Wednesday, April 2, 2025
Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

चंदौली, जन सामना, ब्यूरो। जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया की औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण भारी वाहन रास्ते में खड़े होते हैं। जाम की समस्या निरन्तर बनी रहती है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी वाराणसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर किसी खाली स्थान पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के पार्कों में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कर मॉडल पार्क बनाए जाएं। लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड मुगलसराय को पटना से सिंधीताली होते हुए सड़क निर्माण कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के तत्पश्चात औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन व प्रशासन द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया जा रहा है। आप भी अपने संगठन के तरफ से गरीबों में कंबल वितरण कराना सुनिश्चित करें, यह एक पुनीत कार्य है। बैठक के दौरान जीएमडीसी गौरव मिश्रा सहित औद्योगिक एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे।

Read More »

जय जागेश्वर मंदिर समिति का दसवां वार्षिकोत्सव कलश यात्रा शुरू

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जय जागेश्वर मंदिर समिति का दसवां वार्षिकोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर शुरू कर दी गई। वहीं दूसरे दिन भगवत आचार्य ने भागवत के प्रवचन सुनाते हुए दर्शक प्रवचन सुनते रहे।  ठंड पर आस्था का सैलाब भारी दिखा कथा पंडाल से महिलाएं की छोरियां सिर पर कलश रखकर पदयात्रा में मंगल गान करती हुई पांडव नदी के तट पर पहुंची। वहां मंत्रोच्चार से वरुण पूजन कराया गया। इसके बाद कलश भरकर नगर भ्रमण के लिए कलश यात्रा वापस हुई। इसके बाद कस्बे में मंदिर में कलश पूजन कराया गया। वहीं भक्त जयकारा लगाते हुए झूमते नजर आए रास्ते में कलश पर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह पूजन और यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा वापस कथा पंडाल में पहुंची वहां यज्ञ चार बनारस के रमेश शास्त्री ने पृथ्वी पूजन गणेश पूजन कर कलश स्थापना कराई।

Read More »

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2020 तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2019 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर दिनांक 29 दिसम्बर 2019 दिनांक 5 जनवरी 2020 और 12 जनवरी 2020 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 20 जनवरी तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी गोपाली उर्फ राजू, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इन्द्रनगर थाना उरई, जनपद जालौन की दिनांक 8 दिसम्बर 2019 की प्रातः समय 7ः30 बजे  एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी है।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 30 दिसम्बर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष 30 को जनपद में करेंगे जनसुनवाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार/सांसद डा0 रामशंकर कठेरिया जनपद कानपुर देहात में दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को  अपरान्ह 12 बजे राजपुर सिकन्दरा व 2 बजे डेरापुर पहुंचकर जन सुनवाई करेंगे। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »

निर्वाचन में लगे वाहनों के भुगतान हेतु जमा करें लागबुक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद कानपुर देहात में निर्वाचन कार्य हेतु उपयुक्त किये गये समस्त वाहनों के स्वामियों को पुनः जानकारी देते हुए बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक किराये भाडे के भुगतान हेतु लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी जमा नही की है वह वाहन की लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटोकापी भारी वाहनों के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में तथा हल्के वाहनों के लिए जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 4 जनवरी  2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दे। जिससे वाहनों के किराये भाडे की धनराशि बैंकखातों के माध्यम से भुगतान किया जा सके।

Read More »

कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश 30 व 31 को रहेगा: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अत्यधिक ठण्ड, शीतलहरी के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात के कक्षा-1 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डो के विद्यालय दिनांक  30 व 31 दिसम्बर 2019 को भी अवकाश रहेगा।
उपरोक्त आदेश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कडाई से पालन किया जाये।

Read More »

कड़कड़ाती ठण्ड में चाय बिस्कुट का वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार सुबह से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके दार ठण्ड में आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आज सुबह से चाय व बिस्कुट का वितरण ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम कमेटी द्वारा किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम कमेटी द्वारा रविवार सुबह नगर पालिका कार्यालय के सामने शिविर लगाकर चाय बिस्किट का वितरण किया गया। इंसानियत फोरम कमेटी ने क्षेत्र में पड़ रही कड़ाकेदार सर्दी से आम आदमियों को राहत पहुंचाने के लिए कैंप लगाकर गरमा गरम चाय और बिस्कुट बांटे। वहां से गुजर रहे राहगीरों, फुटपाथियों, ठेला, फेरी व आस-पास के निवासियों ने स्टाल पर पहुंचकर गरमा गरम चाय व बिस्कुट ग्रहण किया,  इस मौके पर कमेटी सदर मोहम्मद नाजिम नदवी, नूर आलम, मोहम्मद हुजैफा, जकी अहमद, फरीद अहमद, राम स्वरूप सिंह, देवेंद्र कुमार, डॉ आदित्य सचान, मकसूद भाई, सरफराज अहमद आदि लोग सर्दी से ठिठुर रहे आम आदमी की सेवा करते रहे।

Read More »

टेंपो एवं बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक की मौत दो लोग घायल

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव मोड़ के पास विक्रम टेंपो एवं बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई बाइक से टक्कर होने के बाद टेंपो सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गई। टेंपो पलट जाने से उस पर सवार एक यात्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई, बाइक चालक की भी मौत हो गई है बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर गांव निवासी रामकिशोर यादव ने बताया कि उसके बड़े भाई हरिहरनाथ यादव के 6 वर्षीय पुत्र सचिन उर्फ आनंद की मौत के बाद बीते शनिवार को त्रेता का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिए उसके ससुर गौरी शंकर यादव पुत्र झगरू यादव निवासी ग्राम सीवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया उसके गांव इंदिरा नगर आए थे।

Read More »

देश में अमनों मुहब्बत के लिए नमाजियों ने की दुआ

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय जामा मस्जिद में देश में अमनों चैन कायम रखने के लिए आज नमाजियों ने बाद नमाज दुआ कर अमन चैन की प्रार्थना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में विभिन्न मसलों को लेकर जारी उथल-पुथल से निजात के लिए घाटमपुर की जामा मस्जिद में फातेहा का एहतेमाम किया गया। जिसमें मौलाना सरताज रजा कादरी, काजी ए शहर घाटमपुर ने मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की इस मौके पर हजरत कारी, लईक अहमद, अशरफी मौलाना मोहम्मद अहमद इमाम मस्जिद अरब शाह, हाफिज शमीम, हाफिज गुल मोहम्मद, मौलवी असलम साहब, हाफिज इस्लामुद्दीन बरकाती व अन्य तमाम नमाजी मौजूद रहे।

Read More »