Thursday, March 13, 2025
Breaking News

पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बिंदकी, फतेहपुर। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को 315 बोर की तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति शातिर बदमाश है और थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार, सिपाही अरविंद कुमार तथा सिपाही चंद्र कुमार ने एक बदमाश होरीलाल उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। रविवार को दोपहर करीब 12ः00 बजे कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

Read More »

देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर 55000 रू0 नगद, बाइक व मोबाइल लूटा

रामकृष्ण अग्रवाल: बिंदकी, फतेहपुर। रात को देसी शराब ठेके की दुकान बंद कर सेल्समैन बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में एक बाइक में सवार नकाब पोस तीन बदमाश पहुंचे और सेल्समैन को डंडे से मार कर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की तथा 55000 रुपए नगद मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा-पहुर मार्ग के बच्चू मोड़ स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समेन सुशील शुक्ला के साथ शनिवार और रविवार की मध्य रात करीब 12ः00 बजे एक बाइक में सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने डंडों से मारपीट की और 55000 नगद तथा मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत 112 नंबर पुलिस, खजुहा चौकी पुलिस व कोतवाली बिंदकी पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Read More »

एसडीएम और विधायक ने बांटे स्वामित्व कार्ड

हाथरस। तहसील सासनी में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को घरौनियों का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। स्वामित्व कार्ड वितरित करते हुए विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने कहा कि घरौनी के द्वारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल सकेगा। इससे लोगों के बीच पैदा भूमि विवाद भी खत्म हो जाएंगे। घरौनी मिलने पर ग्रामीण अपनी जमीनों पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव ने कहा कि अक्सर लोगों को जानकारी के अभाव में एक ही जमीन का भू-माफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते थे। अब स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने से इस प्रकार की धोखाधड़ी बंद हो जाएगी और इससे कई प्रकार के विवादों में कमी भी आएगी।

Read More »

सचिव व नोडल अधिकारी ने पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। शनिवार को सचिव व नोडल अधिकारी सुखलाल भारती ने कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का आदि का निरीक्षण किया। सचिव व नोडल अधिकारी सुखलाल भारती सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे पर्यटन सूचना केंद्र व ग्लास म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था से मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जो भी सामग्री इसमें उपयोग में लाई जा रही उसकी तकनीकी जांच अवश्य कराएं। वहीं ऑडिटोरियम में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 600 करने के निर्देश दिए। इसके बाद सचिव व नोडल अधिकारी ने बसई मोहम्मदपुर ग्राम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन खेल के मैदानो को समय से पूरा कराये, गांव की साफ-सफाई प्रतिदिन नियमित रूप से कराये। स्वयं सहायता समूह में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ें, प्रधानमंत्री आवास जो निर्माणाधीन है, उन्हें ससमय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।

Read More »

ब्रह्मा बाबा का मनाया गया 56 वां स्मृति दिवस

फिरोजाबाद। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर आज ब्रह्मा बाबा का 56 वां स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाई बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्रह्मा बाबा को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मूल तत्व और सार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ब्रह्माबाबा इनका जन्म वर्ष 1876 ई. में सिंध हैदराबाद के एक मुख्याध्यापक के घर में हुआ था। उनका बचपन का नाम दादा लेखराज था। बचपन से ही उनमें भक्ति भाव के संस्कार भरे हुए थे। ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन्होंने बचपन से ही खोज शुरू कर दी थी। इन्होंने 12 गुरु किए, परंतु मन को शांति नहीं मिली। दीदी ने बताया कि अपना जीवनयापन करने हेतु इन्होंने हीरे-जवाहरात का काम बड़ी ईमानदारी व सच्चाई सफाई से शुरू किया। वह अपने धंधे से केवल अपने परिवार का ही पालन पोषण नहीं करते थे, बल्कि जरूरतमंदों की झोली भरपूर करके उन्हें भेजते थे। व्यवसाय करते-करते धीरे-धीरे वैराग्य आने लगा।

Read More »

जिला मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण, दिलाई स्वच्छता की शपथ

एस के चित्तौड़ीः फिरोजाबाद। शनिवार को जिले के कलक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50 हजार गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। जिले में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कलक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर तबके के लोगों का पूरा ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्ड धारकों को योजना के बताए लाभ की भी जानकारी दी। उन्होंने जिले में इस योजना में आने वाले समय में लाभार्थियों को किस किस प्रकार के लाभ हो सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया।

Read More »

कानपुर में मंगल भवन का शिलान्यास, अल्प आय वर्ग के लिए एक पहल

कानपुर। जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सामुदायिक स्थल ‘मंगल भवन’ का शिलान्यास किया गया। यह सामुदायिक भवन/बारात शाला विशेष रूप से अल्प आय वर्ग के परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए समर्पित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस भवन की नींव रखी।
मंगल भवन का निर्माण जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसमें लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च जेसीआई के सीएसआर फंड से किया गया है। इस भवन में भव्य हॉल, आधुनिक रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के विवाह, सामारोह और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आदर्श स्थल के रूप में कार्य करेगा।
शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेसीआई के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मंगल भवन एक संरचना नहीं, बल्कि विकास और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह समाज को मजबूत बनाने और अल्प आय वर्ग की जरूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Read More »

रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रॉलिंग स्टॉक) बृज मोहन अग्रवाल का आरेडिका में दौरा

रायबरेली। रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन एवं रॉलिंग स्टॉक) एवं पदेन सचिव भारत सरकार बृज मोहन अग्रवाल ने शनिवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली का दौरा किया। श्री अग्रवाल ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उत्पादन एवं गुणवत्ता संबंधी कई मुददों पर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि श्री अग्रवाल वर्ष-2022 में आरेडिका के महाप्रबंधक भी रह चुके हैं। इनके कार्य काल में आरेडिका में बहुत सारे सुधार किए गये।
सदस्य (ट्रैक्शन एवं रॉलिंग स्टॉक) ने शेलशॉप, बोगीशॉप, व्हीलशॉप एवं फर्निशिंगशॉप आदि का निरीक्षण किया। शेलशॉप में निरीक्षण के दौरान तैयार हो रहे दीन-दयालु, एसी3, चेयरकार, एवं लगेज रैक के निर्माण में होने वाली बेल्डिंग की गुणवत्ता के सुधार हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिए।
श्री अग्रवाल ने अपने दौरे के दौरान सामान्य यात्रियों के सफर के लिए बनने वाले स्लीपर एवं दीन दयालू कोचों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। आने वाले समय में प्रत्येक ट्रेन में जनरल एवं स्लीपर क्लास के कोचों की संख्या बढाई जा रही है जिससे यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

Read More »

बागपत की नवागंतुक जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने किया कार्यभार ग्रहण

शासन की प्राथमिकता ही सर्वाेच्च प्राथमिकता
जनता की समस्याओं का शीघ्र गति से गुणवत्ता के साथ होगा निस्तारण
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत की नवागंतुक जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार में पहुंचकर जनपद के 31वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अस्मिता लाल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बागपत जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वह उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद व मुरादाबाद में एसडीएम के पद पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं।

Read More »

सांसद ने पदक विजेता को पुरुस्कृत कर बढ़ाया निशानेबाजों का हौसला

विश्व बंधु शास्त्रीः बिनौली, बागपत। देश विदेश में हुई शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले निशानेबाजों का शनिवार को सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने अपने आवास पर बुलाकर हौसला बढ़ाया तथा पुरस्कृत भी किया।
बिनौली राइफल क्लब पर प्रशिक्षण ले रहे रंछाड गांव के एशियन शूंटिंग चौंपियनशिप के रजत पदक विजेता यश तोमर, मेरठ के कलीना गांव के नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने वाले चिराग शर्मा व फतेहपुर पुट्ठी गांव के नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में रजत पदक विजेता हरिओम तोमर को सांसद डा. राजकुमार सांगवान में अपने आवास पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया तथा स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान कोच सचिन शर्मा, उपेंद्र प्रधान, कुलवीर धामा, डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »