
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी एवं माघ मेले के कार्यो की समीक्षा की

Read More »
सड़क पर जो वाहन खड़ा करे उन वाहनों का अभियान चलाकर करें चालान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट हो उनकोे बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये। वहीं डीएम ने पुलिस विभाग व परिवाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे हल्के एवं भारी वाहन खडे न हो और बाहर से भारी वाहन का प्रवेश रोका जाये। सडक के किनारे विभिन्न स्थानों पर वाहन खडे रहते है उनसे दुर्घटना की आंशका रहती है ऐसे वाहनों में नियमित रूप से चेंकिग की जाये तथा अकबरपुर से सिकन्दरा की ओर आने जाने वाले एवं कानपुर की ओर आने जाने वाले यात्री वाहनों के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है इसको नियमित चेकिंग करके वाहनों को ओवर ब्रिज के आस पास न खडे होने दिया जाये।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत भाजपा नेत्री एवं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या आर्य द्वारा भाजपा रुहेरी मंडल के ग्राम बसगोई में आज प्रवास किया गया।
प्रवास के अंतर्गत भाजपा नेत्री संध्या आर्य द्वारा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय के लाभार्थियों, उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों, निशुल्क विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों से व भाजपा के बूथ अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता की गई व गांव में चैपाल लगाकर गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भाजपा नेत्री संध्या आर्य के द्वारा ग्राम बसगोई में घर घर जाकर प्रचार सामिग्री बांटी व लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और ग्राम वासियों से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर आज प्रशासन व नगर पालिका की टीम द्वारा आगरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई।
शहर में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को पूर्व सूचना के बाद भी अतिक्रमणों को न हटाये जाने पर आज नगर पालिका के ईओ डा. विवेकानन्द के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ आगरा रोड पर बस स्टैन्ड से लेकर डीआरबी तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और इस दौरान जहां सड़क किनारे बढ़े अतिक्रमणों को हटवाया गया वहीं टीम द्वारा तमाम दुकानदारों के तख्त व तिरपाल तथा ठेल, ढकेल आदि को जब्त कर लिया गया तथा पालिका टीम द्वारा तमाम दुकानदारों पर जुर्माना कर जुर्माना भी वसूला गया। जबकि पक्के अतिक्रमणों को जेसीबी से तुडवा दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मची रही।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में ईओ डा. विवेकानन्द के साथ यशूराज शर्मा, आशीष अस्थाना आदि अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।