शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। मंहगी रेट पर सेनेटाइजर तथा अन्य दवाओं की बिक्री करने एवं लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में एसडीएम ने शिकोहाबाद के पक्का तालाब स्थित नैना मेडिकल को सील कर दिया है। एसडीएम की इस कार्यवाई से व्यापारियों में भी हडकंप मच गया है। इस मामले में कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसडीएम एकता सिह को पक्का तालाब के नैना मेडिकल स्टोर द्वारा लॉक डाउन के दौरान दबा एवं सैनिटाइजर को महंगा बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर एसडीएम ने तहसील के एक कर्मचारी से सेनेटाइजर मंगवाया। बाजार भाव से अधिक कीमत पर सेनेटाइजर दिया गया। जबकि अन्य मेडिकल से सेनेटाइजर मगाया तो वह 25 रूपये कम कीमत में आया। सेनेटाइजर की रेट में अंतर होने तथा कालाबाजारी करने के आरोप में एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण मिश्रा से नैना मेडिकल को सील करा दिया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सत्यप्रकाश भी मौजूद रहे। वहीं एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि शासन द्वारा तय सीमा से अधिक में कोई दवा व सामान बेचते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
इस बारे में एसडीएम एकता सिह का कहना है कि नैना मेडिकल पर तय सीमा से अधिक पर दवाऐ व सेनेटाइजर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसलिए मेडिकल को सील कर दिया गया है। मामले में कार्यवाई की जा रही है।
सभी वालंटियर आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल में करें प्रयोग
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय सेवा योजना के पालीवाल महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डा. एमपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर सभी एनएसएस के छात्रों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए कहा है। विश्वविद्यालय में लगभग 12000 एनएसएस के वालंटियर हैं। सभी सुरक्षित रहते हुए प्रशासन को हर तरीके से सहयोग करें। विशेष ध्यान इस बात पर देना है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति पर नजर रखें स कोरोना जसी इस महामारी को खत्म करने के लिए हम सबको तन मन धन से समाज सेवा में जुट जाना होगा। बीमारी को खत्म करने में आरोग्य सेतु एप का बहुत बड़ा योगदान साबित होगा इसलिए वांलटियर खुद के मोबाइल के साथ ही आसपास के सभी लोगों को ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे।
Read More »सोशल डिस्टेसिंग से कराया गया निःशुल्क चावल वितरण
फिरोजाबाद, एस.के, चित्तौड़ी। बुधवार की सुबह पांच बजे ही राशनों की दुकानों पर कार्ड धारकों की भीड़ जुटने लगी। जिला प्रशासन द्वारा सात बजे राशन बांटने के निर्देश राशन डीलरों को दिए गए थे। लेकिन सुबह से ही लोगों का राशन की दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गया। कुछ राशन डीलर टाइम से पहुंचे कुछ सात बजे के बाद रारान की दुकानों पर पहुंचे। राशन की दुकानों पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारी राशनों की दुकानों का निरीक्षण करते नजर आए। राशन डीलर एवं पुलिस कर्मी लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर देते नजर आये। वहीं नये राशन कार्ड धारकों को मायूसी हाथ लगी। लोगों का कहना था कि हमको राशन नहीं मिला है। डीएम के निर्देशन पर पात्र गृहणी राशन कार्ड धारक, अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम विभाग, मनरेगा एवं सभी राशन कार्ड धारकों को एक यूनिट पर पांच किलो निःशुल्क चावल का वितरण किया गया।
बैकों के बाहर लगी लोगों की भीड़
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सुबह सात बजे से ही बैकों के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं छिगामल बाग स्थित एक बैंक पर थाना उत्तर प्रभारी नीरज मिश्रा लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील करते दिखाई दिए। उन्होंने बैंक कर्मियों से लोगों को टोकन देने की बात कही। वहीं बैंक के बाहर महिला-पुरूष की लंबी-लंबी लाइने लग गई।
Read More »शहर के अंदर वाहनों को नहीं करने दिया प्रवेश
फिरोजाबाद, एस.के, चित्तौड़ी। सुभाष तिराहे पर गांधी पार्क चौकी इंचार्ज महेन्द्र सिंह ने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर पैदल ही शहर के अंदर प्रवेश दिया। किसी भी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं बिना हैलमेट पहने दो पहिया वाहनों के चालन एवं सीज की कार्यवाही की गई।
Read More »लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश देते नगर मजिस्ट्रेट
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। लाॅक डाउन के बीच बुधवार को नगर व ग्राामीण क्षेत्रों में बाजार खुले। डीएम के निर्देश पर सात बजे से 11 बजे तक बाजार खुलें। बाजार खुलते ही जरूरी सामान खरीदने हेतु लोगों का हुजूम सडकों पर दिखा। कई लोग गैर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए बगैर मास्क घरों से निकल पडे। किराना स्टोर, मेडीकल स्टोर, दूध, सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। कुछ जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति बेपरवाह दिखाई दिए। सोशल डिस्टेसिंग के प्रति बेपरवाह एवं आवारागर्दी करने निकले लोगों को पुलिस-प्रशासन की सख्ती भी झेलनी पडी। पुलिस ने दर्जनों दुपहिया चार पहिया वाहनों के चालान काटने एवं सीज करने में कोई रियायत नहीं बरती।
डाँ बाबा भीमराव अंम्बेडकर की जयंती अपने घरों बड़ी धूमधाम मनाई
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सर्वधर्म सेवा समिति रजि0 गोलाघाट नई बस्ती छावनी के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने सभी पदाधिकारियों सदस्यों को जानकारी दी कि हर साल के भातिं इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई लेकिन अध्यक्ष ने सभी जुड़े हुए समिति के लोगों से अपील कि की आप लोग अपने-अपने घरों में रहकर भारत रत्न संविधान के निर्माता डाँ बाबा भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाये और शाम को अपने-अपने घरो के आगंन दरवाजो बालकनियों में मोमबत्ती दिया जलाकर बडी धूमधाम से जयंती मनाये सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखें व हमारे देश में आई इस महामारी से सब को मिलकर लड़ना है जैसे बाबा साहब जी ने हमारे देश का संविधान लिखकर इतिहास रचा है वैसे ही हम सब को मिलकर इस महामारी से जीतकर विश्व इतिहास रचना हैं।
आशा वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आशा वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे पिछले कई दिनों से गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन, आटा, चावल दाल, नमक, तेल आदि/ देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी हमारी संस्था ने आज बर्रा नौबस्ता की जुग्गी झोपडियों में जाकर भोजन वितरित किया। इस अवसर पर संस्था की सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सौरभ सोनकर, सुमन शर्मा, ज्योति तिवारी, मो० अनीष, मो0 इरशाद खान, मो० नावेद व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ओम पुरवा मंडल में एक नई रसोई का शुभारंभ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के द्वारा ओम पुरवा मंडल में एक नई रसोई का शुभारंभ किया गया इस मौके पर पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले दिनों से हुए लॉक डाउन से उनके द्वारा नगर में चल रही सभी रसोइयों में खाद्य सामग्री दी जा रही हैं आज ओम पुरवा मंडल में नई रसोई का शुभारंभ उनके द्वारा किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण खाद्य पदार्थ उनके द्वारा दिया जाएगा नई रसोई के शुभारंभ के मौके पर दक्षिण उपाध्यक्ष अर्चना आर्या, मंडल अध्यक्ष अमरीश जायसवाल, नरेशअग्रहरि, ओप दुबे, शिबू गुप्ता, अमित तिवारी, सनी जायवाल, गोलू शुक्ला, मोहित विनय मौजूद रहे ।।
चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सहयोग राशि दी गई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी की मार को देखते हुए मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में पिछले 20 दिनों से भोजन वितरण का कार्य चल रहा था आज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश की अगुवाई में कानपुर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को 51000 रुपये की चेक प्रदान की गई। इस मौके पर लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आज मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के सहयोग के लिए 51000 रुपये भेंट किए गए हैं जो ट्रस्ट का सराहनीय कदम है अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं इस मौके पर सतीश शुक्ला, संजय वर्मा, संजू वर्मा, शिव शंकर, संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, अजय चौरसिया, मनीष मौजूद रहे।