Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

राष्ट्रीय चेतवा सेवा समिति ने आयोजित की ऑनलाइन मेंहदी प्रतियोगिता

फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल की मंडल कोषाध्यक्ष मधु पांडे द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं के लिए ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में जनपद आगरा, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोयडा) की छात्राओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रविवार हनीराज पब्लिक स्कूल हस्तनापुरी आगरा, में सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहंदी शांति और खुशहाली का प्रतीक है। इसलिए सभी पर्व पर एवं खुशी के अवसर पर छात्राएं एवं महिलाएं अपने अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी प्रतियोगिता में शशी गुप्ता, मनीषा चाहर, प्रीती गुप्ता, जयप्रभा , रूबी बघेल, रेनू तोमर, वंदना शर्मा, प्रीती सिंघल, प्रिया गुप्ता, आरती सूरी, मोनिका गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पारुल चैहान, निर्मला गुप्ता, रानी गुप्ता, नीलम गुप्ता, कविता गुप्ता, डिम्पल गुप्ता, गुलशन कुशवाह, प्रतिभा गुप्ता, भावना गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रीती सिंसौदिया, पूजा गुप्ता, पम्मी गुप्ता, ममता गुप्ता, सोनल मित्तल, डॉली गुप्ता, रेखा उपाध्याय, बॉबी अग्रवाल, पारुल गुप्ता, महक गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

Read More »

टूंडला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा फहराएंगी परचम-स्वतंत्र देव सिंह

फिरोजाबाद,एस.के. चितौड़ी। भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद के विधानसभा 95 टूण्डला उपचुनाव के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन किया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद बेनीवाल गार्डन टूण्डला में युवा मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि पार्टी ने एक किसान के बेटे और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता प्रेमपाल सिंह धनगर को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। ये चुनाव उत्तर प्रदेश की आस्मिता का चुनाव है। ये उपचुनाव बहुत ही अहम है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को अब पूरी तरह एकजुटता के साथ प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ पार्टी का झंडा लहराना है और सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर टूंडला उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रेमपाल धनगर को रिकॉर्ड मतों से जिताने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह करके पार्टी को ऐतिहासिक विजयश्री दिलाने का कार्य करना है।

Read More »

मैथाः हथिका गांव में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता की पोल, ग्रामीणों का निकलना दूभर

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद से जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी दिन रात बैठक कर विकास कार्य व स्वच्छता की बैठक कर गांव गांव में सफाई अभियान चला कर स्वच्छ गांव बनाने की लगातार कोशिशें कर रहे है वही मैथा तहसील क्षेत्र के हथिका गांव में फैली गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रही है चारो ओर फैली गंदगी के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है । गांव में तैनात सफाई कर्मी के न आने से चारो ओर गन्दगी का माहौल है। वही गांव वाले खुद ही नालियां साफ कर रहे है । शाशन प्रशासन लगातार बढ़ रही महामारी कोरोना वायरस बीमारी एवं डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर राज्य सरकार जागरूकता अभियान चला रही है वही हथिका गांव में फैली गंदगी मौत को दावत दे रही है । प्रधानपति की उदासीनता के चलते गांव वाले गन्दगी में रहने को मजबूर है वही सफाई व्यवस्था की अनदेखी से गांव वाले भय भीत है|  ब्लॉक के ग्राम हथिका में सफाई अभियान की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है सफाई कर्मी व प्रधान पति की साठ गांठ के चलते नालियां चोक हो गयी है वही ग्रामीण खुद ही नालियां साफ करने को मजबूर हो गए है । हथिका गांव निवासी संदीप मिश्रा उर्फ मोनू एवं शिवम अग्निहोत्री ने बताया कि गांव में फैली गंदगी मौत को दावत दे रही है सफाई कर्मी नालियां साफ करने नही आता है कभी आ भी जाये|

Read More »

महिलाओं की हिंसा को रोकने के लिये में जनता को जागरूक करे -जिलाधिकारी

हाथरस, जन सामना। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक विभिन्न कार्य विभागों के माध्यम से विशेष रूप से आंगवाडी कार्यकत्री द्वारा जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करने एवं बच्चों तथा महिलाओं की हिंसा को रोकने के लिये कानूनों के बारें में जनता को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया। वर्तमान की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों तथा महिलाओं से संबंधित अधिकतर अपराध निकटतम संबंधी व परिचितों द्वारा किये जाते हैं। इस संबंध में जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने से संबंधित जिला स्तर पर किये जा रहे कानूनी प्रावधनों विशेष रूप से वन स्टाप सेन्टर का उल्लेख करते हुये इस संबंध में प्रधानाध्यापकों, महिला अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के माध्यम से जागरूकता हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष रूप से धार्मिक स्थलों एवं पूजा पंडालों में वैनर, पोस्टर तथा लघु फिल्म इत्यादि के माध्यम से आम-जन को जागरूक करने के निर्देश दिये। जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर पर बनी बाल संरक्षण समितियों को अधिक सक्रिय करने पर जोर दिया।

Read More »

मनोज मिश्रा बने आरएचएसएस के जिला सचिव

सासनी/हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ जिला बस्ती के विस्तार को बढाते हुए सासनी के गांव रूदायन निवासी मनोज मिश्रा को संघ का जिला सचिव बनाया गया है। जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्ण विश्वास के साथ राष्ट्र व उसके मान बिंदुओ के संरक्षण में अपनी पूरी शक्ति लगा कर हिन्दुत्व के मान सम्मान की रक्षा करने हेतु बनाए गये संघ का पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिला हाथरस के लिए पदभार सौंपा गया हैं जिसे मनोज मिश्रा पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ निभायेंगे। मनोज मिश्रा के जिला सचिव बनने पर गांव में उनके सगे संबधियों सहित सभी ओर खुशी का माहौल है।

Read More »

सासनीः सफेद पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को आगरा अलीगढ रोड स्थित बस स्टेंड से 305 ग्राम सफेद पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार एसआई शांति शरण यादव एवं कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ नशे का सामान लेकर बेचने की फिराक में बस स्टेंड पर खडा हैं। पुलिस ने सूचना क आधार पर मुखबिर के इशारे पर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए जहां उसकी जामा तलाशी में 305 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ मे युवक ने पुलिस केा अपना नाम मुशर्रफ पुत्र साहिद निवासी आशा नगर सासनी बताया है।

Read More »

रामलीला महोत्सव के डा. अविन शर्मा चुने संयोजक,जोरदार स्वागतःतैयारियां शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। करोड़ों करोड़ों की आस्था एवं उनके दिल में बसने वाले प्रभु राम के रामलीला मंचन के लिए भले ही इस बार भीड़ कम हो। लेकिन परंपरा न टूटे और इसी कहावत को लेकर  रामलीला महोत्सव के लिए सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित  रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारियां करते हुए भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को पुनः रामलीला महोत्सव का संयोजक चुनते हुए दायित्व सौंपा गया है और इस मौके पर उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला मैदान स्थित रामलीला बाढ़े में पिछले 130 वर्षों से लगातार रामलीला महोत्सव एवं रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते इस आयोजन पर थोड़ा संशय बना हुआ था। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा आयोजनों की अनुमति के साथ परमिशन देने की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भगवान  राम के भक्तों में उमंग व खुशी का संचार हो गया और इसी के चलते सार्वजनिक धार्मिक सभा व रामलीला कमेटी ने कहा कि चाहे भले ही कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में हो। लेकिन रामलीला मंचन की परंपरा न टूटे और मंचन हो इसी के तहत सभा द्वारा बैठक का आयोजन कर बैठक में सर्वसम्मति से भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को  रामलीला महोत्सव का पुनः संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला महोत्सव संयोजक के चुनाव के समय सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष भोला पहलवान, रामलीला प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम, कैलाश चंद्र, सिद्धार्थ बांठिया, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, पंकज यादव, दिनेश यादव, दीपक वार्ष्णेय, संजय पंडित आदि मौजूद थे।

Read More »

पत्रकार की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

मुरसान/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के स्टेशन रोड स्थित पत्रकार एवं फोटो स्टूडियो के संचालक की दुकान से आज दिनदहाड़े अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के दो कैमरा व जरूरी कागजात आदि को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से कस्बा में भारी खलबली मच गई है।थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला धनु निवासी एवं दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता मनोज कुमार शर्मा पुत्र हरदयाल शर्मा की कस्बा के स्टेशन रोड पर भारद्वाज स्टूडियो के नाम से फोटो ग्राफी की दुकान भी है और वह रोजाना की तरह आज भी सुबह आदमी दुकान पर आए और दुकान खोलकर साफ सफाई करने लगे। जबकि उन्होंने अपने कैमरे आदि कंप्यूटर के पास रख दिए। वहीं पर उन्होंने अपना एक कपड़े का थैला भी रख दिया था तथा साफ सफाई के दौरान ही वह दुकान का आधा शटर डालकर टॉयलेट के लिए गए थे और जब लौट कर आए तो दुकान में से उक्त दोनों कैमरे व थैला आदि गायब था जिसकी उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कोई सूचना नहीं मिल सकी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।   संवाददाता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोर उनकी दुकान में से एक कैमरा करीब 35 हजार रूपये कीमती डी 3200 निकोन तथा दूसरा कैमरा डी 3000 निकॉन स्टील कीमत करीब 15 हजार रूपये के अलावा उनकी गाड़ी के कागजात, बैंक पासबुक व उनकी पत्नी के कागजात को चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल पीआरबी एवं कोतवाली पुलिस पहुंच गई और चोरों की तलाश में जुट गई है।

Read More »

माता-पिता की सहमति पर ही स्कूल बुलाये बच्चों को-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में संचालित समस्त शिक्षा बोर्डो के कक्षा 9-12 के विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन पुनः प्रारम्भ किए जाने के संबंध में आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समस्त शिक्षा बोर्डो के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो को विद्यार्थियों को उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु बुलाया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उपस्थिति हेतु लचीला रूख अपनाया जाये तथा किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्यो से कहा कि विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो निम्न 05722-227073, 227041, 227042, 227043 दूरभाष नम्बरों पर अवगत करा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि छात्र/छात्रायें एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग की जाये एवं कोविड-19 के फैलाव तथा उससे बचाव के उपायों से समस्त विद्यार्थियों एवं विद्याालय के समस्त स्टाफ को जागरूक किया जाये जिससे कोविड-19 की महामारी को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने के साथ ही कन्या सुमंगला योजना एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के पंजीकरण के सत्यापन में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सेनेटाईज किया जाए तथा यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरान्त नियमित रूप से भी सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में सेनेटाईजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दें। विद्यार्थियों को हैण्डवाश/हैण्ड सेनेटाईज कराने के पश्चात ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाये। विद्यालय में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाये।

Read More »

कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक, बिना पुष्टि की खबरों पर न करें विश्वास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, बारावफात आदि त्योहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली सदर परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेमप्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीशचन्द्र द्वारा लोगों को बताया गया कि कोरोना महामारी व गाँव बूलगढी के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए धैर्य और संयम बनाये रखें। जिससे हाथरस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रहे व जिले में शांति व्यवस्था का माहौल बना रहे। आगामी त्यौहार नवरात्रि में कोरोंना वायरस से बचने के लिए सभी से मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा करने तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई तथा शासन द्वारा त्योहारों से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

Read More »