Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में भव्य कार्यक्रम किये जाये: डीएम

जनपद स्तर पर 19 मार्च को ईको पार्क में सरकार की 04 वर्षों की उपलब्धि की विकास पुस्तिका का किया जायेगा विमोचन
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहें। साथ ही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए।

Read More »

जिला योजना समिति की 19 मार्च को होगी बैठक

कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/ जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 19 मार्च 2021 को सायं 5 बजे जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन होगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रस्तावित जिला योजना को अनुमोदित किये जाने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में सांसद, विधायक, डीएम, एसपी, सीडीओ आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगे।

Read More »

आसरा आवास योजना हेतु जांच 22 मार्च को

कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात के वार्ड नम्बर 13 अशोक नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 14 नेहरू नगर अकबरपुर, वार्ड नम्बर 15 अयोध्या नगर, अकबरपुर, वार्ड नम्बर 18 कालीगंज, अकबरपुर, कानपुर देहात के समस्त नागरिकों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आसरा आवास योजनान्तर्गत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार सत्यापन कार्य होना है ताकि लाटरी पद्धति द्वारा पात्र का चयन कर उसे आवास दिया जा सकें।

Read More »

संयुक्त परिवार ख़ुशहाली का एक बाग – सौभाग्य और समुन्नती का द्वार

समुचित विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक सुरक्षा का वातावरण आवश्यक है जो संयुक्त परिवार से मिलता है – एड किशन भावनानी
भारत में दशकों पूर्व के जीवन में अगर आ जाए तो हमारे अतीत ने हमें समाह अर्थात संयुक्त में रहना सिखाया है, क्योंकि हम कबीलों के नबों में और संयुक्त परिवार में जिए हैं। पूर्व से ही हर समाज, जाति, धर्म में सहपरिवार ही अक्सर दिखाई देते थे जिन्हें कुनबे का नाम दिया जाता था परंतु समय का चक्र चलता गया और हर कुनबा यूंही बिखरता चला गया कि पता ही नहीं चला। आधुनिकता का एक ऐसा दौर आया कि सब बह कर चला गया, परंतु आज भी अगर हम गहराई से देखेंगे तो, अपने आसपास ही ऐसा कुनबा या सहपरिवार जरूर हमें मिलेगा जो उसी पूर्वकाल की तर्ज पर संयुक्त परिवार या कुनबा की तरह एक होगा

Read More »

राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनी महिलाओं की शिकायतें शीघ्र हल करने के दिये निर्देश

राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने गांव में महिलाओं के अशिक्षित होने पर चिंता व्यक्त कर स्वयम सहायता समूह की महिलाओं से की पढ़ाने की अपील 
रसूलाबाद/कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने गांव में महिलाओं के गिरते शिक्षा स्तर पर चिंता व्यक्त कर आंगनवाड़ी व स्वयम सहायता समूह की महिलाओं से अपील की कि वह महिलाओं को पढ़ाने में भी सहयोग करे।
बृहस्पतिवार रसूलाबाद के तहसील सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने आंगनवाड़ी व स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को सम्भोधित करते हुए कहा कि हमारा भी समाज के प्रति एक कर्तव्य है हम स्वयम सहायता समूह व आंगनबाड़ी में कार्य कर रही हूं यही तक सीमित न रहकर दायरा बढ़ाकर गांव में महिलाओं को शिक्षित भी करना है। उन्होंने कहा कि आज भी गांव में शिक्षा की कमी देखी जा रही है। उन्होंने जनधन खाते के बावत महिलाओं से जानकारी कर खाता अवश्य खुलवाने की अपील के साथ कहा कि अब सरकार की जितनी भी योजनाओं का पैसा आएगा वह सीधे आपके बैंक खातों में ही जायेगा।

Read More »

उत्तर प्रदेश में पराली की समस्या पर प्लान, बायोगैस बनाने की तैयारी में सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में कम्प्रेस्ड बायोगैस { सी0बी0जी0} प्लांट की स्थापना को प्रोत्साहन दिये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।बैठक में समिति को अवगत कराया गया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंगित बिन्दुओं पर अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग द्वारा प्रस्तावित उ0प्र0 राज्य जैव ऊर्जा नीति.2020 के ड्राफ्ट में प्राविधान किया गया है। सचिव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट्स की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार से बायोगैस के संग्रहण, परिवहन, {सी0बी0जी0} प्लान्ट्स के बेसमेन्ट एरिया के चिन्हांकन, बायोमास के संग्रह हेतु भूमि की उपलब्धता, प्रेस मड की उपलब्धता, नगरीय ठोस अपशिष्ट आधारित संयंत्रों की स्थापना आदि के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार से विभिन्न कार्यवाहियों की अपेक्षा की गयी है।उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिदृश्य में कृषि अपशिष्ट को खेतों में ही जला दिये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न पर्यावरणीय संकट तथा भूमि की उत्पादकता में क्षति की समस्या के समाधान हेतु अपशिष्ट आधारित जैव ऊर्जा उद्यमों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा नीति ड्राफ्ट तैयार किया गया है |

Read More »

जिलाधिकारीकी अध्यक्षता में आयोजित हुई किसान दिवस की बैठक

मीरजापुर। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आज विकास भवन में किसान दिवस में उपस्थित हो कर जनपद के कोने.कोने से आये किसानों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानो को मिलने वाली सुविधाये समय से मुहैया करायी जाये। उन्होने कहा कि किसान अन्नदाता है कृपया इन्हे किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि खाद व बीज की उपलब्धता समय से किसानो को उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान खरीद का अब तक 94 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। इस वर्ष धान खरीद के 97 केन्द्र एवं गेहूॅ खरीद के 32 केन्द्र बनाये गये है। अधिक केन्द्र बनाने के लिये प्रयास चल रहा है।

Read More »

जन सूचना अधिकार अधिनियम की बैठक सम्पन्न 

मीरजापुर। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जन सूचना अधिकार से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जन सूचना अधिकार में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 विभागो से सम्बन्धित 42 शिकायत प्रकरणो मे जन सूचना आयोग लखनऊ द्वारा अर्थदण्ड वसूली आरोपित किया गया है। मीरजापुर जनपद के 54 विभागो में जन सूचना की शिकायत लम्बित है। जिसमे सबसे अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय मे 118 मामले लम्बित है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकरियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि आगामी रविवार तक अधिक से अधिक लम्बित मामलो का निस्तारण कराना सुनिश्चित करे अन्यथा सोमवार से सभी विभागो से जन सूचना शिकायत पत्रावली का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

Read More »

पत्नी का आरोप- कोरोना वैक्सीन से गई पति की जान, स्वास्थ्य विभाग ने नकारा

मिर्जापुर। कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए एक ओर जहां पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा हैं। वहीं बुद्धवार की सुबह समूचे जनपदवासियों को उस समय करारा झटका लगा। जब एक व्यक्ति की अबूझ हाल में मौत होने के बाद मृतक की पत्नी कोरोना वैक्सीन लगवाने के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाया हैं। मृतक के पत्नी मीरा देवी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के बहुती बरसैता गांव निवासी लालमनि 48 और उसकी पत्नी ने गत सोमवार के दोपहर बहुती स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था। जिसके बाद से लालमनि की हालत बिगड़ने लगी। बुद्धवार की सुबह लालमनि को लेकर उनकी पत्नी जिला अस्पताल पहुंची। जहां लगभग 10.30 बजे लालमनि की मृत्यु हो गयी। जिसके बाद अस्पताल के बाहर मीरा देवी की चीख चीत्कार सुनकर आसपास के लोगों का मन पसीज गया। मीरा देवी ने बताया कि पति लालमनि बिल्कुल स्वस्थ्य थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। लेकिन सोमवार को जब से वैक्सीन लगाया गया था। तब से उनकी हालत बिगड़ते चली गयी और आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read More »

नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चुनार/मिर्जापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 07.03.2021 को थाना चुनार क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना चुनार पर दिये गये तहरीर के आधार पर, वादी की नाबालिक पुत्री को नामजद अभियुक्त द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में थाना चुनार पुलिस द्वारा पीडिता को दिनांक 15.03.2021 को बरामद किया गया था तथा विवेचना में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोतरी की गयी थी।

Read More »