फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण काल के उपरांत अनलॉक-1 में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा गुरूवार को दीदामई स्थित शकीला नईम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों को ही जिला अस्पताल रेफर किये जाने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने हसमत नगर स्थित उचित दर दुकान का जायजा लिया। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों के उपचार का बेहतर प्रबन्ध किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर की दवाएं न लिखी जाए उन्हें दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही उपलब्ध कराई जाए। केवल गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को ही जिला अस्पताल रेफर किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट से स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की।
Read More »संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पत्नी पर हत्या की आशंका
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र के गांव गोरेया में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजनों ने पत्नी पर हत्या की आशंका जाहिर की है। जबकि बच्चा भी घायल बताया गया है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव गुरिया निवासी 33 वर्षीय नरेन्द्र उर्फ सचिन पुत्र रामप्रकाश विगत रात्रि अपनी पत्नी बच्चों के साथ कमरें में सो रहा था।
Read More »सड़क हादसें में बाइक सवार की मौत, पत्नी व बच्चा घायल
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के राधा स्वामी के समीप बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पत्नी व बच्चा घायल हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जसराना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी 30 वर्षीय रिक्कू पुत्र मोनसिंह अपनी पत्नी बच्चे सहित बाइक द्वारा कही जा रहा था।
Read More »चिट फंड संकल्प कम्पनी के डायरेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाली क्वार्टर व क्यूआर कोड बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने विगत रात्रि में थाना क्षेत्र से विगत कई वर्ष पूर्व तीन चिटफण्ड कम्पनियों के लोग करोड़ों का चूना लगाकर शहर से भाग गये थे। थाने में अभिकर्ताओं द्वारा थाने में ठगी कर कम्पनी के भागने का अभियोग दर्ज कराया था। कम्पनी के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही कराने को लेकर दर्जनों लोग थाने पहुंचे। दक्षिण क्षेत्र जैन नगर निवासी उमेश चन्द्र शर्मा उसके परिवार के संकल्प इन्फा डवलपर्स इण्डिया प्रा. लि. व अन्य तीन चिटफण्ड कम्पनियाॅ बनाकर भोली भाली गरीब जनता से लगभग 10 से 12 करोड़ का फंड लेकर विगत तीन वर्ष पूर्व जून 2018 में थाने में उमेश चन्द्र सहित पाॅच लोगों के खिलाफ धारा 420., 406, 506 में अभियोग दर्ज किया गया था। वादी गगन जैन द्वारा कराये गये अभियोग में पुलिस को विगत रात्रि में सफलता हाथ लग गयी। उक्त कम्पनी के चार लोगों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फिरोजाबाद ब्लाक की तरफ जाते समय गिरफ्तार किया है।
यूरिया मिलाकर तैयार कर रहे थे देशी शराब
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाली क्वार्टर व क्यूआर कोड बरामद
फिरोजाबाद। अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला अनवरत जारी है। वही जिले में भी जहरीली शराब बनाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा था। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से यूरिया, चीनी समेत तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।उत्तर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सूचना पर इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारतीय और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापमार कार्रवाई की। जहां देशी शराब को यूरिया मिलाकर तैयार किया जा रहा था।
कांग्रेस पार्टी कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रदान करेंगी कोरोना किट
फिरोजाबाद। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए कांग्रसे पार्टी ने कोरोना दवा किट उपलब्ध कराएंगी। जिसे व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होगी, उसे ये किट डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दी जाएगी। तथा उसका पूरा विवरण रजिस्टर में नोट किया जाएगा। यह बात कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिले के प्रभारी मुनेन्द्र सिंह राजपूत ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा एवं प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों तथा न्याय पंचायतो के अध्यक्षों के माध्यम से यह किट वितरित की जाएगी। कांग्रेस पार्टी का जनता की सेवा करना ही धर्म और कर्म है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के लिए समर्पित है।
Read More »बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार
टूंडला/फिरोजाबाद। पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ कुंतल विद्युत तार के साथ 13 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा अलग-अलग गाड़ियों से तारों को चोरी कर ले जाया जाता था और उसके बाद उस तार को गलाकर सिल्लियां बनाकर बाजार में बेची जाती थीं। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार विद्युत तार चोरी होने की शिकायत मिल रहीं थीं। इसके खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन को लगाया गया था। बुधवार रात्रि थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेन्द्र कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि पचोखरा क्षेत्र के रामनगर में गैंग विद्युत तार चोरी करने की फिराक में है। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह की घेराबंदी कर दी।
Read More »फैसल व उसके परिवार को इंसाफ कबः कांग्रेस
कानपुर। बांगरमऊ में सब्ज़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मोहम्मद फैसल की थाना कोतवाली परिसर बांगरमऊ में पीट.पीटकर हत्या करने वालों पर रासुका की कार्यवाही न करने व फैसल के परिवार को किसी भी तरह की मदद न मिलने के विरोध में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मण्डल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कैंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया। उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सदस्य कैंट पहुंचे वो हाथो में तख्तियां लिए थे। जिसमें फैसल को इंसाफ दो, फैसल की हत्या करने वालो पर रासुका लगाओं, फैसल के परिवार को 50 लाख की मदद करे। योगी फैसल को इंसाफ दिलाए, योगी फैसल को इंसाफ कब मिलेगा। पुलिस ने फैसल के परिवार को उजाड़ दिया। फैसल के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे लिखा था। इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि फैसल की हत्या के 13 दिन बीत जाने के बाद भी फैसल के परिवार को न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन ने कोई मदद की कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदारों ने कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए थाने परिसर में ही गरीब सब्जी का ठेला लगाने वाले की हत्या कर कानून का मज़ाक व मानवता को शर्मसार किया।
Read More »ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशान्त मिश्रा ने किया वृक्षारोपण
कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को समाज व दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए सक्षम प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्रा ने अपने निवास के निकट मन्दिर में एक इमली का पौधा लगाकर “एक दिव्यांग.एक वृक्ष” के लिए प्रेरित किया। प्रशान्त मिश्रा ने कहा कि अभी हम भीषण आक्सीजन की कमी को देख चुके हैं। भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसलिए हमें अभी से चेत जाना चाहिए। मनुष्य ने अपने सुख-सुविधा के लिए हरे. भरे पेड़ काटकर ऊची-ऊची इमारते व सड़को का जाल बना डाला है। जिस कारण से तापमान में वृद्धि, पंछियों के लिए रहने के स्थान, वर्षा में कमी के साथ. साथ भीषण प्राण वायु के लिए हाहाकार बस। अब हम जागेगे और समाज को जगायेगे। जिससे अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण हो जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण और हरी-भरी पृथ्वी सौप सके। सक्षम सभी जिलों में बृहद वृक्षारोपण व संरक्षण कर समाज को प्रेरित करेगा। प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर, वैवाहिक वर्ष गाँठ पर व अपने पूर्वजो की याद में एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण कर अपने मानवीय कर्तव्य का पालन करे!
Read More »मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने ज़रूरतमंदों को किया राशन किटका वितरण
कानपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिये पिछले साल से देशभर में जारी लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के कारण रोज़ाना कमाने वाले और मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति अत्यन्त गम्भीर है। ऐसे हालात में जमीअत उलमा शहर कानपुर के द्वारा नगर अध्यक्ष डा0हलीमुल्लाह खां की सरपरस्ती और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में गरीबों, यतीमों, बेवाओं और ज़रूरतमंदों की विभिन्न रूपों में मदद का सिलसिला बराबर जारी है। इस उद्देश्य से पटकापुर के लारी पार्क में सैकड़ों ज़रूरतमंद ग़रीबों और पात्रों को आटा,चावल, दाल, तेल, शक्कर, चायपत्ती, पिसे हुए मसालों पर आधारित किटें नगर अध्यक्ष डा0हलीमुल्लाह खां और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने पदाधिकारियों और क्षेत्र के संभ्रात लोगों की उपस्थिति में वितरित किया। राशन किट वितरण से पहले महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि 22 मार्च 2020 में जब से लाकडाउन लगा।
Read More »