हाथरस। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा भरतपुर प्रत्याशी, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व निदेशक मुहर सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी के आगामी मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर हाथरस विधानसभा क्षेत्र के तहसील सासनी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है और ग्रामीणों व किसानों को समाजवादी पार्टी की रीती और नीतियों से भी अवगत कराया जा रहा है।
Read More »बिना मास्क के 63 का चालान
हाथरस।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बिना मास्क के पकड़े गए 63 व्यक्तियों का चालान किया गयाफ। इसी दौरान 595 वाहनों को चैक किया गया तथा 20 वाहनों का ई-चालान किया गया।
Read More »योगासन के कार्यक्रम आयोजित
कानपुर।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नौबस्ता में आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कानपुर नगर एवं कानपुर देहात डॉ बृजेश सिंह कटियार का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वागत समारोह एवं योगासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सी,एम.ओ आयुर्वेद डॉ0बृजेश सिंह कटियार का डॉ0योगेश कुमार बाजपेई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसके बाद चिकित्सालय के सभी स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इसके पश्चात चिकित्सालय के योग वैलनेस सेंटर के प्रशिक्षित बच्चों के द्वारा विभिन्न योगमुद्राओं.हलासन, चक्रासन,मयूरासन,अर्ध चंद्रासन,अनंतासन,बकासन, भुजंगासन,धनुरासन आदि का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिसे देख सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए । बच्चों के इस प्रदर्शन से प्रसन्न होकर अतिथि डॉ बृजेश सिंह कटियार ने सभी प्रतिभागी बच्चों एवं योग शिक्षक को पदक एवं प्रोत्साहन राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बृजेश सिंह कटियार द्वारा केक काटकर सभी को बधाई दी गई ।
Read More »लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, फिर से भूख हड़ताल शुरू
चकिया/ चन्दौली। शिकारगंज काटी गई नाली का अति शीघ्र निर्माणएगढ़वा को गांव का दर्जा,गढ़वा के समग्र विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज,विक्रमा के खेत के समतलीकरण पर हुए कार्य के बकाया मजदूरी का हर्जाना सहित भुगतात जोगिया कला तथा बलिया कला से वनाधिकार के तहत दाखिल दावों की अति शीघ्र सुनवाई आदि नारो के साथ गढ़वा ताजपुर में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल फिर से शुरू कर दी गयी है।भूख हड़ताल को पहले दिन बंशराज चौहान तथा कैलाश राम को भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि पिछले 11 सितंबर को इन्हीं सवालों को लेकर पहले धरना फिर क्रमिक भूख हड़ताल चलाया गया था। जिस पर 27 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तत्कालीन उप जिलाधिकारी चकिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया, खंड विकास अधिकारी चकिया, कोतवाल चकिया, बनक्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर लिखित आश्वासन दिया गया कि सारे सवालों को 1 महीने के अंदर हल किया जाएगा किंतु अब कई महीनों बीतने के बाद भी सवाल बाकी रह गए।
Read More »रसूलाबाद में SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
जन्मदिन पर सपाइयों ने लिया संकल्प 22 में बनायेंगे सपा सरकार
सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व प्रमुख समाजसेवी कारोबारी जय नारायण शुक्ला ने पार्टी कार्यालय में मनाया जन्म दिन
वरिष्ठ सपा नेता नीलम कठेरिया व हाजी फैजान खान ने कहा अखिलेश यादव गरीबो मजदूरों शोषित पीड़ितों नवजवानों के मशीहा
रसूलाबाद/कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वां जन्म दिन समाजवादी पार्टी के कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया जहां केक काटकर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।
रसूलाबाद समाजवादी पार्टी कार्यालय में रसूलाबाद विधान सभा से पार्टी की टिकट की प्रबल दावेदार वरिष्ठ सपा नेता नीलम कठेरिया, समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान, प्रमुख समाजसेवी व कारोबारी जय नारायण शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह यादव, विधान सभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव, घनश्याम सिंह, संघर्ष शील नेता रूबी यादव, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पंकज सिंह व युवाओ में पार्टी की अलख जगाने वाले युवा छात्र नेता अभय गुप्ता ने जन्म दिन के इस मौके पर केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके लंबी उम्र की भगवान से कामना की।
संचारी रोग नियन्त्रण अभियान काशी राम ट्रामा सेन्टर से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ
कानपुर नगर। आज 01 से 31 जुलाई तक चलाये जाने वाले संचारी रोग नियन्त्रण अभियान काशी राम ट्रामा सेन्टर रामादेवी चौराहा जाजमऊ से प्रातः 11.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। अभियान के शुभारम्भ के समय डा0 नेपाल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर नगर, डा0 आर0के0 सिंह संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कानपुर नगर, यू0पी0 सिंह मलेरिया अधिकारी कानपुर नगर, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अकील मसूद जोनल स्वच्छता अधिकारी-1, अरविन्द यादव जोनल स्वच्छता अधिकारी-5, स्वच्छता निरीक्षक एवं रफजुल रहमान रबिश प्रभारी उपस्थित थे।
Read More »समस्त कंटेनमेंट जोनों पर सैनिटाइजर का कार्य कराया गया
कानपुर नगर। महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के निर्देशों के अनुपालन में आज दिन वृहस्पतिवार को नगर निगम कानपुर के समस्त कन्टेनमेन्ट जोनों के स्थलो पर सेनेटाइजर का कार्य कराया गया। व्यवसायिक क्षेत्र, केन्टनमेन्ट जोन एवं जोन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रो, सब्जीमण्डी, फलमण्डी, व्यवसायिक स्थलो, धार्मिक स्थलो, थाना एवं प्रशासनिक कार्यालयों आदि में युद्वस्तर पर स्थलों पर कुल 3,758 स्थलो पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया।
Read More »राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस में डॉक्टर को आयुर्वेदिक 50 पौधे देकर सम्मानित किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेडिविसन आयाम के माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस में डॉक्टर को तुलसी का पौधा और विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक 50 पौधे देकर सम्मानित किया। डॉक्टरों ने दिन रात मेहनत कर के लाखों लोगों का जीवन बचाया है, उन्होंने अपनी सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में सोचने के बजाय राष्ट्र की सेवा करने का फैसला किया। उनकी भावना और समर्पण को नमन है। मुख्य रूप से ज्योति लुधियानवी, चित्रांशु शुक्ला, नेहा वर्मा, अजय, साधना पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला काटकर हत्या
इटावा। उत्तर प्रदेश में लगातार योगी सरकार प्रदेश में अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है ताजा मामला जनपद इटावा का है जहां पर एक किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था इसी दरमियान की गला रेत कर हत्या कर दी हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Read More »सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा
प्रवासी मजदूरों को राहत – सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुआवजे सहित दो बड़े फैसले
कोरोना महामारी राहत पर दो दिन में सुप्रीम कोर्ट के 2 बड़े फैसले
मृत्यु पर परिजनों को मुआवजा और वन नेशन वन कार्ड, कम्युनिटी किचन से आम जनता को राहत – एड किशन भावनानी
भारत में कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर से हर नागरिक आर्थिक रूप से त्रस्त हुआ तथा संभावित डेल्टा प्लस प्रकोप से भयग्रस्त और चिंतित है। भारतीय परिवार जिन्होंने अपनों को खोया है उसमें हम सभी और और भी बहुत दुखी हैं। कई बच्चे अनाथ हुए हैं, कई परिवारों के कमाने वाले अब नहीं रहे, उनके सामने भविष्य रूपी पहाड़ खड़ा है उसे पार करने की दुविधा में फंसे हैं। हालांकि सरकारें भी अनेक राहतें उपलब्ध करवा रही है। 28 जून 2021 को ही 6.29 लाख करोड़ का पैकेज दिए हैं। परंतु अगर हम पिछले साल की बात करें तो 14 मार्च 2020 को केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए मुआवजे का एलान किया था।