Friday, November 15, 2024
Breaking News

मनुष्य को मोह त्याग कर अपना कर्म करते रहना चाहिए-सत्यानंद महाराज

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा फिरोजाबाद के तत्त्वावधान में चल रहे संत सम्मेलन में सोहंम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि गीता जीवन को जीना सिखाती है। गीता के सूत्र जीवन की कठिनाइयों को दूर करते हैं। जिन्हें अपनाने से व्यक्ति प्रगति के पथ पर बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि गीता में भगवान ने बताया कि तुम्हें केवल कर्म करने का अधिकार है। कर्म के अनुरूप फल प्राप्त होता है। मोह त्याग कर अपना कर्म करते रहना चाहिए। स्वामी शुकदेवानंद ने संस्कारों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने परिवार के बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए। जिससे यश, बल, बुद्धि आयु की प्राप्ति होती है। स्वामी ज्ञानानंद व प्रीतम दास महाराज ने राम के आदर्शाे को प्रस्तुत किया। स्वामी अनंतानंद ने जब तक आ आशक्ति नहीं जाएगी, तब तक परमात्मा की प्राप्ति नहीं होगी। स्वामी प्रणवानंद ने संतों की सानिध्य की आवश्यकता पर बल दिया।

Read More »

धनराशि गबन करने के चक्कर में फर्जी मुकदमा में फंसाने का आरोप

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चितनपुर मजरे गढा निवासी सुरेंद्र कुमार अग्रहरि (42) फूलचंद ने मीडिया के सामने रूबरू हो शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि मैं एक आर्थिक कमजोर वर्ग व्यक्ति हूं । गांव में ही रहकर जीवन यापन के लिए एक बेहद छोटी सी दुकान चलाता हूं। घटना 2020 की है मैंने अपने माध्यम से जनांनतरा स्थिति धान क्रय केंद्र संचालक संदीप त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश को बेरी गांव के एक किसान का अपने जिम्मेदारी पर 227000 का धान विक्रय करवाया था। धान क्रय संचालक संदीप त्रिपाठी द्वारा एक-दो दिन में पैसा देने की बात कही गई। पैसा मांगने पर धान क्रय केंद्र संचालक संदीप त्रिपाठी आए दिन नए बहाने बनाकर टालता रहा। समय बीतने पर किसान ने वादे अनुसार मुझसे पैसे मांगे व पैसा दिलवाने का दबाव बनाया। मजबूर होकर मुझे पत्नी के गहने बेंच और कर्ज लेकर किसान का पैसा चुकाना पड़ा। समय बीतता गया आए दिन धान विक्रेता के घर चक्कर लगाते लगाते मजबूर होकर प्रशासन से न्याय व पैसा दिलवाने की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुला सुलह समझौता करा धान संचालक संदीप त्रिपाठी ने 50-50 हजार प्रति महीने देने की बात स्वीकार किया। समयावधि बीतने पर भी गबन की धनराशि नहीं मिली। पीड़ित जिम्मेदारों की चौखट लाघते रहा आश्वासन मिलता गया।

Read More »

स्पोर्ट स्टेडियम को भेंट किया वॉटर प्यूरीफायर

रायबरेली। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड रायबरेली द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम रायबरेली को वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया गया। प्यूरीफायर प्रदान करते हुए बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड रायबरेली के मानव संसाधन प्रमुख हेमंत किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ियों को शीतल जल प्राप्त हो, इसके लिए स्टेडियम परिसर में लगाने हेतु वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया गया। शुद्ध जल पीने से खिलाड़ियों का स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा। जिला खेल अधिकारी डी.के. पुरुषोत्तम ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु बिरला कॉरपोरेशन का यह सहयोग खिलाड़ियों के हित में है।

Read More »

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को गणित मेला के रूप में मनाया

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊर्जा विहार में संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को गणित मेले का रूप देकर यादगार बनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा रहीं, जिनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने किया। प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने के पश्चात श्रीमती छाबड़ा ने रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन करके भव्य गणित मेले का उद्घाटन किया। वैदिक गणित के माध्यम से जटिल प्रश्नों का कम समय में समाधान देखकर मुख्य अतिथि एवं प्रियदर्शिनी महिला क्लब की पदाधिकारियों ने विद्यालय के भैया बहनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती छावड़ा, महिला क्लब की पदाधिकारी रूमा सरकार व सरिता चौहान ने कहा कि छात्रों की सफलता के पीछे निश्चित ही गुरुजनों का कठिन प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि आज इन बच्चों को देखकर हमें भी अपने बचपन के दिनों की याद आ गई। विद्यालय के छात्र यश, श्रद्धा द्विवेदी तथा ऋचा ने रामानुजन के जीवन वृत्त, शिक्षा एवं 3000 से अधिक उनके गणितीय सूत्र एवं सिद्धांतो पर अपने विचार व्यक्त किए।

Read More »

पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता बनने के लिये किया जागरूक

चहनियां, चन्दौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्र के मां खंडवारी पीजी कॉलेज में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता दूबे, द्वितीय स्थान युवराज सिंह और तृतीय स्थान स्मिता राज कौशिक ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन एवं विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद के द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कराई गई है, जिसके विजेताओं को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इनके नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भी भेजा जाएगा, जहां चयनित होने पर इन्हें राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां हर मतदाता का मत एक समान है। यह प्रतियोगिता युवाओं की निर्वाचन में रुचि बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कराई गई है। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं।

Read More »

किसानों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

देश की समृद्धि का रास्ता गांवो के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। गांव में जन्मे चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब व किसानों के तारणहार थे, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गांव के गरीबों के लिए समर्पित कर दिया, इसलिए देश के लोग मानते हैं कि चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति नहीं, विचारधारा का नाम है। उनका कहना था, कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है, चाहे कोई भी लीडर आ जाए, चाहे कितना ही अच्छा कार्यक्रम चलाओ जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। स्वतंत्रता सेनानी से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक चौधरी साहब ने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे पहले आवाज बुलंद की और आहान किया कि भ्रष्टाचार का अंत ही देश को आगे ले जा सकता है। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा वाले व्यक्ति थे।
चौधरी चरण सिंह का जन्म किसान जाट परिवार में 23 दिसंबर सन 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी मीर सिंह के परिवार में हुआ था। इनके पिता किसान थे, उनके व्यवहार में इनके पिता की छवि झलकती थी। गरीबी में जीवन बिताने के बावजूद भी इन्होंने अपनी पढ़ाई को हमेशा पहला दर्जा दिया है। इनके परिवार का संबंध 1857 की लड़ाई में भाग लेने वाले राजा नाहर सिंह से था। इनके पिता का अध्ययन को लेकर बहुत रुचि थी, इसलिए इनका भी झुकाव हमेशा से शिक्षा की ओर रहा। प्रारंभिक शिक्षण इन्होंने नूरपुर ग्राम से की, इसके बाद मैट्रिक इन्होंने मेरठ के सरकारी उच्च विद्यालय से किया। 1923 में विज्ञान के स्नातक की डिग्री ली, 2 साल के बाद 1925 में कला स्नातकोत्तर की परीक्षा से पास होने के बाद वकील की परीक्षा पास की, इसके बाद इन्होंने गाजियाबाद में वकालत का कार्यभार संभाला। इनका विवाह गायत्री देवी से हुआ था। स्वतंत्रता आंदोलन में चौधरी चरण सिंह का योगदान रहा।
चौधरी चरण सिंह किसानों के नेता माने जाते रहे हैं, उनके द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणकारी सिद्धांत पर आधारित था।

Read More »

जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन 75 अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन 75 अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए कि विकास खंड सरसौल की ग्राम पंचायत हाथीपुर एवं विकास खंड बिल्हौर की ग्राम पंचायत हसौली काजीगंज में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा मॉडल शाप में निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने के कारण संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खंड विकास अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर सुचारू रूप से निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कराएं।
विकास खंड बिधनू की ग्राम पंचायत फत्तेपुर में अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण हेतु विवादित जगह आवंटित करने के कारण अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति को निर्देश दिए गए कि संबंधित लेखपाल को कारण बताओ नोटिश निर्गत किया जाए।
परियोजना निदेशक, डीआरडीए यह सुनिश्चित करें कि समस्त विकास खंडों निर्माणाधीन अन्नपूर्णा मॉडल शाप को प्रदर्शित करने हेतु यूनीफार्म साइन बोर्ड एवं ब्रांडिंग का निर्धारण कर समस्त खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से लगवाए जाएं।

Read More »

जिला अधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये दिशा निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामादेवी से आई0 आई0 टी0 कानपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य कराए जाने के उपरांत भी कतिपय स्थानों पर विद्युत पोलो को स्थानांतरित किए जाने एवं प्रचार बोर्ड को हटवाए जाने हेतु अधिशासी अभियंता, रा0 मा0 खंड, लो0 नि0 वि0 एवं अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में नौबस्ता से सजेती के मध्य कई जगह ब्लैक स्पॉट होने एवं इस मार्ग में अत्यधिक दुर्घटनाएं होने के कारण परियोजना निदेशक, एन. एच. ए. आई. को निर्देशित किया गया कि इस राज्यमार्ग में रम्बल स्ट्रिप, सुरक्षा संबधित साइन बोर्ड, सोलर ब्लिंकर, डेलीनेटर्स, हैजर्ड्स, जेब्रा क्रासिंग आदि का कार्य कराया जाए।

Read More »

राजौरी आतंकी हमले में शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी उप्र सरकार

♦ सीएम योगी ने हमले में वीरगति प्राप्त करने वाले जवान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
♦ प्रदेश सरकार की ओर से सांत्वना राशि देने का किया ऐलान, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
♦ जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा, परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
कानपुर/लखनऊ। जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में शुक्रवार को देश के 5 जवान शहीद हो गए। इन शहीद जवानों में एक जवान उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के करन कुमार भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमले में जवान की मृत्यु पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
शहीद के नाम पर होगा सड़क का नामकरण: सीएम योगी के ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी गई है।

Read More »

जिलाधिकारी ने लर्निंग लैब का किया उद्घाटन

हाथरस। विकास खण्ड सासनी के ग्राम पंचायत रघनियां के आंगनबाड़ी केन्द्र में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने लर्निंग लैब का उद्घाटन फीता काटकर किया एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु के 100 बच्चे पंजीकृत को स्वेटर वितरित किये। ग्राम प्रधान की पुत्री ने बुके भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र पर अध्ययनरत बच्चों के खेलने हेतु टेडी बीयर भेंट किया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गोदभराई कार्यक्रम में तहत गर्भवती महिला को पोषण डलिया भेंट की तथा एक बच्चे को अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री से गर्भवती महिला व बच्चे के टीकाकरण के बारे में जानकारी की। जिसपर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों का ससमय एवं नियमित रूप से टीकाकरण कराया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने अवगत कराया कि परिसर में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, जिनमें 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु के 100 बच्चे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि हाथरस व्यापार मंडल सचिव/उद्यमी श्री प्रदीप गोयल द्वारा बच्चों के लिये 100 स्वेटर उपलब्ध कराये गये हैं।

Read More »