Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

त्योहारों को लेकर रहें सतर्क, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाहीः मुख्य सचिव

लखनऊ।  मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं,  त्यौहोरों के दौरान धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है तथा माॅस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए सख्ती की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहाँ सीसीटीवी फुटेज तथा जहाँ सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हैं, ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाकों की माॅनीटरिंग वीडियोग्राफी कराकर की जाये।  सीसीटीवी की फुटेज व वीडियोग्राफी की रिकार्डिंग से ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाये जोकि माॅस्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। माॅस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आसपास लाउडस्पीकरों के माध्यम से प्रसारण कराया जाये। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता के लिए स्वयंसेवी संगठनों एवं वालंटियर्स की सेवायें भी ली जा सकती हैं। इससे पूर्व बैठक में बताया गया पिछले 24 घण्टों में 2052 पाॅजिटिव केस मिले हैं, 2368 को डिस्चार्ज किया गया है, 28 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में कुल 27317 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह सहित संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है विजयादशमी

कानपुर, जन सामना। अभिमन्यु क्षत्रिय सभा उ0प्र0 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड.19 के नियमोंका पालन करते हुये शस्त्र पूजन का कार्यक्रम शिवाय पैलेस में विधि विधान से किया गया। वही प्रभू श्रीराम से प्रार्थना की गई हिन्दुस्तान की जनता को इस महामारी से सुरक्षित रखे। आपको बता शस्त्र पूजन में सभा के प्रदेश अध्यक्ष धमेन्द्र भदौरिया ने कहा कि सभा को आज 27 वर्ष हो गये समाज की सेवा करते हुये सभा आगे भी इस तरह समाज को संगठित करते हुये धार्मिक व पारम्परिक आयोजन करती रहेगी तथा हिन्दूत्व को मजबूत करेगी।सभा के महामंत्री विवेक भदौरिया ने कहा कि हिन्दुवादी सरकार हिन्दुओं के त्यौहारो पर की गई कटौती वापस ले,सभा मांग करती है कि महाराणा प्रताप जयंती का अवकाश पुनः लागू करें।सभा अब आगे हिन्दुत्व के लिये भी काम करेगी कार्यकम में प्रमुख रूप से दुग्ध एंव पशुधन उत्तर प्रदेश के सदस्य अजय प्रताप सिंह, चन्द्रेश सिंह,संजीव चौहान,बृजेन्द्र तोमर टिल्लू सिंह,पप्पू सेंगर,पूर्व पार्षद सिद्धार्थ सिंह विपिन सिंह,सौम्या चौहान, पूर्व महामंत्री भानु प्रताप सिंह, कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री बीरबहादुर सिंह, लॉयर्स एसोसिएशन के प्रत्याशी पीयूष सिंह,महानगर विकास समिति दक्षिण अध्यक्ष आनंद सिंह,अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह,पंकज जादौन, सन्तोष भदौरिया,जितेन्द्र चौहान,संजय भदौरिया,मोहित सिंह, विपिन गहरवार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

न्यायाधीश ने बांटी जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी

नौगढ़/चन्दौली, जन सामना। चाहे बात कोरोना के आपदा में जनता को भोजन कराने की हो या किसी अन्य सामाजिक काम की हो जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास किया जा रहा है। जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मुहिम चलाया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में एक कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरकटी में रविवार को न्यायाधीश अमित कुमार जज प्रयागराज के गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में 200 जरूरमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए बाटा गया। इस अवसर पर जूडिशल मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पहले प्राथमिक शिक्षा का दिया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि ये ही वो नींव है जिस पर उस बच्चे का भविष्य निर्भर है। प्राथमिक शिक्षा घर से मिलने वाली वो सिख हैं जो बच्चे के माता पिता एवं पारिवारिक सदस्य उसे देते है। घर से मिलने वाले इन्ही प्राथमिक मूल्यों को मूर्त आकार देकर वो एक सशक्त समाज का निर्माण करता हैं। इसीलिए कहा भी जाता है कि परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला हैं। बाल शिक्षा के साथ साथ महिला शिक्षा पर भी बल देते हुए उन्होंने कहा कि एक महिला के साक्षर होने से एक परिवार साक्षर बनता है। औऱ ऐसे साक्षर परिवारों से एक सशक्त समाज एवं देश का निर्माण होता हैं। इसलिए बच्चों और महिला शिक्षा पर न केवल सबको ध्यान देना चाहिए बल्कि उन्हें ऐसा करने में जितना हो सके सकारात्मक सहयोग एवं वातावरण देना चाहिए।

Read More »

शक्तिमहोत्सवः लोकगीत एवं महिषासुर मर्दिनी नृत्य की भव्य प्रस्तुति

प्रयागराज जन सामना । पाण्डुलिपि अधिकारी-प्रभारी,  गुलाम सरवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है, कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से प्रदेश के 13 प्रतिष्ठित मन्दिरों में शक्तिमहोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक कलाकारों द्वारा देवी गीतों की परम्परा पर आधारित देवी गायन एवं लोक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को शक्तिपीठ अलोपशंकरी देवी प्रयागराज में संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा आयोजित शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनाली चक्रवर्ती, सचिव, धरोहर कला संगम के निर्देशन में अति उच्च कोटि का लोकगीत एवं महिषासुर मर्दिनी नृत्य की भव्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की सराहना करते हुए शक्तिपीठ के प्रबन्धक, महंत यमुनापुरी महाराज नेे संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं कार्यक्रम से जुड़े लोगों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। गणेश वन्दना द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद देवी पचरा, राम जी का भजन, देवी गीत एवं महिषासुर मर्दिनी की झाॅकी एवं नृत्य को भक्तों की भीड़ द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र दुबे, राकेश कुमार वर्मा, रोशन लाल आदि विभाग की ओर से मौजूद रहे।

Read More »

नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूराः अंजू वर्मा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। महिला सशक्तिकरण बगैर नारी के शक्ति के सम्मान के सभ्य समाज की कल्पना करना बेमानी है ।जिस घर मे महिलाओं का सम्मान होता उस घर मे सभी देवियों का वाश होता है ।सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला मिशन शक्ति के कारण दिन पर दिन बदलाव देखा जा रहा है ।नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है । रसूलाबाद क्षेत्र के नैला कटरा में जेडी पब्लिक स्कूल में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित एक गोष्ठी में बोलते हुए परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने कहा कि हर वर्ष नवरात आते है और नारी को सभी देवी तो मानते है। लेकिन नारी को वह सम्मान नही मिला जिसकी वह हकदार है। उन्हों ने यह भी कहा महिला ओ को बराबरी का अधिकार है और बिना नारी के समाज नही चल सकता ।सरकार ने महिलाओं की उपेक्षा को लेकर ही मिशन शक्ति अभियान जोरशोर से चलाकर उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का सम्मान दिलाने की हर सम्भव कोशिश की है इसके लिए महिला हेल्प डेस्क हर कार्यालयों में खोली जा रही है जिससे महिलाएं बेहिचक अपनी बात कह सके । यह महिला हेल्प डेस्क लाइन नारी सशक्तिकरण का मिशाल बनेगी । उन्होंने कहा कि हमारा समाज बेटा बेटियों में फर्क समझता है जो उसकी भारी भूल है|  बेटियों हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है ।उन्होंने कहा कि हमारे समाज को भारत की एक शक्ति शाली पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी से सबक लेना चाहिए|  देश उनके परिवार को उन्हीं के नाम से जानता है ।उन्होंने यह भी कहा कि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है।

Read More »

बासी खीर खाने से 1 वृद्ध महिला की मौत, 15 बीमार

बेड कम होने के कारण एक एक बेड में तीन तीन लोगों का  किया जा रहा उपचार

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष‌ गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में बासी खीर खाने से जहां एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और 8 महिलाएं, बालिकाएं 3 पुरुष 2 बच्चे गंभीर रूप से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी की हालत बिगड़ने पर रसूलाबाद सी एच सी में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है । सभी की हालत अब ठीक बताई जा रही है। सभी प्रसाशनिक अधिकारियों में परगनाधिकारी अंजू बर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा मौके पर मौजूद है । 22 अक्टूबर को गोविंद सिंह निवासी रतनपुर के यहाँ सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ था जहां बनाई गई खीर को परिवारी जनो ने शुक्रवार की रात को भी खाया ।

Read More »

फार्म भरवाने के नाम पर रुपए लिए जाने का सपा पार्षद ने किया विरोध

फिरोजाबाद। नगर निगम के पालीवाल हाॅल में उस समय माहौल गरमा गया, जब यहां लोन के फार्म भरने आये कुछ लोगों ने मीडिया को शुल्क के नाम पर सौ रूपये लेने की बात कही। मौके पर पार्षद देशदीपक यादव भी पहुंच गये।  इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि कई दिन से लगातार शिकायत मिल रही थी यहां जो ऑनलाइनफार्म भरे जा रहे हैं उन पर सौ और 115 रूपये लिये जा रहे हैं इसको लेकर कल अपने दो लोगों को भेजा तो बात सही पायी गयी, उनसे काफी बहस भी हुई। आज हम इसका विरोध करने आये हैं। गरीब फुटकर विक्रेता हैं, इनके साथ जो सीएलसी कंपनी जो कर रही है वह गलत कर रही है, ये डूडा विभाग ने सीएलसी कंपनी को कार्य दिया है। बताया कि डूडा विभाग के विनोद त्रिपाठी से उनकी बात हुई तो उन्होंने 50 प्लस 15 कुल 65 रूपये बताये हैं इस हिसाब से भी 50 रूपये ज्यादा लिये जा रहे हैं। साथ ही कहा कि 115 रूपये यहां, नगर निगम के द्वारा जाति प्रमाण पत्र के नाम पर नगर निगम द्वारा भी काटे जा रहे हैं, वो ठीक है वहां भ्रष्टाचार नहीं है। जिलाधिकारी से मांग करते हैं पार्षदों की जांच कमेटी बना दें तो पूरा सच लाकर दिखा दें कि उन्होंने कितने लाखों रूपये का गबन किया है। यहां फार्म भरने आये लोगों में शबाना, किशन कुमार व अन्य ने भी 115 रूपये लेने की बात कही।

Read More »

पुलिस ने किया तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

फिरोजाबाद। बीती रात चेकिंग के दौरान थाना मक्खनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से छह चोरी की बाइक और एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए तीनो शातिर चोरों को जेल भेज दिया है और इसके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।  सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेड़ा ने बताया कि बीती रात मुखविर की सूचना पर पायनियर पुल के पास चेकिंग के दौरान मक्खनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर बृजेश उर्फ बण्डा पुत्र पाल सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाईकिल चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया था। मौके से अभियुक्त के साथी सुल्ली उर्फ राज पुत्र नरेश व पंकज पुत्र केशव यादव निवासीगण ग्राम जाफराबाद थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद भाग गये थे। पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

Read More »

फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने छात्रा हत्याकांड की निंदा

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं हत्या को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्क्ष् हाजी साजिद बेग ने बोलते हुए कहा फिरोजाबाद शहर में देर रात्रि कलावती इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा का घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई जो बहुत ही निंदनीय है।महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बैग एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने मांग करते हुए कहा अगर प्रशासन द्वारा 48 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आजम इरफान, शहर अध्यक्ष वकार खालिक आदि मौजूद रहे।

Read More »

बारहवफात त्यौहार को लेकर एसपी सिटी ने की मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक

फिरोजाबाद। मुस्लिम समाज के सबसे खास दिन 12 रवि उल अव्वल अर्थात् जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारहवफात) का त्यौहार 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें शहर में बड़े पैमाने जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाता है, परन्तु इस वर्ष कोविड 19 महामारी के चलते परिस्थितियाँ पूर्व वर्षो की भाँती विपरीत है। जिसको लेकर एस.पी.सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार द्वारा एस.पी.सिटी कार्यालय पर समाज के प्रमुख व गण्मान्य लोगो की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजन समीति के मुख्य पदाधिकारी मौलाना मुजफ्फर हुसैन बरकाती, मौलाना ऐनुल हुदा शाहिदी, वाजिद अली नूरी, सूफी जमील नासिरी, के साथ मौलाना तनवीर कादरी, मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजी, हिकमत उल्ला खाँ, दिलशाद अली राजू के अलावा तमाम उलमा व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। मीटिंग में एस.पी.सिटी मुकेश मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट कु. पंकज कुमार ने सभी को शासन की गाईड लाईन व दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुए नियमानुसार त्यौहार के आयोजन की बात कही तथा अवगत कराया कि कोविड-19 के कारण किसी भी तरह का जुलूस नही निकाले| 

Read More »