Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सर्पदंश से युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला सैंदलाल निवासी जवाहर लाल का पुत्र अनुज (18) अपने खेतों पर जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक मेड पर जाते समय उसे किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में अनुज को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर ने निकाला

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र निवासी एक युवती को उसके ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित का पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण अस्पताल में कराया है।  नारखी क्षेत्र के गांव सेवला निवासी पवन कुमार ने अपनी पुत्री निशा की शादी दिल्ली के थाना खजूरी क्षेत्र के सोनिया विहार निवासी विकास के साथ डेढ़ साल पूर्व की थी। निशा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता है।उसका यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके आयी और अपने मायके वालों को घटना से अवगत कराया। परिजन पीड़िता को थाने ले गये और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।

Read More »

फसल की रखवाली को लगे तारो में करंट आने से ग्रामीण की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को फसल की रखवाली के लिए लगाई गई तारों में करंट आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

Read More »

ट्रक के रौंदने से मोपेड सवार दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद।  उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत ट्रक के रौंदने से मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपूठा निवासी मुकेश (50) पुत्र दीपचंद्र अपने रिस्तेदार श्याम सिंह (22) पुत्र सत्य प्रकाश के साथ मोपेड पर सवार होकर कही जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ चौराहे पर अचानक उन्हें किसी ट्रक ने रौंद दिया।

Read More »

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 मासूम समेत एक महिला की मौत

घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे ऊंचाहार एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी
रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राजाराम अपने क्षेत्र में धान की रोपाई करा रहे थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उसी बीच तेज बारिश के साथ गरजती हुई आकाशीय बिजली का कहर उन सभी पर टूट पड़ा।जिसकी चपेट में राजा राम की पुत्री बंदना पत्नी दीपक 35 वर्ष,अंशिका पुत्री दीपक 9 वर्ष, ऋषभ पुत्र दीपक निवासी कमालगंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही रामकली पत्नी राजाराम 65 वर्ष, अमित कुमार पुत्र दिलीप 5 वर्ष,रिशु पुत्र दीपक 5 वर्ष झुलस कर घायल हो गए।इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में अफरा.तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया एवं घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा एवं सीओ इंद्रपाल सिंह।

Read More »

पूर्व चेयरमैन की स्कूटी चोरी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन की स्कूटी को अज्ञात वाहन चोर चोरी कर ले गए तथा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दी गई है। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अगम प्रिय सत्संगी के पुत्र कुंवर सिद्धार्थ बोधी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति पर सुपर मार्केट में दुकान है।

Read More »

एससीएसटी शिक्षक महासभा ने किया बीएसए का स्वागत

हाथरस। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा के जिला संयोजक हरवेन्द्र विमल एवं प्रदेश संगठन मंत्री योगेश केसरी के संयुक्त नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शाहीन को शासन द्वारा जनपद का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तैनात किए जाने पर व उनके कार्यभार ग्रहण करने पर उनसे भेंट वार्ता कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

सर्पदंश से 3 की बिगड़ी हालत

हाथरस। जनपद में एक साथ सर्प दंश की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हो जाने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है। बीती रात भी तीन लोगों को सर्प ने डस लियाए जिसमे एक युवक अलीगढ में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दो को बचाने की जद्दोजहद डाक्टर कर रहे हैं।

Read More »

अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस आज

हाथरस। अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस 23 जुलाई को साय 3.30 बजे से मन्दिर श्री दाऊजी महाराज किला के कैम्पस में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि जिला जज सुनील कुमार एवं मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री धर्मेन्द्र होंगे।

Read More »

प्रखयत ब्रजभाषा साहित्यकार स्व0 सुरेशचन्द्र चतुर्वेदी की पत्नी का निधन

हाथरस। ब्रज भाषा के मूर्धन्य एवं प्रख्यात ब्रजभाषा कवि स्व0 पं0 सुरेशचन्द्र चतुर्वेदी की धर्मपत्नी एवं वरिठ पत्रकार स्व0 रमाकांत चतुर्वेदी के निधनों को भुला भी नही पाये थे कि उनके परिवार को एक ओर सदमा पहुंचा है। वरिठ पत्रकार स्व0 रमाकांत चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी, साहित्य संगम के वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी व वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द चतुर्वेदी की मॉ सुमनलता चतुर्वेदी का लम्बी बीमारी के बाद शुक्रवार को अर्द्धरात्रि के समय आगरा में निधन हो गया और उनके निधन की खबर से उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।

Read More »