोसेसिंग विपणन एवं ई-मार्केटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की सुचारू व्यवस्था की गई है।
अध्ययनतर छात्र, छात्राएं करें आवेदन
कानपुर देहात। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनतर छात्र, छात्राओं हेतु मुख्य सचिव, उ0प्र0, शासन के द्वारा आनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2021 कर दी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सम्बन्धित छात्र, छात्रायें दिनांक- 10 जनवरी 2021 तक सम्बन्धित वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथि तक अपना आवेदन ऑनलाइन न कर पाने की स्थिति में छात्र/छात्रायें स्वयं जिम्मेदार होंगे।
किसान सम्मान समारोह में हुआ किसानों का सम्मान
फिरोजाबाद,जन सामना। भारत के पूर्ब प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दबरई पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किसान सम्मान समारोह का शुभारम्भ विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। इस सुअवसर पर किसानों ने विभिन्न किस्म की फसलों, सब्जियों आदि की स्टाल भी लगाई। इस अवसर पर किसानों को उनकी आमदनी दुगनी करने के उपाय भी बताये गये। इस मौके पर विधायक टूण्डला प्रेमपाल सिंह धनरग, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, ब कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर किसानों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।
सांसद के घर ताली थाली बजाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घर पर ही किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद,जन सामना। किसान बिलों के विरोध में सांसद के घर ताल व थाली बजाने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया। उन्हें वहां तक जाने नही दिया गया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस सरकार को कुम्भकर्ण नींद से जगाने के लिए तथा तीनों किसान विरोधी बिल की वापसी हेतु फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन के घर पर ताली व थाली बजाने जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घर पर ही गिरफ्तार कर लिया।प्रदेश सरकार की इस कायराना हरकत पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित में खड़ी है और खड़ी रहेगी। किसान हमारा अभिमान है लेकिन सरकार किसानों के प्रति बेईमान है। हम इन तीनों काले कानूनों को रदद करने की मांग करते हैं और किसानों पर हुए अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
डेयरी में चोरों ने बोला धावा, नकदी व सामान ले उड़े चोर
फिरोजाबाद,जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत चोरों ने एक डेयरी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर सर्विस रोड पर कृष्णा डेयरी है। डेयरी संचालक \उमेश माहेश्वरी मंगलवार की रात डेयरी कर बंद कर घर गये थे। बताया जाता है कि तभी आधी रात्रि बाद चोरों ने उनकी डेयरी को निशाना बना लिया और चोरी कर भाग गये। घटना की जानकारी डेयरी संचालक को बुधवार की सुवह उस समय हुई जव वह डेयरी खोलने पहुंचे। वह डेयरी का ताला टूटा देख सन्न रह गये। पीड़ित के अनुसार चोर उनके यहां से इन्वर्टर, वैटरी व आठ हजार रूपये चोरी कर ले गये है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।